Ad

Archive for: April 2013

भोपाल में कस्तूरबा अस्पताल का हिस्सा गिरा:२० लोग दबे :१५ को सकुशल निकाला: ३ गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के भोपाल में कस्तूरबा गांधी अस्पताल का निर्माणाधीन एक हिस्सा गिर जाने से २० लोगो के दब जाने के समाचार है| बचाव कार्य जारी है और १५ लोगों को जीवित निकाल लिए जाने के दावे भी किये जा रहे हैं|चार लोग गंभीर जख्मी बताये जा रहे हैं|
राहत और बचाव का काम जारी है। छत गिरने की खबर सुनते ही मौके पर राहत कार्य के लिए दमकलकर्मी + प्रशासन के आला अधिकारी और मेयर आदि भी मौके पर पहुंच गए हैं। अस्पताल के पिछले हिस्से में महिला वॉर्ड है।इस अस्पताल में भेल के कर्मियों का इलाज किया जाता है|
यह अस्पताल केंद्र सरकार के एक उपक्रम भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड [BHEL] चलाता है। इससे पहले भी अस्पताल के जर्जर हालत को सवाल खड़े किये जा चुके हैं| ये अस्पताल 1966 में बना था। फिलहाल इसमें मरम्मत का काम चल रहा था।
लोगों की मानें तो लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है।

नौचंदी मेले में आयोजित तारामंडल में स्थानीय प्रतिभाओं की उड़ान जारी है

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में आयोजित तारामंडल में स्थानीय प्रतिभाओं की उड़ान जारी है|इस प्रदर्शनी को रात के साथ अब दिन में भी शुरू कर दिया गया है|
गौरतलब है कि मेले में भारत सरकार द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से तारामंडल के विषय में जानकारी दी जा रही है|जिसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण छेत्रों से भी छात्र बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं|
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल +सफलता इंटर कोलेज आदि के बच्चों को न्यू होरिज़ों नामक पिक्चर भी दिखाई गई|पटना से आये जावेद आलम ने बिना मिटटी के पौधे उगाने की विधि बताई|दीपक शर्मा ने छात्रों को पुरुस्कृत भी किया |

कोयला घोटाले में सी बी आई के हलफनामे से सरकार की मिलीभगत उजागर : इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प:आप पार्टी

, कोयला घोटाले के विषय में,सबमिट किये गए एफिडेविट को लेकर आम आदमी पार्टी [आप]ने भी सी बी आई की कड़ी आलोचना की है|आप ने पुनः सशक्त जन लोक पाल के माध्यम से जनता की शक्ति जनता को सौंपे जाने की मांग की है|पार्टी ने इलेक्टोरल रिवोलुशन ही एक मात्र विकल्प बताया है|
गौरतलब है कि कोयला घोटाला में सी बी आई की रिपोर्ट को सरकार के साथ शेयर किये जाने सम्बन्धी हलफ नामा दिया गया है|इसमें यह तो स्वीकार किया गया है कि सी बी ई कि फाईंडिंग रिपोर्ट को पी एम् ओ+कोयला मंत्रालय+कानून मंत्री के साथ शेयर किया गया है|यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के ठीक उलट किया गया है| लेकिन इस रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वार किये गए [यदि]बदलाव के विषयों में कोई जानकारी नही है| इससे पूर्व कोर्ट को गुमराह करने के लिए एटोर्नी जनरल+एडिशनल सोलिसिटर जनरल द्वारा रिपोर्ट शेयरिंग की बात से इनकार किया जा चुका है|आप ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से यह भी आरोप लगाया है कि सी बी आई निदेशक रणजीत सिंह द्वारा हलफ नामे पर भीकेंद्रीय मंत्री वी नारायण स्वामी से चर्चा की थी|

