Ad

Archive for: November 2013

“आप” ने नांगलोई के लिए ५ सम्भावित प्रत्याशिओं के नाम ज़ारी किये

आम आदमी पार्टी [आप]ने नांगलोई विधानसभा की सीट के लिए संभावित ५ प्रत्याशिओं के नाम ज़ारी किये इनका विवरण निम्न है :
[1]नाम – भारती
पता – अम्बिका एन्क्लेव, निहाल विहार, नांगलोई
शिक्षा – MA (Eco), B.ED
आजीविका – परिवार पर आश्रित
[2] नाम – नवीन मेहता
पता – सुंदर विहार, नई दिल्ली
शिक्षा – स्नातक
आजीविका – ट्रेडिंग एवं भवन निर्माण
[3]नाम – नितिन यादव
पता – भेरा एन्क्लेव, पश्चिम विहार, नई दिल्ली
शिक्षा – B. Engineering (2006, Australia)
आजीविका – नौकरी
[4]नाम – रणबीर सिंह
पता – मिया वाली नगर, पीरा गढ़ी, नई दिल्ली
शिक्षा – हायर सेकेंड्री
आजीविका – किराया
[5]नाम – राजिंदर सिंह पवार
पता – ज्वाला हेडी मार्किट, पश्चिम विहार, नई दिल्ली
शिक्षा – मैट्रिक
आजीविका – एक ज्वैलरी की दुकान है और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है

नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगाया

unrest in meerut

unrest in meerut

[मेरठ]नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आज सुबह सैकड़ों छेत्र वासियों ने मवाना रोड पर शव रख कर जाम लगा दिया | इस दौरान जाम खुलवाने गए पोलिस कर्मियों से पब्लिक की झड़प हुई और आक्रोशित प्रदर्शन कारियों ने एस डी एम्+सी ओ+पोलिस कर्मियों को खदेड़ भी गया |
unrest in meerut

unrest in meerut


बक्सर के राजेश की संपत्ति विवाद में बीते दिन हत्या कर दी गई थी जिसके हत्यारों को नाम जद कराया गया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर आज स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित जनता ने मवाना रोड पर जाम लगा दिया |

अखिलेश यादव ने दीपावली को सामाजिक सदभाव+आपसी मेल जोल के साथ मनाने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने दीपावली के पावन पर्व को सामाजिक सदभाव+आपसी मेल जोल के साथ मनाने और पर्यावरण सरंक्षण के लिए पटाखों आदि के इस्तेमाल नहीं करने की अपील की|
दीपावली पर अपने बधाई सन्देश में सी एम् ने कहा कि दीपावली असत्य +अन्याय+शोषण के विरुद्ध संघर्ष+विजय का उत्सव है इसे सामाजिक सदभाव +आपसी मेल जोल से मनाया जाना चाहिए|उन्होंने कहा कि पटाखों से पर्यावरण की हानि को भी ध्यान रखना चाहिए

नितीश ने पहले मोदी को उकसाया अब कह रहे हैं कि मेरे बिहार में तुम्हारा क्या काम है?:पंगा लिया तो भाई भुगतो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

बौखलाया जे डी यूं छुटभईया

ओये झल्लेया ये कौन सी नई विपदा हसाडे सर पर आ पड़ी है ?ओये हमने भाजपा से नाता तोड़ कर कुछ चैन की साँस ही ली थी कि नरेंद्र मोदी ने हमारा जेना हराम कर दिया |ओये पहले हसाडे ठीक नाक के नीचे पटना के गांधी मैदान में ,रविवार के अवकाश में, रैली कर ली अब वहाँ आतंक वादियों ने बम फोड़ दिए तो हसाडा क्या कसूर ? घर पर आराम से बैठने के बजाय ६ लोग इन धमाकों में मरने आ गए तो उनपर राजनीती करने की क्या जरुरत है ?देख तो आज फिर मोदी बिहार में आ धमके हैं और मृतकों के परिवार जनों को ५-५ लाख रुपये के चेक देकर हसाड़ा मजाक उड़वा रहे हैं| इसके अलावा यार ये तो अस्थि कलश यात्रा निकाल कर हसाडे वोट बैंक की ऐसी की तैसी करने पर तुल गए हैं |

