Ad

Archive for: February 2013

भारत ने चेन्नई टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से करारी हार दी:धौनी बने मैन ऑफ द मैच

भारतीय क्रिकेट टीम आज चेन्नई टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ८ विकेटों से करारी हार दी |आर अश्विन के १२ विकेट और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के २२४ रनोंकी बदौलत इस बड़ी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में १ -० की बढ़त हासिल कर ली है|
एम् ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में धोनी को उनके पहले दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. अश्विन के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ३८० रनों पर समेटने के बाद धोनी (२२४ ) और विराट कोहली (१०७ ) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में ५७२ रन बनाए|.
इस तरह पहली पारी के आधार पर १९२ रनों की बढ़त हासिल की| भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी २४१ रनों पर समेट दिया|
अश्विन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए| रविंदर जडेजा ने भी तीन विकेट झटके | अपना १०० वां टेस्ट खेल रहे स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दो विकेट्स चटखाए |
मैच के पांचवें दिन भारत को ५० रनों का लक्ष्य मिला| जिसे उसने मुरली विजय (६ ) और वीरेंद्र सहवाग (१९ ) के विकेट खोकर हासिल कर लिया. सहवाग ने अपनी २३ गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे आस्ट्रेलिया के हेनरिक्स ८१ रनों पर नाबाद रहे जबकि लियोन ११ रन बनाकर आउट हुए. लियोन ने ७७ गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया|
पहली पारी में भी अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले हेनरिक्स ने अपनी १४८ गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

आज का बाज़ार

२६ फेब्रुअरी ११:०० ऍम
आज बाज़ार गिरा

सेंसेक्स १९२०९ .७१ (-१२१ .९८ ) कल बंद हुआ :१९३३१ .६९
निफ्टी ५८१४ .५० (-४० .२५ ) कल बंद हुआ :५८५४ .७५
सोना (रुपीस /१० ग्रामस ): २९६८१ .० (+६४.० ) कल बंद हुआ :२९६११ .००
चांदी (रुपीस /१किलोग्रम्स ) ५३८५५ .० (-११७ .० ) कल बंद हुआ : ५३९६६ .००
रुपया ५४ .०५ (-० .१९ ) कल बंद हुआ :५३ .८३

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सिख को गोलियां बरसा कर घायल किया

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सिख को गोलियां बरसा कर घायल किया

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सिख को गोलियां बरसा कर घायल किया

अमेरिका में अज्ञात हमलावरों ने एक सिख व्यक्ति पर गोलियां बरसा कर घायल कर दिया | .घायल कंवलजीत सिंह (46) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह हमला बीते सप्ताहं रात को डेटोना बीच पर किया गया गया.
कँवल जीत के साथ जा रहा उनका बेटा हमले में बच गया.| लोकल डेली डेटोना न्यूज पत्रिका ने पुलिस विभाग अधिकारी वायने मिलर के हवाले से हमले के पीछे मकसद के प्रति अज्ञानता प्रकट की है|, . सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड तथा सिख कोलेशन ने इस हमले की निंदा करते हुए कानून प्रवर्तन अधिकारियों से घटना की गहन जांच करने का अनुरोध किया है.भारत में भी पंजाबी कल्चरल सोसायटी मेरठ महानगर ने भी इस घटना की घृणा अपराध के पहलू से भी जांच किये जाने को आवश्यक बताया है|

बामसेफ का मेरठ में कार्यालय खुला

बामसेफ का मेरठ में कार्यालय खुला

बामसेफ का मेरठ में कार्यालय खुला

मेरठ में२५ फरवरी को बामसेफ का कार्यालय खोला गया |गढ़ रोड स्थित जय भीम नगर में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी सिंह और उपाध्यक्ष आशाराम ने रिबन काट कर बामसेफ के नए कार्यालय का उदघाटन किया |इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भावी कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए कहा कि १२ से १४ अप्रैल में बाबा भीम राव आंबेडकर कि जयंती मनाई जायेगी जिसमे विशाल चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा |अरुण कुमार और रवि कान्त गौतम आदि भी उपस्थित थे|

हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी पर शक के दायरे को यकीन में बदलना शुरू

हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी पर शक के दायरे को यकीन में बदलना शुरू

हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष त्यागी पर शक के दायरे को यकीन में बदलना शुरू

