Ad

Archive for: February 2014

सिन्डिकेट बैंक ने दिसंबर २०१३ को समाप्त तिमाही में २१० नई शाखाएं खोल कर १८४९८ करोड़ रुपयों का अधिक व्यवसाय दर्ज कराया

सिन्डिकेट बैंक ने दिसंबर २०१३ को समाप्त तिमाही में १८४९८ करोड़ रुपयों का अधिक व्यवसाय दर्ज कराया है सिन्डिकेट बैंक ने दिसंबर २०१३ को समाप्त तिमाही के लिए ३५२४९८ करोड़ रुपये का व्यवसाय घोषित किया हैजबकि मार्च २०१३ में कुल व्यवसाय ३३४००० करोड़ था|
उपरोक्त अवधि में बैंक का कुल जमा १९५१२० करोड़ और १५७३७८ करोड़ रुपये पर कुल अग्रिम रहा|
बैंक के उपमहाप्रबंधक रविराजा ने बताया कि बैंक का सकल एन पी ऐ [ NPA ]सितम्बर २०१३ को २.८८% से घट कर दिसंबर २०१३ को २.८०% पर आ गया |शुद्ध एन पी ऐ १.६६% रहा |
इस अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ ३८० करोड़ रुपए रहा |
बैंक की शाखाओ में भी वृद्धि हुई है ३१ दिसंबर २०१३ को बैंक कि शखाओं की संख्या ३१४४ हो गई है|वितीय वर्ष के नौ महीनों में बैंक ने २१० शाखाएं खोली है|ग्रामीण छेत्रों में उल्लेखनीय सेवा के लिए भारत सरकार ने सर्वोत्तम बैंक एवार्ड भी दिया है

के एल इंटरनेशनल स्कूल ने ३३ पदकों के साथ अन्तर स्कूल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप जीती

वर्ल्ड क्लास रोलर स्केटिंग में के एल इंटरनेशनल स्कूल ने ३३ पदक जीत कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया इनमे से २४ सवर्ण पदक हैं|सोनीपत स्थित जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड क्लास रोलर स्केटिंग क्लब द्वारा आयोजित अन्तर स्कूल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में मेरठ+मोदीनगर+गाजियाबाद+दिल्ली+नोएडा+सोनीपत आदि विद्यालयों के मेधावी खिलाडियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में मेरठ के के एल इंटरनेशनल स्कूल ने २४ सवर्ण और ९ रजत पदक जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम की |विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशू शेखर ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी

कांग्रेस और”आप”पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया:सबूत पेश नहीं कर पाये

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आज अलग अलग मंचों से भाजपा पर दिल्ली की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया|आप ने कल मंगल वार से दिल्ली में पोल खोल अभियान चलाने की घोषणा भी कर दी है | पत्रकारों द्वारा मांगने पर भी स्टिंग स्पेशियलिस्ट सरकार के सभी नुमाईंदे कोई सबूत पेश नहीं कर पाये |आप ने आरोप लगाया है कि विधायक बिन्नी एक नया दल बनाने का प्रयास कर रहे हैं|
“आप” पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस जबकि कांग्रेस के प्रवक्ता+ वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके यह आरोप लगाये हैं|
“आप” पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता +आशुतोष+विधायक मदन लाल और संजय सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली की सरकार गिराना चाहती है। “आप” पार्टी में साजिश के तहत विधायकों को बगावत के लिए उकसाया जा रहा है| उनका कहना है कि जल्द ही आप पार्टी कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान आरंभ करेगी।आशुतोष ने इस षड्यंत्र में उनकी पार्टी की आलोचना कर रहे मीडिया को भी लपेटने का प्रयास किया |संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार और पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस और भाजपा परेशान हो रही हैं। उन्होंने सीधे भाजापा के नेता अरुण जेटली और डॉ हर्षवर्धन पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया |
संजय सिंह का दावा किया कि १९८४ में सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ने उन्होंने ही ही एसआईटी[SIT] गठित करने की मांग की है। उन्होंने भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए तीखे प्रहार कि उनकी पार्टी देशी तथा विदेशी लोगों के सम्मान का पूरा ख्याल रखती है।
प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के एक विधायक मदनलाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें बगावत के लिएमुख्य मंत्री का पद और 20 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मदन लाल ने कहा कि भाजपा के नेता अरुण जैटली + नरेंद्र मोदी के नाम से उन्हें तोड़ने के लिए संपर्क साधा गया थाइसके अलावा एस ऐ डी के एक मात्र विधायक+बगावती विनोद कुमार बिन्नी ने भी उन्हें बगावत के लिए उकसाया | पत्रकारों द्वारा इन आरोपों के समर्थन में सबूत मांगने पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे सभी नेता गण कोई सबूत पेश नहीं कर पाये| उधर सोशल साइट पर कांग्रेसी नेता शकील अहमद ने ट्वीट करके कहा है कि भाजपाके सहायक दल का एक करोड़ पति विधायक दिल्ली की सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदने का प्रयासकर रहा है |

