Ad

Archive for: October 2012

एल के आडवाणी के ब्लॉग से:ऍफ़ डी आई पर डाक्टर मन मोहन सिंह भी पलटे हैं

यूं पी ऐ के सर्वोच्च नेता एल के आडवाणी ने अपने ब्लाग में प्रियारंजन दास मुंशी के बाद प्रधानमंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह द्वारा अपनी बात से पलटते हुए ऍफ़ डी आई का समर्थन करने का आरोप लगाया है|
प्रस्तुत है श्री आडवाणी के ब्लाग से उद्धत उनका आरोप :
अपने पिछले ब्लॉग में मैंने स्मरण कराया था कि एनडीए सरकार के समय कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन मुख्य सचेतक श्री प्रियरंजन दासमुंशी ने खुदरा में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश सम्बन्धी योजना आयोग की सिफारिश का संदर्भ देते हुए वाजपेयी सरकार द्वारा ऐसा ‘राष्ट्र-विरोधी‘ काम करने की दिशा में बढ़ने की निंदा की थी।
वाणिज्य मंत्री के रूप में श्री अरूण शौरी ने संसद में तुरंत खड़े होकर यह दोहराया था कि सरकार ऐसे किसी भी प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है।
पिछले दिनों सूरजकुंड में सम्पन्न भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में आर्थिक प्रस्ताव पर बोलते हुए मेरे सहयोगी श्री वैंकय्या नायडू ने डा0 मनमोहन सिंह द्वारा राज्य सभा में विपक्ष के नेता की हैसियत से लिखे गये एक पत्र को उदृत किया जिसमें इस तथ्य की पुष्टि की गई थी। फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र ट्रेडर्स ने इस संबंध में अपनी चिन्ता से उनको अवगत कराया था। 21 दिसम्बर, 2002 के अपने पत्र में डा0 मनमोहन सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व ही यह मामला राज्यसभा में उठा था। डा0 मनमोहन सिंह लिखते हैं कि ”वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार के पास खुदरा व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को आमंत्रित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है”।डा0 मनमोहन सिंह को सम्बोधित फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र ट्रेडर्स का पत्र खुदरा में विदेशी निवेश पर और ज्यादा आलोचनात्मक है। फेडरेशन की विदेश व्यापार समिति के चेयरमैन सी.टी. संघवी द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि:”श्रीमन् आपको स्मरण होगा कि 2002-03 में देश में खुदरा व्यापार के महत्वपूर्ण विषय के सिलसिले में मुझे फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के रुप में आप से मिलने का अवसर मिला था।
हमारे विस्तृत वर्णन से पहले ही आपने साफ तौर पर कहा था कि ‘हम खुदरा व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति नहीं देने देंगे।‘ आपने आगे उल्लेख किया कि ”भारत को ऐसे किस्म के सुधार की कोई जरुरत नहीं है जो रोजगार पैदा करने के बजाय रोजगार को नष्ट करें।”इसी पत्र में सिंघवी लिखते हैं :
श्रीमन् जैसाकि हमने आपको इन बहुराष्ट्रीय रिटेल श्रृंखला स्टोर संगठनों द्वारा छोटे दुकानदारों (रिटेलों) को प्रतियोगिता में समाप्त करने हेतु (प्रेडटोरी प्राइसिंग) जैसे गलत व्यापारिक हथकण्डे अपनाने के बारे में बताया था। हमारे प्रतिनिधिमण्डल ने आपका ध्यान सूदूर पूर्वी देशों-थाईलैण्ड, मलेशिया, इण्डोनेशिया-जैसे देशों के खुदरा व्यापार पर इस विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के पड़ने वाले विपरीत प्रभाव की ओर दिलाया था जिन्होंने 1990 के दशक के अन्त में इसकी अनुमति दी थी।
बाद में, हमारा प्रतिनिधिमण्डल आपसे अनेक अवसरों पर मिला और इस विषय पर विभिन्न सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गए हमारे विस्तृत ज्ञापनों को भी आपको सौंपा । कुल मिलाकर राष्ट्रीय दृष्टिकोण से इस विषय की गंभीरता के संदर्भ में आपने 18 और 19 दिसम्बर, 2002 को राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया और तब के वित्त मंत्री से यह आश्वासन भी लिया कि खुदरा व्यापार मेें विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने सम्बन्धी कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। फेडरेशन को सम्बोधित आपका पत्र संदर्भ के लिए संलग्न है।
यह लेख मेल से प्राप्त हुआ है |

