Ad

Archive for: April 2014

नेशनल कांउ‍सिल ऑफ चर्च के शताब्‍दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में डाक टिकट जारी हुआ

[नई दिल्ली]उपराष्‍ट्रपति ने नेशनल कांउ‍सिल ऑफ चर्च के शताब्‍दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में डाक टिकट जारी किया
उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने नेशनल कांउ‍सिल ऑफ चर्च के शताब्‍दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आज स्‍मारक डाक टिकट जारी किया।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत में गिरजाघरों की राष्‍ट्रीय परिषद प्रोटेस्‍टेन्‍ट और ऑर्थोडॉक्‍स का सच्‍चा प्रतिनिधित्‍व करती है।
उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि परिषद की शुरूआत एक शताब्‍दी पूर्व हुई थी, तब से लेकर आज तक यह प्रेम, सौहार्द, क्षमा और निस्‍वार्थ सेवा के ईसा मसीह के संदेश को हर तरफ फैला रही है। परिषद ने शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और पुनर्वास जैसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार शानदार काम किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रौढ़ और व्‍यवसायिक शिक्षा और युवाओं को सकारात्‍मक रोजगार देने, युवाओं के लिए कई प्रकार के कुटीर उद्योगों की व्‍यवस्‍था करने का काम भी परिषद कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि परिषद समाज और देश के कल्‍याण का एक महत्‍वपूर्ण मंच है।

Barack Obama Intents To Introduce 3 Indian-Americans to His AAPIs

American President Barack Obama has Announced His Intent to Introduce 3 New Indian-Americans to his 14-member advisory commission on Asian Americans and Pacific Islanders (AAPIs).Indian American Is Third Largest Asian Community In U S A
These Three Indian-Americans are
[1] US Air Force officer Lt Col Ravi Chaudhary, He is currently serving as Executive Officer to the Commander, Air Force District of Washington, Joint Base Andrews, Maryland
[2]Shekar Narasimhan He is a co-founder of the Emergent Institute (formerly known as the Indian Institute for Sustainable Enterprise) in Bangalore, a nonprofit institution training entrepreneurs to build social ventures.
[3] Maulik Pancholy. He is popular film and television actor. He is active with a number of non-profit and social policy organisations
N Nina Ahmad of Bangladeshi-origin has also been nominated to the AAPIs

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए केंद्र ने सिवा रामकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया

आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के लिए केंद्र ने के.सी.सिवा रामकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया| इस संबंध में केंद्र ने सलाह भी मांगी है|
आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद केन्द्र ने नई राजधानी बनाने के लिए के.सी.सिवा रामकृष्णन की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया।
समिति आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की धारा 6 के प्रकाश में समुचित सिफारिशें देगी। समिति के सदस्य इस प्रकार हैं-
1]श्री के.सी.सिवा रामकृष्णन, आईएएस (सेवा निवृत्त), अनुसंधान प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, गवर्निंग बोर्ड, सीपीआर – अध्यक्ष
2]डॉ. रथिन राय, निदेशक, राष्ट्रीय लोकवित्त एवं नीति संस्थान, नई दिल्ली
3]श्री अरोमार रेवी, निदेशक, भारतीय मानव पुनर्वास संस्थान, बेंगलूरू
4]प्रो. जगन शाह, निदेशक राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान, नई दिल्ली
5]प्रो. के.टी.रविन्द्रन, पूर्व डीन, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली।

