Ad

Archive for: September 2014

President Releases 8 Commemorative Postage Stamps on 8 Legend Musicians

[New Delhi]President ,Today,released a set of eight Commemorative Postage Stamps on Eight Legend Musicians
The President of India, Shri Pranab Mukherjee released a set of eight Commemorative Postage Stamps on Indian Musicians at a function held at Rashtrapati Bhavan today
The set of stamps brought out by the Department of Posts feature luminaries in the field of classical Indian music namely [1]Pandit Ravi Shankar[2]Pandit Bhimsen Joshi[3]Ms. D.K. Pattammal[4] Pandit Mallikarjun Mansur[5] Ms. Gangubai Hangal[6]Pandit Kumar Gandharva[7]Ustad Vilayat Khan [8] Ustad Ali Akbar Khan.
Speaking on the occasion, the President stated that as we pay tribute to eight of the greatest music maestros of contemporary India, we celebrate their life and work and their matchless legacy.Minister For The Department Shri Ravi Shankar Prasad And Secretary Ms. Kavery Banerjee were also present
photo caption
The President, Shri Pranab Mukherjee releasing a “Set of Eight Commemorative Postage Stamps of Indian Musicians” at Rashtrapati Bhawan, in New Delhi on September 03, 2014. The Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Ravi Shankar Prasad and the Secretary (Posts) & Chairman, PS Board, Ms. Kavery Banerjee are also seen.

सरकार ने कांग्रेस से लोक पाल का मुद्दा छीनते हुए सर्च कमिटी नियमों को अधिसूचित किया

[नई दिल्ली]भाजपा ने कांग्रेस से लोक पाल का मुद्दा छीना |एन डी ऐ सरकार के १०० दिनों के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आज कल भाजपा के जिन घोषित चुनावी मुद्दों की आलोचना कर रहे हैं उनमे से एक लोक पाल भी है इन १०० दिनों में लोक पालके गठन को लेकर भाजपा डिफेंसिव रही है|
सम्भव इसीलिए केंद्र सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नये नियमों को अधिसूचित करके कांग्रेस से कुछ समय के लिए यह मुद्दा छीन लिया
सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नए नियमों को अधिसूचित करते हुए उसे कार्मिक + प्रशिक्षण विभाग की सूची के बाहर से भी भ्रष्टाचार निरोधक इस निकाय के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम सुझाने की स्वतंत्रता दी गई है।

मन+जीत भाई मोदी जी कांग्रेसी पूछते हैं,२लाख करोड़ ही लाये?क्यासोचा?कांग्रेस बहुत खुश होगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ा सोणा नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जापान से मंजीत [मन+जीत]मोदी बन कर लौट रहा है ओये इस पांच दिनी यात्रा से मुल्क में अगले पांच सालों में २लाख दस हजार करोड़ रुपयों का निवेश आएगा+काशी भी क्योटो बनेगी+गंगा साफ़ होगी+ओये सोणे पे सुहागा यह है कि हसाड़ी छह कंपनियों पर लगा हुआ बैन भी हट गया|कहा गया है कि मनजीते जग जीत सो हसाडे मोदी अब मंजीत मोदी बण गए हैं |

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी कांग्रेसी तो पूछते हैं,२लाख करोड़ ही लाये?क्यासोचा?कांग्रेस बहुत खुश होगी?शाबासी देगी क्यूँ? मोदी भापे कांग्रेसी तो गब्बर बण पूछ रहे हैं कि २ लाख करोड़ ही लेकर आये ?क्या सोच कर आये हो?कांग्रेस बहुत खुश होगी क्यूँ? शाबासी देगी क्यूँ?

इससे पहले कथित बजट एयरलाइन्स विजय माल्या की राह पकड़ें इनसे सरकारी कर्जा वसूल ही लो जी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

बजट एयरलाइन का चीयर लीडर

ओये झल्लेया १०० दिनों में ही अच्छे दिन आ गए |अब तो करले हवाई सफर का अपना सपना पूरा |ओये देख एक के बाद एक एयर लाइन अपने किराये गिराती जा रही है |एयर इंडिआ की १००/= वाली वेब साइट बेशक क्रैश हो गई मगर स्पाइस जेट ने ४९९/= में टिकट बेचने शुरू किये तो एक दम एक लाख टिकट बिक गए |भारी भरकम जेट एयरवेज ने ५०० रुपयों में हवाई सैर कराने की घोषणा कर दी है | और तो और नखरे वाली इंडिगो भी अब ९९९/= में आसमान में लेजाने की बात करने लग गई है|ओये हसाडे देखा देखी दुबई की अमीरात और एयर एशिआ आदि आदि भी किराये कम करने लग गई हैं

