Ad

Archive for: June 2014

समाजवादी पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए नन्दकिशोर पाल को छह वर्षों के लिए पार्टी से निकाला

समाजवादी पार्टी उ0प्र0 की राज्य कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य नन्दकिशोर पाल को छह वर्षों के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है |यह निष्काषन अनुशासन हीनता के लिए बताया गया है|
उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य मंत्री द्वारा जनपद फतेहपुर के समाजवादी पार्टी उ0प्र0 की राज्य कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य श्री नन्दकिशोर पाल को समाजवादी पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों के विपरीत कार्य करने एवं अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

आठवां सांख्यिकी[Statistics]दिवस समारोह पूर्वक मनाया:विकास+निवेश में भूमिका का महत्व स्वीकारा

देशभर में आठवां सांख्यिकी[Statistics] दिवस समारोह 2014 मनाया गया और विकास और निवेश की नीतियों में सांख्यिकी की भूमिका के महत्व को स्वीकार किया गया|
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा देशभर में आठवाँ सांख्यिकी दिवस समारोह पूर्वक 2014 मनाया गया। भारतीय अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र सांख्यिकी के योगदान एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए आठवें सांख्यिकी दिवस का लक्ष्य “सेवा क्षेत्र सांख्यिकी” चुना गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया जिसमें योजना आयोग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सांख्यिकी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि थे और राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रणव सेन गेस्ट ऑफ ऑनर थे। .
अपने उद्घाटन भाषण में सांख्यिकी मंत्री ने कहा कि विकास और निवेश की नीतियां तैयार करने में सांख्यिकी की गुणवत्ता अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नीति निर्धारण और कार्यक्रम क्रियान्वयन की दिशा में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व में भी महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इससे बेहतर सुशासन और जन-सेवाओं पर निगरानी भी सुनिश्चित होती है।
अतः सुशासन की दृष्टि से सांख्यिकी गुणवत्ता परम आवश्यक है। वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में इस वर्ष का “सेवा क्षेत्र सांख्यिकी” लक्ष्य सटीक है भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले दस वर्षों से सेवा क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दशक में वर्ष- प्रतिवर्ष सकल घरेलू उत्पाद में इसकी भागीदारी लगातार बढ़ रही है। सेवा के क्षेत्र में रोजगार देने तथा इसके अवसरों के निर्माण में भी इसका योगदान है। इस अवसर पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सेवा क्षेत्र के लिए एक पायलट सर्वेक्षण कराया गया है और इसके परिणाम के आधार सेवा क्षेत्र के लिए वार्षिक सर्वेक्षणों का आयोजन कराया जाएगा।
प्रो. प्रसन्त चंद्र महलानोबिस के जन्म दिन 29 जून, को प्रत्येक वर्ष सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया जाता है, जिनका सांख्यिकी एवं आर्थिक योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
देश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकारों, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालयों, भारतीय सांख्यिकी संस्थान और विश्वविद्यालय/विभागों द्वारा सेमिनार, सम्मेलन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, व्याख्यान माला और निबंध प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाता है तथा विजेता सहभागियों को इस अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाता है
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Planning (Independent Charge), Statistics and Programme Implementation (Independent Charge) and Defence, Rao Inderjit Singh addressing at the celebrations of Statistics Day-2014, in New Delhi on June 29, 2014.
The Secretary, Ministry of Statistics and Programme Implementation Government of India, Dr. T. C. A. Anant and other dignitaries are also seen.

.

Sikhs Abroad Suffers Misuse Of Kripans[Swords],In Shri Akal Takhat Saheb:NAPA Condemns

Sikhs Living Abroad Are Cursed To Suffer The Misuse Of Kripans[Swords]In Shri Akal Takhat Saheb Complex .One Sikh Carrying [One Of Kakaar] Kripan was not allowed to enter in a theater NAPA has condemned the theatre owner for not allowing a Sikh to enter
Milpitas on JUNE 28,2014
North American Association (NAPA) strongly condemned the theatre owners of Yuba City for not allowing a Sikh Gursant Singh on Friday to enter the theatre with his religious symbol[kakaar] kirpan to watch a movie.
Satnam Singh Chahal Executive director of the Association said that this is very unfortunate that this all is happening after a clash between Sikh Groups in Shri Akal Takhat Sahib Complex.
Chahal said that although Gursant Singh told the theatre employees that Sikhs are peace loving people and that he had the article of his faith, that he required to do that, but who will believe that when the whole world saw the Sikh leaders attacking with Kirpans on each other’s at the highest religious Sikh place in Amritsar.
Chahal disclosed that after the Amritsar Clash between Sikh Groups the non Sikh communities are keeping a distance from the Sikh due to the fear that Sikhs are violent community.It may be recalled that Gursant Singh made headlines a few weeks ago also for not being allowed into court for jury duty because of his dagger

