Ad

Archive for: November 2012

पैरामाउंट एयर लाइंस को जमीन पर उतारने के लिए 442 करोड़ रुपयों की धोखाधडी के आरोप लगे

पैरामाउंट एयर लाइंस को 442 करोड़ रुपयों की धोखाधडी के आरोप में जमीन पर उतारने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)ने देश की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है| [१] पैरामाउंट एयरवेज प्राइवेट लि.,[२] ओरियंटल इंश्योरेंस के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा चार अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों और एक बीमा कंपनी के साथ 442 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में पैरामाउंट एयरवेज प्राइवेट लि., ओरियंटल इंश्योरेंस के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा चार अन्य के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। तीस हजारी कोर्ट में सीबीआइ के विशेष जज प्रदीप चढ्डा की अदालत में दायर इस आरोप पत्र में सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि आरोपी एयरलाइंस व बीमा कंपनी के अधिकारियों की धोखाधड़ी से सरकारी क्षेत्र के पांच बैंकों व ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को 442 करोड़ की हानि हुई।।

पैरामाउंट एयर लाइंस को जमीन पर उतारने के लिए 442 करोड़ रुपयों की धोखाधडी के आरोप लगे


आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचा। जिससे [१]स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,[२] बैंक ऑफ इंडिया,[३] इंडियन बैंक, [४]आंध्र बैंक,[५] आइडीबीआइ व [१]बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी को नुकसान हुआ।
चेन्नई स्थित एयरलाइंस ने राज्य की ऑयल कंपनी से लेनदेन के लिए अपनी बैंक गारंटी का ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से क्रेडिट इंश्योरेंस लिया। बाद में एयरलाइंस ने ऑयल कंपनी का पैसा नहीं चुकाया। इस पर ऑयल कंपनी ने बैंक गारंटी का इस्तेमाल किया। बैंकों ने बीमा कंपनी से 442 करोड़ रुपये का क्लेम किया।
बीमा कंपनी के पूर्व मुख्य प्रबंधनिदेशक एम रामादोस के खिलाफ शिकायत मिलने पर सीबीआइ ने जुलाई 2011 में प्राथमिकी दर्ज की

महारैली में कांग्रेस ने विपक्ष पर पलट वार और अपनी नीतियों का बखान किया

श्रीमति सोनिया गांधी के आदेशों का पालन करते हुए कांग्रेस ने आज विरोधियों के विरुद्ध आक्रामक रुख अपनाया और जोरदार पलटवार किया| भ्रष्टाचार, महंगाई और नीतिगत निष्क्रियता के आरोपों पर दिल्ली के रामलीला मैदान से रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने एक सुर में आक्रामक बचाव किया| विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। सोनिया ने विरोधियों को कांग्रेस जैसा विकास करके दिखाने की चुनौती दी। प्रधानमंत्री ने महंगाई और रिटेल में एफडीआइ समेत हाल में सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों पर सफाई दी। जबकि, राहुल ने खाद्य सुरक्षा विधेयक लाने समेत बड़े राजनीतिक बदलावों की भूमिका रखी।इस रैली में जनार्दन द्विवेदी के संचालन में डाक्टर मन मोहन सिंह और श्रीमती सोनिया गाँधी के अलावा केवल राहुल गाँधी ने ही भाषण दिया |इससे कांग्रेस ने निकट भविष्य में राहुल की ताजपोशी का संकेत दे दियालेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई प्रभावी छाप नहीं छोडी|

