Ad

Archive for: July 2014

Prime Minister Narendra Modi Tweets Greetings On Auspicious Festival Eid-ul-Fitr

Prime Minister Narendra Modi Tweets Greetings On Auspicious Festival Eid-ul-Fitr
P M Modi Tweeted “May this auspicious day strengthen the bond of peace, unity & brotherhood across our Nation.
Prime Minister,Shri Modi, today greeted Vice-President Shri Hamid Ansari+ Minister for Minority Affairs Dr. Najma Heptulla+former Union Minister Shri Ghulam Nabi Azad on this Auspicious occasion of Eid-ul-Fitr.

गडकरी जी ,तरुण तेजपाल का कोई चेला चपाटा स्टिंग के तहलके के चक्कर में तो नहीं है ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी तो कांग्रेसी, कांग्रेसियों के चेले चपाटे दल भी हसाडे नितिन गडकरी के पीछे ही पड़ गए|देख तो आये दिन गडकरी जी के १३ तीन मूर्ति लेन में जासूसी की परछाई को खतरनाक दैत्य बनाया जा रहा हैओये जब गडकरी जी ने खुद ही कह दिया कि उनके निवास पर कोई जासूसी नहीं हो रही तो बात का बतंगड़ बनाने वाली ये कांग्रेस कौन होती है ?

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी के सुब्रमणियम स्वामी कहते नहीं थक रहे कि ये सब कांग्रेस के राज में अमेरिका का करा कराया हो सकता है|और हसाडे सोणे ते मन मोहने पूर्व पी एम भी जवाब मांग रहे हैं | इसका मतलब है कि धुआं तो है और भापा जी ये धुआं कांग्रेसी है सो आग भी कही आस पास जरूर ही होगी|झल्ले विचारानुसार प्रश्न है कि तरुण तेजपाल का कोई चेला चपाटा स्टिंग के चक्कर में तो नहीं है ?

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से की सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से सी सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग की है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा के
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षा में यूं पी से काफी तादाद में परीक्षार्थी सम्मलित होते हैं जिनकी मूल भाषा हिंदी ही है|
श्री यादव ने कहा के वर्तमान में आयोजित परीक्षा पद्धति में सी सैटके अंतर्गत जो प्रश्न पत्र हिंदी/अन्य भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध कराये जाते हैं उसमे मूलतः अंग्रेजी भाषा का रूपांतरण सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है इसमें मूल अर्थ में विसंगतिियां उत्पन्न हो जाती हैं |और परीक्षार्थी को संशय का सामना कारण पढता है | इसलिए इस पद्धति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए |

मेरठ के सिख समाज ने सहारनपुर में समाज के लिए डी आई जी से की सुरक्षा+न्याय+मुआवजे की मांग

[मेरठ]मेरठ प्रशासन ने आज सूझ बूझ से तनाव टाला|
डी आई जी के. सत्यनारायण स्वयं पांच सूत्रीय मेमोरेंडम लेने गुरुद्वारा सिंह सभा थापर नगर पहुंचे और सिख समाज को न्याय का भरोसा दिया | सहारनपुर के दंगों से आक्रोशित सिख समाज ने आज गुरुद्वारा सिंह साहब थापर नगर में डी आई जी को ज्ञापन सौंप कर सिख समाज के लिए सुरक्षा+न्याय+मुआवजे की मांग की |
सहारनपुर में गुरुद्वारा साहब में नव निर्माण में में बाधा और सिख समाज पर आक्रमण से जहाँ सहारनपुर में कर्फ्यू लगा है वहीं मेरठ में त्योहारों के मध्यनजर धारा १४४ लगी हुई है
इसके बावजूद यहाँ के ३२ गुरुद्वारों के पदाधिकारियों ने सोमवार २८ जुलाई को कचहरी जा कर ज्ञापन सौंपने की घोषणा की|आज सुबह बारिश का मौसम हो गया और धारा १४४ लगी होने से स्थिति बिगड़ने की आशंका बनी जिसे टालने के लिए स्वयं डी आई जी के सत्यनारायण गुरुद्वारा सिंह सभा आये और सिख समाज से ज्ञापन प्राप्त किया | सिख समाज ने सहारनपुर में सिखों के साथ शनिवार को हुई हिंसा की भर्त्सना[condemend ] की है| इन दंगों में सरकारी आंकड़ों के अनुसार तीन मौतें हुई हैं और घायलों की संख्या १५ हैं|
इस ज्ञापन में निम्न पांच मांगे रखी गई हैं

sikhs showing resentment Against Saharanpur Riots

sikhs showing resentment Against Saharanpur Riots


[१]धार्मिक स्थलों के विवाद को बवाल होने से पहले निबटाने के लिए एक सक्षम कमेटी का गठन हो
[२] शांत प्रिय सिख समाज को पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए
[३]सहारनपुर के गुरुद्वारा की तत्काल मरम्मत और उस निर्माण को पूरा कराया जाना चाहिए
[४]दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये और प्रॉपर्टी के नुक्सान की भरपाई अविलम्ब की जाये
[५]निर्दोष सिखों पर फर्जी मुकदमे न ठोके जाएँ |
.

