Ad

Archive for: March 2014

विदेशों में जा रहा पैसा वापिस लाने के बजाय विदेशों से आ रहा पैसा भी रुकवाना चाहते हो?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी टैक्स पेयर

ओये झल्लेया मुबारकां ?ओये दिल्ली की हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी+के साथ कांग्रेस और भाजपा द्वारा की जा रही विदेशों से फंड की वसूली के आदेश दे दिए हैं ओये अब सरे रंगे सियार काबू आ जाणे हैं

झल्ला

अरे भापा जी विदेशों में हमारा जा रहा पैसा तो वापिस आ नहीं रहा अब विदेशों से आ रहा पैसा भी रुकवाना चाहते हो बड़े ही नासमझ हो अपना ही टैक्स रेट बढ़वाते हो

Barack Obama Visited Pope Francis And Discussed Central Concerns of Poor+Peace

President Barack Obama Visited Vatican city . where he had an audience with His Holiness Pope Francis. This was President Obama’s first time meeting Pope Francis, and the two “had a wide discussion on central concerns of poor +inequality+peace .
President Obama is continuing his five-country trip across Europe and Saudi Arabia.
On This occasion Obama said” I think the theme that stitched our conversation together was a belief that in politics and in life, the quality of empathy, the ability to stand in somebody else’s shoes and to care for someone even if they don’t look like you or talk like you or share your philosophy — that that’s critical.
It’s the lack of empathy that makes it very easy for us to plunge into wars. It’s the lack of empathy that allows us to ignore the homeless on the streets. And obviously central to my Christian faith is a belief in treating others as I’d have them treat me. And what’s I think created so much love and excitement for His Holiness has been that he seems to live this, and shows that joy continuously”.
President met with Vatican Secretary of State Cardinal Pietro Parolin also U.S. Secretary of State John Kerry and U.S. National Security Advisor Susan Rice.was also present in the meeting
Obama visit Colosseum Obama then traveled to the Quirinal Palace in Rome for a bilateral meeting and working lunch with Italian President Giorgio Napolitano, followed by a bilateral meeting with Italian Prime Minister Matteo Renzi at Villa Madama.
Taking a break from the day’s meetings, the President toured the Colosseum, the largest amphitheatre of the Roman Empire. “This is bigger than some current baseball stadiums,” he said. “I have to check on what it seats. It’s remarkable. Unbelievable.” The President wrapped up the day at the U.S. Ambassador’s residence in Rome, meeting with employees and families of the U.S.
Photo Caption
President Barack Obama talks with Pope Francis following his private audience at the Vatican, March 27, 2014.
Courtesy White House

आंध्र प्रदेश के मल्‍काजगीरी‍ में सर्वाधिक और लक्षद्वीप में सबसे कम वोटर्स हैं

मतदाताओं की संख्‍या के आधार पर 5 सबसे बड़े संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्‍या 5 सबसे छोटे संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्‍या का 15.4 गुणा अधिक है|मल्‍काजगीरी‍ में सर्वाधिक और लक्षद्वीप में सबसे कम वोटर्स हैं |
भारतीय निर्वाचन आयोग के पास उपलब्‍ध नवीनतम मतदाता आंकड़ों के अनुसार देश के पाँच सबसे बड़े संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1,16,51,249 मतदाता हैं जबकि 5 सबसे छोटे संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 7,56,820 मतदाता है। पाँच बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्‍या पाँच छोटे निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्‍या का 15.4 गुणा अधिक है। आंध्र प्रदेश के मल्‍काजगीरी‍ में सर्वाधिक 29,53,915 और लक्षद्वीप में न्‍यून‍तम 47,972 मतदाता हैं[a]l
[अ] सबसे अधिक वोटर्स वाले पांच राज्य
[1]andhra pradesh ====malkagir=======2953915
[2]uttar praedsh==========ghaziabad=====2263961
[3]karnatka=============bangalore north===2263961
[4]uttar pradesh========= unnao============2110388
[5]nct of delhi=============north west delhi========2093922
TOTAL========================15.4 times=========================11651249
[b]सबसे कम वोटर्स वाले पांच राज्य [smallest P C Number of electors]
[1]Lakshadweep=============Lakshadweep==========47972
लक्षद्वीप संसदीय क्षेत्र में 10 अप्रैल, 2014 को मतदान कराया जायेगा। 23 मतदान स्‍थलों में स्थित 43 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार राज्‍य के कुल 48,172 मतदाताओं में से 20.53 % 18-25 आयु वर्ग के हैं, जबकि 49.73 % महिला मतदाता हैं। राज्‍य में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के लिए चुनाव खर्च की सीमा 54 लाख रुपये है।
[2]Daman & Diu==============Daman Diu============102260
[3]DadraNagar Haveli===========D&N H==============188783
[4]JAMMU &KASHMIR====================Ladakh======159949
[5]Andaman&Nicobar=============A&NB===============257856
Total======================================================756820