महारैली में कांग्रेस ने विपक्ष पर पलट वार और अपनी नीतियों का बखान किया


कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों, देश भर के सांसदों, विधायकों और प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में हुई इस महारैली के जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की गई। आरोपों की बौछार के जवाब के लिए सोनिया-मनमोहन-राहुल ने अपने भाषणों के जरिये तर्को की ढाल और अस्त्र भी दिए। यूं तो मंच पर अन्य पदाधिकारी और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे, लेकिन बोले सिर्फ यही तीन। रैली का संचालन कांग्रेस महासचिव व जनार्दन द्विवेदी ने किया।सबसे आक्रामक और जोशीला भाषण श्रीमति सोनिया का रहा। उन्होंने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुए परोक्ष रूप से भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर तीखा तंज मारा और सिविल सोसाइटी के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन व विपक्ष के कथित गठजोड़ की तरफ इशारा भी किया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं वे खुद भ्रष्टाचार में डूबे हैं। जो दूसरों के लिए गढ्डा खोदता है, उसके लिए कुआं तैयार रहता है।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने विपक्ष पर निर्वाचित सरकार और लोकतंत्र की बुनियाद कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेगी|
प्रधानमंत्री ने खुदरा क्षेत्र [रिटेल] में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश [एफडीआइ] समेत पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ाने जैसे मुद्दों पर सरकार का बचाव किया| विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अगर ये कड़े फैसले न लिए जाते तो देश आर्थिक रूप से पिछड़ जाता और बेरोजगारी बढ़ती जाती। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी फैसले किए गए हैं, उनके दूरगामी अच्छे परिणाम होंगे।
रैली को सबसे पहले राहुल ने संबोधित किया और भविष्य की अपनी योजनाओं की तरफ इशारा किया। विपक्ष पर बरसते हुए उन्होंने कहा, हरित क्रांति, कंप्यूटर, उदारवाद जैसे फैसले कांग्रेस ने किए। विपक्ष की आलोचना से कुछ नहीं होता अब कांग्रेस ही राजनीतिक व्यवस्था भी बदलेगी। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विधेयक के तैयार होने का दावा किया और कहा, हम गरीबों के हित में देश के विकास के लिए हर काम करेंगे और युवाओं को राजनीति की मुख्य धारा में लाएंगे।
”जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार साबित होगा, उसे कानूनी तौर पर बख्शा नहीं जाएगा। हम ही आरटीआइ लाए, जिसके जरिये एक आम आदमी किसी भी सरकार से सच्चाई का पता लगा सकता है। आप खुद से पूछिए कि क्या ऐसा कानून कोई ला सकता है जो भ्रष्टाचार छिपाना चाहता है। हम लोकपाल विधेयक लाए, जिसे भाजपा ने राज्य सभा में पास नहीं होने दिया। फिर भी इसे पास कराने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हमारी निंदा करने वाले बताएं कि क्या उन्होंने कोई ऐसी सरकार चलाई है जिसने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन के लिए इतने कम समय में इतने क्रांतिकारी कदम उठाए हों।” उन्होंने मनरेगा की उपलब्धियों का वर्णन भी किया|
‘भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकें। ईमानदार अधिकारी फैसलों से न डरें, ऐसा माहौल बनाना चाहिए। रिटेल में एफडीआइ का विरोध करने वाले इसे या तो समझ नहीं रहे या फिर देश को गुमराह कर रहे हैं। विदेशी निवेश से लाखों रोजगार मिलेंगे।

महा रैली से कोई किलसे या कोई रूठे विपक्षी पार्टियों और विरोधियों को करारा जवाब जरूर देंगें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी

ये क्या भसूडी डाली जा रही है ये सारी पार्टियों वाले हमारे खिलाफ रैलियां करते नहीं थक रहे हमारे विरुद्ध एक के बाद एक नए आरोप लगाये जा रहे हैं|हसाड़ी जन कल्याण कारी नीतियों की बखिया उधेड़ी जा रही है |अब हमने इस सबका जवाब देने के लिए आज रविवार को दिल्ली में रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन क्या कर लिया लाखों समर्थक क्या जुट गए अब ये चैनल वाले ट्रैफिक ही दिखाए जा रहे हैं| नौ सौ रैलियाँ करने वाली बीजेपी ने राजधानी में ही ‘काला दिवस’ मनाने की घोषणा कर दी है|लेकिन हमने भी ठान लिया है कि कोई किलसे या कोई रूठे इस रैली में विपक्षी पार्टियों और विरोधियों को करारा जवाब जरूर देंगें| जब जनता हमारे साथ है तब हम ऐसे ही जन कल्याणकारी नीतियाँ बनाते ही रहेंगे|

