Ad

Archive for: December 2013

राबर्ट वढेरा का जमीनकाण्ड भी एक से ज्यादा राज्यों में हैतो क्या केंद्र इस पर भी जाँच आयोग बैठायेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब देखना हम कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल कैसे खोलते हैं| इसकी शुरुआत राजस्थान से की जायेगी इसके लिए केबिनेट सब कमिटी का भी गठनकर दिया गया है|इसके अध्यक्ष हसाडे जाने माने माननीय गुलाब चंद कटारिया जी हैंऔर इनकी मदद के लिए गजेन्द्र सिंह खिवंसर ने भी जमीनों के बही खाते टटोलने शुरू कर दिए हैं|
तौबा तौबा ये अशोक गहलौत ने तो अपनी सरकार के आखिरी दिनों में जिस तरह से अपने आकाओं का ऋण चुकाया है वोह सभी अब सबके सामने आ जायेगा |बताओ तो रिफायनरी की नीवं लीलाला के बजाय अपने गृह जिले पचपदरा में कांग्रेस अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी से रखवा ली इससे बच थोड़े ना जायेंगे |सास तो सास दामाद भी बाप रे बाप |श्रीमती सोनिया के एक मात्र दामाद राबर्ट वढेरा को सोलर पॉवर कंपनी के नाम पर सैंकड़ों बीघा ,मीटर नहीं, जमीन रेवड़ियों के भाव दिलवा दी गई |

झल्ला

ठण्ड रखो सेठ जी ठण्ड आप बहुत जल्दी भूल जाते हो |अभी कल ही गुजरात के स्नूपिंग केस में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जाँच आयोग के गठन को मंजूरी दी है| अरे भापा जी जांच आयोग कानून 1952 के अनुसार एक अपराध अगर एक से ज्यादा राज्यों में होता है तो उसकी जाँच के लिए केंद्र सरकार ही तो जांच आयोग बैठायेगा और वढेरा बेचारे पर तो हरियाणा +दिल्ली और अब आपके राजस्थान में भी छींटे पड़ेंगे सो जांच तो केंद्र भी करेगा तो अब आप ही बताओ इससे आपजी को क्या मिलेगा बाबा जी का ठुल्लु ?

बकरे की माँ माफ़ करना नरेंदर मोदी की भाजपा कब तक खैर मनाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आतिश बाज भाजपाई

ओये झल्लेया मुबारकां ओये मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने एस आई टी की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और गुजरात दंगों के आरोपों से हसाडे नरेंदर भाई मोदी जी को बरी कर दिया ओये अब तो मानता है ना कि हो जायेगी हर हर मोदी और घर घर मोदी

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी एक दर बंद हुआ तो क्या सौ दर अभी भी खुले हैंइसीलिए भारत [कांग्रेसी]सरकार के मंत्रिमंडल ने गुजरात+ हिमाचल प्रदेश + राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में अनधिकृत तरीके से शारीरिक/इलेक्‍ट्रानिक निगरानी की घटनाओं के मामले में जांच आयोग कानून 1952 के अनुसार जांच आयोग बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है इससे गुजरात कि एक महिला को लेकर स्नूपिंग स्कैंडल में मोदी की जांच होगी |अरे बकरे की माँ ,माफ़ करना ,नरेंदर मोदी की भाजपा कब तक खैरमनायेगी?

गुजरात दंगा मामलों में नरेंदर मोदी को क्लीन चिट :भाजपा के लिए सत्य की जीत तो अन्य ने दुर्भाग्य पूर्ण बताया

गुजरात के दंगा मामलों में, वहाँ की अदालत ने भी एस आई टी की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करके मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को, बेगुनाह करार दे दिया है।भाजपा ने इसे जहाँ सत्य की जीत बताय तो कांग्रेसी खेमे में मायूसी छाई रही|इन दंगों में मोदी की भूमिका को लेकर देश और विदेशों में भी मोदी को निशाना बनाया जाता रहा है अनेको कांग्रेस नेताओं ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण कहा | एस आई टी के प्रभारी ने इस पर संतोष व्यक्त किया है| गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने दंगा मामलों में एसआइटी की क्लोजर रिपोर्ट को मान्य रखते हुए मोदी समेत 63 लोगों को विशेष जांच दल [एसआइटी] की क्लीन चिट के खिलाफ दायर कांग्रेसी नेता की विधवा ,दंगा पीड़िता, जकिया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया।
कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जकिया ने फरवरी 2012 को एसआइटी की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर मोदी, मंत्रिमंडल सदस्यों और पुलिस अफसरों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
याचिका में क्लीन चिट पर सवाल उठाते हुए कहा गया था कि गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक आरबी श्रीकुमार, आइपीएस राहुल शर्मा, निलंबित आइपीएस संजीव भट्ट के बयान व सुबूतों के साथ खुद एसआइटी की ओर से जुटाए गए सुबूतों के आधार पर मोदी और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए, लेकिन अदालत ने सभी के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं पाया
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीजे गणात्रा ने फैसले में कहा, “आपकी याचिका खारिज करता हूं” गुलबर्ग सोसाइटी दंगे में पति को खोने वाली जकिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह इस मामले में ऊपरी अदालत में अपील करेंगी। न्याय अभी नहीं मिला तो फिर कभी सही, लेकिन इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। उनके बेटे तनवीर जाफरी ने कहा कि उन्हें फैसले से निराशा हुई।