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज मुख्य केन्द्र बना

एम टैक [ MTech] की परीक्षाओं के लिए मेरठ स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालेज को मुख्य केन्द्र बनाया गया है|
आगामी 28 अप्रैल से उत्तर प्रदेश प्रावाधिक वि.वि. की एम.टैक एवं एम. फार्मा की परीक्षा शुरु होने जा रही है। कालिज के प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा ने बताया कि मेरठ शहर मे 14 नामी इंजीनियरिगं कालिजो के विद्यार्थीयो के लिये गढ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिजको मुख्य परीक्षा केन्द्र एवं नोडल सेन्टर बनाया गया है।
राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज के प्रो. राजेश तिवारी इस परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी होगे।
इसके अलावा अलीगढ मुस्लिम वि.वि. प्रवेश परीक्षा के लिये भी राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज को ही मेरठ मे एकमात्र केन्द्र बनाया गया है।यह परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी

नरेंद्र मोदी के नामांकन में पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी से दृश्य

बनारस के तीन किलोमीटर के पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी जैसे नारों और दृश्यों के बीच से गुजरते हुए भाजपा के नरेंद्र मोदी ने २४ अप्रैल को लोक सभा के लिए अपना नामंकन भरा |एक कुशल गुजराती व्यापारीऔर राजनेता की भांति यहाँ मोदी ने प्रतीक +शब्दों के साथ बॉडी लैंग्वेज का भी भरपूर इस्तेमाल किया और सम्भत इसी के फलस्वरूप मंदिरों की नगरी काशी एक प्रकार से मोदी के मोह पाश में बंधी दिखाई दी | इसीके फलस्वरूप मलदहिया चौक से लेकर मिंट हाउस तक की यात्रा को पार करने में मोदी के विजय रथ को तीन घंटे लग गए |महामना मदन मोहन मालवीय+ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल+स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की|इन स्थानों पर उन्होंने बॉडी लैंग्वेज का सटीक इस्तेमाल करते हुए चारों दिशाओं की तरफ घूम कर ९० डिग्री झुक कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया|भाजपा की परम्परा के अनुसार शंख+घड़ियाल+ ढोल आदि वाद्य यंत्रों की ध्वनि गूंजती रही
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के चयन तक कुशल प्रबंधन दिखाई दिया [१]छन्नूलाल मिश्र अर्थार्त बनारस गायिकी का जाना माना नाम[२]महामना मालवीय के परिवार से उनके पौत्र गिरधर मालवीय[३]बुनकर समाज से अशोक कुमार और गंगा पार लगाने के लिए निषाद समाज से वीरभद्र प्रसाद निषाद को चुना गया |नामांकन भरने के पश्चात मोदी ने छन्नू लाल मिश्रा और जिधर मालवीय के पैर छू कर आशीर्वाद लिया| पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मोदी ने स्थानीय समस्यायों के निवारण के लिए प्रतीकों का ही चयन किया | गंगा की सफाई+बनारस को धार्मिक राजधानी बनाने से लेकर हथकरघा+पतंग उद्योग को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया मोदी ने तीन वी VVVऔर बी BBBबखूबी प्रयोग किया|अपने निवास स्थान वडगार +कर्मस्थली वड़ोदरा और वाराणसी से भावानात्मक रिश्तों को
उजागर किया| महात्मा बुद्ध और बाबा भीम राओ आंबेडकर से भी स्वयं को जोड़ा
पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी के इन दृश्यों से बोखलाए आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अरविन्द केजरीवाल अस्सी घाट पर मौन व्रत धारण करके बैठ गए जबकि कांग्रेस ने इसे चुनावी संहिता का उल्लंघन बताया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश में मोदी की लहर मानने से इंकार किया है