SmilingCartoon

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी सबसे पहले तो यही आश्चर्यजनक है कि सरकार को ही रैली निकालनी पड़ रही है| इसमें लाखों समर्थकों को इकट्ठा करना पड़ रहा है|इस से पहले ट्रैफिक को सुचारू कर लेते तो अच्छा होता|वैसे आप जी ने टाईमिंग बहुत अच्छी चुनी है|हिमाचल प्रदेश के आज हो रहे चुनावों में रैली की सफलता की खबर को जंगल की आग की तरह अगर फैला दिया तो एक बड़ा तबका आपकी पार्टी की तरफ मोहित हो सकता है|इसके अलावा रैली में ऍफ़ डी आई का समर्थन करके, अमेरिका के होने वाले चुनावों में, डेमोक्रेट्स का भी हौंसला बढाने के पूरे इंतज़ाम हैं|
इस सब के बावजूद एक झल्ली भविष्य वाणी है कि ये जो आपने रसोई गैस एल पी जी का खटराग मचाया हुआ है उसकी बदबू २०१४ तक कायम रहेगी |

सुब्रमानियम स्वामी ने कांग्रेस पार्टी की मान्यता समाप्त कराने के लिए चुनाव आयोग को लिखा

भाजपा अध्यक्ष के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष और उनके पुत्र राहुल गाँधी पर गैर कानूनी तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी की मान्यता समाप्त कराने के दावे किये जाने लगे हैं|कांग्रेस ने हमेशा की तरह इस आरोप को भी नकारते हुए कानूनी कार्यवाही करने के बात कही है|
जनता पार्टी के नेता सुब्रामनियम स्वामी ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा कि कल कांग्रेस द्वारा लोन अपराध की स्वाकारोक्ति के आधार पर आज चुनाव आयोग में कांग्रेस पार्टी की मान्यता समाप्त करने के लिए याचिका दायर करुंगा।
गौरतलब है कि स्वामी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने पार्टी फंड से एसोसिएट जर्नल नाम की कंपनी को ब्याज रहित 90 करोड़ रुपए का लोन दिया.|इस कम्पनी के माध्यम से लाभ कमाया गया इसमें श्रीमति सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी की भी हिस्से दारी है| पहले तो राहुल गाँधी ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की धमकी दी और कांग्रेसी नेताओं ने अनेकों अपमान जनक विश्लेषणों से स्वामी के आरोपों को नकारा मगर एक नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी स्थिति साफ की। कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने विज्ञप्ति में कहा कि कानून का पालन करते हुए अखबार को दुरुस्त करने की प्रक्रिया की शुरूआत में मदद करने के इरादे से एसोसिएटेड जर्नल का समर्थन कर कांग्रेस ने अपना फर्ज निभाया है। कांग्रेस का दावा है कि इस ट्रांजेक्शन के माध्यम से ७०० परिवारों की नौकरी बचने का प्रयास किया गया है|
विज्ञप्ति में कहा गया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर सहायता दी जिसके एवज में पार्टी को कोई व्यावसायिक लाभ नहीं होना है। जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस का मकसद संसदीय लोकतंत्र पर आधारित सामाजिक राष्ट्र के शांतिपूर्ण और संवैधानिक रास्तों से भारत के लोगों की भलाई और तरक्की है जिसमें अवसरों, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की समानता हो और जिसका मकसद विश्व शांति और बंधुत्व हो।
उन्होंने विज्ञप्ति में कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए यह गर्व का विषय है कि इन मकसदों और इसकी राजनीतिक गतिविधियों में सहायता के लिए उसने नेशनल हेराल्ड और अन्य अखबारों के प्रकाशक द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की सहायता की जिसकी स्थापना 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी और जिसने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका निभाई। द्विवेदी ने कहा, कानून के मुताबिक अखबार को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में मदद कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना फर्ज निभाया।

