Ad

Archive for: May 2014

विवाहिता से अंतरंग रिश्तों को स्वीकार करना राजा दिग्विजय सिंह जी “के हल्के में” मर्दानगी समझी जा रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आर एस एस का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो मुल्क में घोर कलयुग आ गया देख तो मध्य प्रदेश से तड़ीपार कांग्रेस के भारी भरकम ६७ वर्षीय राजा दिग्विजय सिंह कितनी नंगई से टी वी पत्रकार अमृता राय से अपने अंतरंग रिश्ते ट्वीट कर रहे हैं और फरमा रहे हैं कि “में अपने रिश्ते कभी नही छुपाता” लेकिन इसके साथ ही बहादुरी से हसाडे नरेंद्र मोदी को ,इस विषय में, कायर भी बताने को भी अपनी खूबी समझ रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी किसी विवाहित महिला के साथ अंतरंग रिश्तों को कायम करना बेशक आप लोगों के लिए शर्मनाक हो सकता है +भारतीय संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं के विपरीत हो सकता है लेकिन आपजी की नजरों में ऐसे नाजायज रिश्तों को स्वीकार करना राजा जी के हल्के में आज कल मर्दानगी समझी जा रही है|

प्रियंका वढेरा बेशक राजीव गांधी की बेटी ही हैं मगर अपने पिता की गलती को दोहराना भी तो जरूरी नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई छुट भैय्या

ओये झल्लेया देख तो ये प्रियंका गांधी वढेरा अमेठी में अपने भाई के चुनाव प्रचार के दौरान गाने लग गई है “में चाहे ये करूँ में चाहे वोह करूँ मेरी मर्जी” और इसी धुन में डूब कर देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप [SPG ]का ही मखौल उड़ा कर रख दिया| अरे एस पी जी की ४-४ गाड़ियों से चाबी निकाल कर सुरक्षा के घेरा को तोड़ ताड़ कर तिलोई की तरफ निकल भागी |ओये राहुल गांधी को हसाड़ी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से बचाने +अपने पति रोबर्ट वढेरा की सपोर्ट में महज पॉपुलैरिटी गेन करने के लिए ये भागम भाग करने लग गई ये अच्छी बात नहीं है कल खुद न खस्ता कुछ हो गया तो ७ मई को होने वाले चुनावों में हसाड़ी पार्टी को ही बदनाम किया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी वाकई राजीव गांधी की शहादत बाद उनके परिवार को नियमों में फेर बदल करके एस पी जी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है| ऐसे में अपने तुच्छ राजनितिक लाभ के लिए उस व्यवस्था का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए |झल्लेविचारानुसार राजीव गांधी ने भी दक्षिण में ऐसी ही एक भूलकर दी थी उन्होंने सुरक्षा घेरा को तोड़ कर प्रशंसकों के बीच पहुँच गए जिसका खामियाजा उनका अपना परिवार और पूरा देश भुगत रहा है| बेशक प्रियंका अपने पिता की बेटी हैं मगर जरूरी नहीं कि उनकी गलती को उनकी संतान दवारा दोहराया जाये |

Jayalalita Shows Red Flag To Investigation Teams For Chennai Blasts : Put On Hold

Jayalalita Shows Red Flag To Investigation Teams For Chennai Blasts
Investigation Teams ,From Centre , Declared For Chennai Blasts Are ,Today, Put On Hold
The Centre was today forced to put on hold dispatch of teams of NIA+ NSG + forensic experts to Chennai in the wake of twin blasts in a train after the Tamil Nadu government spurned its help.Previously Rail minister Mallikarjun Kharage Declared That These Teams Will Be Deputed For Investigation Of Bomb Blasts At Chennai Central Railway Station

सेना की परम्पराओं के अनुरूप शत्रुओं के विरुद्ध कीर्तिमान स्थापित करने वाले रण बांकुरों को कृतघ्न राष्ट्र सम्मानित करेगा

भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान की परम्पराओं का निर्वाह करते हुए शत्रुओं के विरुद्ध शांतिकाल में कीर्तिमान स्थापित करने वाले रण बांकुरों को कृतघ्न राष्ट्र सम्मानित करेगा|
२ मई को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखेर्जी बहादुरी के लिए एक कीर्ति चक्र और आठ शौर्य चक्र प्रदान करेंगे
[१]५/५ गोरखा राईफल्स के नायब सूबेदार भूपाल सिंह[नेपाल][ NbSubBhupalSinghChhantelMagar ] =====कीर्ति चक्र
[२] एक आसाम राइफल्स के मेजर मंदीप सिंह घुम्मन[पठानकोट पंजाब ] ==========================शौर्य चक्र
[३] १७ जाट के कैप्टेन संदीप भारतीय[बिहार] =============================================शौर्य चक्र
[४] ९ पैरा के कैप्टेन महाबीर सिंह[पंजाब] ===============================================शौर्य चक्र
[५] १८ राष्ट्रीय राईफल के सिपाही लल्लवमुल्ला[ Lallawmuala ]=[मिजोरम]=========================शौर्य चक्र
[६] ९ सिख एल आई के मेजर एस के कुमार दास [ओडिसा] ====================================शौर्य चक्र
[७] ४४ आसाम राइफल्स के मेजर अमरजीत सिंह [बिहार]=====================================शौर्य चक्र
[८] ३ जम्मू -कश्मीर राइफल्स के कैप्टेन राम प्रीत सिंह [मध्य प्रदेश] ===============================शौर्य चक्र
[९] २२ राष्ट्रीय राइफल्स के नाइक बलविंदर सिंह[पंजाब]=======================================शौर्य चक्र
सोर्स पी आर ओ[आर्मी] कर्नल रोहन आनंद एस एम
विकी

