Ad

Archive for: August 2014

सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा पर एयर इंडिया डे की गाज गिरी

[नई दिल्ली]सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेटरी अशोक लवासा पर एयर इंडिया डे की गाज गिरी | आईएएस (एचवाई:80) श्री अशोक लवासा को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में समान रैंक पर नियुक्‍त किया गया है ।बताया गया है कि यह नियुक्ति आईएएस (यूपी:78) श्री वी. राजागोपालन के 31 अगस्‍त, 2014 को सेवानिवृत्‍त होने पर हुई है।गौरतलब है कि एयर इंडिया ने ७ साल पूर्व २७ अगस्त को हुए इंडियन एयर लाइन्स के साथ विलय के दिन को पहली बार एयर इंडिया डे के रूप में मनाया |इस अवसर पर जहाँ यात्रियों को १०० /= में टिकेट के सब्ज बाग़ दिखाए गए वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए |इसके अलावा मिस गवर्नेंस की भी ढेरों शिकायतें हैं| इन सभी को लेकर मंत्रालय की बेहद किरकिरी हुई |१००/= का टिकट बुक करने वाली वेबसाइट शुरू होने के कुछ समय पश्चात ही क्रैश कर गई जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर लाखों रूपये फूंके जानेकी शिकायतें आई|इस समारोह में हुए खर्चे को लेकर मंत्रालय को सफाई देनी पढ़ी मंत्रालय ने सफाई पेश करते हुए बताया है कि जाबांज कर्मियों के उत्साह वर्धन और उनके सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया गया और इसमें में केवल १० लाख रुपये ही खर्च किये गए|
श्री वी. सोमासुंदरम, आईएएस (केएल:79) कैडर को (श्री अशोक लवासा के स्थान पर नियुक्त किया गया है|
फाइल फोटो

CGHS के विदेश जाने वाले लाभार्थी केवल ३ महीने तक ही दवाएं ले सकेंगें

CGHS के विदेश जाने वाले लाभार्थी केवल ३ महीने तक ही दवाएं ले सकेंगें |
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस में केवल 1,447 जेनरिक और 622 ब्रांडशुदा दवाओं की ही सलाह दी जाएगी।यह आदेश आज डॉ हर्षवर्धन ने जारी किये
स्वास्थ मंत्री ने बताया कि सीजीएचएस चिकित्सकों द्वारा मान्य दवा सूची के अतिरिक्त ब्रांडशुदा दवाओं की सलाह देने की शिकायतें भी मिलती रही हैं। इसे ध्यान में रखते लाभार्थियों और आम लोगों की सूचना के लिए ऐसी दवाओं की सूची उपरोक्त वैबसाइट पर प्रकाशित करने का फैसला किया गया है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भविष्य में केवल 1,447 जेनरिक और 622 ब्रांडशुदा दवाओं की ही सलाह दी जाएगी। केंसर और उससे मिलती जुलती बीमारियों में अपवाद स्वरूप इसके अतिरिक्त दवाएं लिखी जा सकती हैं।
इसके अतिरिक्त ये भी फैसला किया गया है कि सीजीएचएस लाभार्थियों को अधिकतम केवल एक महीने की दवाएं ही निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यदि वो अतिरिक्त इलाज के लिए विदेश जाते हैं तो ऐसे मामलों में निशुल्क दवाएं तीन महीने तक उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीजीएचएस चिकित्सक ऐसी जांच और प्रत्यारोपण की सलाह नहीं देंगे जो कि सूचीबद्ध नहीं है। दवा, जांच, प्रणाली, प्रत्यारोपण तथा चिकित्सा प्रणाली की सूची को अपडेट करने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया जा चुका है।
योजना में भ्र्ष्टाचार की रोकथाम के लिए ३० दिन से अधिक समय से लंबित मेडिकल क्लैम्स को वेबसाइट पर डाला जाएगा
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वो मंत्रालय के सभी विभागों में व्यापक स्तर पर सुधार पर विचार कर रहे हैं। “मैं हमारे कामकाज की जांच करने के लिए लोगों, खासकर मीडियो को प्रोत्साहित करता हूं ताकि कर्मचारियों को भ्रष्टाचार की कोशिश में नाकामी का अहसास होने लगे। इसके अतिरिक्त मैं भ्रष्टाचार के स्रोत को समाप्त करने के लिए सूचना और तकनीक का भी इस्तेमाल करूंगा।”
फाइल फोटो