सांसद साबिर अली के भाजपा में आने से जे डी यूं में बौखलाहट +भाजपा में बगावत

जनता दल [यूं]से निष्काषित सांसद साबिर अली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की|इसके तुरंत पश्चात जे दी यू में बौखलाहट और भाजपा में असंतोष के स्वर गूंजने लगे हैं | अभी तक बाहर से भाजपा में आने वालों का स्वागत सवयम अध्यक्ष राज नाथ सिंह करते रहे हैं लेकिन साबिर अली का स्वागत राष्ट्रीय महामंत्री जे पी नड्डा+धर्मेन्द्र प्रधान +राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा कराया गया| दोपहर को घटे इस घटनाक्रम के पश्चात भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी और प्रवक्ता रामेश्वर चौरसिया ने साबिर अली को पार्टी में लिए जाने के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया |नकवी ने तो ट्वीट करके कह दिया कि भटकल के मित्र साबिर को पार्टी में ले लिया गया है अब तो दाउद को भी लिया जा सकता हैचौरसिया के भी कमोबेश यही स्वर रहे| जे डी यूं के प्रवक्ता त्यागी ने भी मीडिया के समक्ष भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा में अब पुराने निष्टावान नेताओं की कद्र नहीं रही अब तो इसमें दाउद जैसे आतंकवादी भी लिए जायेंगे | जे डी यूं के प्रवक्ता रहे साबिर अली के पाला बदलने से उनकी तुलना अब दाउद और भटकल से की जा रही है|

चौ.अजित सिंह के उत्तराखंड में राजनीतिक पैर जमने से पहले ही उखड़ने लगे: रालोद की राज्य इकाई भंग

चौ.अजित सिंह के उत्तराखंड में राजनीतिक पैर जमने से पहले ही उखड़ने लगे: रालोद की राज्य इकाई भंग
RALOD चौधरी अजित सिंह का उत्तराखंड में पैर ज़माने का सपना लगता है शीघ्र टूटने वाला है तभी उत्तराखंड की राज्य इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है | पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गिरीश चौधरी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य इकाई (प्रदेश अध्यक्ष सहित) को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है |इस दो लाइन के नोट में कोई कारण नहीं बताया गया है कारण जानने के लिए फोन किया गया तो सम्पर्क नहीं हो पाया |
ऐसा माना जा रहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के वर्त्तमान मुख्य मंत्री हरीश रावत ने टिहरी संसदीय छेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सीधे दखल देना शुरू कर दिया है यहाँ तक कि कुछ असंतुष्ट लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही तक स्थगित की जा सकती है| सम्भवत इसीलिए कांग्रेस के सहयोगी रालोद के मुखिया चौ. अजित सिंह के वेस्टर्न यूं पी से बाहर पड़ौसी राज्य में राजनीतिक पैर ज़माने से पहले ही उखड़ने लग गए हैं |
गौरतलब है कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने अपने राजनीतिक दायरे को प उ प्र से बढ़ाते हुए टिहरी और आंध्र प्रदेश में भी अपने प्रत्याशी उतारने का प्रयास किया था| इस कड़ी में कुंवर जपेन्दर सिंह को टिहरी लोकसभा से रालोद का प्रत्याशी बनाया गया
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने २२ मार्च को अपने आवास पर बैठक कर एक मात्र कुंवर जपेन्दर सिंह को टिहरी लोकसभा से रालोद का प्रत्याशी घोषित किया।कुंवर जपेन्दर सिंह उत्तरांचल संयुक्त सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष तथा वल्र्ड ह्यूमैन राईट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के महासचिव हैं। वह 2012 में टिहरी लोकसभा का उपचुनाव भी लड़ चुके हैं।