सिख युवतियों के विरुद्ध ब्रिटेन में लव जेहाद से सिख समुदाय में रोष

ग्रेट ब्रिटेन में भी अब बीते कुछ अर्से से लव जेहाद के नाम पर महिलाओं को बरगलाया जा रहा हैं |यहां विशेषकर सिख युवतियों को टारगेट बनाया जा रहा है जिसकी रोक थाम के लिए स्थानीय पोलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही इसके फलस्वरूप समुदायों में टकराव का संकट खड़ा हो रहा है
यह आरोप लीसेस्टर क्राउन कोर्ट [Leicester Crown Court] में लगाये गए हैं|कोर्ट में बताया गया है कि सिख युवतियों को वस्त्राभूषण आदि गिफ्ट से ललचा कर उनका यौन शोषण किया जाता है और ड्रग्स की लत में धकेल दिया जाता है| समाज ने अदालत के समक्ष यह आरोप लगाया कि पोलिस द्वारा सब कुछ जानते बूझते हुए भी रोकथाम की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही| इस विषय में लीसेस्टर गुरूद्वारे में बीते वर्ष मीटिंग भी हुई थी |इस क्राइम के बढ़ते रेट और रोकथाम के प्रति पोलिस उपेक्षा से त्रस्त सिख युवकों ने बीते सप्ताह तीन सेक्स ओफ्फेंडर्स के ठिकानों पर अटैक किया इनमे से एक मुग़ल दरबार रेस्टोरेंट [ Moghul Durbar Restaurant ]भी है|आरोप है कि इस रेस्टोरेंट के ऊपर स्थित फ्लैट में १६ वर्षीय सिख चाइल्ड का यौन उत्पीड़न किया गया और पोर्नोग्राफी भी की गई| तीन सिख युवकों पर कांस्पीरेसी वायलेंट डिसऑर्डर[ Conspiracy to commit Violent Disorder ] के तहत कार्यवाही की जा रही है |
लीसेस्टर पोलिस के अनुसार ६ सेक्स ओफ्फेंडर्स को भी चार्ज किया जा चूका है
सोर्स :सिख संगत न्यूज़

सत्ता की रात घटने लगी तो सिविलएविएशन में सुविधाओं की खैरात बांटने में लगे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम ने सिविल एविएशन की फील्ड में कमाल करा दिया,देख तो कल हवाई जहाज़ों में मोबाईल+ लैपटॉप के इस्तेमाल की छूट दी और आज दिल्ली के इंदिरा गांधी एयर पोर्ट को जीरो डायवर्जन वाला बनाने की प्रक्रिया शुरू करा दी है ओये अब तो हो जाणी है बल्ले बल्ले

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आपजी के ही रिकॉर्ड के अनुसार पिछली तीन सर्दियों में २८९ डायवर्जन कराये गए हैं और अब जाकर जब सत्ता की रात घटने लगी तो आप जी सुविधाओं की खैरात बांटने में लग गए हो लेकिन अब तो चुनावों के तीन चरण ही बचे हैं इनमे क्या ढोल बजाओगे और क्या कमाओगे ?