सुब्रमानियम स्वामी ने कांग्रेस पार्टी की मान्यता समाप्त कराने के लिए चुनाव आयोग को लिखा

. स्वामी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस से 90 करोड़ का कर्ज मिलने के बाद एसोसिएटेड जर्नल्स को सोनिया औऱ राहुल गांधी की कंपनी ने खरीद लिया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों से राजनीतिक गलियारे में मच गई है सनसनी.स्वामी के बाद बीजेपी के अरुण जेटली ने भी स्वामी के आरोपों की आड़ लेकर सोनिया-राहुल पर साधा निशाना.
स्‍वामी के आरोप
सुब्रमण्‍यम स्वामी के मुताबिक राहुल और सोनिया एक कंपनी के 76 फीसदी शेयर के मालिक हैं और इस कंपनी को कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ का लोन दिया. जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने गांधी परिवार पर जो आरोप लगाए हैं उसके केंद्र में यंग इंडियन कंपनी है.
.स्वामी के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडियन नाम की कंपनी बनाकर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 1600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया है.
सोनिया और राहुल के 38-38 फीसदी शेयर हैं.स्‍वामी के मुताबिक कांग्रेस ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी.
इस मामले में राहुल पर निशाना साधते हुए स्वामी ने दावा किया कि राहुल ने 2008 में कंपनी के तीन लाख शेयर बेच दिए थे लेकिन 2009 के शपथ पत्र में इसकी जानकारी नहीं दी.

टोल प्लाजा पर हुक्के की गुडगुडाहट के सामने गाड़ियों की गडगड़ाहट कहीं सुनाई नहीं दी

दिल्ली देहरादून हाई वे सिवाया पर स्थित टोल प्लाज़ा का विवाद

टोल प्लाजा पर हुक्के की गुडगुडाहट के सामने गाड़ियों की गडगड़ाहट कहीं सुनाई नहीं दी|

आज चोथे दिन भी उन सुलझा ही रहा|किसानों ने आज महापंचायत की और धरना जारी रखा किसानो के हुक्के की गुडगुडाहट के सामने गाड़ियों की गडगड़ाहट कहीं दिखाई नहीं दी|
चौधरी राकेश टिकेत ने अपने स्वर्गीय पिता चौध्रे महेंद्र सिंह टिकैत के तेवरों का प्रदर्शन करते हुए शासन और प्रशासन को चेतावनी दी और कहा के बाउंसरों की दादागिरी को रोकने के लिए लट्ठों को तेल पिलाया गया है | गैस कटर मंगवा लिया गया है |अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई और मेरठ मुजफ्फर नगर को टोल मुक्त नहीं किया गया तब टोल प्लाज़ा को उखाड़ फैंका जाएगा| मुख्य मंत्री के प्रस्तावित १० नवम्बर के दौरे पर उन्हें यहाँ बुला कर स्थिति से अवगत कराया जाएगा|आज के धरने पर किसानों की संख्या में व्रद्धी देखी गई |