एल के आडवाणी के ब्लॉग से:ऍफ़ डी आई पर डाक्टर मन मोहन सिंह भी पलटे हैं

सच्चाई के साथ जुड़ने से हमारे घमंड का सत्यानाश होता जाता है |

किस का दर है किह जबीं आप झुकी जाती है |
दिले खुद्दार ! तेरी आन मिटी जाती है ||
संत दर्शन सिंह जी महाराज हमें समझाते हुए कहते हैं कि वह कौन सी जगह है
कि जबीं (गर्दन , सिर) अपने आप झुकी चली जाती है और हम इन्सान , जो बहुत
घमंडी होते हैं , अहंकार से भरे होते हैं , हमारी वह आन खुद -ब -खुद मिटती चली
जाती है | जैसे – जैसे हम सच्चाई के साथ जुड़ते हैं , नाम के साथ जुड़ते हैं , शब्द
के साथ जुड़ते हैं , वैसे – वैसे हमारी खुदी का सत्यानाश होता जाता है |
संत दर्शन सिंह जी महाराज
प्रस्तुती राकेश खुराना

सच्चाई के साथ जुड़ने से हमारे घमंड का सत्यानाश होता जाता है |

पहले बैटिंग की दक्षिण अफ्रीका को हराया फिर भी चेम्पियन भारत सेमीफायनल की पिच तक नहीं पहुंचा

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के अंतिम मुकाबले में पहले बैटिंग करके भी दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया लेकिन इसके बावजूद सेमीफाइनल की पिच तक नहीं पहुंच सकी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 31 रनों के अंतर से हराना था लेकिन उसे एक रन के अंतर से ही जीत मिल सकी। दक्षिण अफ्रीका जब चैंपियनशिप में पहुंचा तो आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि 2007 का चैंपियन भारत इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. युवराज सिंह को 15 गेंद पर 21 रन बनाने और 23 रन देकर दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.दक्षिण अफ्रीकी टीम सुपर-8 दौर में एक भी मैच नहीं जीत सकी इस तरह ग्रुप-1 से होस्ट श्रीलंका और वेस्टइंडीज और ग्रुप-2 से आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचने का मौका मिल गया। पाकिस्तान ने इससे पहले खेले गए अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 32 रनों से हराकर नेट रन रेट के आधार पर भारत पर बढ़त हासिल कर ली थी। युवराज सिंह को 15 गेंद पर 21 रन बनाने और 23 रन देकर दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया
भारतीय टीम की ओर से रखे गए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19.5 ओवरों में 151 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान ने तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की लेकिन ये गेंदबाज बड़ी देर से नींद से जागे। डुप्लेसिस ने अपनी 38 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा ज्यां पाल ड्यूमिनी ने भी 16 रन बनाए। युवराज सिंह ने दो विकेट लेकर एक बार फिर अनियमित गेंदबाज के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की।
भारत को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए यह मैच कम से कम 31 रनों के अंतर से जीतना था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम डुप्लेसिस के शानदार 65 रनों की बदौलत 17वें ओवर में ही 122 रन बनाने में सफल रही।
इस मुकाम पर पहुंचकर भारत के हाथ से सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका निकल गया। इसके बाद खिलाड़ियों को भी पता था कि वे मैच जीत भी गए तो उन्हें घर का टिकट कटाना होगा। अंत में भारत जीता लेकिन सिर्फ एक रन के अंतर से।भारत के कमजोर छेत्र रक्षण से सिंगल और दो रन के रफ़्तार कम नही हुई
इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन बनाए।
भारत की ओर से गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट्स गवां दिए पहले विकेट के लिए 23 रन ही जुड़े | गम्भीर आठ रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली इस मैच में विराट स्वरुप नहीं दिखा पाए और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को जैक्स कैलिस की गेंद पर विकेट कीपर अब्राहम डिविलियर्स ने कैच किया। मैच हारने पर कोहली की आँखों में आंसू देखे गए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। सहवाग को 17 रन के निजी योग पर स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने बोल्ड किया। सहवाग ने 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को 21 रन के निजी योग पर मोर्कल ने बोल्ड किया। युवराज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े।
रोहित के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें 25 रन के निजी योग पर पीटरसन ने पगबाधा किया। रोहित ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रैना 44 रन बनाकर रनआउट हुए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्कल और पीटरसन ने दो-दो जबकि कैलिस ने एक विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीका जब चैंपियनशिप में पहुंचा तो आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि 2007 का चैंपियन भारत इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है|