दिल्‍ली हवाई अड्डे को जीरो डायवर्जन वाला बनाने की प्रक्रिया शुरू

[नई दिल्ली]दिल्‍ली हवाई अड्डे को शून्‍य डायवर्जन वाला बनाने की प्रक्रिया शुरू|
दिल्‍ली हवाई अड्डा जल्‍द ही शून्‍य डायवर्जन वाला हो जाएगा। इस वर्ष जनवरी में गठित की गई समिति के अनुसार नागर विमानन महानिदेशक द्वारा इस मामले की पडताल की गई और 27 सिफारिशों से युक्‍त रिपोर्ट पेश की। समिति के विचारार्थ नियम और शर्तें इस प्रकार थीं :-
(i) दिल्‍ली के हवाई अड्डे को बिना उड्डयन संचालन सुरक्षा से समझौता किए हुए शून्‍य डायवर्जन वाला हवाई अड्डा बनाना।
(ii) कम दृश्‍यता में संचालन के दौरान सभी हित धारकों के कर्तव्‍यों और जिम्‍मेदारियों से संबंधित एक व्‍यापक दस्‍तावेज तैयार करना।
(iii) कम दृश्‍यता की स्थिति के दौरान फंसे हुए यात्रियों की समस्‍या से निपटने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय संचालन और तौर तरीकों से संबंधित विशेष मुद्दों पर गौर करना।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव श्री अशोक लवासा ने सभी हित धारकों की एक बैठक में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि इस वर्ष अक्‍टूबर से पहले सिफारिशों पर अमल पूरा हो जाना चाहिए। सभी हित धारक अपने-अपने स्‍तर पर विभिन्‍न जिम्‍मेदारियों और गतिविधियों के लिए उत्‍तरदायी होंगे।
पिछली तीन सर्दियों के मौसम के दौरान, दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय विमान पत्‍तन पर कुल 289 डायवर्जन हुए।
वर्ष 2011 में 57 डायवर्जन हुए, जबकि
2012 में 89 और
पिछले वर्ष 143 डायवर्जन हुए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशक डॉ. प्रभात कुमार ने अगली सर्दियों से पहले, विभिन्‍न सिफारिशों को तुरंत लागू करने के लिए सुनिश्चित समय सीमा तय करने के वास्‍ते सभी हित धारकों के प्रमुखों को पत्र लिखा है।
समिति द्वारा की गई २७ सिफारिशें निम्‍नलिखित हैं :-
१]मौसम विभाग को इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और इसके अधिकृत वैकल्पिक हवाई अड्डों पर मौसम संबंधी सुविधाओं को उन्‍नत बनाना होगा। इस संबंध में मौसम संबंधी आंकड़ों के एकीकरण को एक पैनल में पेश करने पर विचार करना होगा।
२]एटीसी इकाई द्वारा, जहां कहीं जरूरत हो, वहां अतिरिक्‍त आरवीआर उपकरण लगाये जाने चाहिए तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की सभी हवाई पट्टियों पर लाईव आरवीआर का प्रावधान होना चाहिए।
३]कोहरे के दौरान, इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और वैकल्पिक हवाई अड्डों के लिए तीन घंटों के अंतराल पर कोहरे संबंधित सटीक पूर्वानुमान उपलब्‍ध कराया जाना चाहिए।
४]इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के शूरू होने और उसके ऊपर उठने के दौरान, तात्‍कालिक कम दबाव वाली हवाओं, तापमान और नमी की मात्रा को मापने के लिए नए उपकरण लगाए जाने चाहिए।
५]इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास वैकल्पिक हवाई अड्डों – जयपुर, लखनऊ और अमृतसर का स्तर बढाकर कैट – 3बी किया जाना चाहिए।
६]एटीसी को, क्षमता समायोजन और सहयोगी निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए, एटीएफएम इकाई स्‍थापित करनी चाहिए।
७]एटीसी को, डायवर्जन प्रबंधन उपलब्‍ध कराने के लिए मौसम विभाग और अन्‍य हवाई अड्डों के ऑपरेटरों के साथ समन्‍वय स्‍थापित करना चाहिए।
८]जबतक अपरिहार्य न हो तब तक हवाई अड्डा संचालक कोहरे के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और वैकल्पिक हवाई अड्डों पर किसी भी रख-रखाव के काम की योजना नहीं बनायेगा।
९]भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि कोहरे की अवधि के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे और वैकल्पिक हवाई अड्डों पर पूरी तरह से चालू हालत में जरूरी नेवीगेश्‍नल एड्स को बनाये रखेगा।
१०]एटीसी, दिल्‍ली में होल्डिंग के दौरान कैट-2 और 3 के यातायात को कैट-1 से अलग रखेगा। एटीएफएम इकाई यह फैसला करेगी कि दिल्‍ली में कैट-1 और 2 की स्थिति को कब निलंबित किया जाए।
