Ad

Archive for: August 2014

संसद में सीसैट को अब हिंदी बनाम अंग्रेजी बनाने में जुटी कांग्रेस

राज्य सभा में जिन दो मुद्दों को लेकर प्रश्नकाल चलने नहीं दिया जा रहा था सरकार ने आज उन दोनों मुद्दों के हल की घोषणा की इसके बावजूद कांग्रेस ने लोक सभा से वाक आउट किया| सीसैट विवाद पर बीते कई दिनों से राज्य सभा और लोक सभा में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां हंगामा करती आ रही थी आज ऐ आई ऐ डी एम के सभासदों ने जयललिता पर श्रीलंका में छपे एक लेख को लेकर प्रश्न काल ठप्प कर दिया|इन दोनों मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए एन डी ऐ सरकार ने जवाब दिए और मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया |
[१]सीसैट विवाद पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह सरकार ने सदन में घोषणा की कि सीसैट परीक्षा में अंग्रेजी के अंक मेरिट और ग्रेडिंग में नहीं जुड़ेंगे लेकिन इस प्रणाली को हटाने पर सहमति नहीं बन पाई हैइसके अलावा छात्रों को एक और अतिरिक्त अवसर देने पर सरकार राजी हुई है| राजयसभा में इसके विरोध में कांग्रेस ने दक्षिण भाषाओं से भेदभाव बताया और मुद्दे को अंग्रेजी बनाम हिंदी का रंग देने का प्रयास किया गया |
[२] श्रीलंका में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखे गए अपमानजनक लेख की पुरजोर तरीके से संसद में निंदा की गई विदेश मामलों कि मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मुद्दे पर श्रीलंका हाईकमिश्नर और वेबसाइट को सम्मन भेजा जाएगा
इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। एआईएडीअमके के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया और खड़े होकर नारेबाजी की उल्लेखनीय है कि श्रीलंका इस मुद्दे पर पहले ही बिना शर्त माफी मांग चूका है |

AAP Party Raises Eye Brows Over Demand of Extra Privileges for Members Of Parliament

AAP Party’s Raises Eye Brows Over Demand of Extra Privileges for Members Of Indian Parliament
Parliamentary group leader Dr Dharamvir Gandhi Along with three colleague MPs from Punjab [1] Shri Harjinder Singh Khalsa (Fatehgarh Sahib),[2] Shri Sadhu Singh (Faridkot) [3]Shri Bhagwant Mann (Sangrur),i, condemned the recent claims and demands made by some Members of Parliament to get more special rights and privileges to themselves like free parking, usage of private lounges at airports, protocol officers, escort service at airports and other special courtesies.
Dr Dharamvir Gandhi says that MPs are also Aam Aadmis [General People]and Any extra cost to the government exchequer at the cost of taxpayers to provide special facilities should be opposed.
· Demand for VIP parking+ exclusive use of airport lounges + other special courtesies is unjustified.
Aap Party Says that The Indian Parliament represents the interests+ hopes+ ambitions +dreams of the people .Citizens vest their moral and political authority in the Parliamentarians of the Lok Sabha and the Rajya Sabha[Upper House]
. The Aam Aadmi Party believes that, while this present allocation, is necessary for fast and efficient discharge of the duties of the MPs, we do not believe in affording exorbitantly expensive and unnecessary luxuries to the M Ps
An MP is also an Aam Aadmi and should face his private life like any other common man does. Any costs to the exchequer, private enterprises or to the taxpayer’s money should be completely justified by commensurately larger benefits to society at large.

नरेंद्र मोदी ने श्रावण सोमवार में पशुपति नाथ पूजा से धार्मिक पर्यटन बढ़ाया, फ्रेंडशिप डे परHITसे हिट किया