पहले बैटिंग की दक्षिण अफ्रिका को हराया फिर भी भारत सेमीफायनल की पिच तक नहीं पहुंचा

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से टास और मैच हारा फिर भी सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई

श्रीलंका में चल रहे टी-20 विश्व कप के एक मैच में आस्ट्रेलिया ने टास हारा मैच हारा फिर भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
अब ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया के अलावा दूसरी कौन सी टीम सेमी फ़ाइनल में जगह बनाएगी, इसका फ़ैसला भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच के नतीजे और अंकगणित पर निर्भर करेगा.
पाकिस्तान की जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है, लेकिन भारत के लिए वो मैच काफ़ी अहम होगा.
कोलंबो में हुए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 149 रन बनाए थे.
लेकिन 150 रनों का लक्ष्य भी ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 117 रन ही बना पाई.
माइकल हसी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए.
शून्य के स्कोर पर जीवनदान पाने वाले जमशेद :46 गेंद में 55 रन, चार चौके और दो छक्के: की उम्दा पारी की मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 149 रन बनाए.
आस्ट्रेलिया की ओर से माइकल हसी ने 47 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनार्ए। उन्होंने मैथ्यू वेड (13)के साथ छठे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 45 रन की साझेदारी भी की.
पाकिस्तान ने इस मैच में स्पिनरों से 18 ओवर गेंदबाजी कराई और इस तरह फरवरी 2010 में जिम्बाब्वे के वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में टी20 मैच में सर्वाधिक ओवर स्पिनरों से कराने के रिकार्ड की बराबरी की.|युवा स्पिनर रजा हसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए `मैन ऑफ द मैच` चुना गया। रजा ने चार ओवर में 14 रन दे कर दो विकेट झटके

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से टास और मैच हारा फिर भी सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई ।

महात्मा गांधी के स्वराज, शास्त्री की सादगी और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता की आज बेहद जरुरत है

राष्ट्र ने आज अपने सपूत मोहन दास करम चंद गांधी [महात्मा गांधी]और देश के दूसरी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्राएं +सभाएं +श्रधान्जली सभाएं आयोजित की गई| मेरठ में भी जिलाधिकारी और गण्यमान लोगों ने दोनों के चित्रों पर फूल चढ़ा कर अपनी श्रधान्जली अर्पित की|अनेक स्थानों पर वार्ताएं भी आयोजित हुई वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गो से दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने आज के दौर में महात्मा गांधी के स्वराज + शास्त्री सादगी और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता को जरूरी बताया | लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए सदैव मानवता की सेवा करने का प्रण लिया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी और जीत के ब्यान पर माफी मांगी

केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल अभी कोयला विवादों से उबरे भी नहीं थे कि उन्होंने एक नया विवाद ओड़ लिया है| इस बयान के खिलाफ तो महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जायसवाल के खिलाफ नारे लगाए|यदपि श्री जायसवाल ने ऊपरी दबाब से बयाँ के लिए माफी मांग ली है मगर चर्चा तो छिड ही चुकी है|श्री जायसवाल के साथ साथ कांग्रेस की भी भरपूर किरकिरी हो रही है|
गौरतलब है कि श्री जायसवाल का 30 सितंबर को जन्मदिन था और वे एक कवि सम्मेलन में बोल रहे थे. भारत ने पाकिस्तान पर जीत उसी दिन दर्ज कराई थी. बोलते-बोलते वे ऐसा बोल गए कि अब उस पर महिलाएं गुस्से में हैं|कानपुर में महिलाओं ने श्रीप्रकाश जायसवाल

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी और जीत के ब्यान पर माफी मांगी

की तस्वीर पर कालिख पोत दी, और जूते चप्पल पहनाए|. विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि जायसवाल ने महिलाओं का अपमान किया है.
भाजपा और वामपंथी पार्टियों ने उन्‍हें तत्‍काल मंत्री पद से हटाने की मांग की।भाजपा ने तो इस ब्यान के परिपेक्ष्य में कांग्रेस पार्टी की नियत और नीति को परखे जाने की बात कही है|

