Ad

Archive for: January 2013

शशि थरूर बनाना चाहते हैं गैंग पीडिता के नाम पर नया कानून


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों ने क्या मज़ाक बनाया हुआ है ?दामिनी तो बेचारी जान से गई और पूरा देश उसके शोक में डूबा हुआ है| लेकिन ये शशि थरूर महाराज उसके नाम का इस्तेमाल करके वाह वाही लूटना चाह रहे हैं|सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गैंग रेप पीडिता की पहचान उजागर नहीं की जाने चाहिए और ये शशि थरूर जी बलात्कार के आरोपियों को दंड देने के लिए नए कानून[अगर बनता है तो] उसके नाम पर बनाने की वकालत कर रहे है|ओये उसकी निजता का क्या होगा?

शशि थरूर बनाना चाहते हैं गैंग पीडिता के नाम पर नया कानून

झल्ला

ओ सेठ जी हसाड़े बाबा नानक कह गए हैं कि नानक दुखिया सब संसार सो सुखिया जिस नाम आधार अब बाबा जी ने तो अकाल पुरुख [ईश्वर]के नाम को आधार बनाने का उपदेश दिया है मगर आज कल नाम वाले के नाम को कब्जाने का चलन चल निकला है|इस बेचारी गैंग रेप पीडिता के नाम पर स्कूल +पुल+सड़क निर्माण के प्रोपोजल्स हवा में तैरने लग गए हैं|अंग भंग+ फांसी और यहाँ तक की नपुंसकता के दंड दिए जाने के मांग उठ रही है ऐसे में अगर एक मंत्री ने पीडिता के नाम पर कानून बना कर दूसरों से बड़ी लाइन खींच दी तो क्या बुरा किया |वैसे भी अगर कानून व्यवस्था सुधारी ना जासके तो इस प्रकार के टोटके सपोर्टर्स का हौंसला बढाने के काम आते हैं|

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब यात्रा टिकट का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब टिकट का प्रिंटआउट[हार्ड कापी] प्रस्तुत करना जरूरी नहीं होगा| अभी तक यात्रियों के लिए टिकट का प्रिंट आउट और पहचान पत्र साथ रखना आवश्यक था। इस नई सुविधा के अंतर्गत एयर पैसेंजर अब अपने टिकट की सॉफ्ट कॉपी मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर दिखाते हुए एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे |
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे ने एक साल पूर्व ही यह सुविधा प्रदान कर दी थी।
अब यात्री अपने टैबलेट, लैपटॉप या मोबाइल फोन पर टिकट की सॉफ्ट कॉपी दिखाकर भी एयरपोर्ट के अंदर घुस सकेंगे। पूर्व में एयर लाईन्स के काउंटरों पर हार्ड कापी[टिकट का प्रिंट आउट]उपलब्ध करा दी जाती थी मगर उसके लिए एक धन राशि का भुगतान किया जाना अनिवार्य था अब इस भुगतान से भी बचा जा सकेगा |ऐ डी ऍफ़ में कटौती के बाद इस कदम का

हवाई यात्रा के आनंद में वृद्धि करने के लिए अब यात्रा टिकट का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना अनिवार्य नहीं होगा

लाभ यात्रियों को दिया जाना आवश्यक होना चाहिए

सिपाही का पोलिस लाईन्स में सामान चोरी हुआ तो एक अन्य पर एस सी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज़ हुआ

सिपाही का पोलिस लाईन्स में सामान चोरी हुआ तो एक अन्य पर एस सी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज़ हुआ

मेरठ की पुलिस लाइन में एक सिपाही का ही सामान चोरी हो जाने का समाचार चर्चा मे आया है| नए साल के पहले दिन मंगलवार को , पुलिस लाइन में हुई चोरी का खुलासा हुआ, जिसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई है ।
चोरों ने पुलिस लाइन में घटना को अंजाम दिया और फायर कंट्रोल रूम के बराबर में स्थित क्वार्टर में रहने वाले सिपाही का कमरा खंगाल दिया। ये सिपाही फायर सर्विस में तैनात हैं चोरों ने उनके कमरे में जंजीर से बंधे सिलेंडर और सूटकेस का ताला तोड़कर जमीन के बैनामे, एलआइसी व अन्य कुछ कागजात चोरी कर लिए।
इसके अलावा एक अन्य ड्रामाई घटना क्रम के अनुसार एक सस्पेंडेड महिला कांस्टेबिल [सुनीता]पर साथी महिला कांस्टेबिल [उषा]ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के अपराध में एस सी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज़ कराई है|दो सप्ताह पूर्व इन दोनों महिला कांस्तेबिल्स पर झगड़ा करने का आरोप लगा था जिसमे सुनीता को सस्पेंड कर दिया गया था