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पीड़ित आम नागरिक

ओये झल्लेया ये समाज वादी हुकमरानों की बची खुची अक्ल भी चारा चरने चली गई है क्या ?देख तो प्रदेश में एक से बढ़ कर एक अपराधिक वारदातें हो रही है और सपा सरकार अपने खासुलखास कद्दावर मंत्री आजम खां की सात भैंसे ढूढ़ने में २४ घंटे मस्त रही ओये ऐसे चलती है सरकार कभी? पोलिस वाले भी खुनी बाघिन +बलात्कारी+डकैत+लुटेरों को पकड़ने के बजाय भैसों की अक्ल के पीछे लट्ठ लेकर दौड़ते रहे

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

जनाब आजम खान साहब की भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का रास्ता साफ़ हो गया है

झल्ला

भोले बाबू समाजवादी हुकुमनराणों ने अपनी अक्ल तो अपनी सरकार बचाने और केंद्र की कुर्सी कब्जाने के लिए बचा कर रखी है जहाँ तक बात पोलिस की है तो उन्होंने पुराणी कहावत से फायदा उठाने के लिए भैसों के पीछे भागना शुरू कर दिया है ताकि भैसों के आगे आकर बीण बजा सकें और मन वंचित लाभ प्राप्त कर सकें |रही बात जनाब आजम खान साहब की तो अब उनकी भैसों के लिए जेड प्लस की सुरक्षा का इंतेजाम कराने का रास्ता साफ़ हो गया है