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है: स्मृति ज़ुबिन ईरानी

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है| स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने भोपाल में आईआईएसईआर के दीक्षांत समारोह में यह संबोधित किया
भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती ईरानी ने आज भोपाल में विद्यार्थियों को साक्षर, शिक्षित और सशक्त भारत के निर्माण का संदेश दिया और कहा कि व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना विज्ञान और प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कि हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए अहम है तथा आईआईएसईआर भोपाल इस प्रयास में योगदान दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना एक बार का प्रयास नहीं है बल्कि यह जीवन भर की प्रतिबद्धता है और सीखने की प्रक्रिया मनुष्य के जीवन पर्यंत चलती रहती है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों (आईआईएसईआर) की स्थापना अच्छे परिणाम प्राप्त करने और उच्च कोटि की मानव शक्ति उत्पन्न करने के संकल्प से की है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि आईआईएसईआर भोपाल, विश्वव्यापी सर्वोत्कृष्ट संस्थानों के मानकों तक पहुंचेगा और भविष्य में इन संस्‍थानों से बेहतर परिणाम देगा।

Narendra Modi Tweeted Greetings On Jagannath RathYatras And Prayed For Good Monsoon

Indian Prime Minister Narendra Modi, has Tweeted The Greetings on the occasion of the Rath Yatras
Which Are Being Held Across the Country today[29 june].
Prime Minister Modi has also greeted the people on Ashadhi Bij, the Kutchi New Year.
Following is the text of the Prime Minister’s tweets
“My warm greetings to the people on the occasion of the Rath Yatras that would be held across India today. We bow to Lord Jagannath on this auspicious day.
Today once again he sets out on his chariot, giving blessings to the people.
We pray to Lord Jagannath for peace, prosperity & happiness in India.
May Lord Jagannath bless us with good monsoon that will help farmers.
As Gujarat CM I had the honour to perform the Pahind Vidhi ritual during the Yatra in Ahmedabad. It is an experience I really cherished.
My greetings on Ashadhi Bij, the Kutchi New Year. I pray for a year filled with joy & happiness.”
137th Lord Jagannath’s rathyatra began this morning from the ancient Jagannath Temple in Jamalpur area.
It Is an century old tradition Last Year Narendra Modi Then C M of Gujrat performed the ‘Pahind Vidhi’ (symbolic cleaning of the path for chariot of Lord Jagannath) for the rath yatra,
File Photo Narendra Modi In Rath Yatra In Gujrat Last Year

अखिलेश यादव जी,कालेजों में योग्यता+क्षमता+पात्रता से फीस निर्धारित करो वरना भूल जाओ राइजिंग स्टेट

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

राइजिंग सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये अब हसाडे उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढाई सस्ती हो जाणी है| ओये हसाडे सोणे युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने एम बी ऐ +इंजीनियरिंग की फीस कम करने का निर्णय ले लिया है|ओये अब तो मान ले ,हसाड़ा उत्तर प्रदेश बन रहा है राइजिंग प्रदेश

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आपजी के मुख से ये चतुराई वाली बातें हजम नहीं हो रही|आप जी के प्रदेश में फीस बढ़ाने की मांग करने वाले ५० कालेजों में पढाई का स्तर निम्न पाया गया है|इसके आलावा लगभग साढ़े आठ सौ कालेजों में दो लाख से ज्यादा सीटें हैं लेकिन जस्ट टेल मी के इनमे से पिछले तीन साल से कितने कालेजों में सीटें फुल रही हैं|अरे पहलवान जी खाली सीटों से त्रस्त इन कालेजों को फीस कम नहीं करनी पढ़े इसीलिए ये लोग उलटे फीस बढ़ाने को दबाब बनाते रहते हैं |झल्लेविचारनुसार सही मायने में यदि उत्तर प्रदेश को राइजिंग प्रदेश बनाना है तो जनता के पैसे देकर निजी मीडिया में अपनी फोटो छपवाने की मृग तृष्णा छोड़ो|छात्रों के भले के लिए सभी कालेजों में योग्यता+क्षमता+पात्रता के अनुसार फीस निर्धारित करवाओ|वरना तो याद करलो भाजपाई शाइनिंग इंडिया के नतीजों को|