श्री शक्ति धाम मंदिर में अमृत वाणी के पाठ से नव वर्ष का स्वागत हुआ

गुरु चरण कमल चित्त जोड़िए

श्री शक्तिधाम मंदिर लाल कुर्ती मेरठ में

jai mata dii file photo

स्वामी सत्यानन्द महाराज जी द्वारा रचित अमृत वाणी के पावन पाठ से हुआ। पूज्य श्री नीरज मणि ऋषि जी ने इस अवसर पर अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए कहा सर्वप्रथम मनुष्य जीवन भाग्य से मिलता है , मनुष्य जीवन मिल भी गया तो संतों की शरण मुश्किल से मिलती है , संतों की शरण मिल जाती है तो महापुरषों से पतित पावन परमेश्वर का मंगलमय नाम मुश्किल से मिलता है, फिर गुरु कृपा एवम परमेश्वर की कृपा से अंतःकरण में परमात्मा का नाम जपने का भाव मुश्किल से पैदा होता है ।
बिना संत कृपा के नाम भी नही जपा जाता। नाम को केवल लेने से कल्याण नही, नाम को जपने से कल्याण है।
चाहे जीवन भर हम ज्ञान की चर्चा करते रहें पर हमारे जीवन में अगर प्रभु के नाम का ध्यान और सिमरन नही है तो हमें पता ही नही चलता के नाम क्या है? जब हम नाम को जपते हैं तो परमात्मा हमारे अतःकरण में ऐसे प्रकट होता है जैसे मेहंदी को रगड़ने से लालिमा प्रकट होती है।
जिस कन्दरा के अन्दर शेर रहता है वहां गीदड़ नही आते, इसी प्रकार जिसके अन्तःकरण में परमात्मा का नाम होता है, वहां से पाप रूपी गीदड़ भाग जाते हैं।
आज हम सब नव वर्ष की पावन बेला पर भगवान् को याद इसलिए कर रहे हैं ताकि हमारा नव वर्ष मंगलमय हो, कल्याणकारी हो और हमारे जीवन की आन्तरिक और बाहरी विघ्न बाधाएं दूर हों, हमारे मन में ईश्वर की जय-जय कार हो। अंत में पूज्य श्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने सभी उपस्थित भक्तजनों को नव वर्ष के मंगलमय होने का आशीर्वाद देते हुए सत्संग का समापन किया।
प्रस्तुती राकेश खुराना

भारतीय शेयर बाज़ार ने नए साल की सर्दी में भी तेज़ी का अहसास कराया

भारतीय शेयर बाज़ार ने तेज़ी का अहसास कराया

सर्दी में जकडे आये नए साल में भारतीय शेयर बाजारों ने तेज़ी की गर्मी का अहसास कराया |नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से हुई और आज मंगलवार को साल के पहले ही दिन प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.10 अंकों की तेजी के साथ 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर 19,580.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.75 अंकों की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.74 अंकों की तेजी के साथ 19,513.45 पर खुला और 154.10 अंकों यानी 0.79 %की तेजी के साथ 19,580.81 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,623.76 के ऊपरी और 19,508.93 के निचले स्तर को छुआ।
बीते साल पहले के बंद स्तर से सेंसेक्स मंगलवार को 26.70 % ऊपर बंद हुआ है। शुक्रवार 30 दिसम्बर 2011 को सेंसेक्स 15,454.92 पर बंद हुआ और आज बाज़ार खुला |
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 5,937.65 पर खुला और 45.75 अंकों यानी 0.77 % की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,963.90 के ऊपरी और 5,935.20 के निचले स्तर को छुआ।

