Ad

Archive for: August 2012

संसद के गतिरोध से साड़े सत्रह करोड़ बर्बाद

बारह बजे प्रारम्भ हुए सेशन के चलने के १० मिनट पश्चात राज्य सभा और १३ मिनट के बाद लोक सभा स्थगित कर दी गईसंसद कल ३१ अगस्त तक के लिए स्थगित की गई है|जबकि राज्यसभा का निर्णय २ बजे होगा |
संसद की कार्यवाही आज दसवें दिन भी नहीं चली दोनों सदनों को १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है|
कोल आवंटन पर कैग रिपोर्ट आने के बाद उग्र हुए विपक्ष ने आज भी संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी और आज भी लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सरकार अब मुलायम सिंह पर भी डोरे डाल रही है। इसके अलावा यह खबर भी छन कर बाहर आ रही है कि कांग्रेस लोकसभा में बीजेपी के खिलाफ जल्द ही धरना प्रदर्शन कर सकती है|
संसद की कार्यवाही पे एक दिन में पौने दो करोड़ का खर्च आता है दस दिन के साडे सतरह करोड़ का नुकसान हो चुका है

कांग्रेस ने कैग पर भी किया कडा रुख

कोयला खंड आवंटन मामले में घिरी सरकार अब भाजपा के साथ साथ संवैधानिक संस्था कैग पर भी आक्रामक हो गई है।कपिल सिब्बल ने कैग की कोयला रिपोर्ट पर प्रहार करते हुए कैग रिपोर्ट में भाजपा का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है|
श्री सिब्बल ने कहा कि पहले भी भाजपा एक आडिटर को पुरुस्कृत कर चुकी है|इसीलिए आडिटर कि रिपोर्ट को दूध का धुला नहीं कहा जा सकता |कैग को पवित्र गाय [होली काऊ] मानने से भी इनकार कर दिया |उन्होंने कहा कि जब प्रधान मंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे एक इमानदार कि आलोचना हो सकती है तब कैग कि आलोचना क्यूं नहीं हो सकती
पी एम् के संकट मौचक के रूप में प्रकट हुए टेलीकाम मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इन दिनों भाजपा संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार को लेकर हमारे ऊपर आरोप लगा रही है। जबकि, 2004 में राजग सरकार के समय सेंटूर होटल घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग पर भाजपा ने नुकसान के आकलन की कैग की प्रक्रिया पर खुद सवाल उठाए थे। तब अरुण शौरी विनिवेश मंत्री थे।
2001 में ताबूत खरीद पर कैग की रिपोर्ट आई थी तो अरुण जेटली ने कहा था, ‘कैग ने अफवाहों के आधार पर आकलन किया है।
तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिस ने तो कैग पर अनैतिक तरीके से काम करने तक की बात कह डाली थी। सिब्बल ने कहा कि भाजपा को अपना इतिहास नहीं भूलना चाहिए।
मानव संसाधन विकास मंत्री श्री सिब्बल ने विपक्ष के नेता अरुण जेटली से पूछा कि जब वे[भाजपा] सत्ता में (1998 से 2004 तक) थे तो किस पारदर्शी प्रक्रिया से कोयला आवंटन हुआ? उस समय तो स्क्रीनिंग कमेटी और जांच के बिना ही कोयला लाइसेंस दे दिए गए और अब हम कहते हैं कैग रिपोर्ट पर संसद में चर्चा करो तो नहीं करते।
सिब्बल ने कहा, ‘भाजपा का यही चरित्र है। देश तोड़ो-सत्ता पाओ। वे देश के बारे में नहीं सोचते। निराशा में सारी कोशिशें 2014 में किसी तरह केंद्र की सत्ता में आने की हैं। फिर भी हम उनसे अपील करते हैं| संसद में आओ+सवाल पूछो+जवाब मिलेगा। लोकतंत्र में इसके सिवा कोई और रास्ता नहीं होता।