भारतीय मूल के लापता छात्र सुनील त्रिपाठी का अमेरिका में शव मिला

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र का बुधवार को शव मिला है यह लापता चल रहे सुनील त्रिपाठी का बताया जारहा है|अमेरिका के रोड आइलैंड पर बुधवार को मिला शव बोस्टन से लापता भारतीय छात्र सुनील त्रिपाठी का बताया जा रहा है|। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के बाद गुरुवार को यह जानकारी दी। सुनील मार्च से ही लापता था। उसका नाम गलती से बोस्टन मैराथन विस्फोट के संदिग्ध के रूप में जारी कर दिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता दारा चैडविक के अनुसार मृत्यु के कारण का पता नहीं चला है। इस बीच, त्रिपाठी परिवार ने उन सभी का आभार जताया है जो एक महीने से सुनील की तलाश में जुटे थे। अमेरिका के रोडे आईलैंड में फोरंसिक अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि कर दी कि प्रोविडेंस नदी से मिला शव भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र सुनील त्रिपाठी का है। सुनील मार्च के मध्य से लापता था।
पोलिस के अनुसार शव पर घाव का कोई निशान नहीं मिला है।
गौरतलब है कि अमेरिका में भारतीय मूल का छात्र सुनील त्रिपाठी पिछले दो सप्ताह से लापता था । यह छात्र ब्राउन युनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। उसे ढूंढ़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी एक पेज बनाया गया है| सोशल साईट [ Facebook पेज] Help Us Find Sunil Tripathi पेज पर लापता छात्र के अनेकों फोटो भी डाले गए हैं|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील को अंतिम बार 16 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में देखा गया था। उसने नीली रंग की जींस, काले रंग का जैकेट, चश्मा और ऊनी टोपी पहन रखी थी। उसकी लंबाई करीब छह फुट बताई गई है
सुनील की परवरिश पेंसिलवेनिया के रेडनर में हुई है। वह 2008 से रोडे द्वीप के प्रोविडेंस में रह रहा था। उसके परिजनों का कहना है कि वह अच्छा सैक्सोफोन वादक था

आजम खान अमेरिका में पूछ ताछ से आग बबूला हुए

उत्तर प्रदेश के [मूडी] नगरीय प्रशासन मंत्री आजाम खान ने अमेरिका में पूछताछ से नाराज़ होकर अमेरिका में ज्यादा रहने की यौजना रद्द कर दी है| आज़म खान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में महा कुम्भ स्नान संबंधित एक प्रेजेंटेशन देने गए थे लेकिन बुधवार को बोस्टन एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बदसलूकी की और उन्हें रोक लिया। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी थे। खान ने इस बदसलूकी के लिए माफी की मांग की है।
इस घटना के बाद खां ने अमेरिका में ज्यादा दिन रहने की योजना रद्द कर दी है और युनिवर्सिटी में लेक्चर देकर जल्द वापस आने का फैसला किया। खान इस घटना से काफी व्यथित बताये जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने के बावजूद भी केवल मुस्लिम होने के फलस्वरूप उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका के इसी बोस्टन में हाल ही में धमाके हुए हैं और जिसमे तीन लोग मारे गए और लगभग २०० घायल हुए हैं| इसीकारण वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से यहां आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कुंभ के आयोजन के संबंध में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रजेंटेशन दिया है। यादव और खान के एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां के अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने में मदद की। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी वहां सहायता के लिए थे।मालूम हो कि आज़म खान उत्तर प्रदेश में एकआदम कद मंत्री हैं और अपने मूड के लिए जाने जाते हैं|अभी प्रदेश में मनाये गए कुम्भ स्नान के दौरान भगदड़ मचने से सैकंडों लोग मारे गए थे तब भी सरकार कि काफी आलोचना हुई थी|अब फिर बोस्टन में कुम्भ पर प्रेसेंटेशन देने आये मंत्री के अहम् को ठेस लगी है|लगता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए कुम्भ स्नान कुछ अच्छे अनुभव नहीं लाया है|

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस को बेस्ट कालेज का पुरूस्कार

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस को बेस्ट कालेज का पुरूस्कार

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस को बेस्ट कालेज का पुरूस्कार

दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस को हायर एजुकेशन केटेगरी में इंटरनॅशनल एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए बेस्ट कालेज का पुरूस्कार दिया गया है| निदेशक कर्नल नरेश गोयल ने यह पुरुस्कार प्राप्त किया है|अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी सहयोग परियौजना [foreign collaboration project ] के लिए दिया गया है |
बीते दिवस दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् और लैटस कम्पनी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दो दिवसीय विश्व शिक्षा सम्मलेन में केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आधुनिक शिक्षा में हो रहे व्यापक बदलाव के विषय में भी जानकारी दी| इस अवार्ड को पाने में योगदान के लिए डा. कर्नल नरेश गोयल+ डीन [शिक्षा एवं अनुसन्धान]डा. आर के त्यागी+ऐ एन सेठ+प्रो. बी एम् राणा को ग्रुप चेयर मैन विवेक दीवान ने सभी को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया है|

अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली पानी के बिलों को लेकर लिखे पत्र पर दिल्ली सरकार का मौन जारी

आम आदमी पार्टी [आप]के, बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर, 23 अप्रैल को लिखे पत्र पर अभी तक दिल्ली सरकार की तरफ से कोई उत्तर नहीं दिया गया है |अरविन्द केजरीवाल द्वारा बिजली पानी के बिलों को लेकर लिखे पत्र पर दिल्ली सरकार का मौन जारी है जबकि आप ने २८ अप्रैल तक का नोटिस दिया हुआ है| आप पार्टी के नेता मनीष शिशोदिया ने फोन पर बताया है कि श्री मति शीला दीक्षित कि तरफ से कोई कार्यवाही की सूचना नहीं आई है | पूछे जाने पर श्री शिशोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार से जवाब पाने की उनकी उम्मीद टूटी नही है|उन्हें अभी भी जवाब पाने की आशा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर आप पार्टी ने असहयोग आन्दोलन छेड़ा हुआ है|जिसके फलस्वरूप साडे दस लाख दिल्ली वासियों ने आप पार्टी के माध्यम से पत्र लिखे हैं|इन्हें डिलीवर करने के लिए पहले दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास की तरफ मार्च किया गया था|जिसे दिल्ली पोलिस की सहायता से असफल कर दिया गया था|उस समय कहा गया था कि आप पार्टी ने पूर्व सूचना नहीं दी थी संभवत अब २३ अप्रैल को पूर्व सूचना के तौर पर आप पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती दीक्षित को पत्र लिख कर यह ओपचारिकता पूरी कर दी है|लेकिन अभी तक असहयोगी बने साडे दस लाख दिल्ली वासियों के पत्रों को रिसीव करने के लिए दिल्ली की सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे जहां से साडे दस लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया जाएगा| अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा जा सकता है लेकिन अब गेंद दिल्ली सरकार के पाले आ गई है|

गुरुभक्त के सामने तो काल भी सिर झुकाता है

लगा रहे सतज्ञान सों, सबही बंधन तोड़ ।
कहैं कबीर व दास सौं, काल रहै हथजोड़ ।
भावार्थ: कबीर साहिब शिष्य की महिमा बताते हुए कहते हैं, जिसने विषयों से अपने मन को हटा लिया है, जो सांसारिक बंधनों से रहित है और सत्य-स्वरूप में जिसकी दृढ़ निष्ठा है, ऐसे गुरुभक्त के सामने तो काल भी सिर झुकाए खड़ा रहता है। अर्थात- मन की लम्बी दौड़ और काम-वासना ही मनुष्य का काल है। एक सच्चे गुरु-भक्त के सामने कामवासनाएं या कल्पनाएँ ठहरती ही नहीं हैं ।
वाणी: कबीर दास जी,
प्रस्तुति राकेश खुराना

