Ad

Archive for: June 2014

इन्कम टैक्स अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड की सहायतार्थ 10 लाख रूपये दिए

इनकम टैक्स अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड की सहायतार्थ 10 लाख रूपये का एक चेक केन्‍द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को सौंपा |
भारतीय राजस्‍व सेवा (आयकर) [IRS]एसोसिएशन ने उत्तराखण्‍ड में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए केन्‍द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को 10 लाख रूपये का एक चेक सौंपा |
भारतीय राजस्‍व सेवा (आयकर) एसोसिएशन ने उत्तराखण्‍ड में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए केन्‍द्रीय वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली को उनके कार्यालय में 10 लाख रूपये का एक चेक सौंपा। आईआरएस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री रमिन्‍दर कौशल ने यह चेक श्री अरूण जेटली को सौंपा। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव श्री रजनीकांत और आईआरएस एसोसिएशन समिति की के‍न्‍द्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य भी उपस्थ्‍िात थे। इससे पूर्व भी आईआरएस एसोसिएशन द्वारा उत्तराखण्‍ड मुख्‍यमंत्री राहत कोष के लिए जनवरी, 2014 में 34,51,878 रूपये का योगदान दिया जा चूका है
फोटो कैप्शन
The members of the Indian Revenue Service (IRS) Association presenting a cheque of Rs. 10 lacs to the Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley, for the Uttarakhand Chief Minister’s Relief Fund, in New Delhi on June 03, 2014.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के लिए दीपक सिंघल को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था में सुधर के लिए अब दीपक सिंघल को उत्तर प्रद्देश के गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया|श्री दीपक सिंघल का प्रदेश में मीडिया घरानों से भी अच्छे सम्बन्ध हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव 1982 बैच के दीपक सिंघल का तबादला करते हुए उन्हें गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात कर दिया है। सिंघल की नियुक्ति अनिल कुमार गुप्ता के स्थान पर की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बदायूं में दो बहनों की बलात्कार बाद हत्या काण्ड के बाद कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्षी हमलों का शिकार रही प्रदेश सरकार ने गुप्ता को कल उनके पद से हटा दिया था और फिलहाल उन्हें नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
दीपक सिंघल अभी तक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव थे। सिंघल को गृह विभाग के साथ ही गोपन+कारागार+ वीजा-पासपोर्ट + सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थिति में उन पर जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें गृह जिलों के करीब तैनात आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को दूर स्थानांतरित कराने के फैसले को लागू कराना रहेगा।

State Funeral to Late Gopinath Pandurang Rao Munde Tomorrow

State Funeral for Late Shri Gopinath Munde On Wednesday
The Government has decided that a State funeral will be accorded to late Shri Gopinath Munde, who passed away today in New Delhi. The funeral will take place at his home town at Village Nathra, Tehsil Parali in the Beed District tomorrow in the afternoon.
The Government has also decided that State mourning will be observed on June 03, 2014 and there will be no official entertainment during this period.
Union Rural Development Minister Munde died of multiple internal injuries & cardiac arrest suffered following a road accident in central Delhi early in the morning.
Mortal remains of the Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Gopinathrao Munde
Are Taken To His Home City . 64-year-old Munde, who made his entry into the Union Cabinet for the first time last week, was on his way to the airport when his Maruti Suzuki SX4 car was hit by a Tata Indica at Prithviraj Road-Tughlak Road intersection in the heart of the capital.
Prime Minister Shri Narendra Modi today offered his last respects and heartfelt tribute to his Cabinet colleague Shri Gopinath Munde. He placed a wreath on the mortal remains of the departed leader at the Bharatiya Janata Party Headquarters in New Delhi, in the presence of a large number of Union Ministers, party colleagues, workers, and family members of Shri Munde.
The Prime Minister also met the family members of Shri Gopinath Munde, and offered his condolences on the untimely passing away of Shri Munde.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying tribute to the mortal remains of the Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Gopinathrao Munde, in New Delhi on June 03, 2014.

Singapore Naval Chief Visit Would Strengthen Historical Ties Between Both Countries

Singapore Naval Chief Visits India Would Strengthen Historical Ties Between Both Countries
Chief of Navy,Republic of Singapore Navy Lays a wreath at ‘Amar Jawan Jyoti’, India Gate, New Delhi
Visiting Chief honoured the sacrifice made by our soldiers by laying a wreath at ‘Amar Jawan Jyoti’
Visiting Rear Admiral Ng Chee Peng, called on Admiral RK Dhowan, Earlier in the day, Thereafter, he was received at the South Block lawns by Admiral RK Dhowan with the traditional ‘Guard of Honour’.
,Visit of Singapore Naval Chief is expected to intensify the cooperation between both navies and strengthen historical ties between both navies.
Incidentally, 2014-15 marks the 50th anniversary of diplomatic relations between India and Singapore.
. The interaction between the Armed forces of the two countries has been historic, since both countries operated together in various campaigns during the Second World War. Presently, Singapore has a Defence Cooperation Agreement besides a Comprehensive Economic Cooperation Agreement with India. Visiting Chief Interacted With Indian C O A S also
The two Chiefs are planned to discuss issues of cooperation between both navies and regional maritime security. During his stay in India, the RSN Chief would also be interacting with COAS, CAS and the Defence Secretary
Photo Caption
.The Chief of Navy Republic of Singapore, Rear Admiral Ng Chee Peng meeting the Chief of Army Staff, General Bikram Singh, in New Delhi on June 03, 2014.