११]एटीसी, प्रगतिशील प्रवाह नियंत्रण उपायों के कार्यान्‍वयन के वास्‍ते विशिष्‍ट ट्रिगर पोइंट्स को परिभाषित करेगा।
१२]कोहरे के मौसम के दौरान, बिना एटीसी की पूर्वानुमति के कोई भी संचालक, इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे को वैकल्पिक हवाई अड्डे के रूप में फाइल नहीं कर सकेगा।
१३]एआईपी में इस निर्देश के लिए संशोधन किया जाना चाहिए कि वह भारतीय हवाई अड्डों पर ईंधन की आपात स्थिति को मान्‍यता न दे।
१४]डायल इस बात को सुनिश्चित करेगा कि वह सर्दियों के मौसम के दौरान सभी विदेशी विमान कैट-3बी मानक के अनुरूप और योग्‍य चालक दल के साथ ही सेवा में लगायेंगे जो साप्‍ताहिक क्षमता के अनुरूप होंगे।
१५]डायल, 13 नम्‍बर की सिफारिश के पूरी तरह लागू कराने के वास्‍ते, नोटम और एआईपी संशोधन जारी करने के लिए, भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण के साथ समन्‍वय स्‍थापित करेगा।
१६]डायल, प्रदूषण का स्‍तर कम करने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर एपीयू के उपयोग पर प्रतिबंध लागू करेगा।
१७]डायल, कम दृश्‍यता में संलाचन के दौरान, इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर यातायात कम करने के लिए उपायों की पहचान करके उन्‍हें लागू करेगा।
१८]डायल, अंतरराष्‍ट्रीय प्रावधानों के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कंटेनर साइलेज के लिए प्रावधान करेगा।
१९]सर्दियों के मौसम के दौरान ऑपरेटर्स, योग्‍य उडान चालक दल के साथ कैट-3 मानकों वाले विमान को ही सेवा में लगायेंगे। इस प्रयोजन के लिए कोहरे के मौसम के शुरू होने से पहले, समय रहते संचालक यह अवश्‍य सुनिश्चित कर लेंगे कि विमान का चालक दल योग्‍यता के मामले में सक्षम है और विमान समुचित क्षमता वाला है। सभी अनुसूचित एयर लाइन, प्रत्‍येक वर्ष अपने कैट-3 मानक वाले विमान और चालक दल की विस्‍तृत विवरणी, समेकित रूप से डीजीसीए को सौंपेंगे।
२०]कोहरे की अवधि के दौरान, संचालक, आईसीएओ उडान योजना के आईटम नम्‍बर 18 में उडान भरने और लैंड करने की ‘मिनिमा’ प्रदर्शित करेंगे।
२१]कोहरे के मौसम के दौरान संचालक, वास्‍तविक संचालन के ए‍क दिन पहले, अपने प्रस्‍तावित कार्यक्रम में कैट-2 / कैट-3 वाली क्षमता का विवरण प्रस्‍तुत करेंगे। यह सूचना एटीसी के पास प्रतिदिन हर हाल में 2200 बजे से पहले पहुंच जानी चाहिए। अपेक्षित जानकारी दाखिल करने के बाद किसी भी महत्‍वपूर्ण परिवर्तन के लिए एटीसी को जल्‍द से जल्‍द सूचित किया जाना चाहिए।
२२]डीजीसीए यानि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय नियमों के अनुसार, कैट-2 / कैट-3 संचालन के लिए विमानों और पायलटों के अधिकृत करने संबंधित लागू नियमों में संशोधन करेगा।
२३]बीसीएएस, इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के दोनों टर्मिनलों पर, कम दृश्‍यता के कारण हुई देरी के दौरान यात्रियों की डी बोर्डिंग प्रक्रिया के बारे में नियम बनायेगा।
२४]इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्‍यता में संचालन के दौरान यात्रियों की डी बोर्डिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया विकसित और लागू की जायेगी।
२५]डायल, बीसीएएस, एयर लाइनों, एटीसी और जीएचऐज जैसे सभी हित धारक, संयुक्‍त रूप से मानक संचालन प्रक्रिया विकसित और लागू करने में समन्‍वय करेंगे।
२६]रणनीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए, इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे संबंधित मुद्दों से निपटने के वास्‍ते हित धारकों का एक समर्पित समूह गठित किया जाएगा।
२७]एयर लाइन, एटीसी और हवाई अड्डा संचालक, अपने संबंधित संचालन कर्मियों के लिए कम दृश्‍यता में संचालन के वास्‍ते एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कोहरे के मौसम के शुरू होने के पहले ही सारी व्‍यवस्‍था की क्षमता को मापने और खामियों को दूर करने के लिए, सभी हित धारकों को शामिल करते हुए नियमित रूप से कोहरे से पहले के परामर्श और प्रारंभिक अभ्‍यास कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे।

