Ad

Archive for: April 2014

असाम में ई वी एम् का कोई भी बटन दबाओ वोट भाजपा के खाते में जा रही है :कांग्रेस ने ई सी से जांच की मांग की

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आज जोरहाट में ई वी एम् [ElectronicVotingMachine][EVM]में गड़बड़ी को लेकर इलेक्शन कमीशन को मशीनों की जांच कराने की मांग की है| इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अख़बारों में छपी ख़बरों के आधार परआरोप लगाया है कि असम के जोरहाट में ई वी एम् के कोई से बटन दबाने पर बी जे पी के खाते में ही वोट जा रहे हैं इस प्रकार की ख़राब मशीन से मताधिकार के संवैधानिक अधिकार का हनन होता है|इसे रोकने के लिए कमीशन को तत्काल कार्यवही करनी चाहिए |वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के दल ने इलेक्शन कमीशन से मुलाकात करके ई वी एम् मशीनो की जाँच करवाने की मांग की

आम चुनाव २०१४ के लिए विशेष वेब-पोर्टल की शुरूआत के साथ १३ भाषाओं में संदर्भ पुस्तिका का विमोचन हुआ

आम चुनाव 2014: विशेष वेब-पोर्टल की शुरूआत के साथ संदर्भ पुस्तिका का विमोचन हुआ
देश में 16वीं लोकसभा के प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए आम चुनाव होने जा रहे हैं। पत्र सूचना कार्यालय ने इस विशाल आयोजन के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाने की योजना की जानकारी दी गई है |
आम चुनावों से संबंधित बहुत सारे विशेष लेख भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त हुए हैं। ये लेख “भारत में निर्वाचन प्रणाली का विकास”, “भारत में चुनाव कानून”, “जन-प्रतिनिधित्व कानून 1952 की मुख्य विशेषताएं”, मतदाता जागरूकता के लिए “एसवीईईपी कार्यक्रम ” जैसे विषयों पर हैं। इन विशेष लेखों में एनओटीए और वीवीपीएटी जैसी नई बातें मीडिया के लिए दिशा निर्देश, पेड न्यूज, चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण और चुनाव-उपरांत सर्वेक्षण जैसे विषय भी शामिल किए गए हैं।
आम चुनाव से जुड़े विविध पहलुओं पर कई तथ्य पत्र+ संदर्भ सामग्री और लेख पहले ही जारी किए जा चुके हैं। संदर्भ सामग्री में 15वीं लोकसभा के चुनावों (2009 के आम चुनाव) पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए पिछले चुनावों के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत और गहन विश्लेषण किया गया है। राज्यवार तथ्य पत्र जारी किए गए हैं, जो विभिन्न राज्यों के मतदाताओं, संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों तथा पिछले चुनावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
पत्र सूचना कार्यालय में प्रधान महानिदेशिका श्रीमती नीलम कपूर ने आज “आम चुनाव-2014 : संदर्भ पुस्तिका” का विमोचन किया।
इस संदर्भ पुस्तिकाको पिछले चुनावों और आम चुनावों से संबंधित नवीनतम प्रावधानों का सार-संग्रह बताया गया है। अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा यह संदर्भ पुस्तिका 11 क्षेत्रीय भाषाओं – असमी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में भी उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही, पत्र सूचना कार्यालय ने आम चुनाव-2014 को समर्पित एक वेब पोर्टल :की शुरूआत कीगई| इसका इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों, आदेशों और प्रेस विज्ञप्तियों के प्रसार के लिए किया जाएगा। संदर्भ पुस्तिका भी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी। मतगणना वाले दिन यानी 16 मई, 2014 को इस पोर्टल का इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए वास्तविक आंकड़ों के आधार पर आधिकारिक रूझानों और नतीजों का प्रसार करने के लिए भी किया जाएगा। ये रूझान और नतीजे एसएमएस के माध्यम से सोशल मीडिया के साथ भी साझा किए जाएंगे।
फ़ोटो कैप्शन
The Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur launching the PIB’s special web-portal for General Elections 2014, in New Delhi on April 03, 2014.
The Director (M&C), PIB, Shri Rajesh Malhotra is also seen.

.

