Ad

Archive for: July 2012

शास्त्रीय संगीत के सूखे में सितार से ठंडी फुआरें

छावनी स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में कल सितार की तारों से मन मोहक प्रस्तुति ने शास्त्रीय संगीत के लम्बे समय से झेल रहे सूखे की पीड़ा को काफी हद तक कम किया \
पंडित पुष्प राज ने सितार और पंडित उद्धव सिन्धी ने पखावज से श्रौताओं को मंत्र्मुग्द कर दिया |विद्यालय के अध्यक्ष समाज सेवी जगदीश दीवान और प्रधाना चार्य एच एम् राउत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

मुक्के बाज़ सुमित सांगवान मात्र एक अंक से हारे

८१ किलो वर्ग के मुक्केबाजी में भारत की उम्मीद सुमित सांगवान को मात्र एक अंक से हार का सामना करना पडा |१५ के मुकाबिले १४ अंक पाकर बाहर हुए सांगवान उनके कौच जी बी संधू अधिकारी मुरलीधरन और स्वयम खेल मंत्री अजय माकन ने दूसरे राउंड में अंको में कुछ हेराफेरी के आरोप लगाये थे मगर उन्हें हमेशा की तरह खारिज कर दिया गया |

अन्ना के अनशनकारियों की सेहत बिगड़ी

अन्ना टीम के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल और गोपाल राय की आज अनशन के सातवें दिन हालत बिगड़ रही है|१२ बजे के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि इन दोनों की सेहत गिर रही है और डाक्टरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने का परामर्श दिया है |इन दोनों अनशन कारियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया है |तीसरे अनशन कारी मनीष शिशोदिया कि स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है|

हिंसा हुई तो आन्दोलन स्थगित कर दूंगा=अन्ना हजारे

अन्ना हजारे और उनकी टीम के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल ने अज पत्रकारों से कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसुलूकी के लिए माफ़ी मांगी |
कल कुछ कार्यकर्ताओं ने जन्तर मंतर पर कवरेज के लिए गए पत्रकारों से कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसुलूकी की \पत्रकारों के संघ ने इसके लिए अन्ना से माफ़ी माँगने की मांग की थी|
आज अनशन का सातवा दिन है और अन्ना के फास्ट का तीसरा दिन है \
आज सुबह अन्ना ने कार्यकर्ताओं से धेर्य रखने को कहा |अन्ना और अरविन्द ने कहा की अगर इसी प्रकार की बदतमीजी दोबारा हुई या हिंसा का सहारा लिया गया तो आन्दोलन को उसी समय स्थगित कर दिया जाएगा| बीते दिन पत्रकारों ने अपने साथ बदसुलूकी किये जाने की शिकायत करते हुए अन्ना से माफ़ी माँगने को कहा था |
आज़ादी की लड़ाई के लिए महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा के आन्दोलन में भी जब कभी हिंसक घटनाएँ हुई तो उन्होंने भी अपने आन्दोलन को स्थगित किया था फिर उसके बाद पुनः पूरे जोशोखरोश से आन्दोलन शुरू कर दिया था|अब भ्रष्टाचार से आज़ादी की इस लड़ाई में भी अगर आन्दोलन स्थगित करना पड़ता है तो उससे दोबारा नई उर्जा मिलेगी ऐसा अन्ना टीम का मानना है|

आज़म से हारे शाहिद ने कराया सी एम् ओ का तबादला

आज़म से हारे शाहिद ने कराया सी एम् ओ का तबादला
शाहिद मंज़ूर बेशक आज़म खान से वर्चस्व की जंग हार गए मगर थप्पड़ प्रकरण में पार्टी और मंत्री की हुई जग हंसाई के लिए मेरठ के सी एम् ओ डाक्टर सुबोध कुमार तिवारी को मेरठ से बाहर करवाने में जरूर कामयाब हो गए हैं| डाक्टर तिवारी के स्थान पर अब डाक्टर आमिर सिंह को नया सी एम् ओ बनाया गया है \
पिछले दिनों शाहिद मंज़ूर की उपस्थिति में एक सपा नेता ने डाक्टर तिवारी के मातहत अप्रिशिक्षित चिकत्सा सेल प्रभारी डाक्टर वी के गुप्ता थप्पड़ मार दिया था इस प्रकरण से ना केवल थप्पड़ मारने वाले को जेल हुई वरन शाहिद और सरकार की भी किरकिरी हुई \
माना गया कि थप्पड़ मारने वाले के खिलाफ ऍफ़ आई आर लिखवाने के लिए डाक्टर तिवारी ने ही डाक्टर गुप्ता को आगे किया था यधपि इस तबादले कि खबर बहुत पहले लीक हो गई थे मगर दोनों पक्ष इससे मुकरते रहे अब तबादले को अमली जमा पहना दिया गया है|मेरठ के प्रभार मंत्री आज़म खान ने स्वयम भी डाक्टर को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की थी मगर अब इस तबादले के बाद उनकी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लगता है की मेरठ में उन्होंने शाहिद के वर्चस्व को स्वीकार कर लिया है\Permalink: http://jamosnews.com