मोदी सरकार को आपातकाल के लोक तंत्र प्रहरियों को सम्मानित करके अपना आभार प्रगट करना चाहिए

[नई दिल्ली] इमरजेंसी की ३९ वीं वर्षगांठ पर २७ जून १९७५ मेरठ में गिरफ्तारी देने वाले पहले व्यापारी नेता धर्मवीर आनंद ने प्रधान मंत्री को एक पत्र लिख कर इमरजेंसी के विरुद्ध लोक तंत्र की रक्षा के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने वालों को लोक रक्षक रत्न से सम्मानित किये जाने का आग्रह किया है|ऐसा करने से एक अच्छा सन्देश जाएगा और युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी|श्री आनंद ने कहा के नरेंद्र मोदी अब प्रधान मंत्री बन गए हैं ऐसे में उन्हें स्वयं लोक तंत्र प्रहरियों को सम्मानित करके उनके त्याग के प्रति आभार प्रगट करना चाहिए|
अखिल भारतीय लोक तंत्र परिषद द्वारा आज दिल्ली कांस्टीटूशनल क्लब में आपातकाल की ३९ वीं वर्षगांठ पर बैठक का भी आयोजन किया गया इसमें बढ़ी संख्या में आये लोक तंत्र प्रहरियों ने अपने संस्मरण सुनाये |इस बैठक में भाग लेने वालों में धर्म वीर आनंद +श्री राम लाल+सुब्रमनियम स्वामी के आलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी थे| इस अवसर पर खुकरायण बिरादरी के धर्मवीर आनंद ने बताया के राजा पोरस के वंशज होने के फलस्वरूप काला कानून लेन वाली श्रीमती इंदिरा गांधी को उन्होंने २७ जून १९७५ को ललकारा था और यही अनुवांशिक गुण आज भी विराजमान है |भाजपा के राष्ट्रीय महा मंत्री ने २७ जून १९७५ को जुल्म का नंगा नाच बताया|वक्ताओं ने इमरजेंसी के विरुद्ध जेलों को भरने वालों की गाथाओं का इतिहास लिखे जाने की मांग भी की|

Indian National Congress [INC] Alleges B J P Leader Hiding The Facts In The Court Of Law

Indian National Congress [INC] Alleges B J P Leader Hiding The Facts In The Court Of Law
Congress Spokesperson Randeep Surjewala has stated that Some leaders would go to any extent to be in the news, even hide facts and Mr Subramanian Swamy is one of them.
To sensationalize an issue.BJP leader had not told the court that the Young Indian was a not-for-profit company and its Directors and Stakeholders can not make any profits.
“Both Mr Subramanian Swamy as also he colleagues in the Bharatiya Janata Party forgot to tell the court that Young Indian is nothing but a not-for-profit company under section 25 of the Companies Act, identical provisions contained in the new Companies Act,” he said.”Principle foundation of a not for profit company and pre-requisite is that none of the directors or share-holders can claim any remuneration, salary or other cash or other emoluments. It is also a pre-requisite that no profit or dividend of any nature can ever be given to any share-holder. It is also a pre-requisite that any income or sources of any not-for-profit company have to be necessarily utilized for the defined objects of the company,” he added.
“May I also point out to you that the defined object of the Young Indian, if I were to contextualize, in a few words, is to ensure preservation of democratic institutions in our democratic polity, ensure preservation and protection of the fundamentals of secularism and ensure the propagation of thought process, ideas and ideals of father of the nation Mahatma Gandhi and founder of Associated Journals Ltd Pandit Jawaharlal Nehru,” he stated.
“Entire set of allegations are blatantly slanderous and need to be rejected with the contempt they deserve,” he said, dismissing the allegations made by Shri Swamy.