इंस्पायर साईंस शिविर में कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया:राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज

[मेरठ]इंस्पायर साईंस शिविर में आज विज्ञान के प्रचार +प्रसार के साथ कल्पना शीलता के आधार पर सूक्ष्म अध्ययन करने का गुरु मंत्र दिया गया | राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आज से डी एस टी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय कैम्प का शुभारम्भ किया गया |यूं पी टी यूं के कुलपति प्रो.आर के खंडाल ने कैम्प का शुभारम्भ किया |

Inspire Science Camp In R G E C

Inspire Science Camp In R G E C

पद्मश्री के एल चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे|इस अवसर एच एम् गुप्ता +पत्रकार अनिल बंसल भी उपस्थित थे |
इस अवसर पर प्रो खंडाल ने प्राचीन ग्रंथों एवं लोक कथाओ के माध्यम से आज के युवाओं को नई नई खोज करने को प्रेरित कियाउन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं करने की भी सलाह दी| इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों के स्तर पर भी चिंता व्यक्त की |प्रो. चोपड़ा ने ब्रह्मांडकी उत्पत्ति के विषय में जानकारी दी चेयर मैन योगेश त्यागी +डॉ सिम्मी गुरवारा +डॉ आर के तिवारी+डॉ अमित शर्मा आदि उपस्थित थे

आम आदमी पार्टी ने १६ वी लोक सभा में भी “झाड़ू” ले जाने का एलान किया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी (आप) ने १६ वी लोक सभा में भी झाड़ू लगाने का एलान किया है|
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा के चुनावी समर में उतरने का एलान कर दिया है।यधपि अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि कितनी सीट या राज्यों में यह प्रयोग किया जायेगा लेकिन इस घोषणा से कांग्रेस और भाजपा पर दबाब पड़ना स्वाभाविक हैऔर इस परिपेक्ष्य में दिल्ली राज्य में “आप ” की सरकार परइन पार्टियों का दबाब कम हो सकेगा |
26 दिसंबर [आज] को एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी ने इसकी घोषणा की।इसकी रूप रेखा तैयार करने के लिए संजय सिंह + पंकज गुप्ता को जिम्मेदारी सोंपी गई है “आप” के वरिष्ठ योगेंद्र यादव ने कहा ” हम ऐसे ईमानदार लोगों को खोज रहे हैं जो पार्टी का हिस्सा बन सकें। हम दूसरी पार्टियों और संगठनों के ईमानदार लोगों को भी मौका देंगे। हमने लोकसभा चुनाव में लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए एक फॉर्म तैयार किया है। इसमें सारी जानकारी भरकर देना होगा। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 लोगों के हस्ताक्षर भी करवाने होंगे। यह फॉर्म आम आदमी पार्टी की वेबसाइट (www.aamaadmiparty.org) से डाउनलोड किया जा सकता है। यह फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है। इसे भरकर ई-मेल भी किया जा सकता है।”
श्री यादव ने कहा, हम कई राज्यों के 309 जिलों में काम कर रहे हैं। हालांकि हम अभी यह नहीं बता सकते कि हम कितने राज्यों में चुनाव लड़ेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि ईमानदार राजनीति की दिशा में काम करने वाले लोग आगे आएंगे।

नरेंदर मोदी के खिलाफ गुजरात में महिला जासूसी का जाँच आयोग डूबती कांग्रेस के लिए”तिनके”का काम कर सकेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे हाई कमान की समझ में आ ही गया ओये भाजपाई नरेंद्र मोदी और उसके सिपहसालार अमित शाह ने जिस महिला की जासूसी करवा कर मानव अधिकारों के हनन का दुष्प्रयास किया था अब उसकी जाँच करवाने के लिए कानूनी धारा ३ के अनुसार जांच आयोग नियुक्त किया जायेगा ओये अब देखते हैं कैसे ये महाशय जी हसाडे सोणे मन मोहने से पी एम् की कुर्सी छीनते हैंओये हसाडे राजा जी दिग्विजय सिंह जी ने भीकेबिनेट के इस फैसले के लिए मीडिया में बधाई उछाल दी हैं |अब अरुण जैटली जैसे काटते रहे अदालतों के चक्कर पे चक्कर

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी बात मेरी सुणो खोल के दोनों कान जी गुजरात के दंगों के आरोपों से अमित शाह और नरेंदर मोदी बाहर होते दिखाई दे रहे हैं शायद २०१४ तक के चुनावों तक यह मुद्दा आप जी के हाथों से फिसल सकता हैं और चूंकी आप जी की नैय्या गोते खाने लग गई हैं ऐसे में तो डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता हैं और ये तरुण तेजपाल के चेले कोबरा पोस्ट+गुलेल डाट कॉम वालों ने जो ये महिला जासूसी की नई भसूड़ी डाली हैं वोह तो मोदी के साथ साथ येदियुरप्पा रूपी तिनकों ,माफ़ करना, लट्ठों का सहारा साबित हो सकता हैं