सड़क दुर्घटनाओ के प्रति न्यायपालिका गंभीर:शासन और प्रशासन को भी आगे आना होगा

सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों के प्रति न्यायपालिका ने लगता है कडा रुख अपना लिया है| दो ताज़ा मुकद्दमो में न्यायाधीशों द्वारा बड़ी पेनाल्टी लगा कर पीड़ितों के प्रति न्याय किया गया है|
[ १] अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2/ मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को आदेश दिया है कि वह पत्रकार शैलेंद्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ 98 लाख रुपये का मुआवजा दे। शैलेंद्र सिंह की 2009 में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। वैशाली में रहने वाले शैलेंद्र सिंह एक निजी टीवी चैनल में एडीटर थे। 18 जून 2008 को वह अपनी पत्नी मेहंदी वरदान और दो बच्चों के साथ कार से नोएडा एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे। रास्ते में ट्रक चालक ने ओवरटेक कर ट्रक को कार के आगे ले जाकर रोक दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई थी। इस दुर्घटना में शैलेंद्र की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया था। शैलेंद्र की मौत के बाद परिवार की स्थिति खराब हो गई। शैलेंद्र की पत्नी ने ट्रक मालिक , ट्रक चालक और इंश्योरेंश कंपनी को पार्टी बनाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि उनके पति को एक लाख 65 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। वह किताबें भी लिखते थे , जिनकी रॉयल्टी मिलती थी। उन्होंने इंश्योरेंश कंपनी से उन्हें चार करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग की थी। शुक्रवार को एडीजे -2 कोर्ट की न्यायाधीश सरोज यादव ने मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए साक्ष्य के आधार पर इंश्योरेंश कंपनी को क्षतिपूर्ति के रूप पीडि़ता को एक करोड़ 98 में लाख 45 हजार रुपये का भुगतान छह प्रतिशत ब्याज के साथ करने का आदेश दिया।
|

पत्रकार शैलेंद्र सिंह के परिजनों को एक करोड़ 98 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश


[२] एक दूसरी सड़क दुर्घटना में 80 फीसदी विकलांग हुए 26 वर्षीय युवक को मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने मुआवजे के तौर पर 17 लाख एपये से अधिक की राशि देने का आदेश दिया है। इस युवक को चार साल पहले लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी।न्यायाधिकरण ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को निर्देश दिया कि वह दिल्ली निवासी राज कुमार को 17.42 लाख एपये मुआवजा के तौर पर दे। राजकुमार दुर्घटना में घायल हो गया था। दुर्घटना में शामिल वाहन का बीमा इसी कंपनी ने किया था।
न्यायाधीशों की टिपण्णी है कि शिकायतकर्ता कुमार की तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई थी। ऐसे में स्पष्ट हो जाता है की प्रशासन+चालक+और मालिक भी दोषी हैं|अभी हाल ही में व्यंगकार जसपाल भट्टी का जालंधर से समीप+पूर्व मंत्री येरन का आंध्र प्रदेश +एडिटर शैलेन्द्र का नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट में निधन हुआ |ऐसे अनेकों उदहारण है जिनमे आम आदमी के साथ वी आई पी भी शिकार हो रहे हैं| सडकों की ख़राब हालत +ड्राईवरों का ड्राईविंग परीक्षण+ हाई वे निर्माण के त्रुटियाँ इसके लिए जिम्मेदार हैं| विकास का ढोल पीटते समय व्यवस्था की खामियों को अनदेखा किया जाना किसी भी समाज के लिए लाभकारी साबित नही होता|
गौरतलब है की सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में लगातार वृधि हो रही है न्यायालयों के इन आदेशों से बेशक पीड़ित परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी मगर दोषी चालाक और वाहन कंपनियों पर लगाम कसने के अतिरिक्त प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए किसी भी व्यवस्था का अभाव है|चूंकि सारा दाईत्व नयापलिका पर नहीं डाला जा सकता इसीलिए कार्यपालिका को भी आगे आना होगा

पोलिस कप्तान के निवास के समीप पब्लिशर को गोली मारी

मेरठ में अपराधियों के हौसले और पोलिस की बेबसी का यह आलम है कि एस एस पी निवास के समीप ही एक कारोबारी को गोली मार कर अपराधी फरार
हो गए पोलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज़ कर लिया है| सिविल लाईन्स के हजारी का प्याऊ के समीप रहने वाले पब्लिशर विरेन्द्र चौधरी सुबह लगभग सात
बजे नल से पानी भर रहे थे कि अज्ञात शूटर ने नजदीक

पोलिस कप्तान के निवास के समीप पब्लिशर को गोली मारी

से विरेन्द्र के सर में गोली मारी और फरार हो गया | विरेन्द्र के पुत्र ने घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया जहाँ हालत गंभीर बताई जा रही है| पोलिस इसे आपसी रंजिस मान रहे है|