प्रतिभाओं के धनी शशि थरूर ने अब गैंग पीडिता से जुड़े एक नए विवाद को जन्म दिया

प्रतिभाओं के धनी शशि थरूर का विवादों से पुराना नाता है| थरूर ने आज

Shashi tharoor

गैंग पीडिता से जुड़े एक नए विवाद को जन्म दिया है | पुनः केन्द्रीय मंत्री[ मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ] बने शशि थरूर ने फिर एक ज्वलंत मुद्दे पर विवाद को जन्म दे दिया है| मंगलवार को अपने ट्‍वीट में उन्होंने बलात्कार के खिलाफ बनाए जाने वाले कड़े कानून का नाम गैंग रेप पीड़िता के नाम पर रखे जाने की वकालत कर डाली है|उन्होंने कहा है कि पता नहीं क्यों मौत के बाद अब दिल्ली सामूहिक बलात्कार ‍की शिकार लड़की का नाम छिपाया जा रहा है। हालांकि उनके बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है।थरूर ने कहा कि पीड़िता का नहीं छिपाया जाना चाहिए और हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें लड़की के माता-पिता की सहमति भी होना चाहिए।
महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि थरूर का कहना गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा इसे सही नहीं मानती, हम इसका विरोध करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट की भी गाइड लाइन है कि पीड़ित का नाम नहीं बताया जाना चाहिए।
थरूर की पार्टी कांग्रेस ने अपने मंत्री के टिप्पणी से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्बी ने कहा कि यह थरूर की निजी टिप्पणी हो सकती है। पार्टी इससे इत्तफाक नहीं रखती। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कानून को चुस्त-दुरुस्त करना चाहिए, यही पीड़ित लड़की को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
गौरतलब है कि पीडिता कि और उसके परिवार की निजता को बनाए रखने के लिए पीडिता का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता मगर समाज में बुराई से लड़ने के लिए चेतना जगाना जरूरी है और चेतना जगाने के लिए एक आदर्श को प्रस्तुत करने के सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं|

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

उत्तर प्रदेश की पोलिस के साथ अब पोलिस की वर्दी के किस्से भी आज कल मीडिया की सुर्खियाँ बटोरने लग गए है|अभी एक सिपाही द्वारा मात्र दो किलो सेब और अमरुद के लिए अपनी वर्दी उतर कर गिरवी रखने का मामला ठंडा भी नही पड़ा है किअब हेड कांस्टेबिल की वर्दी फाड़े जाने से वर्दी की धमक पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक हैं|
मेरठ के मेडिकल कालेज[एल एल आर एम्] के पास शराब के नशे में धुत दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वहां पहुंचे हेड कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ डाली।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के पास बांस-बल्ली की दुकान है। वहां ३१ दिसंबर पूर्वाह्न नशे में धुत दो युवक पहुंचे और उत्पात मचाने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोका तो वे भिड़ गए। जिससे वहां भीड़ लग गई। इसी दौरान वहां पहुंचे मेडिकल थाने के हेड कांस्टेबल ने शराबियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी वर्दी फाड़ डाली। इसकी जानकारी पाकर मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें थाने ले आई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भिजवा दिया। एसओ मेडिकल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र निवासी जागृति विहार और मनोज मुरलीपुर गांव भावनपुर निवासी है।
अब स्वयम सिपाही अपनी वर्दी गिरवी रखने लगा है ऐसे उसकी वर्दी की कीमत दूसरा कैसे आंक सकता है|शायद इसीलिए अब वर्दी फटने भी लग गई है|बात फ़िल्मी है मगर गौर करने लायक है राउदी राठोड फिल्म में सिपाही की वर्दी की बेल्ट में उलझ कर एक बदमाश मारा जाता है तब नायक इन्स्पेक्टर अक्षय कुमार कहता है कि सिपाही की वर्दी भी अपना फर्ज़ निभाती है|जिस वर्दी को देख कर बदमाशों के हौसले पस्त होने चाहिए अब उसी वर्दी को गिरवी रखने और फटने तक कि नौबत आ गई है| दिल्ली में बस गैंग रेप से उपजे आक्रोश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं इनमे से एक पोलिस की कार्यप्रणाली भी है इसीलिए समय रहते सबसे पहले वर्दी की क्रीज बना कर रखनी होगी

दिल्ली के अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट के डेवलपमेंट के नाम पर फीस की वसूली में आज से कटौती A D F Reduced

A D F Reduced

दिल्ली से हवाई सफ़र करने वाले यात्रियों को अब हवाई अड्डा विकास शुल्क के नाम पर घरेलू उड़ान के १००/= और अन्तराष्ट्रीय उड़ान के लिए ६००/=देने होंगे|यह आज मंगलवार पहली जनवरी से लागू हो गया है|यदपि इस विकास शुल्क को पूर्णतय समाप्त करने के न्यायिक आदेश लागू नहीं किये जा सके |फिर भी एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्युलेटरी अथॉरिटी [एईआरए] के आदेशानुसार इस नई शुल्क व्यवस्था से घरेलू उड़ान के लिए १००/=और अन्तराष्ट्रीय उड़ान के लिए ७००/=की राहत मिलेगी|यह वसूली अभी २०१६ तक लागू रखी जानी है|
गौरतलब है कि दिल्ली का अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट को बनाने में १२८०० करोड़ रुपयों का खर्च बताया जा रहा है जिसका लगभग २५% विकास शुल्क के रूप में ३६ माह में वसूलने का प्रावधान रखा गया था|नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह ने अक्टूबर माह में दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर ज्यादा फीस वसूली पर एतराज जताते हुए इसे बंद करने को कहा था। इसके बाद एईआरए ने दोनों एयरपोर्ट पर शुल्क ढांचे की समीक्षा की। दिल्ली के मामले में पाया गया कि शुल्क पूरी तरह खत्म करना उचित नहीं होगा, बल्कि इसे कम किया जा सकता है। इसी के बाद 28 दिसंबर को दिल्ली में एयरपोर्ट फीस को कम करने के साथ इसकी वसूली की अवधि लगभग दो साल बढ़ाने का आदेश जारी किया गया|
इससे पूर्व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरवी रविंद्रन और न्यायमूर्ति एके पटनायक की खंडपीठ ने स्वयंसेवी संगठन ‘कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन’ की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली एवं मुंबई हवाई अड्डों से यात्रा करने वाले यात्रियों से निजी सेवा संचालकों द्वारा वसूले जा रहे हवाई अड्डा विकास शुल्क (एडीएफ) को रद्द कर दिया था |
यदपि अभी भी वसूली की समय समय पर समीक्षा की जानी है मगर इसके साथ ही ऐ डी ऍफ़ में की गई आज से कटौती से हवाई यात्रा के सस्ता होने की उम्मीद भी जताई जा रही है|इस दिशा में एयर लाइन्स के टिकटों पर मंत्रालय की पैनी नज़र जरूरी होगी|