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में करोड़ों की दलाली को लेकर शक के दायरे में यकीन का रंग आने लगा है |इससे घेरे में आए पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआई हेलीकॉप्टर डील पर त्यागी बंधुओं में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी + उनके चचरे भाईयों [जूली,संदीप]से जल्द ही सीबीआई पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने इस केस में प्राथमिक जांच रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।
आरोपों के अनुसार त्यागी ने ही ऑगस्टा वेस्टलैंड के लिए टेंडर की शर्त बदलवाई और टेंडर में कंपनी की तरफ से जाने वाली तकनीकी बिड को भी आखिरी रूप दिया। हेलीकॉप्टर सौदे के मुख्य दलाल गुइडो हाश्क ने इटली के जांचकर्ताओं के सामने ये बात कबूली है। दूसरी तरफ एक स्विस बिचौलिये का कहना है कि वो पूर्व एयरचीफ एसपी त्यागी से 6 या 7 बार मिला था।कुछ दिन पहले पूर्व एयरचीफ त्यागी ने देश के तमाम न्यूज चैनलों पर खुद को निर्दोष बताते हुए शक की सुई एन डी ऐ सरकार की तरफ मौडते हुए कहा था कि हेलीकॉप्टर के मानक तय करने में उनका कोई रोल ही नहीं था। सीएनएऩ-आईबीएन चैनल के एडिटर इन चीफ राजदीप सरदेसाई से बातचीत करते हुए श्री त्यागी ने कहा था कि हेलीकॉप्टर की ऊंचाई के लिए तय मानक 2003 में बदले गए। उस वक्त के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार [एन एस ऐ] ब्रजेश मिश्र ने ऐसा करने को कहा था। यही नहीं त्यागी के मुताबिक ठेके का नियम बदलने का फैसला तत्कालीन पीएमओ का था।

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भारतीय पायलट

ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया ओये हसाड़े मुल्क की सबसे बड़ी अदालत ने अवमानना का नोटिस जारी करके नागरिक उड्डयन की सभी हदें पर करने वाली नागरिक उड्डयन नियामक की धज्जियाँ उधेड़ दी हैं| ओये अब तो उड़ान भरने वाले पायलट्स के लिए कार्य सीमा निश्चित हो जायेगी पायलट्स श्रम दंड से बचेंगे और अंधाधुंध उडाई जाने वाली फ्लाईट्स की सेफ्टी भी बढेगी|

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस

एयर इंडिया के रैपर सिंगर पायलट की आह का असर: सुप्रीम कोर्ट ने डी जी सी ऐ को दिया अवमानना का नोटिस

झल्ला

वाकई बाबू साहब पायलट्स को श्रम दंड[फटीग] से बचा कर फलाईट्स को भी किसी हद तक सेफ किया जा सकता है| मानना पड़ता है के आहों में असर होता है इसीलिए किसी की बुरी आह नहीं लेनी चाहिए अब देखो न रैपर सिंगर पायलट ने चिल्ला चिल्ला कर नाच कर एयर इंडिया को चेताया था मगर उसकी व्यथा को सुनने के बजाये अपनी धज्जियाँ छुपाने लग गए और उस बेचारे के धज्जियां उडानी शुरू कर दी गई|इस रैपर सिंगर पायलट की आह का असर होने लग गया है |

देश की तीसरी सबसे बड़ी कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी

देश की तीसरी सबसे बड़ी कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी

देश की तीसरी सबसे बड़ी कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी

[ मेरठ]कैंट में २० मार्च के बाद डेयरियाँ नहीं चलेंगी| सोमवार को छावनी परिषद् की स्पेशल बोर्ड बैठक में अध्यक्ष ने 20 मार्च तक डेयरियों को कैंट सीमा से 30 किमी बाहर ले जाने का आदेश दिया है।अवहेलना करने पर डेयरी संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संचालकों को भूमि का इंतजाम भी खुद करना होगा। इसके अलावा बोर्ड में संविदा सफाई कर्मियों की तैनाती, बैंक्वेट हॉल को नोटिस देने समेत कई अन्य अहम निर्णय बैठक में लिए गए। 75 संविदा कर्मियों की नियुक्ति की गई। डॉ. अनुराधा गुप्ता के निलंबन बहाली का फैसला सदस्यों के विरोध के चलते बोर्ड बैठक तक टाल दिया गया है।

समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता संघ के नेता की गाज़ियाबाद में गोली मार कर हत्या:Planned Murder Of Leader Of Ruling Party In U P

[गाजियाबाद] के कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हैटा गांव में एक अधिवक्ता व युवा सपा नेता की गोलीमारकर हत्या कर दी गई है इससे इलाके के आक्रोशित लोगों ने

समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता संघ के नेता की गाज़ियाबाद में गोली मार कर हत्या:

समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता संघ के नेता की गाज़ियाबाद में गोली मार कर हत्या:

एनएच-24 पर जाम लगा दिया। हमलावरों ने अधिवक्ता के निजी गनर को मारपीटकर घायल भी कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने वकील की लाइसेंसी रिवाल्वर व गनर की रायफल लूट ली है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्हैटा निवासी सपा अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष यशवीर यादव उर्फ बुद्धपाल सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर पर कचहरी जाने के लिए तैयार हो रहे थे, जबकि उनके दो भाई सिल्ली व लाला नीचे बैठे थे। इसी दौरान घर के पास ही रहने वाला श्यामवीर उर्फ मिट्ठन ने अपने कई साथियों के साथ यशवीर के घर पहुंचकर गाली-गलौज और फायरिंग शुरू कर दी। यशवीर के निजी सुरक्षा गार्ड श्रीनिवास ने भी जवाबी फायरिंग की। बचाव के लिए दोनों भाई दूसरी मंजिल पर भागे, लेकिन हमलावरों ने वहां पर पहुंचकर ताबड़तोड़ गोली चलाई। गंभीर
रुप से घायल यशवीर को लेकर परिजन कोलंबिया एशिया अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में सिल्ली व निजी सुरक्षा गार्ड श्रीनिवास भी घायल हुए हैं|पुलिस के अनुसार हमलावर मिट्ठन जेल से छूटकर अभी हाल ही में बाहर आया है। वह पहले से ही कई मामलों में वांछित चल रहा है।। इस घटना ने यूपी की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। यशवीर यादव समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता संघ के नेता थे।