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये

नरेंद्र मोदी ने रालोद के गढ़ मेरठ की धरती में चौ अजित सिंह पर भी आलोचनाओं के सटीक बाण चलाये।गौरतलब है कि प्. उ.प्र. को जाट व मुस्लिम बाहुल छेत्र माना जाता है।यह रालोद का भरोसे मंद वोट बैंक रहा है इसी के बल पर चौ. अजित सिंह अपनी राजनितिक गोटियां फिट करते आये हैं लेकिन मुजफ्फरनगर दंगों के पश्चात सरकार कि उपेक्षा से त्रस्त जाट और मुस्लिम दोनों ही रालोद से नाराज चल रहे हैं जिन्हे जोड़े रखने के लिए अजित सिंह और उनके युवा पुत्र सांसद जयंत सिंह लगातार प्रयासरत हैं | अजित सिंह को अपने बेटे जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान । कई स्थानों पर विरोध भी झेलना पड़ा| गन्ना बकाया भुगतान को लेकर कई संकल्प रैलियां भी की गई
शायद इसीलिए रालोद को चुनौती देते हुए इस छेत्रिय दल के वोट बैंक को अपनी और मोड़ने के लिए भाजपा के इस मंच से मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी |
[१]भाषण प्रारम्भ करते समय मोदी की नजर बिजली के खंभे पर चढ़े युवाओं की ओर गई तो उन्होंने कहा, ‘वीर पुरुषों नीचे उतर आओ, तुम्हें चौधरी चरण सिंह की सौगंध है, नीचे उतर आओ, वरना कोई हादसा हो गया तो हम जवाब नहीं दे पाएंगे।’ मोदी के इतना कहने पर खंभे पर चढ़े युवा झंडा वहीं लगाकर नीचे उतर आए। चौधरी चरण सिंह का नाम लेते ही दर्शकों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया
[२]वेस्ट यूपी के भरोसे ही उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था चलती है,अगर ये इलाका इतना बदहाल है तो दूसरों की बरबादी का अंदाजा लगा लीजिए।बिजली संकट, कानून व्यवस्था, विकास, किसानों की बदहाली और गन्ना मूल्य भुगतान जैसे सवाल उठाए। उन्होंने पश्चिमी उप्र की उपेक्षा को अंग्रेजी काल से जोड़ा। कहा कि अंग्रेजों के गुस्से के कारण मेरठ के आसपास का विकास नहीं हो सका। रेलवे जैसे सुविधा भी आधी अधूरी दी लेकिन आजाद भारत में मेरठ को सड़क,रेल एयरपोर्ट क्यों नहीं मिला?
[३]मोदी ने एयरपोर्ट पर अजित सिंह को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि इस छेत्र का नेता केंद्र में उडडयन मंत्री होने के बावजूद मेरठ में अभी तक एयर पोर्ट नहीं बनाया जा सका है|
[४]मोदी ने गन्ना किसानों के जख्मों को सहलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह या किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत होते तो किसानों की बदहाली न देख पाते।
[५] मोदी ने मुजफ्फरनगर दंगों पर भले ही एक भी शब्द नहीं बोला हो परन्तु मेरठ के ही ओज के वरिष्ठ कवि हरिओम पंवार के अहमदाबाद दौरे का हवाला देकर गुजरात को दंगामुक्त कर देने की बात कही।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश देंगे।
[६] वोटर को संगठित करने का प्रयास किया।मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह नौकरी से त्यागपत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई अब खबर है कि सत्यपाल सिंह को चौ. अजित सिंह के सामने बागपत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है
मालूम हो कि पूर्व में अजित सिंह अपने गढ़ में सोम पाल शास्त्री से चुनाव हार चुके हैं

नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को “जहर की खेती” करने वाला दल बताया

Narender Modi In Meerut नरेंद्र मोदी ने आज सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को ही जहर की खेती करने वाला दल बता डाला| इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी के पुराने ब्यान और तेलंगाना राज्य के गठन कि वर्त्तमान प्रक्रिया का उदारहण भी दिया|
NarendraModi In Meerut भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में समाजवादी पार्टी+आप के साथ ही कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया और कहा कि
श्रीमती सोनियागांधी द्वारा बीते दिन कर्नाटक में कहा गया था कि कुछ लोग “जहर की खेती” करते हैं
शनिवार को दिए गए इस “जहर की खेती” वाले बयान पर मोदी ने आज मेरठ में उत्तर देते हुए कहा , “राहुल गांधी ने कहा था कि मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि सत्ता जहर होती है” मोदी ने कहा, कि इस लिहाज से देश में अब तक सबसे ज्यादा वक्त कांग्रेस का शासन रहा है इसलिए कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा जहर चखा, उनके ही पेट में सबसे ज्यादा जहर है उन्होंने अपने नाटकीय अंदाज में श्रोताओं से भी कहलवा डाला कि ऐसे में कांग्रेस ही सबसे ज्यादा जहर की खेती करती है
मोदी ने कहा “कांग्रेस विभाजनकारी पार्टी है, यह फूट डालो और राज करो की राजनीति पर चलती है”। कांग्रेस ने देश में जहर बोने का काम किया है।उन्होंने बताया कि भाजपा शाषित सरकार द्वारा बिना किसी खून खराबे या आंदोलन के छतीस गढ़+उत्तराखंड+ झाड़ खंड के रूप में तीन पृथक राज्य बनाये गए थे लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना केगठन को लेकर पूरे छेत्र में आग लगा दी है|
मोदी ने कहा, 1857 के संग्राम को 150 साल से ज्यादा हो गया है,सत्ता में रहते हुए भी 1857 की क्रांति के लिए जितना गौरवगान होना चाहिए था, उतना कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरठ में एक छोटा सा कार्यक्रम किया, जिसके बारे में देश को पता तक नहीं चला। कांग्रेस और यूपीए ने उस अवसर को भुला दिया।मोदी ने कहा “देश की जनता 1857 के त्याग और बलिदान की गाथाएं सुनेगी तो कांग्रेस के बलिदान की कहानी झूठी हो जाएगी” कांग्रेस ने दूसरों के बलिदान को न ही स्वीकारा और न ही सम्मान दिया।