“आप”ने कांग्रेसी समर्थन जारी रखाने के लिए राहुल गांधी की “अमेठी”को हथियाने की धमकी देनी शुरू कर की

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

त्रस्त आम आदमी

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये “आप” वाले कांग्रेस के आठ और जे डी यूं के एक विधायक के बल पर सरकार बनाने जा रहे हैं कांग्रेस बार बार कह रही है कि हम स्पोर्ट वापिस नहीं ले रहे फिर कांग्रेस और “आप” में गाली गलौच +तू तू -में में+जारी हैं|कांग्रेसी कह रहे हैं की आप की पोल खोलने के लिए समर्थन दिया है तो आप वाले चिल्ला रहे हैं कि हमने तो समर्थन माँगा ही नही इन्हें[कांग्रेस+भाजपा] हम जेल भिजवा देंगे यार ये आप वाले बड़े शातिर निकले |ये राजनीतिक मयखाने का लुत्फ़ तो उठाना चाहते हैं लेकिन रिंद[शराबी]का टाइटल लेने से गुरेज कर रहे हैं

झल्ला

भापा जी बात तो आप भी आम ही कर रहे हो लेकिन झल्लेविचारानुसार खास बात ये हैं कि कांग्रेस का टेंटुआ दबाये रखने के लिए उनके कमजोर नस राहुल गांधी को दबाना जरूरी है अब जब तक “आप” वाले अमेठी में कुमार बिश्वास को चुनाव लड़वाने की बात उछालते रहेंगे कांग्रेस का समर्थन कम से कम लोक सभा के चुनावों तक तो जारी ही रहेगा |इतने समय में अगर कोई चमत्कार हो गया १८ में से आठ वाडे भी पूरे हो गए तो समझो लोक सभा में भी “आप” का वजूद आ जायेगा क्यों ठीक है ना ठीक

अपराधों के ग्राफ में उठान के चलते सांता क्लाज भी ग्रुप में बस की छतों पर आ रहे हैं

MERRY CHRISTMAS
मेरठ में अपराध का ग्राफ निरंतर ऊंचा उठता जा रहा है अब छोटी मोटी उठाई गिरी +चोरी चकारी+चैन स्नेचिंग से प्रोमोट होकर लोग अपहरण और डकैती में हाथ आजमाने लग गए हैं यूनिवर्सिटी में जहाँ कभी एक आध चाक़ू बाजी या फिर कभी कभार गोली चल जाया करती थी वहाँ अब खुले आम तमंचे लहराये जा रहे हैं राजनीतिक रैलियों से ए दिन लगाने वाले जाम भी जीना बेहाल किये हुए हैं शायद इन्ही सबसे बचने के लिए सांता क्लाज भी एकेले रात को निकलने के बजाय दिन में ग्रुप में आ रहे हैं और छोटी अपनी स्लेज के बजाय भरी भरकम बस की छत में आ रहे हैं MERRY CHRISTMAS

American President Barack & Michelle Greeted everyone On Joyous Christmas

American President Barack Obama and First Lady Michelle Obama wished everyone a Merry Christmas and Happy Holidays. In his week’s address, Obama also thanked brave troops and their families for their service and sacrifice, and reminded everyone to visit Joining Forces.gov to find ways to give back to military families this year. Both the President and First Lady said that during this holiday season, all should come together to find ways to support our communities, continue caring for each other and keep working to be the best parents, children, friends, neighbors, and citizens
THE First Lady Michelle Obama Said “Here at the White House, over the past few weeks, we’ve had about 70,000 people from all across the country come visit us and look at our holiday decorations.”

पूर्व राष्ट्रपति [स्वर्गीय ]ज्ञानी जैल सिंह की १९वी बरसी पर आज भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई

 “Sarva Dharma Prarthana”, organised by the Giani Zail Singh Foundation, on the occasion of the 19th death anniversary of the former President of India, Late Giani Zail Singh, at Ekta Sthal, in Delhi on December 25, 2013.

“Sarva Dharma Prarthana”, organised by the Giani Zail Singh Foundation, on the occasion of the 19th death anniversary of the former President of India, Late Giani Zail Singh, at Ekta Sthal, in Delhi on December 25, 2013.

पूर्व राष्ट्रपति [स्वर्गीय ]ज्ञानी जैल सिंह की १९वी बरसी[Death Anniversary] पर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई |
ज्ञानी जैल सिंह फाउंडेशन[ Giani Zail Singh Foundation] द्वारा ज्ञानी जी की समाधि “एकता स्थल” [Ekta Sthal] पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| उप राष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने ज्ञानी जी की समाधि पर पुष्पांजलि[floral tributes] अर्पित की|
फ़ोटो कैप्शन
[१] The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari paying floral tributes at the Samadhi of former President of India, Late Giani Zail Singh on his 19th death anniversary, at Ekta Sthal, in Delhi on December 25, 2013.