विवादित ब्यान

श्री जायसवाल ने मंच से कहा था, ‘नई-नई जीत और नई-नई शादी का अपना अलग ही महत्व होता है। जैसे-जैसे समय बीतेगा जीत पुरानी होती जाएगी, जैसे-जैसे समय बीतता है पत्नी भी पुरानी होती जाती है, फिर वो मजा नहीं रहता है।’ उनके इस बयान पर महफिल ठहाकों से गूंज गई थी। ठहाकों से उत्साहित मंत्री ने मजे ले ले कर इस बात को कहा| वहां कई महिलाएं भी मौजूद थीं। ये ठहाके श्री जायसवाल को बहुत भारी पड़ गए
मंगलवार को अनेकों महिला संगठनों द्वारा सडकों और टी वी चेनलों पर विरोध किया गया | महिलाओं का कहना था कि सोनिया गांधी और जायसवाल की पत्नी को उनके बयान पर अपनी राय जाहिर करनी चाहिए।
विरोध प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि पुराने तो जायसवाल भी हो गए हैं, तो क्‍या उन्‍हें भी बदल दिया जाए।

सोच ही गलत

भाजपा की नेत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा की शादी जितनी पुराणी होती जाती है अर्थार्त सिल्वर और डायमंड जुबली का जश्न भी उतना रोचक और भव्य होता जाता है|इसीलिए श्री प्रकाश जायसवाल की सोच ही गलत है|

मंत्री की माफी

महिला संगठनों के विरोध के बाद जायसवाल ने पूरे प्रकरण से पल्ला झाड़ते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया,श्री जायसवाल के अनुसार उन्होंने जीत और शादी के जश्न के विषय में कहा था मगर उनके बयान से जश्न शब्द गायब कर दिया गया है| अगर फिर भी किसी को बुरा लगा है तो मैं माफी चाहता हूं|

अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी अजेंडा बताया नाम नहीं :कुमार विशवास भी अराजनीतिक हुए

अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी अजेंडा बताया नाम नहीं :कुमार विशवास भी अराजनीतिक हुए

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के नेता अरविंद केजरीवाल ने कानूनी अड़चनों का हवाला देते हुए पार्टी के नाम की घोषणा नहीं की लेकिन उन्होंने अपनी नई पार्टी का एजेंडा जरूर जारी कर दिया।उनके एक सहयोगी कुमार विशवास ने आज इस राजनितिक मंच को शेयर करने से इनकार कर दिया है| केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया, शांति भूषण, प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और आनंद कुमार के साथ अपनी पार्टी के राजनैतिक एजेंडे को सार्वजनिक किया। उन्होंने तीन नवम्बर तक का अल्टीमेटम दिल्ली सरकार को देते हुए दिल्ली से चुनावी शुरुआत करने की बात कही| । 6 अक्टूबर को देश के दो बड़े राजनेताओं के भ्रष्टाचार का खुलासा करने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि इन दो बड़े नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत उनके पास आ चुके हैं|
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि उनकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति विशेष सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करेगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी में नेताओं के पैर छूने का चलन नहीं होगा और न ही गले मे मालाएं पहनाईं जाएंगी।
दिल्ली के चुनावों से राजनीतिक पारी की शुरुआत का संकेत देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार ने पानी और बिजली के दामों में जो बढ़ोत्तरी की है उसे वो कम करवाकर रहेंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि सरकार बिल न भरने वालों की बिजली काटेगी तो वो खुद जाकर अपने हाथों से बिजली जोड़ेंगे भले ही उन्हें जेल क्यों न जाना पड़े। और अगर 3 नवंबर तक शीला दीक्षित की सरकार बिजली और पानी के रेट कम करने के आदेश नहीं देती हैं तो 4 नवंबर को जनता खुद मुख्यमंत्री के निवास जाकर उनकी बिजली काट देगी। अंत में केजरीवाल ने कहा, ‘जयप्रकाश आंदोलन के वक्त देश को हालात बदलने का मौका मिला था। एक बार फिर देश को हालात बदलने का मौका मिला है। यदि हमने यह मौका गंवा दिया तो एक बार फिर हम 30 साल पीछे हो जाएंगे।’