CGHS Opens Doors Of 20 Clinics For Senior Citizens Also,But From Delhi Repeat Delhi

CGHS Opens Doors Of 20 Clinics For Senior Citizens Also,But Only From Delhi Repeat Delhi
The Central Govt. Health Scheme[CGHS] provides comprehensive health care to its Beneficiaries in India. CGHS Scheme is now in operation in Allahabad ,Ahemdabad ,Bangalore , Bhubhaneshwar ,Bhopal ,Chandigarh , Chennai ,Delhi , Dehradun ,Guwahati , Hyderabad , Jaipur , Jabalpur , Kanpur , Kolkatta , Lucknow , Meerut , Mumbai , Nagpur , Patna , Pune , Ranchi , Shillong , Trivandrum and Jammu.But this facility is thrown open for Delhi Only.
Beginning September 1, 2014 the doors of 20 Central Government Health Scheme (CGHS) wellness centres will be thrown open to senior citizens from among the public for free consultation.This provision Is For Delhi Only
Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister, unveiled today a pilot project with wide ramifications for the future of public health care. There was wide criticism of the CGHS’ closed door policy towards people in need of medical help who were not family members of central government employees.
” Dr Harsh Vardhan said. The service for senior citizens will be available on all working days between 1.30 pm and 3 pm. They will however not be given free medicines which is only for central employees.

PM Narendra Modi Chants गणपति बाप्पा मोरया]Ganapati Bappa Mourya

Prime Minister Narendra Modi Chants गणपति बाप्पा मोरया] Ganapati Bappa Mourya
PM greets people on Ganesh Chaturthi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has greeted people on the auspicious occasion of Ganesh Chaturthi.

Eco Friendly Ganesh

Eco Friendly Ganesh

“गणपति बाप्पा मोरया ! गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें । Greetings on Ganesh Chaturthi.
‎On Ganesh Chaturthi we bow to Lord Ganesh. May Lord Ganesh shower his blessings on us & enrich our lives with peace, joy & wisdom,” the Prime Minister said.

U S Economy Is Still Growing Inspite Of Costly War In Iraq:Barack Obama

U S Economy Is Still Growing Inspite Of Costly War In Iraq:Barack Obama
,President Barack Obama Claims U S Economy Growth “at a Stronger Clip” than Predicted
,President Obama provided an update on important issues ahead of his attendance at the NATO Summit in the United Kingdom next week. As the U.S. military continues to carry out targeted airstrikes against ISIL in Iraq and to address the humanitarain situation on the ground, the President reiterated his commitment as Commander-in-Chief to always do what is necessary to protect the American people and defend against evolving threats to homeland.
The President first addressed the “number one thing that most Americans care about” — our economy. He noted that the economy is growing “at a stronger clip” than predicted and that we have more work to do to continue this momentum
According to a new report from the Bureau of Economic Analysis today, U.S. gross domestic product (GDP) increased at an annual rate of 4.2 % in the second quarter of 2014. The report affirms that second-quarter economic growth was strong consistent with the recent string of solid job growth and improvements across other economic indicators.
But we still have to do more to build on this momentum.