बिहार के उपचुनावों में मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर “भाजपा” ने जनरल इलैक्शन के लिए भी अल्पसंख्यक रिझाये

भाजपा ने बिहार की एसेंबली में उपचुनावों के माध्यम से दो मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर लोक सभा के चुनावों में अल्पसंख्यक हितकारी होने का सन्देश उछाल दिया |इन उपचुनावों के लिए भाजपा ने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है इनमे से दो अल्पसंख्यक समुदाय से हैं|
स.======Constituency No. & ==============Name of Candidate===================================Remarks
[१]========55=======कोचाधामन[ Kochadhaman ] ==========श्री अब्दुल रहमान[
[२]========57=======बैसि [ Baisi ]======================श्री शमीम अख्तर
[३]========112======महाराजगंज [ Maharajganj]============डॉ . देवरंजन सिंह
[४]========145======साहेबपुर कमाल [Sahebpur Kamal]=======श्री अमर कुमार

पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी बसपा के हाथी के हौदे को छोड़कर फिर से रालोद के नलका का हैंडिल थामा

पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी बसपा छोड़कर रालोद में लौट आये |
पूर्व विधायक सतेन्द्र सोलंकी ने आज राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] ज्वाइन कर ली|रालोद के अध्यक्ष+सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह जी से मुलाकात की और बसपा छोड़ने के एलान के साथ रालोद में शामिल हो गए हैं।
रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी ने सवयम उन्हें रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। श्री सतेन्द्र सोलंकी पूर्व में विधायक रहे हैं और बीते साल उन्होंने रालोद के हैण्ड पम्प को छोड़ कर बसपा के हाथी के हौदे में बैठ गए थे अब उन्होंने बसपा के हठी के हौदे को छोड़ कर फिर से रालोदाई “नलका” थाम लिया हैं |
श्री सोलंकी ने बसपा पर आरोप लगते हुए बसपाको भ्रष्टाचारियों की पार्टी बताया और कहा कि बसपा के किसी भी नेता ने मुजफ्फरनगर के साम्प्रदायिक दंगों में लोगों के हाल तक जानने की कोशिश नहीं की तथा किसानों पर अंधाधुंध गोली चलाना और उनकी जमीन जबरन अधिग्रहित कर औने-पौने दामों में लेकर पूंजीपतियों के हाथ बेचना इसकी नीतियों में शामिल है।

अरविन्द केजरीवाल जी क्या भूल गए ?ये नरेंद्र मोदी तो किसी की टोपी पहनता ही नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित भाजपाई

ओये झल्लेयाये आम आदमी का बिल्ला टाँगे अरविन्द केजरीवाल कौन सा नया खेल हसाडे नाल खेल रहा है |कभी कहता है जनता की सेवा के लिए मर मिटेगा |फिर कहता है किमर जायेंगे मगर भाजपा में नहीं जायेंगे|ओये अब फरमा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी अगर गैस की पालिसी बनाये तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं यारा ऐसे राष्ट्रीय पॉलिटिक्स चलती है क्या?

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी ये केजरीवाल को तो आज कल टोपी पहनने और पहनाने का चस्का लगा हुआ हैपहले कांग्रेस को टोपी पहना कर दिल्ली में ४९ दिन राज किया| अब बड़ा हाथ मारने के लिए नरेंद्र मोदी को टोपी पहनाने की जुगत मैं हैं लेकिन बेचारे भूल गए कि ये नरेंद्र नामक मोदी तो किसी की भी टोपी पहनता ही नही है | केजरीवाल ने चांदनी चौक के शाही ईदगाह पर कांग्रेसी कपिल सिब्बल के गले मिल कर टोपियां अदला बदली तो आसानी से कर ली थी मगर मोदी के सर के साइज की टोपी भी आसानी से नहीं मिलेगी

मेरठ के कैंट बोर्ड ने इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील किये

 इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील

मेरठ के कैंट बोर्ड ने आज 2 अप्रैल को इंडाना बार और राजमहल होटल के बार को भी सील कर दिया। इंडाना बार में सीलिंग में पूरी प्रक्रिया कैंट बोर्ड की ओर से की गई, जबकि राजमहल होटल के बार में दबाव में आकर खानापूर्ति कर टीम लौट गयी। इस दौरान कैंट बोर्ड को पुलिस सहायता नहीं मिली। ऐसे में फौज की मौजूदगी में सीलिंग की कर्यवाही की गई।राज महल के मालिक कांग्रेसी नेता हैं और आजकल प्रत्याशी नगमा का चुना अभियान सम्भाले हुए हैं |
कैंट बोर्ड की टीम पीयूष गौतम की अगुवाई में बुधवार दोपहर 12.15 बजे इंडाना बार पहुंची। यहां हल्का-फुल्का विरोध हुआ। संचालक का कहना था कि उन्होंने शराब बिक्री बंद कर दी है, लेकिन टीम ने बार वाले एरिया को सील कर दिया। इसके बाद टीम राजमहल होटल पहुंची, लेकिन रमेश धींगड़ा के वकील ने कैंट बोर्ड का आदेश मानने से इनकार कर दिया। एनओसी न होने की स्थिति में उन्होंने बार बंद करने संबंधी चस्पा नोटिस भी दिखा दिया।
कैंट क्षेत्र में शराब की दुकानों और बार में हो रही सीलिंग की कार्रवाई पर राहत देने से हाईकोर्ट ने मना कर दिया है।यदपि अभी तक कोर्ट के आर्डर कि प्रति प्राप्त नहीं हुई है लेकिन वकील जय गोपाल आनन्द ने बताया कि माननीय उच्च नयायालय ने कैंट बोर्ड को निर्देश दिए हैं जिनके फलस्वरूप एक्साइज कमिश्नर से जाँच करवाई जानी है बीते दिन छावनी में सभी शराब की दुकाने सील की जा चुकी हैं