Aam Aadmi Party Declares 12th List of 35 Candidates For 6 States

Aam Aadmi Party (AAP) today released its 12th list of candidates for 35 Lok Sabha seats For six states.
The party named eight candidates for Gujarat, two for Rajasthan, nine each in Tamil Nadu and Andhra Pradesh, three in Punjab and four in Bihar.
In Gujarat, the party has fielded Rajesh Padam From Jalandhar+ Jayantilal Jethalal Mevada from Ahmdabad West, while Kanubhai Kalasariya will contest from Bhavnagar. With this list the total number of candidates declared by the AAP so far is now 385.
S.No. State LS Constituency candidate
]Andhra Pradhesh=9
[1]Nizamabad Rapelle Srinivas
2]Malkajgiri Chandana Chakravarti
3]Warangal Chinta Swami
4]SECUNDRABAD Chaya Ratan
5]Chevella Regatte Venkata Reddy
6]Guntur K.V.B. Veera Vara Prasad
7]Srikakulam Jaidev Injarapu
8]Bapatla EDA Chennaiah
9]Ongole CSN Raja Yadav
Bihar=========4
[10]Araria Chandra Bhushan
11] Muzaffarpur Dr.Prabhat Suman
12] Saran Parmatma Singh
13]r Valmiki Nagar Darmesh Verma
]Gujrat ====8
[14]Ahmdabad West Jayantilal Jethalal Mevada
15] Bharuch Rana Jayendrasingh
16] Bhavnagar Kanubhai Kalasariya
17] Chota Udaipur Arjunbhai Rathva
18]Dahod K. C. Munia
19] Kheda Labhubhai Badhiwala
20] Mahesana Vandana D Patel
21] Rajkot Pinal Dharmesh Savaliya
Punjab==========3
22]FEROZEPUR Satnam Paul Kamboj
23]Hoshiarpur Yamini Gomar
24]Jalandhar Rajesh Padam
Rajasthan====2
[25][Bharatpur Gopal Pahadia
26]Karauli-Dholpur Ghanshyam Bairwa
Tamil Nadu======9
27] Arakonam S. Rajesh
28] Dindigul S. Elanchezian
29]Kalakurichi K Mohamed Yasin
30] Madurai Kamacis M
31] Namakkal Dr. T S Chellakumarsamy
32] Theni J Ramprakash
33] Thiruvallur Balamurugan B
34] Triruchirapalli P Ravi
35] Vellore Imdad Shariff

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप की दो दिवसीय वर्कशाप शुरू

[मेरठ]इन्स्टीट्यूट आफ इन्फोरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट साइंसेज, मेरठ मे नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप वर्कशाप का आयोजन

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप Workshop

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप Workshop

‘‘इन्स्टीट्यूट आफ इन्फोरमेटिक्स एण्ड मैनेजमेन्ट साइंसेज, अनुयोगीपुरम गढ़ रोड़, मेरठ’’, में बी.सी.ए के छात्र व छात्राओ के लिए दो दिवसीय नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप वर्कशाप का आयोजन किया गया इसका आयोजन आई.आई.टी. दिल्ली के विषय विषेशज्ञो द्वारा किया गया ।
इस वर्कशाप में बी.सी.ए के 130 छात्र व छात्राओ ने भाग लिया। विद्यार्थियों को सिसको डिवाईस, वर्किग आन ओ.एस.आई. माडल, क्रियेटिग रीयल नेटवर्क, रिमोट ऐक्सिस आॅफ राउटर, सोफटवेयर पैकिट ट्रैसिग, टैलनेट,पूटी,वार्यरस्पार्क आदि नवीनतम नेटवर्किग सिद्धान्तो की जानकारी आई.आई.टी. दिल्ली से आये प्रशिक्षक विपिन कुमार व आदित्य कुमार ने दी।
नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप

नेशनल नेटवर्क सुरक्षा चैम्पीयनशिप


इस वर्कशाप का शुभारम्भ इन्स्टीट्यूट के निदेशक, डा.सी.एस. शर्मा ने किया, विभागाध्यक्ष विशान्त त्यागी, डा. अमित शर्मा, प्रो. शरद सिंघल, प्रवक्ता श्री आलोक शर्मा, अंकुर शर्मा, मोहित गुप्ता, अमित कुमार, नीरज अग्रवाल आदि प्रवक्ताओ ने सहयोग दिया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश प्रमाणित किया