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चेन्‍न्‍ई में आज सुबह हुए बम धमाकों की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इन धमाकों में जान-माल का नुकसान हुआ एक युवती की मृत्यु हुई और अनेक लोग घायल हो गए।
पी एम ने कहा कि निर्दोष पुरूषों, महिलाओं और बच्‍चों को निशाना बनाने के बर्बर कार्य में शामिल लोग केवल अपनी हताशा और कायरता को प्रकट करते हैं।
प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिवारों को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि भारत के लोग शांति और सौहार्द में बाधा पहुंचाने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होंगे। उन्‍होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बक्‍शा नहीं जाएगा और केंद्र सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह सवा सात बजे चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या ९ पर गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस की कोच संख्या एस ४ और एस ५ में दो अलग अलग बम धमाके हुए जिसमे एक युवती की मृत्यु हुई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं |१४ अन्य घायल हुए |

चेन्नई में आज प्रातः गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस में दो विस्फोट: एक युवती की मृत्यु और १६ यात्री घायल हुए हैं

चेन्नई में आज प्रातः यात्री ट्रेन में दो विस्फोट हुए जिनमे एक युवती की मृत्यु हो गई जबकि प्रारम्भिक रिपोर्ट के अनुसार १६ यात्री घायल हुए हैं |
चेन्नई के मध्य रेलवे स्टेशन पर आज सुबह सवा सात बजे गुवहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के एस ४ +एस ५ कोचों में में हुए दो बम विस्फोट हुए |एक युवती की मौत हो गई और १६ घायल हो गए । घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है|रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये और घायलों के लिए २५०००/=की सहायता राशि देने की घोषणा की है|घायलों के इलाज का खर्च भी रेलवे विभाग दवारा ही वहन किया जाएगा |
छेत्रिय महाप्रबंधक राकेश मिश्रा द्वारा संवाददाताओं को दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेन के लिए निर्धारित प्लैटफॉर्म पर पहुंचने के बाद इसके एस..4 और एस..5 स्लीपर डिब्बों में सुबह करीब सवा सात बजे कम तीव्रता के दो अलग अलग विस्फोट हुए ।विस्फोट में एक युवती की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ट्रेन में से ही एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिए जाने के दावे भी किये गए हैं|
दिल्ली से डी आई जी रैंक के अधिकारी के न्रेतत्व में एन आई ऐ की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम रवाना हो गई है| बीते दिन चेन्नई में एक संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में लिया गया था इसके अलावा देश भर में आम चुनावों के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है उस सबके बावजूद यह घटना व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाती हैं

मायावती और मुलायम सिंह में शस्त्र और शास्त्र के बजाय ओनली शब्दों का युद्ध जारी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

महिला अधिकारों के स्वयंभू नेता

ओये झल्लेया ये हसाडे माननीय राजनीतिक किस दिशा में देश को ले जाने का प्रयास कर रहे हैं ?देख तो संसद में आरक्षण तो दिया नहीं अब आये दिन ४९% महिलाओं का अपमान हो रहा है |दुबई रिटर्न्ड मोनिका बेदी के बाद अब सुश्री मायावती के विषय में भी ऊल जलूल बोला जा रहा है | माननीय मुलायम सिंह यादव ,जो कभी खुद भी टीचर रहे हैं, मायावती को स्वर्गीय कांशीराम से जोड़ते हुए पूछ रहे हैं [१] सुश्री मायावती को श्रीमती कहा जाये?+[२]बहन जी कहा जाए?+ [३]बेटी कहा जाये ?ये तो यारा महिलाओं का सरासर अपमान हैलेकिन हसाडे बहन मायावती ने भी सटीक जवाब देते हुए माननीय को पागल खाने भेजने की सलाह दे डाली है

|झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी सुनते आये हैं कि सतयोग से द्वापर तक एक नाम राशि वालों में शस्त्र युद्ध होता आया है लेकिन कलयुग की तो बात ही निराली है यहाँ मायावती और मुलायम सिंह यादव में शस्त्र और शास्त्र के बजाय ओनली शब्दों का युद्ध जारी है |अब १६ मई को पता चलेगा कि इनमे से कौन सा संहारक बन कर उभरेगा|

Just Before International Labor Day American Senate Republicans Blocked Increase In Wages

Just Before One day Of International Labor Day, American Senate Republicans Hurdled Wages Of 28 Million Hardworking Citizens.It Is An setback To The Ambitious Step Of Barack Obama. President Obama Is Trying To Get The Wages Increased From 7.25 $ To Ten Ten. Senate Republicans,Today, blocked a vote to raise the minimum wage for 28 million hardworking Americans.
Barack Obama has appealed Countrymen to add Their voice to this debate.
White House has Uploaded graphics to Share The Importance Of This Issue with Family and Friends
It Is Said ” It’s a single mother trying to make sure her kids have enough to eat. It’s a college student working to pay her way through school. And they deserve a raise””.We know what the folks who stand to benefit from raising the wage actually look like — and the answer might surprise you: The average worker who would benefit is 35 years old, and more than half are women”