उत्तर प्रदेश में व्याप्त समस्यायों के लिए “सपा” ने एक बार फिर ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा

उत्तर प्रदेश में व्याप्त समस्यायों के लिए “सपा” ने एक बार फिर ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा
उत्तर प्रदेश में व्याप्त समस्यायों के लिए सत्ता रुड सपा सरकार ने एक बार फिर ठीकरा भाजपा के सर फोड़ा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि लोकसभा चुनावो के बाद हुए सत्ता परिवर्तन के साथ केन्द्र सरकार की निगाहें उत्तर प्रदेश पर टेढ़ी हो चली है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जबर्दस्त मुहिम चलाई है, इससे धर्मनिरपेक्षता के विरोधी परेशान हैं और किसी न किसी तरह राज्य में अराजकता पैदा करना चाहते हैं। इसके लिए वे कानून व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए वह उसमें रोड़ा बननेवालों को कतई छूट नहीं मिल सकती है। प्रदेश में कानून का राज है और हर हाल में वह कायम रखा जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश की समाजवादी सरकार पर आक्षेप लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि शांति और विकास का विरोध करनेवालों की दाल उत्तर प्रदेश में गलनेवाली नहीं है।

GoAir Announces 30% Concession For Residents of Andaman& Nicobar Islands

GoAir Announces 30% Concession For Residents of Andaman& Nicobar Islands
Private airline GoAir today announced 30 % concession on base Price of its flights operating to and from Port Blair for the year for residents of Andaman&Nicobar Islands.
Quoting Air line’s Vice President Kamal Kikani PTI Says ” for the development of Port Blair It Is an Humble contribution By the Company

पी एम जनधन योजना को एक साथ ७७ हजार लोकेशंस पर लागू करके कई रिकॉर्ड बने

[नई दिल्ली]पी एम जनधन योजना को एक साथ ७७ हजार लोकेशंस पर लागू करके कई रिकॉर्ड बने
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ५ दम्पत्तियों को रुपे डेबिट कार्ड [ RuPay debit card ]+बैंक किट सौंप कर अपनी महत्वकांक्षी जन धन योजना से अनेकों रिकॉर्ड स्थापित किये |पहले दिन डेढ़ लाख अकाउंट खोले गए इस विशाल योजना के अंतर्गत १.५ करोड़ बैंक अकाउंट खोलने का लक्ष्य रखा गया है|एक दिन में इतने लोगों को बीमा कवरेज दिया गया|एक साथ ७७००० लोकेशंस पर योजना को लागू किया गया | इसका मुख्य उद्देश्य देश से फाइनेंसियल अनटचेबिलिटी को समाप्त करना है |
राज्यों की राजधानियों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रमुख शहरों व सभी जिला मुख्यालयों से एक साथ शुरू की गई इस योजना के पहले दिन ही १.5करोड़ खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
पी एम श्री मोदी ने कहा कि यह अभियान गरीबी मिटाने के लिए है। इससे गरीबी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंक खाता अर्थव्यवस्था से जुड़ने को लेकर पहला कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को इसकी घोषणा की और 15 दिनों के अंदर इसकी शुरुआत करवा दी। 26 जनवरी तक लक्ष्य प्राप्त करना है
जनता का पैसा सीधे जनता के खाते में डालने के लिए खोले जा रहे इस अकाउंट से हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। इससे उन्हें साहूकारों के चंगुल से निकलने+आपात जरूरतों के चलते पैदा होने वाले वित्तीय संकटों से खुद को दूर रखने +वित्तीय उत्पादों से लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा। खाताधारक को डेबिट कार्ड और दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया जा सकेगा
गौरतलब है कि इस योजना का नाम देने के लिए जिन्हें इनाम मिला वे ज़्यादातर ग़ैर हिंदी भाषी हैं जिसे पी एम ने राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the ‘Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)’, in New Delhi on August 28, 2014.