We Witness Dawning Golden Age Of Meditation+Vegetarianism:Sant Rajinder Singh

We Witness Dawning Golden Age Of Meditation+Vegetarianism:Sant Rajinder Singh
Science Of Spirituality And Sawan Kripal Ruhani Mission’s Present Sant Sant Rajinder Singh Ji Maharaj says that Meditation is no longer confined to practitioners in the East, but has become a part of everyday life throughout the globe And People are choosing vegetarian diets for spiritual, moral, ecological, and health reasons.
Scientists and doctors have been citing meditation as a means to improved health and wellness. It is being promoted as a means for increased concentration for students, workers, professionals, and athletes. People are using it to improve their emotional and psychological well-being..
While Remembering Hazur Baba Sawan Singh Ji Maharaj ,Sant Rajinder Singh Ji Maharaj says that The dawning of the golden age of spirituality was prophesied by Hazur Baba Sawan Singh Ji Maharaj, whose birth anniversary is celebrated on July 27. Although the great saint who taught meditation on the inner Light and Sound lived from 1858-1948, we see signs of his prophecy of spiritual enlightenment blossoming throughout the world today.
. Maharaj Says Vegetarianism is also on the rise. Previously a diet restricted to a few people around the world who did not want to take the life of any animal for food, it is now flourishing as a diet recommended by doctors and health practitioners to reduce the risk of many diseases. Whereas one could hardly find anything for a vegetarian to eat in a restaurant, now people can find many vegetarian options in many restaurants and grocery stores, as well as entire dining establishments devoted to serving only vegetarian foods.
In fact, Veggie Fest, an annual festival devoted to the physical, mental, and spiritual benefits of vegetarianism, being held at the Science of Spirituality Center in Naperville, Illinois this coming August 9 and 10, has been acclaimed as one of the largest vegetarian festivals in North America; over 25,000 people attended last year.
Offering Tribute sant Rajinder singh ji Maharaj Says The rise of people interested in meditation and vegetarianism bears out the words of Hazur Baba Sawan Singh Ji who spoke of a coming golden age, and we are witnessing its dawning.

एकता+शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व का सन्देश लिए आई ईद सभी के लिए शांति+समृद्धि+मधुरता लाए:उपराष्ट्रपति

एकता+शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व का सन्देश लिए आई ईद सभी के लिए शांति+समृद्धि+मधुरता लाए:उपराष्ट्रपति
उपराष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामना और बधाई दी है। श्री अंसारी ने कहा है कि यह एकता, शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व, प्रेम और करूणा का संदेश देता है।
उपराष्‍ट्रपति के संदेश का सार :
‘‘पवित्र रमजान महिने की समाप्ति के मौके पर मनाये जाने वाले खुशियों के त्‍यौहार ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को शुभकामना और हार्दिक बधाई देता हूं। यह त्‍यौहार एकता का प्रतीक है और शांतिपूर्ण सहअस्तित्‍व, प्रेम और करूणा का संदेश देता है। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि यह शुभ अवसर सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और मधुरता लाए।’’

लालटेन में देख कर तीर से कमळ पर निशाना लगा तो ठीक वरना तो ये भानुमति का कुनबा ही साबित होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ी सोणी सोनिया जी का कमाल|ओयेमोदी के कमळ को काटने के लिए जे डी यूं का तीर और लालू प्रसाद यादव की लालटेन भी अपने हाथ में उठा ली है |सन्डे की छुट्टी में भी चोरी छुपे नहीं
बल्कि अशोक होटल में दावते इफ्तार करके यह सियासी संयोग दिखा दिया है

झल्ला

हाँ जी हाथ में दम हो और आँखों में रौशनी तभी लालटेन में देख कर तीर से कमळ पर निशाना लगाया जा सकेगा वरना तो माफ़ करना भानुमति का कुनबा ही साबित होगा