रक्षा क्षेत्र में विदेशी पूँजी निवेश को २३% और बढाए जाने पर जोर

भारतीय रक्षा क्षेत्र में विदेशी पूँजी निवेश [एफडीआई] को 26 फीसदी से और बढाए जाने की सिफारिशें की जा रही हैं|
रक्षा क्षेत्र से जुड़े साजो-सामान में सुधारों के बारे में सुझाव देने के लिए बनाई गई नरेश चंद्र समिति ने सिफारिश की है कि रक्षा क्षेत्र में एफडीआई को 26 फीसदी से और बढ़ाया जाए।
समिति का कहना है कि इससे विदेशी कंपनियां सैन्य उपकरण बनाने को लेकर नई तकनीक देने के लिए आकर्षित होंगी। पीएमओ द्वारा हाल ही में नैशनल डिफेंस से जुड़ी चीजों के बारे में सुधार देने के लिए इस समिति का गठन किया गया था।
गौरतलब है कि वर्तमान में रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 26 प्रतिशत है।
रक्षा मंत्रालय इसमें और किसी तरह की बढ़ोतरी करने का विरोध कर रहा है। समिति की रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा एफडीआई का समर्थन करने की जरूरत है इससे विदेशी कंपनियां मॉडर्न टेक्नॉलजी लेकर भारत आ सकेंगी
कि इस क्षेत्र में एफडीआई की सीमा कम से कम २३% और बढ़ाये जाने कि मांग कि जा रही है|
अमेरिकी उप रक्षामंत्री कार्टर ने भी इस दिशा में दबाब बढ़ाते हुए कहा था कि अगर भारत एफडीआई सीमा बढ़ाता है, तो इससे ग्लोबल कंपनियां इन्वेस्टमेंट करने के लिए आकर्षित होंगी।

माननीय सांसदों और सोश्लाईट्स ने आपस में पाले बदले


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक सामान्य नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?इन माननीय सांसदों ने और सोश्लाईट्स ने आपस में पाले बदल लिए हैं क्या ?
सोश्लाईट्स के सडकों पर हो रहे आन्दोलनों से बौखला कर ये माननीय सांसद कहते थे कि संसद लोक तंत्र का मंदिर है
संसद सर्वोपर्री है | जो भी फैसला होगा संसद में ही होगा |इसीलिए संसद के फैसले सडकों पर नहीं लिए जा सकते |
अब यही सांसद स्वयम संसद के गेट पर अलिगढ़िया ताला लगा कर सडकों पर कोयले कि लड़ाई लड़ने के लिए ताल ठोंक
रहे हैं|ओये जिन लोगों को ये संसद में आने को उकसा रहे थे वोह सोश्लाईट्स अब सड़क की लड़ाई संसद में लड़ने कि तैय्यारी
करने लग गए है|कांग्रेस और भाजपा दो प्रमुख पार्टियाँ हैं|इन दोनों ने पहले संसद को स्थगित करवा कर मीडिया में लड़ाई लड़ी
अब मीडिया से सडकों पर जाने कि घोषणा कर दी है|

झल्ला

भापा जी मेरे भोले भाले भाप जी फूटबाल के मैच में हाफ टाईम के बाद जिस तरह से दोनों टीमे अपना अपना छेत्र रक्षण [गोल]
की अदला बदली कर लेती हैं ठीक उसी तरह सोश्लाईट्स और सांसदों ने भी अपने अपने गोल आपस में बदल लिए हैं|एक्सचेंज कर लिए हैं|
हाँ आप जी ने जो संसद पर अलिगढ़िये ताले की बात कही है तो माननीय सांसद अगर संसद छोड़ कर सड़क पर उतरेंगे तो ये सोश्लईट्स
संसद में घुस कर नहीं बैठ जायेंगे

निवर्तमान होने पर रीता ने मंत्रियों पर खीज उतारी

निवर्तमान होने पर रीता ने मंत्रियों पर खीज उतारी
कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए मंत्रियों पर खीज उतारी उन्होंने हार के लिए आपसी मतभेद और प्रदेश के केंद्र में मंत्रियों के असहयोग को दोषी ठहराया|
यह ब्यान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से निवर्तमान होने पर दिया गया है|इस पद पर अब निर्मल खत्री को बैठाया गया है|
जोशी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में सपा के हाथों इतनी बड़ी हार का प्रमुख कारण पार्टी नेताओं में आपसी खींचतान रहा। बगैर किसी का नाम लिए कई वरिष्ठ नेताओं की तरफ इशारा किया। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश से केन्द्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने भी आपसी कलह को हवा दी।
प्रदेश से केंद्र में कुछ मंत्री जैसे बेनी प्रसाद +श्रीप्रकाश जायसवाल+सलमान खुर्शीद के अलावा रालोद के अजित सिंह भी हमेशा चर्चा में रहे हैं|
निर्मल खत्री को प्रदेश में अपना उतराधिकारी बनने [अध्यक्ष] पर बधाई देते हुए जोशी ने कहा कि वह सुलझे हुए और निर्विवाद रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि खत्री के समय में कांग्रेस और मजबूत होकर उभरेगी। निवर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए जोशी ने कहा कि उनके नेता ने उन्हें पांच साल तक इस ऐतिहासिक पार्टी की राज्य में कमान सौंपी। यदि उत्तर प्रदेश से केन्द्र में मंत्रीगण और वरिष्ठ नेता सहयोग देते तो विधानसभा में बेहतर आंकड़े होते