एक और साथी अलग हुआ

भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ हैं, लेकिन उनके राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे। कुमार विश्वास केजरीवाल के प्रमुख सहयोगियों में गिने जाते हैं। इससे पहले अन्ना हजारे ने राजनीतिक दल के गठन के मुद्दे पर अपनी राहें केजरीवाल से अलग कर ली थीं। उसके पश्चात किरण बेदी ने स्वयम को अलग किया अब कुमार विश्वास राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे लेकिन चुनाव में प्रचार अवश्य करेंगे |कुमार विश्वास ने कहा कि वह सिर्फ दो साल से आईएसी के साथ जुड़े हैं, ऐसे में उन्हें वक्त चाहिए। पार्टी से न जुड़ने लेकिन प्रचार करने के प्रश्न पर कुमार विश्वास ने कहा कि अगर बॉलीवुड सितारे गोपाल कांडा के लिए प्रचार कर सकते हैं तो एक कवि होने के नाते वह भी पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं।[ हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा जेल में हैं]

अन्ना हजारे

दूसरी तरफ, अन्ना ने ताज़ा बयान में राजनीति को एक बार फिर कोसा है। उन्होंने कहा है, ‘राजनीति में जाना मैं दोष नहीं मानता हूं। हमने लोकशाही को स्वीकार किया तो इसे दोष कैसे मान सकते हैं? लेकिन सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करना गलत है। राजनीति से देश की सेवा करने का भाव दूर हो जाता है। राजनीति से इस देश को उज्ज्वल भविष्य मिलेगा, ऐसी मुझे आशा नहीं है। देश में लोकशाही है। सबको अपनी मर्जी से आगे बढ़ने का अधिकार है। लेकिन सेवाभाव से काम करने और राजनीति में आने में फर्क है।’

अरविंद केजरीवाल की प्रस्तावित पार्टी के एजेंडे की मुख्य बातें:

विजन डाकुमेंट

[१]. एजेंडे के मुताबिक यह पार्टी नहीं क्रांति है। देश की जनता ने तय किया है कि अब राजनीतिक विकल्प देना ही होगा। हम राजनीति में सत्ता हासिल करने नहीं जा रहे हैं, बल्कि सत्ता के केंद्रों को ध्वस्त करके सत्ता सीधे जनता के हाथों में सौंपने जा रहे हैं।
[२]. सीधे जनता का राज होगा।
[३]. भ्रष्टाचार दूर करना होगा। इसके लिए नियंत्रण सीधे जनता के हाथों में देना होगा।
[४]. महंगाई दूर करनी होगी। इसके लिए जनता मुख्य वस्तुओं को दाम तय करेगी।
[५]. जनता की मर्जी से भूमि अधिग्रहण होगा।
[६]. सबको अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं।
[७]. राइट टू रिजेक्ट। यानी मतदान करते समय किसी या सभी उम्मीदवारों को नामंजूर करने का अधिकार।
[८]. राइट टू रिकॉल। जनता के पास चुने हुए प्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार।
[९ .] किसानों को फसलों के उचित दाम दिलवाना।
[१०]. भ्रष्ट नेताओं को सज़ा देने की चाबी जनता के हाथ में होगी।
[११]. चुनाव जीतने के बाद 10 दिनों के अंदर जन लोकपाल कानून पारित कराया जाएगा।
[१२]. भ्रष्ट नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो, जन लोकपाल में शिकायत करेगा तो दोषी पाए जाने पर छह महीने में जेल।
[१३]. प्रस्तावित पार्टा का कोई भी सांसद, विधायक लाल बत्ती या सरकारी बंगला नहीं लेगा।.

यश चोपड़ा ने नई फिल्म में एक साथ कई झल्ले पैदा किये


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

झल्ला प्रसंशक

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब तू एकला झल्ला नहीं रहा अब तो फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म जब तक है जान में एक साथ कई झल्ले उतार दिए हैं|
शाहरुख़ खान जैसा सुपर स्टार तो लन्दन में झल्ला बनके हसंता+ रोता+ गाता रुल्दा फिर रहा है|

