Ad

Archive for: January 2014

नरेंदर मोदी पी एम् बने तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण होगा:डॉ मन मोहन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस

डॉ मनमोहन सिंह ने वर्त्तमान प्रधानमंत्री कार्यकाल की सम्भवत अंतिम प्रेस वार्ता में जहाँ तीसरी बार पी एम् पद की रेस से सवयम को अलग किया तो वही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और कटु आलोचक नरेंदर मोदी की पी एम् की दौड़ में कांटे बोते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण [ DISASTROUS ]होगा|
डॉ मनमोहन सिंह ने पिछले तीन साल के कार्यकाल के अपने पहले प्रेस मीट में कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार नहीं संभालेंगे| उन्होंने श्रीमति सोनिया गांधी को उद्धत करते हुए बताया कि समय आने पर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।पत्रकारों के प्रश्नो का उत्तर देते हुए डॉ सिंह ने भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंदर मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि वह (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण [DISASTROUS ] सिद्ध होगा।
प्रधानमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद मैं प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी नए प्रधानमंत्री को सौंप दूंगा… मुझे उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए से ही चुना जायेगा प्रेस कांफ्रेंस का सञ्चालन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने किया
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing a press conference, in New Delhi on January 03, 2014.
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari is also seen.

कांग्रेस अगर “आप” वालों से ईमानदारी ही सीख लेँ तो सारा टंटा[मुसीबत] ही मुक[खत्म] जायेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे अरविंदर सिंह का लवली दिमाग? ओये हमें दिल्ली में हराने और हमें लगातार गालियां कड्डण वाली अल्प मत “आप” को कितनी सादगी और विनम्रता से समर्थन देकर दिल्ली वासियों के हित में गाली गाफटोरों की सरकार बनवा दी |ओये ये भाजपाइयों ने हमसे कुछ नहीं सीखने तो कसम खाई हुई है लेकिन हसाडे राजा दिग्विजय सिंह जी के नवीनतम ट्वीट उपदेश को ही मान लेँ और भाजपाई नरेंदर मोदी जी “आप” के अरविन्द केजरीवाल से ही विनम्रता सीख लेँ बड़ी बड़ी गाड़ियों के बजाय अपने प्रदेश में बनने वाली नैनो का ही इस्तेमाल शुरू कर देँ तो इनके कथनी और करनी का फर्क खत्म हो जायेगा|

झल्ला

हाँ जी वाकई सही कहा गया है कि “पर उपदेश चतुर बहुतेरे” अरे कांग्रेस वाले अगर आप वालों से ईमानदारी ही सीख लेँ तो सारा टंटा ही मुक[खत्म]हो जायेगा|वैसे ये तो बताते जाओ कि अपनी इज्जत+रेपुटेशन+स्वाभिमान+अभिमान को किस सौदे में बेच कर “आप” वालों को समर्थन दिया है|

जेट एयरवेज 16 जनवरी से रोजाना अबू धाबी-चेन्नई उड़ान भरेगी

निजी क्षेत्र में अग्रणी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 16 जनवरी से अबू धाबी के लिये दैनिक उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है ।
जेट एयरवेज ने आज विज्ञप्ति जारी करके बताया कि फलाइट संख्या ९w ५२५ से पर चेन्नई को अबू धाबी के रास्ते यूरोप तथा अफ्रीका के कई शहरों से जोड़ा जाएगा|अबुधाबी से १०४५ ऑवर पर उड़न भर कर चेन्नई पर १६१५ ऑवर पर पहुंचेगी|
कंपनी की उपाध्यक्षा रागिनी चोपड़ा ने बताया कि विमानन कंपनी फिलहाल अबू धाबी से दिल्ली,कोच्चि,मुंबई और कुवैत के लिये दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है।इस नई उड़ान के साथ कंपनी नए आयाम स्थापित करेगी

अरविंदर[लवली] ने अरविन्द[केजरीवाल] को समर्थन देकर “आप” की सरकार को छह माह का जीवन दिया

अरविंदर[सिंह लवली] ने सभी अटकलों को विराम देते हुए आज अरविन्द[केजरीवाल] को समर्थन दे कर “आप” की सरकार को छह महीने का जीवन प्रदान कर दिया | दिल्ली की विधान सभा में आज ३२[३१+१] के मुकाबिले ३७ मतों से आम आदमी पार्टी ने विश्वास मत हासिल कर ही लिया|भाजपा के ३२ विधायकों ने अपने नेता डॉ हर्षवर्धन के साथ खड़े होकर विश्वास मत के विरोध में मत दिया |आप के [२८]+कांग्रेस[८] +जे डी यूं[१] समर्थन में खड़े हुए अरविन्द केजरीवाल ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में वर्णित १७ मुद्दो के लिए पार्टी से ऊपर उठ कर सबसे समर्थन माँगा |