दिल्ली छावनी के बेस हॉस्पिटल के समीप रखे गए बैग को हलके विस्फोट से निष्क्रिय किया गया

दिल्ली छावनी स्थित बेस हॉस्पिटल के समीप फैंके गए एक बैग में रखे गए विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया है लेकिन सतर्कता बरतते हुए वहां के यातायात को अभी भी आवागमन के लिए खोला नहीं गया है| दिल्ली में आज कुछ जगहों पर बम मिलने की अफवाह से काफी अफरातफरी मची रही |[१] सबसे पहले आर्मी के कैंट एरिया में एक लावारिस बैग देखा गया. जिसमें बम होने का शक था. ऐसी खबर आ रही है कि बम निरोधक दस्ते ने इस संदिग्ध बैग को खोलने के लिए एक हल्के विस्फोट का सहारा लिया. बैग में किसी विस्फोटक की उपस्थिति या त्रीवता की आधिकारिक सूचना नहीं है| बैग को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.|इस विषय में दो पहिया संदिग्ध वाहन की तलाश की जा रही है|
गौरतलब है कि संदिग्ध बैग की खबर मिलने के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को रवाना कर दिया गया. साथ ही एनएसजी की टीम को भी बुलाया गया. कैंट अस्पताल की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया. इस वजह से जाम की समस्या भी होने लगी.
दरअसल भ्रम कि स्थिति तब पैदा हुई जब आर्मी के स्निफर डॉग ने बैग को देखकर भौंकना शुरू कर दिया. शक होने पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. वहां पर बैग को खोलने के लिए एक हल्के विस्फोट का सहारा लिया गया.
[२] एक लावारिस बैग जीके वन के एम ब्लॉक मार्केट में मिला. खबर सामने आने के बाद एम ब्लॉक मार्केट को खाली करा दिया गया. हालांकि कि बाद में यह फाल्स अलार्म साबित हुआ|
[३] मंगोल पुरी में भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की अफवाह सामने आई थी. पुलिस को इस बारे में एक फोन कॉल मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने इसे भी मात्र अफवाह ही बताया बेस हॉस्पिटल के बाहर सोमवार दोपहर को बाइक सवार युवक एक बैग फेंक कर भाग गया. सेना के जवानों ने बैग की जांच की तो उसमें विस्फोटक पाया गया.
दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग ५०० मीटर के इलाके को सील किर दिया

देश की सर्वोच्च अदालत ने फ्लाइट्स सेफ्टी मानदंडों को नहीं अपनाने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट्स सेफ्टी को पायलट्स फटीग नहीं रोकने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट्स सेफ्टी को पायलट्स फटीग नहीं रोकने के लिए डी जी सी ऐ को अवमानना का नोटिस दिया

देश की सर्वोच्च अदालत ने सुरक्षा मानदंड नहीं अपनाए जाने के लिए नागरिक उड्डयन नियामक की खिंचाई करते हुए अवमानना का नोटिस जारी किया है|
गौरतलब है कि यात्री विमानों को उड़ाने के लिए पायलट्स की ड्यूटी समय [फ्लाईंग हावर्स]निश्चित किये जाने के लिए मई २०११ में Civil Aviation Regulations [सी ऐ आर] के गठन करके पायलट्स को श्रम दंड[fatigue] से बचाने के लिए नियम बनाने को कहा गया था |इस विषय में कहा गया था कि थकान भरे श्रम अवधि से पायलट्स में थकावट आती है जिसे उड़ानों के लिए असुरक्षित माना गया था| इसी लिए फ्लाइट्स की सेफ्टी हेतु पायलट्स के लिए फ़्लाइंग समय सीमा निश्चित की जानी आवश्यक है|यदपि डी जी सी ऐ द्वारा बीते साल की फरवरी में नियमवाली जारी कर दी गई थी लेकिन उसे सभी एयर लाइन्स के लिए जरुरी नहीं किया गया था|इसके फलस्वरूप पायलट्स के कार्य समय के विषय में तो कहा गया मगर फलाईट्स के समय के विषय में कोई दिशा निर्देश शामिल नहीं किया गया|
इस उपेक्षा को गंभीरता से लेते हुए एपेक्स कोर्ट ने कोर्ट कि अवमानना माना और डी जी सी ऐ को नोटिस जारी किया है|