झल्ला

वाकई शाहरुख़ खान ने झल्ल्यत की बादशाहत तो लन्दन में भी कायम कर दी है|मैंने इस गाने का ट्रेलर देखा है बहुत अच्छा है|
[१]गुलज़ार ने हमेशा की तरह शब्दों की मीनिंगफुल झल्लयत साड़ी है|
झल्ला की लबदा[ढूँढ़ता]फिरे
झल्ला हंसदा[हंसता]फिरे झल्ला रौंदा[रोता]फिरे झल्ला गली गली रुल्दा[भटकता]फिरे
यारां दा घर कै थां [किधर] लोगाँ तो पुचदा[पूछता] फिरे
झल्ला तू सब्दा[सभी का] झल्ला तेरा कोई ना \झल्ला गली गली रुल्दा फिरे
काले बदलां[बादलों]विच[में]चन[चाँद]लबदा
गूंगी हवाओं दी वाजाँ[आवाज] सुणदा
[२]शेरगिल ने इस गाने में सूफियाना टच देते हुए आवाज़ में जो उतार चड़ाव पैदा किया है वोह अच्छे अच्छे झल्ले भी नहीं कर पाते हैं
[३]ऐ आर रहमान ने बेहद ख़ूबसूरती से गिटार की स्टिंग[तारों] में पंजाबी झ्ल्लयत पैदा कर दी है|
[४] वयोवृद्ध निर्देशक यश चोपड़ा ने संभवत अपनी अंतिम इस फिल्म में पंजाबी गाने को डालने का रिस्क लिया उसे फिल्म का बेस बनाया और फिर उसे लन्दन की ब्यूटीफुल लोकेशंस पर शूट किया सो हेट्स आफ तो यश चोपड़ा
[५]इन सबसे ऊपर सबसे वड्डे झल्ले शाहरुख़ खान का जिक्र जरुरी है| रोमांटिक हीरो लन्दन की गलिओं में गाडी धोते +मच्छियाँ ढ़ोते+ नाचते +गाते गिटार बजाते सबको हंसाते नचाते अपनी प्रेयसी को तलाशते फिरते हैं | अपने दिल के दर्द को मुस्कान में ढाल कर पेश करने में फिर बादशाहत दिखाई
लेकिन यार इस गाने में एक ही कमी है अनुष्का शर्मा और केटरीना कैफ कोई झल्लय्त नहीं दिखा पाई \केट तो एक झलक ही दिखला कर रह गई

किंग फिशर ने अब अपनी एयर लाइन्स की ताला बंदी की फिशिंग की

किंगफिशर विजय माल्या की एयरलाइंस के इंजीनियरों और पायलटों की हड़ताल के बाद सोमवार देर रात आंशिक तालाबंदी की घोषणा करते हुए कम्पनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी सभी उड़ानें गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी हैं। सोमवार को सभी 50 उड़ानें रद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयरलाइंस ने कर्मिओं के एक वर्ग पर हिंसा फैलाने+ धमकाने+उत्पीड़न और प्रबंधकों को गलत तरीके से रोके जाने का आरोप लगाया है| ऐसे कई कृत्यों के चलते कंपनी की तालाबंदी को मजबूरी बताया गया है| अगले तीन दिन तक के लिए सभी उड़ानों का संचालन स्थगित किया गया है। गौरतलब है की पिछले सात महीनो से अपने वेतन के लिए प्रतीक्षा कर रहे अभियंताओं के एक गुट ने दिल्ली +मुम्बई और चेन्नई में हड़ताल कर दी है| इस हड़ताल से इन तीनो एयर पोर्ट्स पर लगभग ५० उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं| इससे पहले नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह ने चेतावनी दी थी कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की एयरलाइंस को इजाजत नहीं दी जाएगी।अब विमानन नियामक डीजीसीए ने भी इस एयर लाईन्स की कार्यप्रणाली व उड़ान व्यवस्था की जांच शुरू कर दी है। वह जल्द ही मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगा। नकदी संकट से जूझ रही किंगफिशर अपने कर्मचारियों को इस साल मार्च से ही वेतन नहीं दे पा रही है। इस वजह से इंजीनियरों ने शुक्रवार देर रात से काम पर आना बंद कर दिया था। सोमवार से पायलट भी इस हड़ताल में शामिल हो गए। इस वजह से कंपनी को दिल्ली से मुंबई+ पुणे+ श्रीनगर+ जम्मू+ देहरादून+ धर्मशाला+मुंबई+चेन्नई और बेंगलूर समेत सभी उड़ानों को रद कर दिया गया।

इस एयर लाईन्स की इतनी गिरावट पर एक सवाल जरूर पूछा जा रहा है कि एन सी पी कोटे के सिविल एविएशन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के जाने के बाद अचानक ऐसा क्या हो गया कि किंग फिशर एयर लाईन्स लगातार विवाद+घाटा और विरोधों की फिशिंग करती दिखाई दे रही है