झल्ला

चलो अच्छा हैइस बहाने मिस गवर्नेंस का दाग तो हल्का हो जाएगा |झल्लेविचारनुसार इससे पहले ये सभी कंपनियां 4000 करोड़ दबाने वाले किंग फिशर एयर लाइन वाले विजय माल्या की राह पकड़ें इन बजट एयर लाइन्स से सरकारी+बैंकों का करोडो का लोन+बेडलोन +कर्जा वसूल लो जी

Get Involved+Organize+Vote+Stay Hopeful:Obama In Laborfest of Milwaukee

[Washington D C]Get Involved+Organize+Vote+Stay Hopeful:Obama In Laborfest of Milwaukee
American President Barack Obama Says “Hope Is the Better Choice”
President Obama celebrated Labor Day in the Laborfest,of Milwaukee which is an annual end-of-summer festival hosted by the local AFL-CIO.
Kicking off his remarks at the festival, Obama said that the Labor Day holiday belonged to the “working folks who are here today, and the unions who’ve always had your back.”
Criticizing His Opponents Obama Claimed “By almost every measure, the American economy and American workers are better off than when I took office” But “none of this progress has come easy. Every inch of it we have had to fight for. Every inch of it we’ve had to work against a lockstep opposition that is opposed to everything we do.”
The President explained how USA economy has gotten stronger by almost every measure since he’s taken office, and reiterated the importance of building economy from the middle class out.
He also noted that changing the status quo is one of the hardest things to do, emphasizing that people need to get involved, organize, vote — and stay hopeful.
“Cynicism is a bad choice,” he said. “Hope is the better choice.
Source white house

मोदी सरकारके १०० दिनों के रिपोर्ट कार्ड की राजनीतिक दलों ने की आलोचना

नरेंद्र मोदी नीत एन डी ऐ की केंद्र में सरकार के शुरूआती १०० का आंकलन करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी रहे राजनीतिक दलों ने कढ़ी आलोचना की है|कंग्रेस्स +सपा+और “आप” पार्टी ने एक स्वर में भाजपा के वायडून को छलावा बताया है |
कांग्रेस ने तो १०० दिन पूरे होते ही सरकारके कामकाज को लेकर जिलास्तर पर प्रदर्शन किये| छोटे से लेकर बढे नेताओं ने अपनी असंतुष्टि का इजहार किया टी वी चैनलों पर चेरे बदल बदल कर एक यही डिबेट हो रही हैं | श्रीमती सोनिया गांधी ने भी जनता के असंतोष के साथ अपना स्वर मिलाया|
यूं पी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अनुसार 100 दिनों में ही जनता महसूस करने लगी है कि उसके साथ छलावा हुआ है।
केन्द्र सरकार के सौ दिनों में आम जनता ने जो सपने देखे थे वे सब धूल खा रहे हैं। नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं। पूंजीपतियों को रियायतें दी जा रही हैं और गरीब भुखमरी की मार खा रहा है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में बाढ़ आई हुई है एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते भाजपा को राहत कार्य में सरकार की मदद करनी चाहिए थी पर वह तो राज्य सरकार की आलोचना में ही लगी है।
“आप” पार्टी ने भी विज्ञप्ति जारी करके केंद्र सरकार के वायदों को उकेरा | काले धन+महंगाई+भ्र्ष्टाचार+पर्यावरण+पार्लियामेंट का अपराधीकरण आदि को लेकर सरकार की कढ़ी आलोचना की है

भारतीय पी एम ने रुपये को मजबूत करने के लिए अप्रवासी भारतीयों से अनूठा सहयोग माँगा