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में फ्रेंडशिप डे पर HITसे हिट करने के पश्चात आज सोमवार को भगवान पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक करके धार्मिक पर्यटन भी बढ़ाया|विजिटर बुक में मोदी ने पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर को समान बताया| यह पहली बार हुआ है जब किसी पी एम ने यहाँ पूजा की है|इससे जवाहर लाल नेहरू की वोह नीति, जिसके अंतर्गत देश के बाहर कोई पी एम या राष्ट्रपति धार्मिक स्थल में जा कर पूजा नहीं करसकता, भी बदल गई है|
श्री मोदी ने रविवार को फ्रेंडशिप डे पर अपने HITहिट फार्मूले से नेपाल के जन मानस के दिलोदिमाग को हिट करने के पश्चात आज सावन के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपति नाथ का रुद्राभिषेक+जलाभिषेक किया और धार्मिक पर्यटन का सन्देश भी दिया |
दो दिन के नेपाल दौरे पर गए श्री मोदी ने आज सावन के आखिरी सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया। 108 बटुकों के मंत्रोचारण के बीच मोदी से पूजा संपन्न कराई गई। मोदी ने सांकेतिक रूप से 2501 किलो सफेद चंदन की लकड़ी भी मंदिर प्रशासन को भेंट की।यहाँ उन्हें प्रारम्परिक वाद्य यन्त्र और मंदिर का मॉडल भी भेंट किया गया|
प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवीं सदी के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण महीने के अंतिम सोमवार के दिन दर्शन किए जिसका धार्मिक तौर पर काफी महत्व है।
श्री मोदी ने 27 हजार रुपए (नेपाली करेंसी में) की रसीद भी कटाई |यह राशि विशेष पूजा के लिए प्रत्येक के लिए मंदिर समिति की ओर से निश्चित की गई है,
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the Pashupatinath Temple, in Kathmandu, Nepal on August 04, 2014.

भारत के खिलाड़ियों ने ग्लासगो के राष्‍ट्रमंडल खेलों 2014 में १५ स्वर्ण सहित 64 पदक जीते

भारत के खिलाड़ियों ने ग्लासगो में राष्‍ट्रमंडल खेलों 2014 में १५ स्वर्ण सहित 64 पदक जीते |राज्य सभा के सभासदो के आलावा केन्‍द्रीय कौशल विकास, उद्यमिता, युवा मामले और खेल मंत्री सर्बानंदा सोनवाल ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है।
राष्‍ट्रमंडल खेल 2014 के 10वें और 11वें दिन, भारत ने 13 पदक (2 स्‍वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्‍य) जीते। पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार है :
क्र. सं.=====खिलाड़ी का नाम===========प्रतियोगिता========================================पदक
१].जोशना चिनप्‍पा/दीपिका पल्‍लीकल======स्‍क्‍वाश (महिला युगल)======================================================स्‍वर्ण
२].देवेंद्रो लेशराम===================बॉक्सिंग लाइट वेट (49 किलोग्राम)=============================रजत
३].लेशराम देवी====================बॉक्सिंग लाइट वेट (57-60 किलोग्राम)===========================रजत
४]मनदीप जांगरा===================बॉक्सिंग वेल्‍टर वेट – (69 किलोग्राम)===========================रजत
५]विजेंद्र सिंह======================बॉक्सिंग मिडल वेट (75 किलोग्राम)=============================रजत
६]राजेंद्र राहेलू== भारोत्‍तोलन (हैवीवेट)======================================रजत
७].पी वी सिंधू=====================बैडमिंटन (महिला एकल)=============================================कांस्‍य
८].आर वी गुरूसाईदत्‍त===============बैडमिंटन (पुरूष एकल)==============================================कांस्‍य
९].शकीना खातून=================भारोत्‍तोलन (लाइटवेट)================================================कांस्‍य
१०].अर्पिंदर सिंह==================एथलेटिक्‍स (ट्रिपल जम्‍प)==============================================कांस्‍य
११].कश्‍यप पारूपल्‍ली===============बैडमिंटन (पुरूष एकल)=========================================================स्‍वर्ण
१२].अश्‍वनी पोन्‍नाअप्‍पा/ज्‍वाला गुप्‍ता====बैडमिंटन (महिला एकल)======================================रजत
१३].सादर सिंह/अक्षदीप सिंह/बिरेंद्र लाकर/चिंगलेनसाना कंगूजम/चंदाना निक्किन/थिम्‍मइया/दानीश मुज्‍तबा/धर्मवीर सिंह/गुरविंदर चांडी/गुरबाज सिंह/कोठाजीत खादंगबाम/मनप्रीत सिंह/श्रीजस पारात्‍तू रवींद्नन/रूपिंदर सिंह/रमन‍दीप सिंह/सुनील सोमारपेट वितालाचार्य/ रघुनाथ वोक्‍कालिगा रामचंद्र
हॉकी पुरूष===============================================रजत