साधना में लीन हो कर मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने आज श्री शाक्तिधाम मंदिर लालकुर्ती मेरठ में प्रवचन किया उन्होंने
जीवन को सफल बनाने के लिए माँ भगवती की साधना में लीन होने का उपदेश दिया|

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने आज श्री शाक्तिधाम मंदिर लालकुर्ती मेरठ


मनुष्य जीवन तभी सफल है जब भगवती प्रेम से हमारा मन ओत प्रोत होकर , परमेश्वर रुपी माँ को पाने के
लिए उसकी साधना में लीन हो जाये। साधक हर समय यही यतन करता रहे की मेरा प्रीतम , मेरा प्यारा,
मेरा प्राणनाथ, मेरा देवाधिदेव मुझे कैसे प्राप्त हो। जब कोई साधक इस यतन में लग जाता है, तो संतजन
कहते हैं कि जो चलेगा वह पहुंचेगा। जब किसी सच्चे संत द्वारा दिया शब्द क्रिया करता है तो घट भीतर भक्ति रुपी
प्रकाश पैदा होता है। और बार-बार सत्संगों में आने से तथा संतों के श्रीमुख से सुवचनों को सुनने से , चिंतन करने से
हमारे मन की चंचलता एवं चपलता शांत हो जाती है। धीरे-धीरे हमारे अन्दर परमात्मा से प्रेम पैदा होने लगता हैं हमारे
अन्दर परमात्मा से मिलने को आतुरता एवं व्याकुलता बढती हैं । हमारा मन जब भगवान् के पावन रस का पान
करके उसके आनंद में डूबता है । यह आनंद इतना मधुरीला होता है कि चित्त वहां से हटना ही नहीं चाहता ।
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी के श्रीमुख से सुवचनों
श्री शाक्तिधाम मंदिर लालकुर्ती मेरठ

करवा चौथ के चुम्बक से सुहागनों ने अपने वैवाहिक जीवन को सात जन्मो के लिए सुदढ़ किया

प्रेम+श्रद्धा,+ विश्वास और त्याग का पावपावन पर्व

करवा चौथ के चुम्बक से सुहागनों ने अपने वैवाहिक जीवन को सात जन्मो के लिए सुदढ़ किया

का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया |सुबह चार बजे सरगी का प्रसाद ग्रहण करके पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर पत्नियों ने सोलह श्रंगार धारण किये और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की
और शाम को विधि विधान से पूजा के चुम्बक से अपने वैवाहिक जीवन को सात जन्मो के लिए सुदढ़ किया| सुहागिनों ने धन धान्य की प्रतीक थालिया घुमा घुमा कर पूजी और रात चन्द्रमा के दर्शन करके जल ग्रहण किया जाता है|
लोक कथाओं के अनुसार शाकप्रस्थपुर वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ का व्रत किया था। नियमानुसार उसे चंद्रोदय के बाद भोजन करना था,परंतु उससे भूख नहीं सही गई और वह व्याकुल हो उठी।
उसके भाइयों से अपनी बहन की व्याकुलता देखी नहीं गई और उन्होंने पीपल की आड़ में आतिशबाजी का सुंदर प्रकाश फैलाकर चंद्रोदय दिखा दिया और वीरवती को भोजन करा दिया।
परिणाम यह हुआ कि उसका पति तत्काल अदृश्य हो गया। अधीर वीरवती ने बारह महीने तक प्रत्येक चतुर्थी को व्रत रखा और करवा चौथ के दिन तपस्या से वीरवती को माँ पार्वती का आशीर्वाद मिला और उसका सुहाग पुनः प्राप्त हो गया। इसके अतिरिक्त एक और लोक कथा है जिसमे यही वीरवती भाइयों के प्रेम के कारण ही रानी से नौकरानी बनती है और फिर इसी व्रत की महिमा से माँ पार्वती को प्रसन्न करती है और गाती है रोली की गोली हो गई गोली की रोली हो गई”अपने गौरव को प्राप्त करती है|
|इस व्रत का नियम इस काव्य में वर्णित है
वीरो कुड़िये कर्वरा सर्व सुहागन कर्वरा
कत्ती न अटेरी न
घूम चरखा फेरी ना
गवांड फेर पाईं ना
सुई च धागा पाईं ना
रुठरा मनाईं ना
सुतडा जगाईं ना
भैन प्यारी वीराँ
चन चड ते पानी पीवां
वे वीरो कुरिए कर्वरा वे सर्व सुहागन कर्वरा