होम गार्ड्स एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राठोड को प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा में शामिल किया

राजीव राठोड ने भाजपा ज्वाइन की |होम गार्ड्स एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राठोड को प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा में शामिल किया |
आल इंडिया होम गार्ड्स एसोसिएशन के संरक्षक राजीव राठोड ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने राठोड और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया और पार्टी में शामिल किया |भाजपा के कार्यालय सचिव अरुण कुमार जैन के अनुसार राठोड लम्बे समय से अवैतनिक होम गार्ड्स के हितों के लिए लड़ते आ रहे हैं |
कर्टसी भाजपा

प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व का प्रस्ताव विश्व के सामने रखा

[नई दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व का प्रस्ताव विश्व के सामने रखा |
परमाणु शस्त्र मुक्त विश्व की पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दुनिया को और सुरक्षित बनाने के लिए एटमी हथियारों का ‘‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’’ की वैश्विक संधि करने का आज प्रस्ताव किया।प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने परमाणु हथियारों का ‘‘पहले इस्तेमाल नहीं करने’’ पर एक वैश्विक करार करने का आज प्रस्ताव किया जिससे कि एटमी शस्त्रागारों को अनतत: समाप्त किया जा सके।डॉ. मनमोहन सिंह आज [2 अप्रैल, 2014 ]को नई दिल्ली में “परमाणु हथियार मुक्त विश्व अवधारणा से वास्तविकता तक”, पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने बताया की भारत पहले से ही नो फर्स्ट यूज को फॉलो कर रहा है लेकिन इस अवधारणा को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिए अन्य देशों का सहयोग जरूरी है
फ़ोटो कैप्शन
प्राइम मिनिस्टर , डॉ . मनमोहन सिंह नुक्लेअर वेपन फ्री वर्ल्ड पर आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में

सपा की नीतियों से परेशान गाजियाबाद के सपा नेता रालोद में शामिल हुए

सपा की नीतियों से परेशान होकर गाजियाबाद के सपा पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं समेत रालोद में शामिल हुए
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के आवास पर गाजियाबाद जनपद के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी अपने अनेकों समर्थकों के साथ रालोद में शामिल हो गए। इस अवसर पर रालोद अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों को रालोद की सदस्यता ग्रहण करवाई।रालोद में शामिल होने पर श्री मुकेश त्यागी ने कहा है कि वह सपा की नीतियों से परेशान थे। सपा नेताओं की कार्यशैली ठीक नहीं है। सपा सरकार की वजह से पश्चिमी यूपी विकास में पिछड़ चुका है। यह किसान-मजदूर विरोधी पार्टी है। सपा ने प्रदेश को जाति-धर्म के नाम पर बांट दिया है। इस अवसर पर त्रिलोक त्यागी ने सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
रालोद में शामिल होने वाले सपा नेताओं में गाजियाबाद के सपा के वरिष्ठ नेता [१] मुकेश त्यागी, [२] संजय त्यागी, [३] वीरेन्द्र कश्यप, [४]सतीश त्यागी, [५] राधेलाल त्यागी[६] श्री गौरव त्यागी, [७] अभिषेक त्यागी,[८]गौरव चौहान,[९]वीरेन्द्र सिरोही [१०] अजित सिंह आदि पदाधिकारी शामिल थे।
रालोद मेरठ के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नीलकंठ ने इस दल बदल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

भारत के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भूपेंद्र चौधरी को ब्रिटेन से ऍफ़ आर सी पी[ FRCP ] का सम्मान

भारत के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भूपेंद्र चौधरी को ब्रिटेन से ऍफ़ आर सी पी[ FRCP ] का सम्मान मिला |रॉयल कालेज आफ ब्रिटेन ने अपनी अति विशिष्ठ और सर्वोच्च मंद उपाधि ऍफ़ आर सी पी से डॉ भूपेंद्र को सम्मानित किया |१६ जून को डॉ भूपेंद्र यह उपाधि लेने ब्रिटेन जायेंगे |इससे ३६ वर्ष पूर्व डॉ टी एन मेहरोत्रा को यह उपाधि दी गई थी|