Ad

Archive for: May 2014

Nitin Gadkari Ensures Transparent Fillip To Infrastructure Development

B J P’s Ex President Nitin Gadkari ,Today,Has Taken Charge as the Minister for Road Transport, Highways and Shipping
Shri Gadkari ,after taking the charge, Briefly interacted also with the newsmen.
Designer Of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana,Gadkari said that efforts will be made in a transparent manner to give fillip to infrastructure development under his ministry.
Shri Gadkari later held meetings with the officials of the Ministry and gave them his directions. The Minister said that inter-ministerial level discussions between the Secretaries of Shipping, Environment & Forests and Tourism could be held to further explore possibilities of developing inland waterways and tourism along the river Ganga.
Shri Nitin Gadkari is representing Nagpur Parliament Constituency in Maharashtra
The 57 year old senior BJP leader had earlier been the PWD (Public Works Department) Minister in the Maharashtra Government between 1995 & 1999. Gadkari has been a member of the Maharashtra Legislative Council since 1989. He was also the leader of the opposition in the Maharashtra Legislative Council from 1999-2005.
As Public Works minister in Maharashtra, he built the Mumbai-Pune Expressway. From that experience he was asked by the then Prime Minister Atal Bihari Vajpayee to launch the National Highways Authority.
The Vajpayee Government appointed him the Chairman of National Rural Road Development Committee. After a series of meetings and studies, Gadkari submitted his report to the central government and gave a presentation to the Prime Minister Shri Vajpayee. His report was accepted and a new rural road connecting scheme now popularly known as Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana was launched.
He was the President of the Maharashtra Pradesh BJP till 2009 when he was elevated to the post of the BJP National President to become the youngest ever party president.
Source:P I B
Photo Caption
Shri Nitin Jairam Gadkari taking charge as the Union Minister for Road Transport and Highways and Shipping, in New Delhi on May 29, 2014.

१६ वी लोक सभा में आये १५ वें PM नरेंद्र मोदी ने आज के दिन की शुरुआत PMO के दौरे के साथ की

१६ वी लोक सभा के लिए रिकॉर्ड जीत से आये १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन की शुरुआत अपने कार्यालय[पी एम ओ] के दौरे के साथ की |
नरेंद्र मोदी ने आज सुबह प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम ओ]का दौरा किया|पी एम ने अपने स्टाफसे कार्यालय के कार्यप्रणाली [फंक्शन्स] के विषय में जानकारी प्राप्त की |इसके साथ ही उन्होंने एक कुशल प्रशासन का परिचय देते हुए कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं[facilities ]के विषय में भी पूछताछ की|
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Narendra Modi took a round in PMO, while entering Office premises, in Delhi on May 29, 2014.
.

President Of U S A Barack Obama Orates 4 Guru Mantras To Lead The Globe

President Of U S A Barack Obama Orates 4 Guru Mantras To Lead The Globe
President Obama traveled to West Point to congratulate the newest officers in the United States Army and to reflect on America’s foreign policy agenda.
In the President’s remarks, he acknowledged that world is changing with accelerating speed and that America must be equipped to respond to an increasingly dynamic environment.
Obama Said “It will be your generation’s task to respond to this new world. The question we face; the question you will face; is not whether America will lead, but how we will lead, not just to secure our peace and prosperity, but also to extend peace and prosperity around the globe”
The President spent most of his speech outlining his vision for how the United States, and The military, should lead in the years to come.
The four elements of American leadership included:
[1]Using military force when our core interests are at stake or our people are threatened
[2]Shifting our counter-terrorism strategy by more effectively partnering with countries where terrorist networks seek a foothold
[3]Continuing to strengthen and enforce international order through evolving our institutions, such as NATO and the United Nations
[4]Supporting democracy and human rights around the globe, not only as a matter of idealism, but one of national security
President Obama articulated that the United States is a global leader – a nation that “must always lead on the world stage.”
President Said “Ultimately, global leadership requires us to see the world as it is, with all its danger and uncertainty. But American leadership also requires us to see the world as it should be – a place where the aspirations of individual human beings matter; where hopes and not just fears govern; where the truths written into our founding documents can steer the currents of history in the direction of justice. And we cannot do that without you”
Courtesy White House.