गोपी नाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए”आप”पार्टी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की आलोचना भी कर डाली

गोपी नाथ पांडुरंग राव मुंडे के अकस्मात् निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने एन सी आर में ट्रैफिक मैनेजमेंट की आलोचना की|
केंद्रीय रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर गोपी नाथ मुंडे के रोड एक्सीडेंट में अकस्मात् निधन पर आम आदमी पार्टी [आप]ने गहरा शोक व्यक्त किया |इस शोक सन्देश में “आप” पार्टी ने यह भी कहा है कि रोड एक्सीडेंट्स में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं|इनमे एन सी आर[NCR ] में वाहनों की तेज रफ़्तार ज्यादा घातक सिद्ध हो रही है|इसीलिए विशेषकर रात और सुबह के समय ट्रैफिक नियमो का पालन कराने के लिए ट्रैफिक मैनेजर्स की सजगता बेहद आवश्यक है|रोड एक्सीडेंट में एक केंद्रीय मंत्री की मृत्यु शर्मनाक हैऐसे समय में सुधारात्मक कदम उठाये जाने जरुरी है \गौरतलब है कि आज सुबह गोपीनाथ मुंडे अपने गृह प्रदेश महाराष्ट्र जाने के लिए हवाई अड्डा के लिए निकले थे मार्ग में एक प्राइवेट इंडिका कार ने टक्कर मार दी मुंडे को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ उन्हें बसहाय नहीं जा सका|बताय जा रहा है कि कार एक्सीडेंट में तो मुंडे को कोई चोट नहीं आई लेकिन उन्हें हृदयाघात हुआ जो उनके लिए काल साबित हुआ

गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे के निधन पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज आज आधा झुका रहेगा:भाजपा में शोक की लहर

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रीय ध्‍वज आज आधा झुका रहेगा| केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे के अकस्मात् निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है प्रधान मंत्री सहित नेता गण शोक सन्देश के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं |
केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे, का आज सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। महाराष्ट्र में भाजपा के ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ +ओबीसी+कद्दावर नेता रहे मुंडे का आज सुबह एक सड़क दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षत: आघात और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मुंडे आज सुबह जब हवाई अड्डा जा रहे थे तब बीच रास्ते में उनकी कार को एक अन्य प्रायवेट इंडिका कार ने टक्कर मार दी।
सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत मुंडे के सम्‍मान में आज दिल्‍ली एवं सभी राज्‍यों की राजधानियों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा। उनका जहां अंतिम संस्‍कार होगा, वहां भी उस दिन राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुका रहेगा।
प्रधानमंत्री ने श्री गोपीनाथ मुण्डे के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुंडे की असमय मृत्यु पर दु:ख प्रकट करते हुए मुण्डे को सच्चा जन नेता बताया जिसने बहुत बुलंदी छुई और जनता की अथक सेवा की। प्रधानमंत्री का ट्विटर पर संदेश इस प्रकार है:
”अपने मित्र और सहयोगी गोपीनाथ मुण्डे जी के निधन से बेहद दु:खी और सदमा। उनका निधन राष्ट्र और सरकार के लिए बड़ी क्षति है।
गोपीनाथ मुण्डे जी सच्चे जननेता थे। समाज के पिछड़े तबके से आकर, वे महान बुलंदी तक गए और जनता की अथक सेवा की।
ओजस्वी नेता को मेरी श्रद्धांजलि जिनके असामयिक निधन ने ऐसी रिक्त पैदा कर दी जिसे भरना मुश्किल होगा।
श्री मुण्डे जी के परिवार के प्रति संवेदना। हम दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। ”
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने अपने कलीग मुंडे के निधन पर कहा कि श्री गोपीनाथ मुंडे के निधन से देश ने एक योग्‍य एवं समर्पित नेता खो दिया है।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने साथी मुंडे के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि श्री मुण्डे के अचानक निधन से राष्ट्र ने देश को महान बुलंदी तक ले जाने की दूरदृष्टि वाला नेता खो दिया है।
कौशल विकास, उद्यमिता, युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सर्बानंद सोनवाल ने मुंडे के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि राष्‍ट्र ने एक महान देशभक्‍त और सही मायने में एक जन नायक को खो दिया है। श्री सोनवाल ने शोकसंतप्‍त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और संकट के इस घड़ी में उन्‍हें संबल प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग मुंडे का आज प्रातःएक व्हीकल एक्सीडेंट में निधन हो गया:भाजपा को झटका