किंग फिशर ने अब अपनी एयर लाइन्स की ताला बंदी की फिशिंग की

चौधरी अजित सिंह ने कहा है कि मौजूदा हालात में किंगफिशर की उड़ानों को इजाजत नहीं दी जा सकती। कुछ रोज पहले ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि किंगफिशर को रोजाना कम से कम पांच विमान उड़ानें होंगे, वरना उसका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। माली हालत खराब होने के चलते मार्च से एयरलाइंस ने नए शड्यूल के तहत रोजाना महज 14 विमान उड़ानें का फैसला किया था। मगर उसके बाद बार-बार हड़ताल के कारण यह भी संभव नहीं हो पाया तो कंपनी ने सात विमानों के जरिये रोजाना 50 उड़ानों का संचालन करना शुरू किया था।
किंगफिशर पिछले कई सालों से वित्तीय संकट से जूझ रही है। पिछले एक साल से यह संकट और गहरा गया है। कंपनी पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है|६४ करोड़ रुपयों का सर्विस टेक्स है जिसकी अदायगी वह नहीं कर पा रही है।कम्पनी के चेक बाउंस हो रहे है|कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं|कंपनी के शेयर कोई ख़ास करिश्मा नहीं दिखा पा रहे हैं| इस साल जनवरी से बैंकों को कर्ज की एक भी किस्त अदा नहीं की गई है। इस एयर लाईन्स की इतनी गिरावट पर एक सवाल जरूर पूछा जा रहा है कि एन सी पी कोटे के सिविल एविएशन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के जाने के बाद अचानक ऐसा क्या हो गया कि किंग फिशर एयर लाईन्स लगातार विवाद+घाटा और विरोधों की फिशिंग करती दिखाई दे रही है

चैम्पियन इंग्लैण्ड टास जीत कर भी हारी : श्रीलंका और वेस्ट इंडीज सेमी फायनल खेलेंगें

मालिंगा की दिल दहलाने वाली बोलिंग से श्रीलंका इंग्लैंड को 19 रनों से हराकर आईसीसी वर्ल्ड T-20 कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया।श्रीलंका ग्रुप एक में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहा| मालिंगा ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए और मैन आफ दी मैच बने लेकिन हेट्रिक बनाने से रह गए इस तरह से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सुपर-8 से बाहर का रास्ता देखने पड़ा।श्रीलंका ने १६९ के जवाब में ईंग्लैंड १५० रन ही बना सका श्रीलंका के लगभग हर बल्लेबाज ने दोहरे अंकों में रन बनाए। जयवर्धने ने 38 गेंद पर 42 रन, एंजेलो मैथ्यूज 19 गेंद पर 28 और परेरा ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए।पाल्लेकल में लेसिथ मालिंगा की दिल दहलाने वाली गेंदबाजी से श्रीलंका ने अपना विजय अभियान जारी रखकर सोमवार को इंग्लैंड को 19 रन से हराकर आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और साथ ही वेस्टइंडीज को भी अंतिम चार में पहुंचाया। इस तरह से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सुपर आठ से बाहर का रास्ता देखने पड़ा। श्रीलंका छह विकेट पर 169 रन बना गया। इंग्लैण्ड ने टास जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करने का निर्णय लिया जो उसके लिए घातक सिद्ध हुआ|इंग्लैंड को इन झटकों से उबारने की जिम्मेदारी पटेल ने संभाली। उन्होंने मैथ्यूज पर छक्का जड़कर हाथ खोले और फिर अजंता मेंडिस के पहले दो ओवर में ही पांच चौके लगाकर इस रहस्यमयी स्पिनर के डर को कम किया। अच्छी फार्म में चल रहे इयोन मोर्गन 15 गेंद पर केवल 10 रन बना पाए और आखिर में अकिला धनंजय की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में एलबीडब्ल्य आउट हो गए रवि बोपारा छह गेंद पर एक रन बनाकर जीवन मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जोस बटलर ने मलिंगा की हैट्रिक नहीं बनने दी लेकिन इसी ओवर में वह लांग लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

चैम्पियन इंग्लैण्ड टास जीत कर भी हारी : श्रीलंका और वेस्ट इंडीज सेमी फायनल खेलेंगें