[नई दिल्ली]विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश प्रमाणित कर दिया है इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाब नबी आजाद ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया|
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत को ‘पोलियो मुक्त’ देश का दर्जा देते हुए आज आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान किया।
भारत दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के उन देशों में शामिल हो गया हैं जिन्हे जिन्हें वाइल्ड पोलियो वायरस मुक्त देश का प्रमाण पत्र दिया गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री गुलाब नबी आजाद ने एक समारोह में यह प्रमाण पत्र ग्रहण किया। इससे पहले 1994 में अमरीका के क्षेत्र, 2000 में पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र और 2002 में यूरोपीय क्षेत्र को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में श्री आजाद ने कहा कि भारत जनवरी 2011 में ही पोलियो मुक्त हो चुका था। समूचे दक्षिण-पूर्व एशियाई स्वास्थ्य मंत्रियों की ओर से इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री आजाद ने सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर खुशी और संतोष जाहिर किया जो असंभव दिखाई देती थी क्योंकि दुनिया में पोलियो के सबसे अधिक मामले भारत में सामने आते थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत ने 19 वर्ष पूर्व 1995 में पोलियो समाप्त करने का कार्यक्रम आरंभ किया था, जब हर वर्ष देश में 50,000 हजार से ज्यादा बच्चे इसका शिकार हो जाया करते थे। उन्होनें कहा कि उच्च स्तर पर दृढ़ संकल्प के कारण इस उपलब्धि को हासिल किया गया। इनमें तकनीकी आविष्कार जैसे देश में तैयार द्विसंयोजक पोलियो टीका, पर्याप्त घरेलू वित्तीय संसाधनों और पोलियो कार्यक्रमों की सघन निगरानी शामिल है जिसके कारण 99 प्रतिशत टीकाकरण किया गया और भारत पोलियो मुक्त हो गया। उन्होनें कहा कि 10 लाख से अधिक मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएसएचए) और सहायक नर्स दाईयों (एएनएन) के प्रयासों से पोलियो समाप्त करने के कार्यक्रम को गति मिली। 23 लाख पोलियो स्वयं सेवकों और 150,000 सुपरवाइजरों की मजबूत टीम दिन-रात काम करते हुए प्रत्येक बच्चे तक पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री ने डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, रोटरी इंटरनेशनल, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और बच्चों के माता-पिता सहित अन्य साझेदारों के मजबूत तकनीकी और सामूहिक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस समारोह में डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र संगठन देशों के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सहयोगी एजेंसियों जैसे रोटरी इंटरनेशनल, यूनीसेफ और डीएफआईडी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के दबंग संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस से आम महिला प्रश्नकर्ताओं को बाहर फिंकवाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम घरेलू औरत

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो इन नेताओं की बेशर्मी | बिहार में भाजपा की रैली +मेरठ में कांग्रेसी नगमा की सभा+यूं पी में ही आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस आदि में महिलाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है |आम आदमी पार्टी वालों ने तो हद ही कर दी दबंग राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने तो मुस्लिम उपेक्षा और टिकट से धन उगाही जैसे आरोपों से घिरे सवालों को उठाने वाली महिलाओं को प्रेस कांफ्रेंस से ही बाहर फिकवा दिया ओये एक तरफ ये सारे महिलाओं की सुरक्षा की बात करते रहते हैं और दूसरी तरफ आम महिलाओं के साथ ये बदसुलूकी |ये अली कुली ही सो बिन्ध्यो तो अब देश की आधी शक्ति का ख्याल कौन रखेगा?

झल्ला

ओ बेबे ध्यान नाल गल सुन इन चंद खास लोगों ने “आम आदमी पार्टी” बनाई है “आम औरत पार्टी” नहीं बनाई और “आप” में अबकुछ इन्ही ख़ास लोगों की चलती है| इसीलिए अगर मान सम्मान चाहिए तो फ़टाफ़ट “आम औरत पार्टी”बना डालों

गुगल पर एक करोड रूपये का जुर्माना

प्रतिस्‍पर्धा आयोग द्वारा गुगल पर एक करोड रूपये का जुर्माना
भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गुगल पर अपने महानिदेशक द्वारा मांगी गयी जानकारी और दस्‍तावेज उपलब्‍ध नहीं कराने पर एक करोड रूपये का जुर्माना किया है। आयोग ने यह जानकारी और दस्‍तावेज मैसर्स मैट्रीमोनी कॉम प्राइवेट लिमिटेड और कंज्‍यूमर यूनिटी एंड ट्रस्‍ट सोसायटी (कट्स) की गुगल द्वारा ऑन लाइन सर्च और सर्च एडवरटाइजिंग के बाजार में अपने तंत्र का दुरूपयोग करने की शिकायत की जांच पडताल के सिलसिले में गुगल से मांगी थी।
प्रतिस्‍पर्धा आयोग ने गुगल पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उक्‍त जुर्माना किया है।