[नई दिल्ली]केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री + वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे का आज प्रातः व्हीकल एक्सीडेंट में निधन हो गया ।
64 वर्षीय मुंडे अपनी कार से आई जी आई जा रहे थे तभी पृथ्वीराज रोड-तुगलक रोड गोल चक्कर पर सुबह करीब साढ़े छह बजे एक प्राइवेट इंडिका कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
भाषा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से बताया कि मुंडे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां सात बजकर 50 मिनट पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन का दु:खद समाचार मिलते ही उनके गृहनगर परली में शोक के बादल छा गए।भाजपा के महाराष्ट्र में कद्दावर नेता के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थकों समेत कई लोगों ने सड़कों पर प्रार्थनाएं कीं। उन्हें उम्मीद थी कि उनका नेता जिंदगी और मौत की जंग जीत लेगा लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्हें मुंडे के निधन की सूचना मिली। जहाँ उनके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा कर समर्थक फूल मालाएं लिए इन्तेजार में खड़े थे दुर्घटना का समाचार मिलते ही वहां मातम छा गया |लोग छोटे-छोटे समूहों में सड़कों पर निकल आए।तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्ट मार्टम किये जानेके पश्चात पार्थिव शव महाराष्ट्र के बीड ले जाया जाएगा | गौरतलब है कि गोपी नाथ पांडुरंग मुंडे भाजपा के ही वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन के करीब रिश्तेदार थे और उनका निधन भी ३ मई २००६ को हुआ था |

४४ सांसदों के साथ संसद को चलाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे भारी भरकम =नाम+वजन की ही जरूरत है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो भाई कमाल हो गया |हसाड़ा कमळ ऐसा खिल गया कि लोक सभा में १०% वाला कोई विपक्ष का नेता ही नहीं रहा |यहाँ तक कि कांग्रेस का हाथ पकड़ने को भी कोई तैयार ही नहीं हो रहा|खुर्राट कमळ नाथ भी पीछे हट गए |ओये कांग्रेस के अपने युवा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बजाय आरोप झेल रहे मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस संसदीय दल का नेता बना दिया गया है|यारा ऐसी भद्द तो पहले कभी नहीं पिट्टी होगी

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी ओनली ४४ सांसदों वाली कांग्रेस को संसद में चलाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे भारी भरकम =नाम+वजन की जरूरत पड़ेगीवैसे आप जी की जानकारी के लिए झल्लेविचार प्रस्तुत हैं :
[१] कर्नाटक में खड़गे को मुख्य मंत्री पद नहीं दिए जाने से उपजी कथित नाराजगी को दबाया जा सकेगा
[२]रेल मंत्रालय के घोटालों के खुलने पर उनका सामना करने के लिए स्वयं पूर्व रेल मंत्री उपलब्ध होंगे
[३] और राहुल गांधी पी एम से कम पर समझौता क्यूँ करें ?

America Is All Set To Cut Down 30% Carbon Pollution For Existing Power Plants

A Day before World Environment Day the Environmental Protection Agency In U S A set the first-ever national carbon emissions limits for country’s existing power plants.
This Modernization Of power plants will help Americans live healthier lives+ while reducing carbon pollution that contributes to climate change when these pollution reductions are implemented
It Is Claimed That Americans will .Breathe Easier+Stay In School+Live Longer+Stay Out Of Hospitals+get back to work In the first year the new standards are implemented, they’ll prevent up to 100,000 asthma attacks and 2,100 heart attacks. And the numbers will only go up from there.
That means Americans will be taking fewer trips to the emergency room, spending less time away from school or from work, and enjoying longer, healthier lives.
It Is Stated By White House Bloggers That in 2030 there will be 30%less carbon pollution from the power sector Which Is 2/3 of all cars and trucks in america And 25%less smog and soot
Power plants currently churn out about 40 % of the carbon pollution in the air , and contribute to hundreds of thousands of asthma attacks and thousands of heart attacks.
And even though amount of toxic chemicals like mercury, sulfur, and arsenic that power plants can put in air and water, there are no national limits on the carbon pollution they can release.
As President Obama said in his weekly address on Saturday, “It’s not smart, it’s not safe, and it doesn’t make sense.”
That’s why today, at the President’s direction, the EPA is taking steps to change that with a proposal that will set the first-ever national carbon pollution limits for U S A’s existing power plants.
These New standards will cut down on the carbon pollution, smog, and soot in the air and would produce approximate results as under
[1]This would result in 2700 to 6600 fewer premature death
[2]3300 fewer hraet attacks
[3]310000 fewer lost work days
[4]1800 avoided hosital visits for cardiovascular and respiratory illness
[5]estimated 3700 fewer cases of bronchitis in children
[6]150000 fewer asthma attacks in children
[7]kids will miss an estimated 180000 fewer days of school

बिहार के सी एम मांझी की मिनिस्ट्री में शामिल किये गए १४ मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

[पटना]बिहार के नव नियुक्त मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी की मंत्री मंडल में शामिल किये गए १४ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई |राज्य पाल डॉ डी वाई पाटिल ने शपथ दिलाई| ११ विभाग मुख्य मंत्री ने अपने आधीन रखे हैं |
विजय कुमार चौधरी को जल संसाधन और विजेंद्र साद यादव को वाणिज्य कर दिया गया है|इसके आलावा नरेंद्र सिंह को कृषि +वृशिण पटेल को शिक्षा और रमई राम को परिवहन विभाग सौंपे गए हैं|