“आम” आदमी के फेशन में “वी वी आई पी” के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टरों की डील कैंसिल होनी ही थी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे मन मोहने पी एम् की ईमान दारी|ओये ये भाजपाई एवंई बदनाम करते फिरते थे कि इटालियन फर्म अगस्ता वेस्ट लैंड से १२ हेलीकाप्टरों को खरीदने के लिए ३६० करोड़ रुपयों की रिश्वत ली गई है ओये अब हमने एक ही झटके में ३५३६ करोड़ के इस सौदे को ही कैंसिल कर दिया है|अब हमने तो उस दोषी पूर्व एयर चीफ एस पी त्यागी और उसके परिवार को भी नहीं छोड़ना

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी दरअसल आज कल आम आदमी का फेशन चल रहा है जिसके चलते ये वी वी आई पी के लिए हेलीकाप्टरों की खरीद २०१४ के चुनावों में कोई नया गुल खिला सकती थी इसीलिए दिल्ली में आम आदमी की आग में झुलसे आप जी के लिए अब वी वी आई पी कल्चर में फूंक फूंक कर कदम रखना सियासी मजबूरी भी है झल्लेविचारानुसार इस डील से जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई के लिए दोषी कंपनियों से वसूली हो जाये तो मानेंगे की आप लोग वाकई सुधर गए हो

अगस्‍टा वेस्‍टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ १२ वीवीआईपी हेलीकॉप्‍टर समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द

भारत सरकार ने अनुबंध-पूर्व निष्‍ठा समझौता (पीसीआईपी) और मेसर्स अगस्‍टा वेस्‍टलैंड इंटरनेशनल लिमिटेड (एडब्‍ल्‍यूआईएल) द्वारा समझौते को भंग करने के कारण एडब्‍ल्‍यूआईएल के साथ हस्‍ताक्षर किए गए 12 वीवीआईपी/वीआईपी हेलीकॉप्‍टरों की आपूर्ति [4730 करोड़ ]के लिए 8 फरवरी 2010 को हस्‍ताक्षर किए गए समझौते को तत्‍कालिक प्रभाव से रद्द कर दिया है।इस सौदे में दलाली/रिश्वत लिए जाने के आरोप लगे थे
भारत के महान्‍यायवादी से प्राप्‍त राय के आधार पर भारत सरकार का यह दृष्‍टिकोण रहा है कि निष्‍ठा से संबंधित मुद्दे मध्‍यस्‍थता की शर्तों पर आधारित हैं। हालांकि एडब्‍ल्‍यूआईएल ने तब से लेकर मध्‍यस्‍थता पर जोर देते हुए अपनी ओर से एक मध्‍यस्‍थ नियुक्‍त किया है। इसे ध्‍यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने महान्‍यायवादी से ताजा विचार मांगे थे। सरकार के हितों की रक्षा करने के उद्देश्‍य से रक्षा मंत्रालय ने माननीय न्‍यायमूर्ति श्री बीपी जीवन रेड्डी को अपना मध्‍यस्‍थ नियुक्‍त किया है।

केजरीवाल की तबियत क्या बिगड़ी,बिजली कंपनियों के साथ पोलिटिकल पार्टियों को भी बुखार चढ़ाना शुरू कर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे अरविन्द केजरीवाल का कमाल ओये हमें केवल चार दिन की चांदनी मिली है और उसमे ही हमने धमाल मचा दिया है |कल हमने पानी को फ्री किया था तो आज बिजली की कीमतें आधी करके तीनो बिजली कंपनियों का आडिट करवाने के लिए शुरुआत कर दी हैओये ऐसे होती है पॉलिटिक्स ये कंपनी वाले और दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार कहती फिरती थी कि कोर्ट में केस है ऑडिट नहीं हो सकता अब देख कल से आडिट शुरू हो जायेगा और हो जायेगा दूध का दूध और पानी का पानी इन सबको याद आ जायेगी उनकीअपनी ही नानी

झल्ला

बात तो आप जी कि अच्छी लग रही है अरविन्द केजरीवाल की तबियत खराब होने पर भी उन्होंने इन कंपनियों के साथ कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को बुखार चढ़ा दिया है |लेकिन अगर बिजली कंपनियों को बिना सब्सिडी दिए रेट्स कम हो जाते तो और ज्यादा अच्छा लगता |हे के नहीं ?