की वर्ड कांग्रेस

केडेट्स ने योग और कंप्यूटर के सीखे गुर

२९ अगस्त १२
एन.सी.सी.कैम्प का छटा दिन
गजेन्द्र ने जीती दौड़
योग और कंप्यूटर के सीखे गुर
कैडेट्स की बैरक का हुआ निरिक्षण
राजकीय अस्राम पद्धति में चल रहे एन.सी सी कैम्प के छठे दिन आज हुई दौड़ में आदर्श इंटर कोलेज खजुरी के ही दोनों बालक प्रथम और दुसरे स्थान पर आये प्रथम स्थान पर गजेन्द्र और दूसरा स्थान रोहित को मिला
इससे पूर्व सुबह मेरठ से आये विवेकानंद संस्थाके बी.ड़ी.त्यागी ने कैडेट्स को योग सिखाया साथ ही सभी ने कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे में जाना
,कैडेट्स को आज अग्नि शमन के विषय में भी जानकारी दी गयी.
केम्प कमान्डेंट कोर्नल एस.एस.पुंडीर दीपक शर्मा,उमेद सिंह ,सतेन्द्र मालिक और शरंवीर सिंह ने लाइन एरिया का निरिक्षण किया .
इस अवसर पर सैन्य प्रशिक्षण के तहत कैडेट्स को फायरिंग भी कराइ गयी.
,इस अवसर पर एस.सुरेन्द्र पाल,बी.एह.एम.सुरेन्द्र सिंह,सूबेदार कालीदीन ,संदीप शर्मा ने भी ट्रेनिंग में योगदान दिया.

पाकिस्तानी ईसाईयों ने अलग राज्य माँगा

: पाकिस्तान में ईसाईयों ने अलग राज्य की मांग की है|
पाक किताब को अपवित्र करने के आरोप में एक नाबालिग ईसाई लड़की की गिरफ्तारी के बाद ईसाई समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है
जिस्क्को लेकर एक ईसाई संगठन ने सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग प्रांत बनाने की मांग की है।
पाकिस्तान युनाइटेड क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यूनुस मसीह भट्टी ने कहा कि नए राज्य बनाने की दिशा में काम करने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने आयोग बनाया है, जो कि देश में नए राज्यों के गठन की जरूरत को दर्शाता है।
ऐसे में पाकिस्तान के 20 लाख ईसाइयों और उनमें असुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग राज्य की जरूरत है, ताकि वे बहुसंख्यकों की तरह अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर प्लेन हाई जेक का ड्रामा

नीदरलैंड के एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर आज एक स्पेनिश एयरलाइन के विमान के हाईजैक होने की खबर से हडकंप मचा रहा\बाद में इस हाईजेक की रिपोर्ट का खंडन भी कर दिया गया
और सेना ने इस संबंध में जारी चेतावनी वापस ले ली। स्पेन की एयरलाइन ने भी विमान हाईजैक होने की खबर को गलत बताया। वुएलिंग एयरलाइन की ओर से कहा गया कि संचार में दिक्कत के कारण हुई गलतफहमी से इस तरह की खबर फैल गई।

हालांकि खबर फेलते ही एफ-16 लड़ाकू विमानों की सुरक्षा के बीच विमान को एयरपोर्ट पर उतार लिया गया और मामले की छानबीन की गई। डच मीडिया ने बताया कि अपहरण की खबर अफवाह थी।
विमान को उतारे जाने के बाद उसकी तलाशी भी ली गई। माना जा रहा है कि पायलट के स्पेनिश भाषा में संदेश देने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