Modi In Meerut

Modi In Meerut


इसके अलावा मोदी ने मेरठ के सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से कांग्रेस की नॉर्थ ईस्ट स्टेटस की राजनीती पर भी प्रहार किया उन्होंने बताया कि मेरठ स्थितइस शिशु मंदिर में नॉर्थ ईस्ट के बच्चों को लाकर शिक्षित करने का पुण्य कार किया जता है जबकि केंद्र आधीन दिल्ली पोलिस के राज में नॉर्थ ईस्ट के छात्र की नृशस ह्त्या कर दी जाती है वहाँ कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार होता है|
उन्होंने विकास के लिए 2014 चुनाव में वोट डालने के लिए अपील की।

Resignation of Harish Rawat from the Central Govt.Is Accepted

President Has accepted resignation of Harish Rawat from the Council of Ministers Of Central Govt.Sh Rawat Has Been Selected For The Post Of Chief Minster Of His Home State Uttraakhand
The President of India, as advised by the Prime Minister, has accepted the resignation of Shri Harish Rawat, Minister of Water Resources, from the Council of Ministers, with immediate effect.
Further, as advised by the Prime Minister, the President has directed that Shri Ghulam Nabi Azad, Minister for Health and Family Welfare shall be given additional charge of the work of the Ministry of Water Resources.

अमेरिका ने भी भारतीय राजनीती की हवा का रुख भांप कर कहा ,नरेंदर मोदी वीजा के लिए अप्लाई करने को स्वतंत्र हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो अमेरिका कैसे गिरगिटी रंग बदल रहा है|ओये हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी ने कर्नाटका मे दिए अपने भाषण में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंदर मोदी को जहर की खेती उगाने वालाबतायाइसके बावजूद अमेरिका कह रहा है कि मौत के सौदागर मोदी अगर चाहें तो अमेरिका के लिए वीजा अप्लाई कर सकते हैंस्टेट डिपार्टमेंट के डिप्टी स्पोक्सपर्सन मैरी हर्फ़[ MarieHarf] ने खुले आम प्रेस कांफ्रेंस में मोदी को यह न्यौता दे दिया है|Jhalla Sablok

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी २००२ के दंगों के लिए आप लोगों ने २००५ में अमेरिका के लिए मोदी का वीजा कैंसिल करवा दिया था|उस समय आपकी चलती थी अब मोदी के डबल मार्च से आप के विश्राम में जाने के आसार बन रहे हैं ऐसे में अमेरिका जैसा चतुर व्यापारी हवा का रुख देख कर ही कदम बढ़ाता है |

उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय न्रेतत्व ने छत्रिय कार्ड खेलते हुए सांसद हरीश रावत को आठवां सी एम् बनाया

