Ad

Archive for: August 2013

मध्य प्रदेश ने तीन हवाईपट्टियों के स्वामित्त्व को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

मध्य प्रदेश सरकार ने पन्ना, सतना तथा खंडवा में स्थित हवाईपट्टियों के स्वामित्त्व को लेकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|
मध्य प्रदेश सरकार ने एएआई [AAI ]को पन्ना+ सतना तथा खंडवा में स्थिति हवाईपट्टियों को राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पन्ना हवाईअड्‍डे के स्वामित्व का दावा राजस्व रिकॉर्डों के आधार पर किया जा रहा है। तथापि, पन्ना हवाईपट्टी वैमानिकी सूचना परिपत्र (एआईसी) सं. 18/1986 में नागर (डीजीसीए) को स्थानांतरित कर दिया गया था। उसके पश्चात राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण को तथा उसके बाद एएआई अधिनियम के प्रावधानों के अनुरुप एएआई को दे दियागया
नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी.वेणुगोपाल ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि इसके स्थानांतरण करने की कार्य-प्रणाली को पूर्ण करने के लिए एएआई स्तर पर कोई निश्चित समय-सीमा नहीं निर्धारित की जा सकती है।

बजट और विदेशी एयर लाइन्स सहित ७ एयर लाइन्स से भारतीय विमानपत्तन को २१११.४३ करोड़ रूपये की वसूली लंबित है

देश में कार्यरत ७ एयर लाइन्स ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को २१११.४३ करोड़ रूपये का कर्ज़ चुकाना है अब इन डिफाल्टर कंपनियों को विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भी भुगतान करना होगा|इसमें एयर इंडियन समूह १५३९.७५ के कर्ज़ से पहले नंबर पर है | विभिन्न विदेशी एयर लाइन्स से १९३.४९ करोड़ रुपये वसूले जाने हैं|इसके अलावा इंडिगो+स्पाईस जेट+जेट एयर लाइन्स जैसी बजट एयर लाइन्स पर भी क्रमश २.८९+८०.१७+१००.१६+देन दारी है| ये आंकड़े नियत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा के मद्देनजर है|नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी.वेणुगोपाल ने आज लोकसभा में 31.03.2013 को देय राशियों का कंपनीवार ब्यौरा निम्न बताया है :
——————————-(करोड़ रुपये में)
क्रम सं.—–एयरलाइंस का नाम————–देय राशि*
[१]————-एअर इंडिया समूह—————1539.75
[२]————-विभिन्न विदेशी एयरलाइनें——-193.49
[३]————-किंगफिशर एयरलाइंस————186.26
[४]————-जेट एयरलाइंस समूह————-100.16
[५]————-स्पाइसजेट————————80.17
[६]————-गो एयरलाइंस———————8.71
[७]————-इंटरग्लो एविएशन (एंडिगो)——–2.89
राज्य मंत्री ने यह स्वीकार किया कि उपरोक्त विमानन कंपनियां किसी कारण से देय राशियों का भुगतान करने में विफल रही हैं।
लोकसभा में नागर विमानन राज्य मंत्री ने लोक सभा के माध्यम से राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नियमित मॉनीटरिंग द्वारा देय राशियों की वसूली के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहा है। इस दिशा में निम्न कदम उठाये गए हैं:
[१] भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ऋण नीति के अनुसार डिफाल्टर कंपनियों को विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भुगतान करना होगा
[२]चूककर्ता एयरलाइनों को ” कैश एंड कैरी” आधार पर रखा जाएगा
[३]यातायात देय राशियों के संबंध में 12%की दर से ब्याज वसूला जाएगा
[४] गैर यातायात देय राशियों पर ब्याज करार की शर्तों एवं निबंधनों के अनुसार वसूला जाएगा जो 18 % या 12 %हो सकता है

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल में दही हांड़ी फोड़ने वाले कान्हा की धूम रही

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कृष्णमय माहौल में दही हांड़ी फोड़ने वाले कान्हा की धूम रही|
स्कूल के आस्था ध्यान केंद्र में हर्षोल्लास से नंदोत्सव मनाया गया |
[१]आरती कुञ्ज बिहारी की
[२]रत श्याम सपने में आये
[३]मेरे छोटे से भगवान जिनके सुनहरे हैं बाल
[४]कान्हा तेरा बड़ा है जूठा आदि भजनों की मधुर प्रस्तुति से कान्हा की स्तुति की गई |
संस्कृत भाषा में मथुराश्न्टक सुन कर सभी भाव विभोर हुए|
श्री मति वाग्मिता त्यागी के संचालन में अनेको रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| चेयर मैन योगेश त्यागी+प्रधानाचार्या सुभाषनी गोविंदन +एम् एस मैथ्यू +अनुभा त्यागी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे|

Jet Airways has enhanced Wings and introduced second service from Mumbai to Singapore