राज्यसभा का प्रश्न काल केवल श्रद्धांजलि और बधाई देने तक ही सिमटा

[नई दिल्ली]लगता है कि संसद में उच्च सदन का प्रश्न काल केवल बधाई और श्रद्धांजलि देने तक ही सिमित रह गया है |इस महीने में हुए दो प्रश्न काल से तो यही दिख रहा है|पहली अगस्त के प्रश्न काल में प्राकृतिक दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते ही हंगामा शुरू होगया जबकि आज ४ अगस्त को दूसरे प्रश्न काल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों द्वारा १५ स्वर्ण सहित ६४ मेडल जीतने पर बधाई दी गई जिसके तत्काल पश्चात ऐ आई ऐ डी एम के के सभासदों ने अखबारों की प्रतियां लहरा लहरा कर गलियारा जाम कर दिया|सभापति अंसारी ने हाउस मेंबर्स की इन अमर्यादित आचरण पर तीखी टिपण्णियां करते हुए चेतावनी दी और सदन को स्थगित कर दिया
राज्य सभा में इस महीने का दूसरा प्रश्न काल भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया | ऐ आई ऐ डी एम के [ AIADMK ]सदस्यों ने दो बार गलियारे[ AISLE] में आकर अख़बारों की प्रतियां हिला कर हंगामा किया | उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मजबूरन तीखी टिपण्णियां के साथ पहले १५ मिनट और उसके पश्चात दोपहर बारह बजे तक ले लिए सदन को स्थगित कर दिया | ऐ आई ऐ डी एम के के सदस्यों ने आज के हंगामे के लिए श्रीलंका में छपी सी एम जयललिता के विषय में एक लेख को आधार बनाया है| इस लेख के लिए श्रीलंका में बिना शर्त माफ़ी मांगी जा चुकी है| इसे पूर्व इसी महीने के पहले प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा मचा कर क्वेश्चन ऑवर नहीं चलने दिया था|
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी..सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार के निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित कर दी गई थी ।इसी हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के दिल और दिमाग पर HIT फार्मूले से हिट किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के पश्चात नेपाल का दिल भी जीत लिया |
प्रधानमंत्री सुशील कोईराला से मुलाकात की और तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये |
[१]इसमें नेपाल में आयोडीन की कमी को दूर करने के लिये उसे आयोडीन युक्त नमक की आपूर्ति के लिये 6.90 करोड़ नेपाली रपये के अनुदान का समझौता भी शामिल है।
संबंधों में ‘नया अध्याय’ शुरू करने के मकसद से नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनता और नेताओं ने भव्य स्वागत किया |
यहाँ तक कि उनके नेपाली समकक्ष ने हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनकी अगवानी की। नेपाली प्रधानमंत्री सुशील कोइराला प्रोटोकॉल से अलग हटकर सीधे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और मोदी की अगवानी की।
नेपाल की संविधान सभा में श्री मोदी ने ऐतिहासिक भाषण दिया
भाषण की मुख्य बातें निम्न हैं
[१]नेपाल का संविधान हिंसा छोड़ने के लिए विश्व को युद्ध से बुद्ध के मार्ग पर चलने को प्रेरित करेगा
[२]भारत अपनी नियति चुनने के लिए नेपाल के सार्वभौम अधिकार का समर्थन करता है
[३]प्रधानमंत्री ने नेपाल की सहायता के लिए हिट फार्मूला सुझाया
[४]प्रधानमंत्री ने नेपाल को दस हजार करोड़ नेपाली रुपये[वन बिलियन अमेरिकी डॉलर्स] की ऋण सहायता
[५]नेपाल को बिजली का आपूर्ति बढ़ा कर दो गुनी करना चाहते हैं।
[६]प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में तेल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइने बिछायी जाएंगी।
[७]नेपाल के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों में बढ़ोतरी की जाएगी।
[८]भारत जड़ी बूटियों का प्रमुख निर्यातक बनने में नेपाल की मदद करेगा।
[९]भारत आध्यात्मिक और साहसिक दोनों प्रकार के पर्यटन को बढ़ावा देने में नेपाल की क्षमता के विकास में भी सहायता करेगा।
[१०] प्रधानमंत्री ने महाकाली नदी पर पुल बनाने और पंचेश्वर बहु प्रयोजनीय परियोजना को शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
[११] भारत और नेपाल के बीच टेलीफोन कॉल करना भारत से अमरीका कॉल करने की तुलना में मंहगा पड़ता है। इस स्थिति में परिवर्तन लाया जाए।
[१२]कार्बनिक खेती और मृदा स्वास्थ्य के क्षेत्रों में नेपाल की सहायता करने की भी पेशकश
श्री मोदी ने मेजबान संविधान सभा को संबोधित करते हुए नेपाल की मदद के लिए हिट HITफार्मूले से नेपाल की सोच को भी हिट किया | उन्होंने कहा कि H हाईवेज़ यानी राजमार्ग,I इनर्फामेशन हाईवेज़ यानी सूचना राजमार्ग और T ट्रांसवेज़ यानी ट्रांसमिशन लाइन्स में मदद करके भारत नेपाल के विकास में योगदान कर सकता है।
श्री मोदी ने कहा कि जितना जल्द नेपाल भारत के करीब आएगा उतना ही उसके लिए अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा एक बैरियर नहीं, बल्कि सम्पर्क सेतु बनना चाहिए जो दोनों देशों में खुशहाली लाने में मददगार हो।
इसके अतिरिक्त भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक खास मानवीय पहल करते हुए एक नेपाली युवक को 16 वर्षों के बाद उसकेअपने बिछुड़े परिवार से मिलवाया।
फिलहाल अहमदाबाद में बीबीए की पढ़ाई कर रहा 26 साल का जीत बहादुर 1998 में अपने भाई के साथ काम की तलाश में भारत आया था।
बहादुर एक दशक पहले श्री मोदी के संपर्क में आया और इसके बाद से ही वह उसकी देखभाल कर रहे हैं। वह श्री मोदी के साथ काठमांडो पहुंचा जहां श्री मोदी ने जीत को उसके परिवार से मिलावाया।