Logo For Festival of India in China Is Launched In Both Countries :Year of Friendly Exchanges

The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh launched the Logo for the Festival of India in China This Festival will be celebrated from May 2014 to March 2015,
Shri Ravindra Singh here today launched the logo+posters + webpage for the Festival of India in China which will be celebrated from May 2014 The same were simultaneously launched in Beijing by Shri Ashok K. Kantha Ambassador of India to Beijing.
The colorful logo designed for the Glimpses of India Festival consists of a Kathakali and a Beijing Opera mask side by side. It has been chosen to depict the Indian and Chinese cultures that are shown to be seamlessly blending into one another, thus mirroring the long tradition of friendship and cooperation between the two countries. The left side of the logo is a Kathakali mask from the classical Indian dance tradition that originated in Kerala. The right part of the mask derives from world famous Beijing Opera – a vivid embodiment of Chinese performing art. While the Kathakali dance involves delicate use of hand and eye gestures to communicate, masks in Beijing Opera symbolize different characters and emotions. This convergence of elements from great art forms of the two countries reflects the centuries-old civilizational contacts between India and China. Encompassed within a circle, a symbol of perfection, and with Indian and Chinese colors and motifs symbolizing happiness and celebration, the logo represents the spirit of cooperation and harmony underlying the ‘Glimpses of India Festival’.
Two posters for Circuit 1 and Circuit 2 have been released indicating the Festival’s events.
The Ministry of Culture has created a dedicated webpage Which covers event schedule and the updates as also photographs and video links.
Speaking on the occasion, Shri Ravindra Singh said that pursuant to the mutual understanding reached during the visit of the Chinese Premier Mr. Li Keqiang to India in May 2013 and that of Prime Minister Dr. Manmohan Singh to China in October 2013, the year 2014 was designated as the India-China Year of Friendly Exchanges. As part of the Year of Friendly Exchanges, Ministry of Culture in collaboration with the Ministry of External Affairs and the Embassy of India in Beijing, along with the Consulates in Shanghai, Guangzhou and Hong Kong, are organizing the Festival of India in 12 cities in China.
This Festival in China will be celebrated in 4 circuits,

आजम खान को भी अमित शाह की तरह ही बोलने की आजादी की मांग उठी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के समर्थन में मेरठ की महिला यूनिट भी सामने आ गई है |घृणा स्पीच के अपराध में चुनाव आयोग के प्रतिबन्ध झेल रहे नगर विकास मंत्री आजम खान को बोलने की आजादी दिए जाने की मांग उठी है |
समाज वादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्षा श्रीमती इशरत जहाँ ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेज कर निवेदन किया है कि जिसप्रकार भाजपा के अमित शाह को बोलने की आजादी दी गई है उसी प्रकार आजम खान को भी छूट दी जानी चाहिए |इसकी प्रति नगर विकास मंत्री को भी प्रेषित की गई है|
गौरतलब है कि घृणा स्पीच के आरोप में आजम खान और अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन मीटिंग्स में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी कुछ समय पहले अमित शाह पर से यह पाबंदी हटा ली गई है| श्रीमती इशरत जहाँ ने डॉ राजेश+ अख्तरी बेगम+सरोज शर्मा+रीतामुद्गल आदि के साथ ऐ डी एम को शांति पूर्वक यह ज्ञापन सौंपा