डिग्री ना पूछो मंत्री की,पूछ लीजिये अनुभव ,ज्ञान और कीजिये कॉलेज ड्राप आउट स्मृति ईरानी का दिल से सम्मान

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार में क्या गड़बड़ झाला हो रहा है?देख तो खुद इन्होने १२ कक्षा पास स्मृति ईरानी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री बन दिया और फिर हसाड़ी माननीय+सम्मानीय सोनिया गांधी जी की शिक्षा के बारे में ऊल जलूल बोलने लग गए हैं|इनकी साध्वी उमा भारती को कौन समझाए ?ये तो गंगा को साफ़ करने के बजाय कॉलेज ड्राप आउट स्मृति को बचाने के लिए सोनियाजी पर ही अटैक करने लग गई है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी! सदियों पहले बुजुर्गों ने दुनिया छोड़ने से पहले फ़रमाया था कि “जात ना पूछो साधू की,पूछ लीजे ज्ञान:” लेकिन आप लोगों ने ज्ञान की गठरी बाँध कर जातियों की राजनीती शुरू कर दी| इस मुद्दे पर केंद्रीय सरकार को हारने के बावजूद उच्च शिक्षा के धनी अजय माकन अपनी सरकार को गद्दे में गिरा कर स्मृति ईरानी की शैक्षणिक डिग्री की बात करने लगे हैं |अरे भापा जी आप लोग शायद भूल गए कि अनेकों ड्राप आउट स्टूडेंट आज कल अपने अपने छेत्रों में लीड कर रहे हैं | शायद इसीलिए भाजपाइयों ने कहना शुरू किया है कि “डिग्री ना पूछो मंत्री की,पूछ लीजिये ज्ञान और कीजिये कॉलेज ड्राप आउट का दिल से सम्मान ”

एम वेंकैया नायडू ने शहरी विकास तथा आवास मंत्रालय को सँभालते ही सौ नए स्‍मार्ट शहर बनाने की घोषणा की

श्री वेंकैया नायडू ने ६ वर्षों में सभी को आवास दिलाने का आश्वासन दिया इसी कड़ी में उन्होंने देश में 100 नए स्‍मार्ट और सुरक्षित शहर बनानेकी घोषणा भी की
शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री का कार्यभार सँभालते ही श्री वेंकैया नायडू ने आज कहा है कि देश में 100 नए स्‍मार्ट और सुरक्षित शहर बनाना उनके मंत्रालय की सर्वोच्‍च प्राथमिकता रहेगी।इसके साथ ही होम लोन के ब्याज कोकम किये जाने पर भी जोर दिया |
श्री नायडू ने आज सुबह शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री का कार्यभार संभाला। श्री नायडू ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु राष्‍ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन(जेएनएनयूआरएम) के स्‍थान पर जल्‍द ही एक नए मिशन की शुरूआत की जाएगी।
श्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वर्ष 2020 तक सभी को आवास उपलब्‍ध कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है जिसके लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व को भी प्रोत्‍साहन दिया जाएगा। श्री नायडू ने कहा कि कॉर्पोरेट, वित्‍तीय संस्‍थाओं और बैंक आदि को अपने सेवारत और सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों की आवासीय आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए आसान शर्तों पर ऋण देना चाहिए। यह उनके कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व के एक भाग के रूप में किया जाना चाहिए।
श्री नायडू ने सभी धार्मिक शहरों को उपयोगी बनाने के लिए उनकी सफाई पर जोर दिया। उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2050 तक भारतीय जनसंख्‍या का आधा भाग शहरी क्षेत्रों में रह रहा होगा जिसके लिए शहरी क्षेत्रों का विकास और गुणवत्‍ता वाले सार्वजनिक परिवहन की तुरंत आवश्‍यकता है। मेट्रो सेवाओं का अधिक से अधिक शहरों में विस्‍तार किया जाएगा और जहां इसका कार्य चल रहा है वहां इसे तेजी से पूरा किया जाएगा।
श्री वेंकैया नायडू ने शहरी विकास तथा आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय के कामकाज और अन्‍य मुद्दों की जानकारी भी ली।
फोटो कैप्शन
Shri M. Venkaiah Naidu taking charge as the Union Minister for Urban Development, in New Delhi on May 28, 2014.