झल्ला

पंगा तो आपजी का ही लिया हुआ है|एक संसद का इलेक्शन लालू प्रसाद यादव से हारते ही आपने कांग्रेस से समझौते की पींगे बढ़ाना शुरू कर दी इसके लिए अपनी जड़ों में बैठे भाजपा से नाता तोड़ लिया|आप तो यहीं नहीं रुके |आपने मोदी की रैली में धमाकों के लिए उन्ही पर ऊँगली उठानी शुरू कर दी और तो और मोदी को उकसाते हुए आपने यह पूछना शुरू कर दिया कि मोदी मृतकों के परिजनों से मिलने क्यूँ नहीं गए ?अब जब मोदी आपजी के ही बिहार में आप ही के विक्टिम्स के प्रतुइ संवेदना प्रगट करने आ गए तो आप जी के पेट में मरोड़ पड़ने शुरू हो गए| भाई पंगा लिया है तो भुगतो

जे डी यूं के सांसद अनिल साहनी के खिलाफ सी बी आई ने एल टी सी घोटाले का केस दर्ज किया

सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन [ सीबीआई] ने जनता दल [यूं]: के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल कुमार साहनी के खिलाफ एल टी सी घोटाला करने का केस दर्ज किया है। इस सिलसिले में आज राज्यसभा सचिवालय और अन्य स्थानों पर तलाशी भी ली गई। इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब मोबाइल पर फोन किया गया तो सांसद का एक फोन बंद मिला दुसरे पर देर तक घंटी जाने पर उठाया नहीं गया |
सी बी आई के हवाले से भाषा ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी के दलों ने राज्यसभा सचिवालय, बिहार में उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास और कार्यालय की तलाशी ली।
सांसद पर दिसंबर 2012 में फर्जी टिकटों के आधार पर राज्यसभा सचिवालय से साढ़े नौ लाख रुपये लेने के आरोप लगाया गया है एयर इंडिया की अधिकारी रूबीना अख्तर और टिकट बुक करने वाले ट्रेवल एजेंसी एयर क्रूज ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड भी जाँच के घेरे में आ गए हैं|
गौरतलब है कि सांसदों को साल में 34 हवाई यात्रा मुफ्त करने की सुविधा मिलती है। यात्रा के बाद सांसद इसका टिकट और बोर्डिग पास सबूत के साथ राज्यसभा या लोकसभा सचिवालय में जमा करते हैं, जहां से ये उन्हें पूरा पैसा [ reimburse ]वापिस मिल जाता है। आरोप है कि उन्होंने अपने साथ-साथ छह लोगों के लिए एयर इंडिया से पोर्ट ब्लेयर जाने के लिए ई-टिकट खरीदा। दिल्ली के लाजपतनगर स्थित एयर क्रूज ट्रेवल्स के माध्यम से खरीदे गए ई-टिकट के लिए ई-बोर्डिंग पास भी ले लिये गए, जिसे अंतिम समय में रद्द करवा लिया गया। इसके बाद एयर इंडिया ने ट्रेवल एजेंसी को टिकट बुकिंग के सारे पैसे वापस कर दिये।
अनिल साहनी बिहार से जे डी यूं राज्य सभा सदस्य हैं और स्थानीय छेत्र विकास योजना निधि के सदस्य भी हैं|

नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर भी राग वीभत्स शुरू किया

[ नई दिल्ली] नमो राग छेड़ने पर सत्तारुड कांग्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल शुक्रवार को टी वे चैनलों पर लता मंगेशकर की आलोचना करते दिखाई दिए| नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लता मंगेशकर की ओर से बनाए गए अस्पताल का उद्घाटन करने पुणे में थे इस अवसर पर लता मंगेशकर ने कहा कि वोह सवयम और जनता चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।इसके लिए उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर मंच पर ही ईश्वर से प्रार्थना भी की| यह अस्पताल लता मंगेशकर के पिता स्वर्गीय दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर है।
इस मौके पर लता ने कहा, ‘नरेंद्रभाई मेरे भाई की तरह हैं। हम सभी उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस दीपावली के मौके पर मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी इच्छा पूरी होगी। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।
लता मंगेशकर किसी की दीदी और किसी की ताई के रूप में विश्व विख्यात है ख्याति लब्ध ऐसी पर्सनालिटी द्वारा नरेंदर मोदी का गुण गान करना निरंतर आलोचनाओं से घिरी कांग्रेस को रास नहीं आया|कांग्रेस के प्रवक्ता मीम अफजल ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लता मंगेशकर अपने स्व्भाव के अनुसार अपने सामने किसी भी प्रतिद्वन्दी को पसंद नहीं करती है उन्होंने गायन के अपने सुनहरे काल में अपने प्रतिद्वंदी गायिकाओं को टिकने नहीं दिया|यही प्रवृति उन्हें मोदी में भी दिखाई दी होगी तभी ये दोनों एक मंच पर एक साथ आ गए|इसके अलावा लता बाल ठाकरे का भी समर्थन कर चुकी हैं|मीम यहीं नहीं रुके उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि लता मंगेशकर छह साल तक सांसद रहीं मगर दो या तीन बार ही राज्य सभा में आई इसीलिए उनकी रूचि राजनीती में नहीं है |कल राहुल गांधी के समर्थन में भी आ सकती है|

President Barack&Michelle handed out jelly beans On Annual Halloween Celebrations

United States Of America Is Enjoying Annual Halloween celebration and trick-or-treating.
President Barack Obama and First Lady Michelle Obama hand out Halloween treats to local children and making the occasion memorable.
President Barack Obama and First Lady Michelle Obama hand out Halloween treats to local children and children of military families
On Halloween, President and First Lady Michelle Obama welcomed local students and the children of military families to the South Portico of the White House,on Oct. 31, 2013. for the annual Halloween celebration and trick-or-treating.
The White House was lit in orange for the occasion and more than 185 pumpkins carved by volunteers decorated the South Lawn. Bo and Sunny topiaries were dressed up for the holiday – pipecleaner “Bo” as a pirate, and ribbon “Sunny” as a sunflower. The Black Bear Combo brass band from Chicago played Halloween music in the background as the President and First Lady handed out jelly beans, a White House sweet dough butter cookie, White House M&M’s and dried fruit.
The White House seems to stand upon a hill, gleaming like a Jack-o’-Lantern
Courtesy White house

नरेंदर मोदी ने आरोपों की बॉल को स्ट्रेट ड्राइव मार कर बॉलर कपिल सिब्बल की तरफ पहुँचाया

[पुणे] भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार +गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस के कानून मंत्री द्वारा दिल्ली में फैंकी गई आरोपों की गेंद पर पुणे में स्ट्रेट ड्राइव मारते हुए उसे फिर से बॉलर की ही धकेल दिया |
मोदी ने कहा कि मैंने तो गुजरात कि जनता को तीन बार जवाब और हिसाब दे दिया है अब चुनाव लोक सभा के लिए हैं और उसके लिए दिल्ली में बैठे प्रधान मंत्री को हिसाब देना है लेकिन जवाब मोदी से माँगा जा रहा है| । उन्होंने कहा कि हमने तो 10 महीने पहले ही परीक्षा दे दी, अब कांग्रेस को अपने काम का हिसाब देना चाहिए।
दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के एक हिस्से का उद्घाटन करने पहुंचे मोदी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में महंगाई नियंत्रित थी, वाजपेयी सरकार ने महंगाई नहीं बढ़ने दी, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में यह बेकाबू हो चुका है।
मोदी ने सवाल दागते हुए कहा कि कांग्रेस का एक भी नेता बताए कि उसकी सरकार ने साढे नौ साल में क्या किया। कांग्रेस को अहंकार हो गया है। वह जवाब नहीं दे रही है। मोदी ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन मोदी से सवाल पूछे जा रहे हैं। 2014 में जब जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी, तब हर वर्ष जनता के सामने अपने काम का हिसाब पेश देगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासक नहीं सेवक बैठना चाहिए। कांग्रेसी मित्र आए दिन गुब्बारे छोड़ते रहते हैं, मोदी जवाब दे, मोदी जवाब दे। कांग्रेसी मित्रों, हमने तो 10 महीने पहले ही परीक्षा दे दी। लोकतंत्र में जनता ही इम्तिहान लेती है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार बनी वहां जन आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रयास किया गया। यह देश गवाह है जब वाजपेयी और मोरारजी की सरकार थी, महंगाई कम थी। गरीब आदमी को दो वक्त का खाना मिलता था। लेकिन जब कांग्रेस की या उनके समर्थन की सरकार बनी तो गरीब आदमी को भरपेट खाना नसीब नहीं हुआ।
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर दिन हमपर कीचड़ उछालती है। उसने मुझे कोर्ट-कचहरी में फंसाया, मेरे पीछे सीबीआइ को लगाया। अब तो सीबीआइ पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप का घड़ा अब भर चुका है। देश की जनता इन्हें पहचान गई है। इस बार हवा का रुख बदल चुका है और जनता ने उसे विदा करने का मन बना लिया है।