India’s premier international air lines Jet Airways has enhanced International Wings and introduced second service from Mumbai to Singapore. It has become only Indian carrier to operate six daily flights from India to Singapore.
Jet Airways international airline, today announced the introduction of a second daily direct frequency from India’s business capital Mumbai to Singapore. This new service effective November 1st, 2013 on a state-of-the-art Boeing 737-800 aircraft will complement the night flight currently in operation, on the popular and high demand Mumbai-Singapore route. The new frequency into Singapore will also make Jet Airways the only Indian carrier to operate six daily direct flights connecting Singapore with Delhi, Chennai and Mumbai.
Vice president of Air lines Ragini Chopra has informed that these daily flight will offer guests a convenient flight out of Mumbai providing seamless connections from Singapore to multiple destinations within Asia, Australia and New Zealand, with Jet Airways code share and interline partners.
The new Jet Airways service, flight 9W 010 will depart Mumbai daily at 0950 hrs and arrive Singapore at 1800 hrs (Local Time). On the return, flight 9W 009 will depart Singapore at 2005 hrs (Local Time) and arrive in Mumbai at 2310 hrs (Local Time). The additional flight will complement the daily late evening departure Airbus A330 flight being operated between the two destinations by Jet Airways.
The airline will deploy a state-of-the-art Boeing 737-800 Next Generation (NG) aircraft with ‘Sky interiors’ on this route, offering Premiere and Economy guests the airline’s famed in-flight service, its award-winning In-flight Entertainment (IFE) programme, and the airline’s hallmark customer experience. With this new service, Jet Airways will become the only Indian carrier to offer two services daily from each of the metros – Mumbai, Delhi and Chennai.
Sudheer Raghavan, Chief Commercial Officer, Jet Airways Proudly said “Jet Airways is happy to introduce a second frequency on the high density Mumbai-Singapore route following an increased demand due to tourist and business trafficThe new flight would also help in connecting our guests flying into Mumbai from Jet Airways’ extended network to Singapore and beyond. Jet Airways has established itself as a prestigious brand on account of the warmth of its service and quality of its in-flight product and we are confident that this new service would also prove equally popular with its guests.”

सांसद जयन्त चौधरी ने भूमि अधिग्रहण में प्राधिकरणों की भूमिका को सीमित करने और सर्किल रेट में समयनुसार बदलाव की मांग की

सांसद जयन्त चौधरी ने भूमि अधिग्रहण में सरकार की भूमिका को सीमित करने के साथ सर्किल रेट में समयनुसार बदलाव की मांग लोक सभा में उठाई
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर चर्चा के दौरान इस विधेयक की सराहना की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भूमि अधिग्रहण के नाम पर प्राधिकरणों का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा कि समय के साथ हमें इस बिल में बदलाव के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने सरकार की भूमिका को भूमि अधिग्रहण में सीमित करने के लिए बल दिया तथा कहा कि सरकार की भूमिका लैंड यूज [दूरगामी] प्लानिंग तक ही सीमित रहनी चाहिए जिससे लांग टर्म एफिसिएंट लैंड मार्किट तैयार हो।
श्री चौधरी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों का दायरा सीमित होना चाहिए तथा विकास प्राधिकरणों को जमीन बेचकर लाभ नहीं कमाना चाहिए। श्री जयन्त ने कहा कि सर्किल रेट को समय-समय पर बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो सर्किल रेट हमने निर्धारित किया तो लम्बे समय तक यह प्रदेश सरकारों के लिए यह इंसेटिव बन जाएगा कि सर्किल रेट न बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बहुत समय से लोगों की इच्छा रही है कि इस कानून में परिवर्तन होने चाहिए और आज एक महत्वपूर्ण कदम यह सदन लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन तथा ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण के नाम पर प्राधिकरणों ने बहुत लाभ कमाया।

इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक , हैदराबाद और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी यासीन भटकल भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक , हैदराबाद और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी यासीन भटकल भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार |
सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन के सह- संस्थापक यासीन भटकल को आज भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया।भटकल हैदराबाद और मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है|
सुरक्षा एजेंसियां पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से भटकल की तलाश कर रही थीं। आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक यासीन भटकल को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह बिहार पुलिस की हिरासत में बताया जा रहा है।
पिछले दिनों लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल करीम टुंडा की गिरफ्तारी के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए भटकल की गिरफ्तारी दूसरी बड़ी उपलब्धि है।
देश के 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल भटकल की तलाश 2010 के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए धमाकों, पुणे जर्मन बेकरी ब्लास्ट के अलावा कई अन्य मामलों में थी। जर्मन बेकरी में हुए धमाके में 17 लोग मारे गए थे। दिल्ली हाईकोर्ट में वर्ष 2011 में हुए धमाके का मास्टरमाइंड भी भटकल को ही बताया जाता है। 50 लाख रुपये की इनामी राशि वाले इस आतंकवादी के मुंबई में एटीएस ने रेलवे स्टेशन पर कई पोस्टर लगाए गए हैं|