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के सिवाया टोल प्लाजा पर गाड़ियां बिना टोल टैक्स के गुजर रही है:

मेरठ में

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे सिवाया टोल प्लाजा :

किसानों ने कर्मचारियों को टोल वसूलने से रोक कर प्लाज़ा को अपने कब्जे में ले लिया है | . इस वजह से गाड़ियां बिना टोल टैक्स के गुजर रही है|. यह धरना रूपी कब्जा भारतीय किसान युनियन ने दिया है.|इससे पूर्व वकील कुंवर प्रेम सिंह सोम ने अभद्र व्यवहार के विरोध में आत्मदाह की चेतावनी दे चुके हैं | जिला पंचायत के सदस्यों के आलावा स्थानीय ग्रामीण इलाके के पेसेंजर्स द्वारा भी निशुल्क आवागमन की मांग की जा चुकी है|
20 अप्रैल 2011। से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर वेस्टर्न यूपी टोल वे कंपनी ने टोल वसूलना शुरू किया। तत्कालीन जिलाधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने कंपनी के अफसरों के साथ ही एनएचएआइ के अफसरों को हिदायत दी थी कि 25 जुलाई 2011 तक सभी अपूर्ण कार्य पूरे हो जाएं। टोल से 10 किमी की परिधि में रहने वाले लोगों को लोकल पास जारी करने के लिए आदेश जारी किये जा चुके हैं| दर्जनों बार अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने के लिए विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किए, पर अभी तक विकास कार्य पूरे नहीं हुए।
स्थानीय लोगों को 15 रूपये देकर अपना वाहन पास कराने में दिक्कत आ रही है। इसके आलावा प्लाजा पर तैनात वसूली करने वाले बाउंसरों के दुर्व्यवहार से भी लोग परेशां हैं|हाल ही में एक नागरिक अपनी कर ही प्लाजा पर छोड़ गया |ऐसे में टोल पर भाकियू ने कब्जा करके वहां टोल फ्री करा दियाहै|भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के अनुसार टोल प्लाजा पर कब्जा तब तक जारी रहेगा जब तक टोल प्लाजा को यहां से 20 किमी दूर स्थानान्तरित कर आसपास के किसानों को टोल टैक्स से मुक्त नहीं किया जाता.| उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का जो बकाया है उसको ब्याज समेत किसानों को दिया जाना चाहिए.
दूसरी ओर टोल प्लाजा के एजीएम जीवी रंगासाई ने भाकियू कार्यकर्ताओं की इस हरकत को गैर कानूनी बताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है. हालांकि समाचार लिखे जाने समय तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी.
बताते चलें कि बुधवार दोपहर को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में मोदीपुरम स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल पर कब्जा जमा लिया. शुरू में टोल कर्मियों ने भाकियू कार्यकर्ताओं का विरोध किया लेकिन बाद में मौके पर भाकियू के समर्थान में किसानों की बढ़ती भीड़ और उनके कड़े तेवरों को देखते हुए टोल कर्मचारियों ने मौके से भाग निकले. इस दौरान यहां काफी हंगामा और तोड़फोड़ भी की गयी|बताया जा रहा है कि अब तक ५० लाख रुपयों का नुकसान हो चुक है|. वहीं इस मामले में स्थानीय प्रशासन हमेशा कि भांति किंकर्तव्य विमूड ही दिख रहा है|