उत्तराखंड में कांग्रेस के केंद्रीय न्रेतत्व ने छत्रिय कार्ड खेलते हुए जमीन से जुड़े वरिष्ठ नेता हरीश रावत को प्रदेश की कमान सोंप कर एक तरफ तो पार्टी में भीतरी असंतोष को दूर किया तो इसके साथ ही लोक सभा के चुनावों में उतरने के लिए नया चेहरा भी उतारा|प्रदेश में पांच लोक सभा की सीटें हैं कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि चीफ मिनिस्टर विजय बहुगुणा के पूरे मंत्री मंडल को बदलने का निर्णय सर्व सम्मति से ले लिया गया है| विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद हरीश रावत और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाई लेकिन उनके मंत्रिमंडल में फिलहाल सारे पुराने चेहरों को ही रखा गया है|हरीश रावत उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री हैं
देहरादून में कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के रूप में रावत के नाम की घोषणा की थी। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में औपचारिक ऐलान से पहले ही हरीश रावत के देहरादून पहुंचने पर उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत किया।
प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाने वाले और स्वर्गीय ललित माकन तथा गांधीपरिवार के करीबी रावत के समर्थकों ने सुबह रेलगाड़ी से उनके उतरते ही रेलवे स्टेशन पर उन्हें घेर लिया और उनके समर्थन में नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.
हरीश रावत इस समय केंद्र में मंत्री हैं और जब पार्टी ने 2012 में विधानसभा चुनाव जीता था, तब भी वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे.
लेकिन तब कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को राज्य सरकार की कमान सौंपी थीं|
2012 में और आज यानी शनिवार को दोनों बार विधायक दल ने जिस व्यक्ति को अपना नेता चुना,वह सांसद है|
2000 में उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से यहाँ 13 वर्षों में आठ मुख्यमंत्री हुए हैं.विजय बहुगुणा की छवि ‘पैराशूट मुख्यमंत्री’ की रही है. विरोधी ख़ेमे के विधायक और मंत्री उनके ख़िलाफ़ गोलबंदी ही करते देखे जाते रहे हैं कहा जा रहा है कि . केदार नाथ में जून में आई प्रलयंकारी आपदा में राहत और बचाव में बेहद लापरवाही और राहत राशि के दुरुपयोग के आरोपों के कारण भी उन पर ये गाज गिरी है|

AAP Welcomed social workers and activists From Ten+States In The Party

The Aam Aadmi Party [AAP] Has Two Doors for Coming In And Out Going Supporters But These Days Out Goers Are Noticed In Minority. In a press conference held today in Delhi, Senior Leader Yogendra Yadav gave out names of some of the prominent social workers and activists,who have joined the party Are From Bihar+Orissa+Andhra Pradesh+Madhya Pradesh+Delhi+Karnatka+J&K +Punjab,Hariana+Maharashtra+Gujrat+Uttrakhand
Some of the activists and social workers joining the party are:
[A]Bihar / Jharkhand :
1. Ghanshyam Shukla, Gandhian Socialist from Siwan
2. Mahender Yadav, NAPM National Convener
3. Ashish Ranjan Jha, NAPM Bihar
4. Dayamani Barla, Jharkhand
5. Munni Hansda, Jharkhand
6. Mithilesh Dangi, Azadi Bachao Andolan, Hazaribagh
7. Prem Prakash Verma, Jharkhand Alternative Development Forum
[B]Orissa
[1]Lingraj, Former President, Samajvadi Jan Parishad
Andhra Pradesh
1. Ramakrishnan Raju, United Right to Information Forum
2. Uma Shankari, Kisani Leader
3. Kiran Kumar Vissa, Alliance of Sustainable and Holistic Alliance
[C]Madhya Pradesh :
1. Kailash Awasya, Narmada bachao Andolan
2. Amulyanidhi, Jan Swasthya Manch
3. Rachna Dhingra, Bhopal Gas Survivors Forum
4. Jayant Verma, Bharat Jan Andolan & Kisaani Pratishtha Manch, Jabalpur
5. Baba Mayaram, Samajvadi Jan Parishad
6. Anil Trivedi, Senior Advocate and Socialist, Indore
7. Alok Agarwal, Narmada Bachao Andolan
8. Rajkumar Sinha, Bargi Baandh Visthapit Sangh, Jabalpur
[D][E]Delhi
1. Bhupinder Singh Rawat, Jan Sangharsh Vahini
2. Madhuresh Kumar, Rajendra Ravi, NAPM Delhi
[F]Karnataka
Babu Mathew, Trade Union Leader from Bangalore
[G]J & K, Punjab and Rajasthan
Internationalist Democratic Party
[H]Maharashtra
Pratibha Shinde, Lok Sangharsh Morcha
[I] Gujrat
Nachiketa Desai, Gandhian Activist
[J]Uttarakhand
Pawan Gupta, SIDH
M L A Vinod Kumar Binni+member Bhaduri+have opted the out door.