भारतीय रूपया आज सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ६७.२० के रुतबे के साथ बाज़ार में उतरा

भारतीय रूपया आज सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले ६७.२० के रुतबे के साथ बाज़ार में उतरा | शुरूआती दौर में रुपये में जोरदार तेजी है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1.60 रुपये की भारी उछाल के साथ 67.20 पर खुला है। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 67 के नीचे आ कर फिर प्रात ९.४० ऐ एम् पर ६७.३० पर दिखाई दे रहा है| बीते दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.80 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले |

President Obama appointed Donald Booth a new Special Envoy for Sudan and South Sudan

Ambassador Donald Booth will be the new U.S. Special Envoy for Sudan and South Sudan.He Is committed to pursuing peace between and within Sudan and South Sudan. He will ensure the uninterrupted flow of oil also.
President Obama ,today,appointed Donald Booth a new Special Envoy for Sudan and South Sudan.
Donald Booth is a former U.S. Ambassador to Ethiopia, Zambia, and Liberia,
Ambassador Booth is one of most experienced diplomats and has extensive experience promoting peace and prosperity across the African continent. He is seasoned, determined, and deeply committed to pursuing peace between and within Sudan and South Sudan.
As the President Obama told Ambassador Booth today during their meeting in the Oval Office, supporting peace between and within Sudan and South Sudan remains a priority for this Administration. As Ambassador Booth carries forward this important work on behalf of the United States, he does so with the President’s full support.
Ambassador Booth will spearhead U.S. efforts to press the parties to implement last year’s September 27 agreements and resolve their outstanding issues, including with respect to borders, the final status of Abyei, and ensuring the uninterrupted flow of oil.
He will also lead U S efforts to bring the conflicts in Blue Nile, Southern Kordofan, and Darfur to a peaceful end, and to promote inclusive governance and full respect for human rights in both states.
Photo Caption
President Barack Obama & Ambassador Donald Booth, Special Envoy for Sudan and South Sudan, in the Oval Office, Aug. 28, 2013. Courtesy White House

अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए , दूसरे झटके में आँख पोलिस स्टेशन में खुली

[मेरठ] एक झटके में अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब कुछ युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए और दूसरे झटके में आँख जाकर पोलिस स्टेशन में खुली|
मेरठ के शास्त्रीनगर ई-ब्लाक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का एटीएम तोड़ते लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया| एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पोलिस ने इनके पास से औजारों की पूरी किट बरामद की है। एक लुटेरा 11वीं कक्षा का छात्र बताया गया हैजिसका कहना है कि स्कूल में एडमिशन की फीस भरने के लिए ही एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया था।
इस गुड वर्क की सूचना देते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान एटीएम तोड़ने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सूरज पुत्र हरकेश जाटव निवासी गली नंबर ९ शेरगढ़ी है| इसी मोहल्ले का उसका दूसरा साथी सोनू भागने में कामयाब हो गया। एसएसपी के मुताबिक, बदमाशों को कि एटीएम में कम से कम 60 लाख रुपये की नगदी कि सूचना मिली थी इसलिए एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। मौके से सूरज को पकड़कर उसके कब्जे से हथौड़ी+पलास+कैंची+लोहे की राड़/गेंती और लोहा कटाने के लिए एक ब्लेड बरामद हुए। सूरज एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज भी कब्जे में ले ली है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि बैंक के गार्ड धर्म सिंह से प्राप्त खटपट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव+उप निरीक्षक परशुराम सिंह+का. सतीश कुमार+खोके सिंह+हरेन्द्र सिंह ऐ टी एम् पर पहुंचे और ऐ टी एम् लूट को विफल किया | लुटेरे ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व भी ऐ टी एम् तोड़ने का प्रयास किया जा चूका है |

सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने सेक्स रैकेटियर महेन्द्र कुमार सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया

सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने सेक्स रैकेटियर महेन्द्र कुमार सिंह सहित तीन विधायकों को पार्टी से बाहर किया | उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अपने [निम्न लिखित ]तीन विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है| पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण यह कार्यवाही की गई है|
[१]श्री महेन्द्र कुमार सिंह झीन बाबू विधायक सेवता सीतापुर
[२]श्री राधेश्याम जायसवाल, विधायक, सीतापुर।
[३]श्री राम लाल अकेला, विधायक बछरांवा, रायबरेली।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा यह निर्णय लिया गया है|पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण इन विधायको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत इन्हें समाजवादी पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है|गौरतलब है कि सेवता सीता पुर से चौथी बार विधायक बने महेन्द्र कुमार सिंह को गोवा में सोमवार रात एक डांस बार से सेक्स अपराध में पकड़ा गया है|पार्टी की गिरती जा रही छवि को सुधारने के लिए यह तत्काल बड़ी राजनितिक कार्यवाही की गई है|