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया[AAI] अपने हवाई अडडों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा

एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया[ AAI] ने हवाई अड्डों पर सौर ऊर्जा के लिए समझौता किया | इससे न केवल खर्चे में कटौती होगी वरन कार्बन उतसर्जन में भी कमी आएगी | पहले दौर में ३० एयर पोर्ट्स चिन्हित किये गए है इस अवसर पर नागर विमानन सचिव अशोक लवासा ने कारगर तरीके से ऊर्जा के इस्‍तेमाल को जरूरी बताया | उन्‍होंने बताया कि समयबद्ध तरीके से सरप्लस लैंड और विशाल छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।
भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अनुसार एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया[ AAI] अपने हवाई अडडों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा। इससे हवाई अड्डों की जरूरतें पूरी होने के साथ-साथ स्‍थानीय ग्रिड को भी बिजली मिलेगी। इसके लिए आज एयर पोर्ट एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के बीच नागर विमानन सचिव श्री अशोक लवासा, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अध्‍यक्ष श्री आलोक सिन्‍हा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के प्रबंधन निदेशक श्री राजेन्‍द्र की उपस्थिति में सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए। सहमति पत्र पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के सदस्‍य (नियोजन) श्री सुधीर रहेजा तथा भारतीय सौर ऊर्जा निगम के निदेशक श्री राकेश कुमार ने हस्‍ताक्षर किए।प्रारम्भ में ५० MW क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा जिसे बाद में 150MW तक बढ़ाया जा सकेगा |

नारहैड़ा गाॅंव के बेसिक स्कूल को मिली पहली एनालेमा सौर घड़ी

देश की 15 वीं और बेसिक स्कूल की सबसे पहली एनालेमा सौर घड़ी आज नारहैड़ा गाॅंव को सर्मपित की गई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी+खण्ड शिक्षा अधिकारी मेरठ ब्लाक भारत भुषण त्यागी और जिला समन्वयक विज्ञान क्लब,मेरठ दीपक शर्मा की उपस्थिति में समर्पित यह सौर घडी अभी तक बेसिक शिक्षा के स्कूलो में बनी सबसे पहली एनालेमा सौर घड़ी है।
पिछले दो दिनों से स्कूल के हैड मास्टर एवं प्रगति विज्ञान संस्था के वरिष्ठ सदस्य मौ0 मतीन अंसारी के निर्देशन में शिक्षक एवं बालक इसे बनाने में लगे हुए थे।

नारहैड़ा गाॅंव - पहली एनालेमा सौर घड़ी

नारहैड़ा गाॅंव – पहली एनालेमा सौर घड़ी

यह अपने तरह की स्थानीय अक्षंान्तर व देशान्तर के साथ ही वर्ष भर के सूरज के पथ के साथ बनाये जाने वाली सौर घड़ी है।
दीपक शर्मा के अनुसार इसमें चल रहे माह के अनुसार खडे होने पर पडने वाली परछाई एकदम सटीक समय बताती है।
एशिया और भारत में इसकी शुरूआत 10 अगस्त 2013 को श्रीआत्मानन्द जैन इन्टर कालिज ,हस्तिनापुर से की गई थी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिवेन्द्र सिंह ऐरी ने इसे एतिहासिक पल बताते हुए सभी स्कूलो में इस घड़ी को तैयार करने पर जोर दिया। इस अवसर पर नीरज यादव, श्रीमती माला,गीता सचदेवा,अबदुल गफफार खॅंा ,नाहिद बेगम,सययारा बेगम,विनित कुमार,निशा नागर व मोनिका भी उपस्थित रहे।

राज्यों की ओर से उठाये गये मुद्दों को प्राथमिकता पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया जाये:पी एम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अपने कार्यालय के अधि‍कारि‍यों के साथ आज बैठक करके यह स्पष्ट किया कि वह देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका कार्यालय मुद्दों पर, विशेषकर राज्यों की ओर से उठाये गये मुद्दों को तरजीही आधार पर संवेदनशीलता के साथ विचार करे ।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय (पी एम ओ) के अधि‍कारि‍यों के साथ एक प्रारंभि‍क बैठक की। अधि‍कारि‍यों ने उन्‍हें प्रधानमंत्री कार्यालय के ढांचे और कार्यप्रणाली के बारे में वि‍स्‍तृत जानकारी दी।
मोदी ने बैठक में आम लोगों की शि‍कायतों को त्‍वरि‍त आधार पर नि‍पटाए जाने की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दि‍या कि‍ जो मुद्दे और वि‍षय उनके कार्यालय के समक्ष वि‍शेष रूप से लाए जाते है उनके नि‍पटारे तथा उन पर प्रभावी नि‍गरानी के लि‍ए आधुनि‍क तकनीक युक्‍त प्रणालि‍यों का इस्‍तेमाल कि‍या जाए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि‍ पि‍छले कुछ दशकों में प्रधानमंत्री कार्यालय एक महत्‍वपूर्ण संस्‍थान के रूप में उभरा है और उसकी बेहतर प्रक्रि‍याओं को भवि‍ष्‍य में भी जारी रखा जाना चाहि‍ए। श्री मोदी ने संकेत दि‍या कि‍ उनका कार्यालय, राज्‍य सरकारों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को प्राथमि‍कता एवं संवेदनशीलता के आधार पर देखना पसंद करेगा। उन्‍होंने कहा कि‍ यह इस लि‍हाज से भी जरूरी है कि‍ भारत की प्रगति‍ उसके राज्यों की प्रगति‍ पर निर्भर करती हैं और इससे संघीय ढांचे को मजबूती मि‍लेगी।
पी एम ने बेहतर प्रशासन के लि‍ए मि‍लकर काम करने (TeamWork) पर जोर देते हुए अधि‍कारि‍यों से कहा कि‍ अपने वि‍चारों से उन्‍हें बेहिचक अवगत कराया जाता रहे