हसाड़ा सोणा ते मन मोहना पूर्व पी एम भाजपा से जवाब मांगने लग गया है,पार्टी तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये ना कही सूत और ना ही कहीं कपास है फिर भी ये कांग्रेसी लट्ठम पे लट्ठ बजाये जा रहे हैं एन सी +डी एम के और जवाब नहीं देने में माहिर पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह कोहली भी हसाड़ी सरकार से जवाब माँगने लग गए हैं जबकि स्वयं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी किसी प्रकार से अपनी खुद की जासूसी कराये जाने से इंकार कर रहे हैं गडकरी तो साफ साफ़ ट्वीट कर रहे हैं कि उनके १३ तीन मूर्ति लेन स्थित घर से कोई जासूसी उपकरण नहीं मिला है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी जब पीड़ित खुद ही कह रह है कि उसके साथ कोई स्नूपिंग नहीं हुई तो मामले को यहीं छोड़ना बेहतर होगा लेकिन इस मामले में एक बात पर पार्टी तो जरूर बनती हैं कि हसाड़ा सोणा ते मन मोहना पूर्व पी एम बोलने लग गया है +जवाब मांगने लग गया है

सहारनपुर दंगों का ठीकरा भी समाजवादी पार्टी ने हमेशा की तरह भाजपा और आर एस एस के सर ही फोड़ा

सहारनपुर दंगों का ठीकरा भी समाजवादी पार्टी ने हमेशा की तरह भाजपा और आर एस एस के सर ही फोड़ा
सहारनपुर में भड़की साम्प्रदायिकता की आग को बुझाने में असफल रही समाज वादी पार्टी ने हमेशा की तरह इसका ठीकरा भाजपा और आर एस एस के सर फोड़ा समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि केन्द्र की सत्ता में आने से भारतीय जनता पार्टी और आर0एस0एस0 का अहंकार बहुत बढ़ गया है। उन्हें लगता है कि उ0प्र0 में समाजवादी सरकार के रहते उनके मंसूबे सफल नहीं होगे। इसलिए कभी परिक्रमा+कभी मुजफ्फरनगर +कभी कांठ (मुरादाबाद) में वे हिंसक वारदातों को अंजाम देते हैं। छिटपुट विवादों को तूल देकर अमन चैन बिगाड़ने का उन्होंने ठेका ले लिया है। कानून व्यवस्था के नाम पर कानून तोड़ने और विरोध प्रदर्शन के नाम पर जनजीवन को अस्त व्यस्त करना भाजपा ने अपना धर्म मान लिया है।
प्रवकता ने दावा किया के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उ0प्र0 को बदहाली से उबारकर आदर्श प्रदेश बनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होेंने विकास का एजेंडा बनाकर समाज के सभी वर्गो के हित की परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने का काम किया है। विपक्ष के कुछ दलों को यह सब बहुत अखर रहा है। भाजपा की सत्ता के लिए व्याकुलता बढ़ी है और बसपा+कांग्रेस व्यर्थ ही हाथ पांव मार रही हैं।
समाजवादी सरकार ने यह बात साफ कर दी है कि अराजकता और साम्प्रदायिकता को प्रदेश में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास के रास्ते में आने वाली किसी भी अड़चन को सख्ती से दूर किया जाएगा। जनता के अमन चैन में खलल डालने वालों को कतई छूट नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दे रखे हैं कि कानून तोड़ने वालों को कड़ी सजा मिलेगी और शांति व्यवस्था भंग करने वालों की जगह जेल में होगी।
संविधान के आधारभूत उद्देश्यों और सिद्धांतों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा।

अमिताभ बच्चन को बाहर के जोगी की भांति महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकारा और हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बना ही दिया

सफलता का प्राय बन चुके अमिताभ बच्चन को महाराष्ट्र का हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बनाया
कहा जाता है कि घर का जोगी जोगना ही रहता जबकि बाहर वाले को सिद्ध मान लिया जाता है इस पुरानी कहावत को आज महाराष्ट्र ने पुनर्जीवित +चरित्रार्थ कर दिखाया | अमिताभ बच्चन ने सफलता कि जो उच्चाईयां आज छूई हैं उसपर उससे पहले इतने लम्बे समय तक कोई भी टिका नहीं रह पायाउसके बावजूद अमिताभ बच्चन की अपने कार्यछेत्र मुंबई में और दिल्ली में भी सियासी कारणों से उनकी उपेक्षा ही की जाती रही है |यहां तक कि भाषा को लेकर स्थानीय शिव सेना के घटकों द्वारा उनकी आलोचना ही होती रही है | अब जबकि अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में ब्रांड एम्बेसडर बनाया जा चूका है और गुजरात में तो बेहद प्रसिद्धि मिली है| ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने के पहले सप्ताह में इस मेगा स्टार के महत्व को स्वीकार किया और हॉर्टिकल्चर एम्बेसडर बनाया |अब अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के फ्रूट किसानों कि मदद के लिए छेत्रिय वेश भूषा में यहां का अंगूर+संतरा+आम भी बेचते नजर आएंगे