पॉप सिंगर हनी सिंह के अश्लील, उत्तेजक और अभद्र कार्यक्रम रद्द मुकद्दमा भी दर्ज़

पॉप सिंगर हनी सिंह के अश्लील, उत्तेजक और अभद्र कार्यक्रम रद्द मुकद्दमा भी दर्ज़

दिल्ली में हुए गैंग रैप के बाद उठी आक्रोश की सुनामी में अश्लीलता बहने लगी है बेशक अभी अपराधों पर प्रत्यक्ष रोक नही लगी है मगर सामाजिक तौर पर अपराध उत्प्रेरक अश्लीलता,फ्हूड़ता,उत्तेजकता पूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ भी आवाज़ उठने लग गई है इसके फलस्वरूप हनी सिंह के कार्यक्रमों के विरुद्ध केस दर्ज़ होने लग गए हैं|
वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में गायक हनी सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (आईपीसी) 292, 293 और 294 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।ठाकुर ने दर्ज शिकायत में कहा कि हनी सिंह के लिखे और गाए गए ‘मैं हूं बलात्कारी’ और ‘केंदे पेचायिया’ जैसे गाने अत्यंत अश्लील, उत्तेजक और अभद्र हैं और समाज में महिलाओं के प्रति असम्मान और गंभीर अपराध बढ़ाने के उत्प्रेरक का कार्य करते हैं।अश्लील, उत्तेजक और अभद्र होने के कारण भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं ।
पंजाबी पॉप की दुनिया में हनी सिंह एक बड़ा नाम है।उनके लाइव शो की डिमांड केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। अब तो हनी सिंह बॉलीवुड के लिए भी गा रहे हैं।पंजाबी के अलावा कॉकटेल + खिलाड़ी ७८६+ रेस-२+ सन ऑफ सरदार जैसी हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। ।हनी सिंह गुड़गांव में भी नये साल के उपलक्ष में एक शो करने जा रहे हैं लोगों ने उस शो को भी रद्द करने की मांग की इस मांग का आदर किया गया
गायक हनी सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में 15 मार्च, 1984 को हुआ था। वह देशी हिप हॉक, पंजाबी भांगड़ा गाने गाते हैं। गायक व एक्टर होने के साथ ही वह प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपना करियर 2006 से शुरू किया और २०१२ में बॉलीवुड के सबसे महंगे गायक बन गए |

कामनाओं से रहित होकर नाम जपने वाले ही ईश्वर की भक्ति का रस लेते हैं

सकल कामना हीन जे , राम भक्ति रस लीन ।
नाम सुप्रेम पियूष हृद , तिनहूं किए मन मीन ।
संत तुलसी दास जी

Rakesh khurana

भाव: संत तुलसी दास जी कहते हैं जो कामनाओं से रहित होकर नाम जपते हैं —मुख्य रूप से मनुष्य चार कामनाओं की पूर्ति के लिए ईश्वर को याद करता है —कोई बीमारी के इलाज के लिए , कोई रूपये के लिए , कोई मान- सम्मान के लिए और कोई मोक्ष प्राप्ति के लिए —– वे कहते हैं कि जो इनसे रहित होकर नाम जपते हैं वो ही सच्चे अर्थों में ईश्वर की भक्ति का रस लेते हैं ।जैसे मछली पानी के बिना नहीं रह सकती , पानी उसका जीवन आधार है ऐसे ही नाम का जाप , ईश्वर की सच्चे मन से आराधना उनका जीवन आधार बन जाता है , वे उसके बिना नहीं रह सकते ।
संत तुलसी दास जी
प्रस्तुती राकेश खुराना