“नयी रौशनी”के समापन समारोह में १३५ अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि प्रदान की

[मेरठ]”नयी रौशनी”के समापन समारोह में १३५ अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि प्रदान की गई|
शोभित विश्वविद्यालय में चल रहे छह दिवसीय “नयी रौशनी” का विधिवत समापन किया गया |प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली १३५ अल्प संख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि वितरित की गयी|
अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास क्षमता विकसित करने हेतु “नयी रौशनी” योजना के अंतर्गत चल रही प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया| यह प्रशिक्षण अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार के मानकों के आधार पर प्रदान किया गया| कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल ने आशा व्यक्त की की नयी रौशनी के अंतर्गत ६ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को नेतृत्व, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्रभावी संचार, बैंकों की कार्यप्रणाली, सरकार की कल्याणर्थ योजनाएं आदि विषयों पर अर्जित ज्ञान से स्वयं को सशक्त करेंगी|
पोलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट पी के तिवारी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षु महिलओं से अनुरोध किया के शिविर से प्राप्त जानकारी से वह समाज की अन्य महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए कारगर कदम उठाये| प्रतिभागी महिलाओं ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा की प्रशिक्षण से पहले उन्हें मौलिक अधिकारों व् कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी नही थी किन्तु अब इस जानकारी से वह आस पास की महिलाओं व् स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी|

Supdt Of Police P K Tiwari Giving Away Certificates to Participants Of Nai Roshni In S U

Supdt Of Police P K Tiwari Giving Away Certificates to Participants Of Nai Roshni In S U


आज प्रतिभागी महिलाओं को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कपिल प्रधान ने बैंक की कार्यप्रणाली से अवगत कराया| इसमें उन्होंने बचत का महत्त्व व् अर्थ विस्तार से समझाते हुए महिलओं को बैंक खाते खोलने को सलाह दी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी| शोभित विश्वविद्यालय की व्याख्यता डॉ आसमा खान ने अल्पसंख्यक महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू कर स्वाबलंबी बनने की प्रेरणा दी| उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक महिलाओं में प्रतिभा व् कौशल है पर उचित मार्गदर्शन के आभाव में वे इसका लाभ नही ले पाती|
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ज्योति शर्मा ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की| | कुल सचिव प्रो जयानंद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ ज्योति शर्मा, डॉ ममता बंसल, राशि अग्रवाल, आदित्य पुण्ढ़ीर, डॉ रेखा दीक्षित, लोकेन्द्र, नेहा त्यागी , अंशु चौधरी, डॉ आसमा खान, नेहा वसिष्ठ, राखी के विशेष योगदान की सराहना की|

सेना की संगीनों के साये में छावनी परिषद के पीले पंजे ने दशकों से लग रही सदर सब्ज़ी मंडी को भी ध्वस्त किया

[मेरठ] सेना की संगीनों के साये में छावनी परिषद का पीला पंजा और हथौड़ा आज एक और सब्ज़ी मंडी पर चल गया |सिविल मामलों में सेना के इस तरह से प्रयोग का सभी तरफ विरोध हो रहा है|
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छावनी परिषद ने सदर सब्जी मंडी में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया|इस दौरान अनेकों ठाणे की पोलिस और सेना के त्वरित एक्शन फ़ोर्स[QRT ]की मदद से ठेले+अनधिकृत फड़ दुकानों को हटाया गया और नाले पर बनीदुकानों को ध्वस्त किया गया |छावनी परिषद के बुलडोजरों ने एक एक करके अनधिकृत टिन शेड ढाने शुरू किये |जिसे देखकर दुकान दार खुद ही अपना सामान बटोरने लगे|गौरतलब है कि इससे पूर्व लालकुर्ती कि सब्जी मंडी को भी इसीप्रकार हटाया गया और आधे अधूरे बकरी लेन में शिफ्ट कराया गया |जिसका विरोध अभी भी जारी है|

Demolition Of Encroachment In Meerut

Demolition Of Encroachment In Meerut

बुधवार को जब लालकुर्ती इलाके में सब्जी की दुकानों पर कैंट बोर्ड की जेसीबी चली। उस समय लोगों ने कैंट बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की और एक गुस्साए युवक ने मिटटी का तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयासभी किया
दुकानदारों ने कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष और बसपा नेता सुनील वाधवा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर बाद वहां सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी पहुंच गए। उनका भी दुकानदारों ने विरोध किया। सांसद ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि यदि कैंट बोर्ड उन्हें सुविधा नहीं देता, तो वह उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
गौरतलब है कि लालकुर्ती की तरह ही यहाँ सदर में भी अधिकारी गण आश्वासन देते रहे और कुछ व्यापारी और राजनितिक नेता गण मीडिया के कैमरे के सामने आकर विरोध दर्ज करने की औपचारिकता पूरी करते रहे| sadar sabzi mandi