दिल्‍ली हाट में जनजातीय प्रतिभाओं ने अपनी अनूठी +उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन प्रारम्भ किया

दिल्‍ली हाट में आज ११ दिवसीय शिल्प मेले का उदघाटन किया गया जिसमे विभिन्‍न राज्‍यों से आए जनजातीय प्रतिभाओं ने अपनी अनूठी +उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया |
जनजातीय मामलों के केन्‍द्रीय मंत्री श्री वी. किशोर चन्‍द्र देव ने आज दिल्‍ली हाट में राष्‍ट्रीय जनजातीय शिल्‍प मेले ‘आदिशिल्‍प’ का उद्घाटन किया।
इस मेले का आयोजन ‘ट्राईफेड’ ने किया है और 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्‍न राज्‍यों से आये जनजातीय लोग अपनी अनूठी एवं उत्‍कृष्‍ट कला तथा शिल्‍प का प्रदर्शन करेंगे।
इस मेले के आयोजन का मकसद जनजातीय कलाकारों को उनके पारंपरिक शिल्‍प एवं कला उत्‍पादों की प्रदर्शनी करना, ग्राहकों तक सीधे इन्‍हें पहुंचाना एवं इनके बारे में प्रतिक्रिया जानना है ताकि वे अपने डिजाइनों एवं अन्‍य उत्‍पादों में और सुधार कर सकें। इस मेले में उन्‍हें कला एवं शिल्‍प प्रेमियों से सीधे संवाद करने, उनकी रुचियाँ जानने तथा मांग के अनुरूप अपने उत्‍पादों को ढालने का मौका मिलता है। इस मेले में देश भर के 150 जनजातीय कलाकार हिस्‍सा ले रहे हैं। इसमें शिल्‍प हांडी, हथकरघा, सूखे फूल, डंडी एवं बांस उत्‍पादों, जनजातीय आभूषणों, डोकराशिल्‍प, जनजातीय बुनाई, कढाई, चित्रकारी एवं अन्‍य कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
ट्राईफेड ने देश के विभिन्‍न जनजातीय क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं एवं कलाकारों की पहचान के लिए जनजातीय कलाकार मेले ‘टीएएम’ के जरिए उनके उत्‍पादों को शहरों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके अलावा ट्राईफेड देश के बड़े शहरों में जनजातीय चित्रकलाओं की प्रदर्शनी ‘आदिचित्र’ का आयोजन भी कर रहा है
फ़ोटो कैप्शन
[१]The Union Minister for Tribal Affairs and Panchayati Raj, Shri V. Kishore Chandra Deo going around after inaugurating the Tribal Crafts Expo (Aadishilp), in New Delhi on November 01, 2013. The Secretary, Ministry of Tribal Affairs, Smt. Vibha Puri Das is also seen

उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी ने दीपावली के पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

उपराष्‍ट्रपति मो.हामिद अंसारी ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी
उपराष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने देशवासियों को हर्षोल्‍लास के त्‍यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि प्रकाश एवं दीपों का यह त्‍यौहार पूरे देश में उल्‍लास एवं उत्‍साह के साथ मनाया जाता है और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रकाश एवं दीपों का यह त्‍यौहार पूरे देश में उल्‍लास एवं उत्‍साह के साथ मनाया जाता है और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्‍यौहार हमें जीवन में उच्‍च आदर्शों का पालन करने का मौका देता है।
उप राष्ट्रपति सचिवालय के सौजन्य से