राजनीतिक पार्टियाँ अपनी मान्यताएं बदल रही है|

कोयले की लड़ाई अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सड़कों पर लड़ी जायेगी |
संसद में मानसून सत्र हंगामे की भेंट चड़ता जा रहा है|इसीलिए अब संसद की लड़ाई सडकों पर लड़ने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों की फोजों को हुकुम नामे जारी हो गए हैं|साठ साल पूरे करने पर लोक तंत्र को साठा सो पाठा कहा जा रहा था वोह अब सठियाता जा रहा है|
अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के अनशन के वक्त माननीय सांसद कह रहे थे की संसद की लड़ाई सड़कों पर नहीं लड़ी जा सकती |क्योंकि संसद सर्वोपर्री है|लोक तंत्र का पवित्र मन्दिर है|इसीलिए जो भी फैसले लिए जाने हैं वोह संसद में ही लिए जाने चाहिए |
अब यकायक भ्रष्टाचार के मुद्दों पर संसद से सबका विश्वास उठ गया है|इस मानसून सत्र में ९ दिन [६ वर्किंग +३ अवकाश]+ बिजनेस नहीं हुआ है| १.७५ X ९ =१५.७५ करोड़ रुपये फूंके जा चुके हैं|
अब कहा जा रहा है की संसद की लड़ाई को सडकों पर लड़ा जाएगा \यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी को आदेश जारी करके विपक्ष पर हमले करने की छूट दे दी है| भाजपा पहले ही जनता के बीच मामला लेजाने की बात कह चुकी है|
कांग्रेस प्रवक्ता लुधिआना से सांसद मनीष तिवारी ने मीडिया में कहा है की अब बीजेपी को जवाब देने के लिए और जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उनके लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
आश्चर्यजनक रूप से कल तक जो अन्ना टीम सड़को पर आन्दोलन करके सरकार को घेरने का प्रयास कर रही थी उसने अब राष्ट्र की मुख्य धारा में आकार संसदीय प्रणाली के अनुसार कार्य करने की घोषणा कर दी है मगर इसके ठीक उलट जो लोग संसदीय प्रणाली की दुहाई दे रहे थे उन्होंने संसद को छोड़ कर सडकों पर उतरने की घोषणा कर दी है|
फूटबाल के मैच में हाफ टीम के बाद टीमे जिस तरह अपने गोल को बदल लेती हैं उसी प्रकार अब राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने गोल अपने विचारधारा अपनी मान्यताएं बदल रही है|

कांग्रेस ने सी ऐ जी [कैग]को भाजपा का एजेंट बताया

श्री तिवारी ने इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला करते हुए मौजूदा सीएजी विनोद राय को भी लपेट लिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले भी एक पूर्व सीएजी टीएन चतुर्वेदी को टिकट दिया था। मालूम हो कि चतुर्वेदी ने ही बोफोर्स मसले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की थी जिसके चलते राजीव गांधी की सरकार चली गई थी
तिवारी ने बीजेपी से प्रश्न करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के बारे घड़ियाली आंसू बहाना बीजेपी की आदत में है।
क्या संसद संवैधानिक संस्था नहीं है और इसे ठप्प करने से क्या लोकतंत्र कमजोर नहीं होगा? उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर बीजेपी को उजागर करेंगे।

प्रभु नाम के अंकुश से मन की चंचलता शांत होती है

श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली , मेरठ के परमाध्यक्ष

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी के प्रवचन का एक अंश.

लाखों जन्मों से हमारा मन जगत के रसों का चाटूकार बना हुआ है. जैसे ही हम परमात्मा को
याद करने के लिए बैठते हैं हमारा मन जगत के रस की तरफ भागता है और हम प्रभु के नाम में लीनता लाभ नहीं कर पाते. इस मन को रोकने के लिए अंकुश की आवश्यकता होती है.
जैसे एक विशालकाय एवं मस्त हाथी महावत के अंकुश से काबू में आ जाता है, इसी प्रकार
प्रभु के नाम के अंकुश से हमारे मन की चंचलता शांत हो जाती है.

भोंरा तब तक गुंजार करता रहता है जब तक उसे फूलों का रस नहीं मिलता, जैसे ही वह फूल पर बैठता है उसकी गुंजार बंद हो जाती है. इसी प्रकार जैसे ही हमारा मन परमात्मा के पावन नाम का पान करता है तो इसकी चंचलता शांत हो जाती है.