छिटकी”हजका”को कांग्रेस की”बी” टीम बता भाजपा अब हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] से हरियाणा जनहित कांग्रेस[ हजका ] छिटक गई है अब दोनों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सियासी खेल शुरू हो गया है| हजका के कुलदीप बिश्नोई पर कांग्रेस को बैक डोर से मदद पहुँचाने के आरोप भी लगाये गए हैं| जबकि बिश्नोई ने भाजपा को धोखेबाज पार्टी बताया |
लोक सभा चुनावों में मिली भारी सफलता से उत्साहित भाजपा ने अब हरियाणा विधान सभा के चुनाव अकेले चुनाव लड़ने की घोष्ाण कर दी है| तीन साल पुराने इस गठबंधन के टूटने पर शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में सफाई दी है|
श्री हुसैन ने बताया कि भाजपा ने हमेशा से गठबंधन दलों का सम्मान किया है साथ ही, गठबंधन की समर्थक रही है।
हरियाणा में जनभावना के अनुरूप व्यावहारिक समझौते का प्रयास किया।
वहां हम 8 सीटों पर चुनाव लड़े जिसमें 7 सीटों पर सफलता मिली। वहीं दूसरी ओर, हरियाणा जनहित कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव लड़ी और दोनों पर उन्हें शिकस्त मिली।
हरियाणा की जनता ने 8 में 7 सीटों पर हमें जनादेश दिया। और इसी जनादेश के अनुपात में हरियाणा के विकास के लिए हमारा प्रयास लगातार जारी रहा। लेकिन दुर्भाग्य से हजका प्रमुख कुलदीप बिश्नोई जी ने हरियाणा की जनभावनाओं का सम्मान न करते हुए हजका-भाजपा का गठबंधन तोड़ा दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन की जो लहर चल रही है, उसमें कहीं न कहीं सेंध लगाने की कोशिश कुलदीप बिश्नोई जी कर रहे हैं। भाजपा से गठबंधन तोड़कर बिश्नोई जी हरियाणा में कांग्रेस की ‘बी’ टीम के रूप में काम करेंगे और मुख्यमंत्री हुड्डा जी को फायदा पहुंचाने की कोशिश करेंगे। साथ ही, हरियाणा की जनता में वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है, आक्रोश के रूप में जो परिवर्तन का वोट है, उसे बांटने की कोशिश करेंगे। लेकिन हरियाणा की जनता बदलाव के लिए तैयार है। हरियाणा में वोट काटने का जो षडयंत्र चल रहा है, उसे हरियाण की जनता कभी सफल नहीं होने देगी।
उधर कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा से गठबंधन को तोड़ने की सूचना देते हुए भाजपा को धोखेबाज बताया उन्होंने बताया कि वर्तमान में कांग्रेस से आये पांच उम्मीदवारों को भाजपा ने शरण दी है
जानकारों का मानना है कि कुलदीप बिश्नोई हरयाणा में चीफ मिनिस्टर के रूप में प्रोजेक्ट होना चाहते थे और आधी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन अमित शाह कोई लिबर्टी देने को तैयार नहीं थे इसीलिए मीटिंग की रिक्वेस्ट को भी टालते रहे|इसीलिए तीन पुराना यह गठबंधन चुनावों से पहले ही टूट गया

भारतीय रेलवेज की चार महिला खिलाड़ियों के लिए अर्जुन अवार्ड्स २०१४

भारतीय रेलवेज की चार महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न वर्गों में अर्जुन अवार्ड २०१४ स्वीकार किये गए
भारत सरकार ने आज राष्ट्रीय खेलों के लिए पुरुस्कारों को स्वीकृति प्रदान की |रेलवेज के खिलाड़ी एवं उनके वर्ग के नाम निम्न हैं:
[१] . टिंकू लुका [Ms. Tinku Luka]================एथलेटिक्स =========साउथर्न रेलवे
[२] गीतू अन्ना जोस[Ms. Geetu Anna Jose] ========बास्केटबाल ==============
.[३] ममता पुजारी[Ms. Mamta Pujari] =============कबड्डी =========साउथ सेंट्रल रेलवे
[४]रेनू बाला चानू [Ms. Renu Bala Chanu]=========वेटलिफ्टिंग =======नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे
राष्ट्रपति भवन में २९ अगस्त आयोजित होने वाले विशेष पुरूस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा ये पुरूस्कार दिए जायेंगे
ये पुरूस्कार १९६१ में प्रारम्भ किये गए थे| चार वर्षों तक लगातार खेल में लीडर शिप+स्पोर्ट्समैनशिप+सेंस ऑफ़ डिसिप्लिन का शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिया जाता है