अखिलेश यादव जी सहारनपुरिये पप्पू से सम्बन्ध बेशक नहीं होंगे,लेकिन फोटो की जांच तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया सहारनपुर में दंगा करा कर निर्दोष सिखों को लुटवाने के आरोपी “पप्पू” की फोटो मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के संग मीडिया में साजिशन दिखाई जा रही है ।ओये हसाड़े मुख्य मंत्री का इस पप्पू शप्पु से कोई लेना देना नहीं है| यह तो हसाडे कर्मठ सी एम की छवि को खराब करने की कांग्रेसी+ भाजपाइयों की साजिश मात्र है

झल्ला

ठीक है पहलवान जी आपजी का पप्पू शप्पु से कोई लेना देना नहीं होगा लेकिन लाखों रुपयों के विज्ञापन पैकेज लुटाने के बावजूद अगर आपजी का ही मीडिया धुआं दिखा रहा है तो आग भी जरूर कहीं ना कहीं होगी ही और ये झल्ला तो पहले ही झल्ल्यत साड़ चूका है कि कांठ का स्कोर बराबर कराने के लिए ही सहारनपुर में सियासी छूट दी गई होगी| वैसे आप जी की दलील स्वीकार कर भी ली जाए तो भी झल्लेविचारानुसार अभी तक सहारनपुर के दंगोंकी जाँच के नाम पर सियासी खानापूर्ति ही हो रही है पीड़ितों को ना तो इन्साफ ही मिलता दिख रहा है और न ही मुआवजे की झलक दिखलाई गई है| इसीलिए पहलवान जी पप्पू से साथ सी एम की फोटो वाली मीटिंगऔर उस मीटिंग में पप्पू शप्पु के स्पोंसर की जांच के लिए अपील तो बनती ही है|

AAP Turns Steering Towards Sheila Dikshit And Demands Dismissal From Governorship