मंत्र मुग्ध करने वाली गायिका शमशाद बेगम अपने अल्लाह को प्यारी हो गई

मशहूर गायिका[पद्म भूषण] शमशाद बेगम अपने अल्लाह को प्यारी हो गई| 94 साल की शमशाद पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनका निधन मुंबई के उनके [पवई]घर में हुआ।14 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में जन्मी बेगम ने आज़ादी से पहले के दशक में लाहौर के पेशावर रेडियो पर१६ दिसंबर को पहली बारअपनी आवाज के जादू से दुनिया को मंत्र मुग्ध कर दिया | जिसके जादू ने लोगों को उनका प्रशंसक बना दिया। १५/= प्रति सांग से शुरुआत करने वाली इस गायिका को म्यूजिक कंपनी ने ५०००/= दिए| वर्ष 1955 में अपने पति गणपत लाल बट्टो के निधन के बाद से शमशाद मुंबई में अपनी बेटी उषा रात्रा और दामाद के साथ रह रही थीं। शमशाद बेगम हिंदी सिनेमा की पहली पार्श्व गायिकाओं में से एक थीं। उन्होंने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी। लता मंगेशकर और आशा भोंसले जैसी प्रतिभावान गायिकाओं के सामने १९४० से १९५० में अपनी आवाज का लोहा मनवाने वाली गायिका शमशाद बेगम के गाए गीत आज भी मंत्र मुग्ध कर देते हैं|इन्होने हिंदी-उर्दू पंजाबी फिल्मों में लगभग पांच सौ से ज्यादे गाने गाये, जिनमें से दर्ज़नों गाने आज भी पुराने फ़िल्मी गीत-प्रेमियों की पसंद बने हुए हैं। उनके गाये कुछ सदाबहार गीत हैं – छोड़ बाबुल का घर+ होली आई रे कन्हाई+ गाडी वाले गाडी धीरे हांक रे+ तेरी महफ़िल में क़िस्मत आज़मा कर + लेके पहला−पहला प्यार…. काफी मशहूर हुआ। पूछ मेरा क्या नाम रे, नदी किनारे गांव रे+. कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना+ कजरा मोहब्बत वाला+जैसे गीतों के लिए वह अब भी याद रखी जाती हैं।
फ़िल्मी संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ओ पी नैय्यर ने शमशाद बेगम की आवाज की तुलना मंदिर की घंटियों से की थी|
शमशाद बेगम ने अपने गायन की शुरुआत रेडियो से की। 1937 में उन्होंने लाहौर रेडियो पर पहला गीत पेश किया। उस दौर में उन्होंने पेशावर, लाहौर और दिल्ली रेडियो स्टेशन पर गाने गाए। शुरुआती दौर में लाहौर में निर्मित फिल्मों खजांची और खानदान में गाने गाए। वह अंतत: 1944 में बंबई आ गईं।१९९८ में इनकी मृत्यु की खबर आ गई थी दरअसलदिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानू की नानी का नाम भी शमशाद बेगम [क्लासिकल]था उनके निधन पर यह गलत फहमी हो गई थी|

रोबिन हुड बन कर टैक्सपेयर्स का पैसा मनरेगा में लुटाते समय उसके सदुपयोग को सुनिश्चित करना जरुरी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया देख हसाडे नाल ये कैसी नाइंसाफी हो रही है |ओये हसाडी सोणी सरकार ने मनरेगा यौजना में खुल कर सरकारी खज़ाना लुटाया और निर्धनों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागीरथी प्रयास किये अब कैग द्वारा कहा जा रहा है कि ७५%गरीबों की आय में कोई सुधार ही नही हुआ है| इसके लिए यूं पी और बिहार का उदहारण दिया जा रहा है|ओये हसाडे वित् मंत्री पी चिदम्बरम संसद में बताना चाहते हैं कि ६३% ग्रामीणों को काम की तलाश में बाहर नही जाना पड़ा है +७१% ने यह माना है कि गावों में बहुउपयोगी परिसंपत्तियों का निर्माण हुआ है+५३% लोगों को बेगार या अनचाहे काम से मुक्ति मिली है|लेकिन अब ये विपक्षी लोग संसद ही ठप्प किये दे रहे हैं|

झल्ला

ओ मेरे भोले चतुर सुजाण जी आप जी की इस महत्वकांक्षी यौजना में कैग ने कई झोल निकाल दिए हैं |कहा जा रहा है कि इस यौजना में ग्रामीणों का भला हुआ हो या न हुआ हो लेकिन १३००० करोड़ के घोटाले से बिचौलियों की तिजौरियां जरुर भर गई हैं|इसीलिए झल्लेविचारानुसार अगर आअप जी को आधुनिक रोबिन हुड बनाने का शौक चर्राया है तो कृपया टैक्स पेयर्स का रुपया लुटाते समय उसके सदुपयोग पर भी कड़ी नज़र राखी जानी जरुरी है|