प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र दामोदर दास मोदी ने आज संसद भवन में महान स्‍वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है ‘‘वीर सावरकर की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि, मातृभूमि का गौरव बढ़ाने के लिए उनके अथक प्रयासों के लिए हम उनका स्‍मरण कर उन्‍हें नमन करते है।’’
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage at the portrait of Swatantryaveer Vinayak Damodar Savarkar, on his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on May 28, 2014.

Uma Bharti Takes Over Ganga Rejuvenation Ministry For Aviral Ganga Nirmal Ganga

Sadhvi Uma Bharti Takes Over as New Union Minister for Ganga Rejuvenation For Aviral Ganga Nirmal Ganga”
Ex C M Of M P Sushri Uma Bharti today took over as new Union Minister for Water Resources+ River Development a+ Ganga Rejuvenation.
Speaking on the occasion at the Shram Shakti Bhawan here in New Delhi she said the Government will work out a policy initiative for the rejuvenation of river Ganga as well as the cleaning of other important rivers in the country. She said that Apart From Religious Needs The Ganga has Social And Economic Importance also.
The Minister said Ganga has been known for its religious importance and many civilizations have flourished on its banks. She said efforts will be made to make it clean as pious as it was in the past. with the theme” Aviral Ganga Nirmal Ganga”
Earlier, the minister was received by Shri Alok Rawat., Secretary Water Resources along with senior officers in the Ministry.
Source Bureau
Photo Caption
Sushri Uma Bharati taking charge as the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, in New Delhi on May 28, 2014.

जुबान/बदजुबान से कांग्रेस को ऐतिहासिक हार दिलाने वाले नेता फिर से आलोचनाओं का ज्वार लाने को जुटे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाई सरकार के गठन मे क्या अंधेर गर्दी शुरू हो गई है |देख तो अमेठी से हारी नॉन ग्रेजुएट श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कोमानव संसाधन मंत्रालय जैसे अहम मंत्रालय का मंत्री बना दिया गया| अमृतसर में हारे अरुण जेटली को वित्त और रक्षा के मंत्रालय दे दिए गए यहाँ तक कि मुजफ्फर नगर दंगों के आरोपी डॉ संजीव बालियान को कृषि राज्य मंत्री ही बना दिया गया | कश्मीर में धारा ३७० का विवाद उठा दिया | ओये इस अंधेर गर्दी से हसाडे नेता चुप नहीं बैठेंगे हसाडे अजय मांकन+सिंघवी+दिग्विजय सिंह आदि आदि ने कंेद्र सरकार की पोल खोलनी शुरू कर दी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी |अब फिर से सकारात्मक सोच के बजाय केवल आलोचनाओं का ज्वार ही पैदा करने की कोशिश शुरू हो गई है और यह कोशिश करने वाले और कोई नहीं बल्कि वोही नेता गण हैं जिनकी जुबान /बदजुबान से ही ऐतिहासिक कांग्रेस को ऐतिहासिक हार का मुह देखना पड़ा|अजय माकन साहब तो आधुनिक संचार माध्यमों +सोशल मीडिया तक का इस्तेमाल नहीं कर पाये| इसीलिए झल्ले विचारानुसार मात्र दो दिन की आयु वाली सरकार की जबरदस्त आलोचनाओं के साथ ही राहुल गांधी वाली सकारात्मक +सहयोग की सोच का माहौल बनाना भी जरूरी है |