AAP Party,Today, Turned Its Steering Towards Mrs Sheila Dikshit And Demanded Sacking Of Her as Governor Of Kerala For Siphoning Rs 3,000 crores
The AAP Party ,today, demanded the sacking of Mrs Sheila Dikshit as the Kerala Governor in the wake of scathing remarks by the CAG over alleged irregularities in money spent by different departments during her tenure as Delhi Chief Minister.
AAAP Party also demanded registration of a criminal case against her and ministers of her cabinet for having looted the people of Delhi and having siphoned off around Rs 3,000 crore.
Referring To The Comptroller & Auditor General (CAG) reports Which is tabled in the Parliament on Friday AAP Party Says that It is confirmed that the Sheila Dikshit government wasted around Rs 3,000 crore in the name of providing basic services like sewer lines, water lines, roads and drainage to all the 895 unauthorised colonies – which in reality were not provided at all.
AAP Alleges That Shiela Dikshit government played with the lives of around 40 lakh people residing in such colonies, by cheating them before every assembly election by distributing regularisation certificates which had no legal sanctity.
According to the CAG, there are virtually no sewer lines in around 895 colonies and nearly half of these are without roads and drainage lines. Where has this money been spent ?
It is clear that she was appointed a governor to allow her to escape prosecution for her acts of omission and commission during her tenure as chief minister and the BJP’s central government must ensure that she is brought to book.

डॉक्टर्स की संस्था MCI ने भावी डॉक्टर्स की आकांक्षाओं पर तुषारापात किया,केंद्र ने की आलोचना

चिकित्सकों की संस्था MCI ने भावी चिकित्सकों की आकांक्षाओं पर तुषारापात किया,केंद्र ने की आलोचना
डॉकटरों की संस्था एम सी आई ने नए बनने वाले डॉकटरों की इच्छाओ पर तुषारापात किया|2014-15 के अकादमिक सत्र में 1,170 सीटों का नुकसान हुआ है और कई प्रतिभाशाली छात्रों का सपना टूट गया है।
मेडिकल कालेजों में सीटें रद्द करने के लिए डॉ. हर्षवर्धन ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की आलोचना की|
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मेडिकल कालेजों में सीटें रद्द करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की आलोचना की है और इसे छात्र विरोधी कदम बताया है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के इस कदम के कारण 2014-15 के अकादमिक सत्र में 1,170 सीटों का नुकसान हुआ है और कई प्रतिभाशाली छात्रों का सपना टूट गया है।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्रालय की उस याचना को खारिज कर दिया था, जिसमें मंत्रालय ने प्रार्थना की थी कि नये मेडिकल कालेजों को मंजूरी देने और पुराने कालेजों में मौजूदा सीटों की अनुमति के नवीनीकरण के लिए समय सारणी में बदलाव करने की जरूरत है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अदालत में हमारे निवेदन को समर्थन देने के बजाय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसका विरोध किया, जिससे मैं हैरान हूं कि वे किसकी तरफ हैं।
मौजूदा सीटें बढ़ाने के लिए कई आवेदन आये हैं क्योंकि नये मेडिकल कालेज खोले जाने हैं और पुराने मेडिकल कालेजों की सीटें बढ़ाई जानी हैं। इसके मद्देनजर 2,750 सीटों को मंजूरी दी गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानदण्डों पर असफल हो जाने के कारण 3,920 सीटों के नवीनीकरण के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। इसके कारण 1,170 सीटों का कुल ऩुकसान हुआ है। प्रभावित होने वाले 46 मेडिकल कालेजों में से 41 निजी कालेज हैं। मंत्रालय ने इस संबंध में 150 मामले, जिनमें ज्यादातर सरकारी कालेजों के हैं, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को समीक्षा के लिए भेजे थे लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। [फाइल फोटो]

एयरइंडिया का एक और विमान लैंडिंग के समय दुर्घटना का शिकार हुआ,३६९ यात्री बाल बाल बचे

एयर इंडिया का एक और यात्री विमान लैंडिंग करते हुए दुर्घटना का शिकार हुआ |३६९ यात्री बाल बाल बच गए|
जेद्दा से आ रहे एयर इंडिया के एक यात्री विमान[फ्लाइट ९६२ के लैंडिंग करते समय पिछले टायर फट गए |सभी यात्री बाल बाल बच गए यह हादसा कोझिकोड के पास करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुआ|
भाषा ने एयर इंडिया के अधिकारी के हवाले से बताया है कि सुबह साढ़े 8 बजे विमान के उतरने के बाद एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि जेद्दा-कालीकट एआई 962 उड़ान में सवार सभी 369 यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।
घटना रनवे पर हुई बताई गई है ।
विमान आज शाम जेद्दा के लिए वापसी का उड़ान भरने वाला था।[फाइल फोटो ]