नलकूप किसानो से सामान बिल वसूला जाए =जयंत

युवा सांसद जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में नलकूप किसानो से एक सामान बिल वसूले जाने की मांग की है
पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की राजनितिक और पारिवारिक गद्दी के वारिस और रालोद के अध्यक्ष सिविल एविएशन मंत्री चौधरी अजित सिंह के पुत्र जयंत सिंह ने सी एम् को एक पत्र लिखा है जिसमे बुन्देलखंड और ताज ट्रिपेजियम ज़ोन में प्रयोग किये जा रहे सामान्य और निजी नलकूप के लिए सामान बिल को वसूले जाने की मांग की गई है|
गौरतलब हे की पूर्व में[2004] अबाध बिजली दिए जाने के आश्वासन पर दरें बढाई गई थीं मगर ऐसा नहीं हुआ इसीलिए समय समय पर रोल बेक की मांग उठती रहती है\

संत हमारे जीवन के प्राणाधार हैं

मीराबाई की वाणी
साधू हमारे हम साधुन के, साधू हमारे जीव,
साधुन मीरा मिल रही, जिमी माखन मैं घीव

.
भावार्थ – सत्संग के रंग में रंगी मीरा कहती है – संत ही मुझे सबसे प्रिय हैं.,वे ही मेरे अपने हैं. संत ही मेरे जीवन और प्राण हैं . मैं संतों की हूँ. मैं उनकी संगती में
यूं समा गई हूँ जिस प्रकार मक्खन मैं घी समाया रहता है .

ग्रिड फेल्यौर की जांच रिपोर्ट आई नहीं और आरोपी तय हो गए

पावर ग्रिड फेल्यौर की जांच के लिए ऐ बक्शी की अध्यक्षता में गठित कमिटी की रिपोर्ट १५ दिन बाद आयेगी मगर इसके दोषी अभी से घोषित कर दिए गए हैं ना केवल घोषित वरन एक को तो दण्डित भी कर दिया गया है|
नार्दन ग्रिड कल ६ घंटे तक ६०% और शेष शाम तक ठीक हो पाई\बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने ३ सदस्यीय जांच कमिटी बिठा दी है इसकी रिपोर्ट १५ दिन में दी जानी है मगर जांच कमिटी के गठन से पहले ही मंत्री महोदय ने तीन राज्यों को अधिक बिजली लेने के लिए दोषी ठहरा दिया |बाद में बताया गया कि उत्तर प्रदेश द्वारा कोटे से ज्यादा बिजली ड्रा की गई जिसके फलस्वरूप ग्रिड ट्रिप हो गई यूं पी के अलावा पंजाब हरियाणा और राजस्थान को भी दोषी बताया गया है|
उत्तर प्रदेश ने तत्काल इन आरोपों को नकार दिया और सारा दोष केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रिड प्रभारी पर डाल दिया लेकिन इसके साथ ही दबाब पड़ने पर अपने वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी को तत्काल पद मुक्त कर दिया और प्रतीक्षा सूची में डाल कर दण्डित भी कर दिया गया है|
बताते चलें कि सोमवार लगभग २.३५ बजे आगरा के समीप नार्दन पावर ग्रिड के ट्रिप हो जाने से ९ राज्यों में बिजली गुल हो गई |जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया अन्ना हजारे टीम ने इसके लिए केंद्र सरकार कि साजिश बताया\यूं पी सरकार ने भी इस फेल्यौर के लिए केंद्र पर ही ठीकरा फोड़ा |केंद्र सरकार ने अल्पावधि में दोष दूर करने का क्रेडिट लिया और एन डी ऐ सरकार कि आलोचना शुरू कर दी| हर रुकावट या एक्सीडेंट के पीछे कोई न कोई विदेशी हाथ या सेबोटाज की संभावनाएं तलाशने में माहिर सरकारें इस दशक के सबसे बड़े और पहले पावर फेल्यौर के लिए आरोप प्रत्यारोपों के गेम में ही क्यूं मशगूल है |

अमेरिकी तेल में रुपया २४ पैसे फिसला शेयर ३०० पाईन्ट्स से तरंगवित हुआ

भारतीय ५५.५८ में आज एक अमेरिकी डालर बिका \तेल आयातकों के दबाब में आज डालर मजबूत हुआ और भारतीय रुपया २४ पैसे कमजोर हो गया शेयर बाज़ार यदपि ३०० पाईन्ट्स पर तरंगवित हुआ मगर रुपया अमेरिकी तेल में२४ पैसे फिसल गया |

.

स्पाईस जेट ने पहली तिमाही में ५१% लाभ दर्ज कराया

लगातार घाटा झेल रही मारण की एयर लाईन्स स्पाईस जेट ने ३० जून के तिमाही के लिए १४०६.७४ करोड़ रुपयों की सेल्स दिखा कर ५१% लाभ दर्ज कराया है |२६% यात्री और २४% कीमंते बदने से यह लाभ की स्थिति आई है| तेल की कीमतों में बढोत्तरी +वेतन वृधि और ६०० करोड़ रुपयों के हज के लिए ठेके के केंसिल होने के बावजूद लाभ दर्ज कराया गया है |