“आप” सरकार ने दिल्ली में ४५ नए रैन बसेरे बनाने का एलान किया

[नई दिल्ली]”आप” पार्टी ने सर्दी के मौसम में बेघरों को राहत देने के लिए ४५ नए रैन बसेरे बनाने का एलान किया |कड़कती सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर लोगों की सुध लेने के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रात भर सडकों का दौरा करके रैन बसेरों कि हालत+उनमे रहने वालों की समस्या की रिपोर्ट ४ जनवरी तक सोंपेंगे |प्रेस कांफेरेंस में अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने टेंट में बने रैन बसेरों को पक्के रैन बसेरों में तब्दील करने के आदेश दे दिए हैं |पार्टी के विधायक और मंत्री रात में दौरा करके स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करेंगे

“कल” के जुगाड़ में बीते “कल” का ढोल पीट रहे ये नासमझ “कल” आएगा सामने तो “कल” की समझ पर रोयेंगे ये लोग

नया साल मुबारक
दीवार पर टंगे केलेण्डर को बदल कर दिल को खुश कर लिया
बीते साल की तरह ही हमने फिर आज नया साल कर लिया
अखबारें आज भी बीते साल की झलकियों से भरी हैं “झल्ला”
यारों ने बीते साल के मेरे संदेशों को कापी, कट, पेस्ट कर दिया
सरकारी केलेंडर भी दस सालों की बासी उपलब्धियों से भरा है
हुकुमरान उन्हें देख कर फूल कर कुप्पा हो रहे हैं आज कल
उनको यह गुमान है बहुत कुछ किया है उन्होंने आज तक
फेशन का चलन क्या है आज कल कुछ नहीं जानते ये लोग
“कल” के जुगाड़ में बीते “कल” का ढोल पीट रहे ये नासमझ
“कल” आएगा सामने तो “कल” की समझ पर रोयेंगे ये लोग

Arun Jaitely Thinks”AAP”Govt May Achieve Short Term Gains But Water Subsidy May Leave Debt for tomorrow

ARUN JAITLEY(Leader of Opposition, Rajya Sabha)Thinks that Delhi Govt. Water Subsidy may leave debt for tomorrow.
B J P Leader Arun Jaitely said Subsidies are an unquantified amount given to unidentifiable section of people. Through subsidies a government does not cut down the rates or the cost. It maintains the existing rates and tariffs. It only uses the tax payers money to subsidize a section. The more you subsidize the more you will have to eventually raise the taxes. Through subsidization a government thinks of the short term gains. It leaves a debt for tomorrow.”
A subsidy may prove counter productive for the more vulnerable sections. Take the illustration of the scheme to subsidize water for those consuming less than 20 kilo litre of water through a metered system. Subsidies make the health of the supply organizations vulnerable. The real challenge is that those outside the water supply system must be connected to it. Laying down pipelines in every locality, installation of taps in every house can only be provided by a healthy board and not a financially vulnerable DJB. The water subsidy has completely ignored the weakest section of Delhi. The poorest of the Delhi have been kept out of the water subsidy scheme. Localities without a pipeline, households without a tap, households without a meter, households with defective meters are not entitled to any subsidy. Households in the NDMC area, particularly of those lesser paid employees, households in Delhi Cantonment area have all been kept out of the water subsidy. This subsidy ignores the weakest and includes a small layer of people with metered consumption.
Jaitely Said “Delhi has about
[A]18 lakh water connections. Of these
[B]8.5 lakh have functional meters. About
[C] 5 lakh meters are non functional or defective.
[D] The rest are un-metered.
A very large number of jhuggis in Delhi have no water connection and are not covered by the free water scheme. They are reliant only on tankers. A very large number of unauthorized colonies have no pipelines and are yet to be covered by laying of water pipelines. There are no individual house connections and hence they are outside the purview of the free water scheme. Many of the cooperative housing societies have bulk connections, Individual flats are not metered. They too cannot obtain free water. Some of Delhi’s middle class whose connections are metered and who keep their consumption below 20 Kilo litres i.e. 666 litres per day alone are entitled to the free water scheme. Those whose consumption exceeds the 20 kilo litres mark would be charged for the entire consumption with a hike of 10% in tariff.
Delhi thus gets divided into four categories. The first is those who have
[a]no taps or pipeline connections. They are outside the scheme. Those with
[b]defective or no meters would also be outside the scheme and paying for water.
[c] It is only those with functional meters and consuming below 20 kilo litres per month who get the benefit.
[d]The others with functional meters who consume above 20 kilo litres would pay 10% extra. The scope of the benefit has narrowed down to just some of the households falling in one of the above four categories. And this category is not the most vulnerable section.