[टोक्यो]नरेंद्र मोदी ने अप्रवासी भारतीयों से विदेशी मुद्रा के बजाय भारतीय रुपये को मजबूत करने के लिए अनूठा सहयोग माँगा
अप्रवासी भारतीयों से बिना विदेशी मुद्रा मांगे भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रुपये को मजबूत करने के लिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनूठा सहयोग माँगा |
टोक्‍यो में इंड‍ियन कम्‍यूनिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि जापान ने लगभग ५००० भारतीय परिवार हैं प्रत्येक परिवार यदि अपने पांच जापानी मित्रों को भारत भ्रमण के लिए प्रेरित करे तो साल में २५ हजार जापानी परिवार भारत के दर्शन कर सकते हैं इसमें कोई चर्च के बगैर ही भारत के टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा| उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो नहीं कर सकती उसे अप्रवासी भारतीय बढ़ी सुगमता से कर सकते हैं |अपनी बात को रोचक बनाते हुए मोदी ने कहा कि इससे भारत के गरीबों को रोजगार मिलेगा और चाय वालों की चाय भी बिकेंगी भारतीय प्रधान मंत्री ने कहा कि येन+पौंड या डॉलर्स नहीं मांग रहे हैं इसके बावजूद बिना खर्च किये टूरिज्म को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है |इसके आलावा उन्होंने अपनी इंटरएक्टिव वेबसाइट [mygov]के लिए सुझाव भी मांगे \पी एम ने विवेकानंद कल्चर सेंटर का उद्घाटन भी किया
फोटोकैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiling the plaque to inaugurate the Vivekananda Cultural Centre (Embassy of India), in Tokyo, Japan on September 02, 2014.

नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधी मीडिया+सेक्युलर पॉलिटिशियन्स को जापान से व्यंगात्मक जवाब दिया

[टोक्यो] नरेंद्र मोदी ने अपने विरोधी मीडिया+सेक्युलर पॉलिटिशियन्स को जापान से व्यंगात्मक जवाब दिया जापान दौरे पर आये नरेंद्र मोदी ने भारत में अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाने पर लिया और सेक्युलर मीडियाके साथ अपने राजनितिक विरोधियों पर भी तंज कसे| दरअसल नरेंद्र मोदी की सरकार के १०० दिनों की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा राजनीतिक मुहीम छेड़ी गई हैजिसके अंतर्गत मोदी को लगातार स्वप्नों का जूठा सौदागर बताया जा रहा है| सम्भवत इसीका जवाब देने के लिए मोदी ने इस मंच का प्रयोग बढ़ी चतुराई और सफलता पूर्वक किया | जिसे तालियों की गडगडाहट के साथ स्वागत और समर्थन भी मिला|
टोक्यो में भारतीय दूतावास में स्वामी विवेकानंद भवन का शिलान्यास करने के पश्चात भारतीय प्रधान मंत्री ने अप्रवासी भारतीय समुदाय को सम्बोधित किया |अपने भाषण में रोचकता लाते हुए मोदी ने कहा कि वे कहीं भी जाते हैं उपहार स्वरुप गीता भेंट करते हैं क्योंकि उनके पास गीता से बढ़ कर और कुछ देने को नहीं है विश्व को लेने के लिए भी गीता से बढ़ कर कुछ नहीं है |आज भी उन्होंने जापान के महाराज को गीता भेंट की है मगर भारत में इसे ना जाने किस रूप में लिया जाएगा |इस पर टी वी चैनल्स पर बहस छेड़ी जाएगी भारत में सेक्युलर पॉलिटिशियन्स इल्जाम लगाएंगे कि मोदी ने तो गीता को भी कम्युनल बना दिया|उनकी अपनी सोच है शायद उनकी रोजी रोटी के लिए यह जरूरी भी होगा अब अगर हम नहीं होंगे तो उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी |
फोटो कैप्शन
The Emperor of Japan, His Majesty Akihito with the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in Tokyo, Japan on September 02, 2014.

बिहार के सीएम,भूदान यज्ञ कमिटी के २ अक्टूबर के सम्मलेन में भाग लेने को सहमत

[पटना]बिहार के सीएम,भूदान यज्ञ कमिटी के २ अक्टूबर के सम्मलेन में भाग लेने को सहमत |
मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास संकल्प में बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष कुमार शुभमूर्ती और उनकी धर्मपत्नी डॉ कल्पना से मुलाकात की |इस मुलाकात के विषय में श्री शुभमूर्ति ने बताया कि उनकी संस्था दवारा २ अक्टूबर को महिलाओं का सम्मेलन बुलाया जा रहा है और सी एम ने उसमे भाग लेने के लिए सहमति प्रदान कर दी है|
उन्होंने बताया कि भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा ५० हजार महिलाओं को जमीन का मालिक बनाया जा चुका है| २ अक्टूबर को गांधी जयंती है इस अवसर पर महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा|इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए बिहार के २३ वें सी एम ने सहमति प्रदान कर दी है|
गौरतलब है कि शुभ मूर्ति दावा करते आ रहे हैं किउनकी संस्था दवारा वितरण योग्य संपुष्ट ढाई लाख एकड़ भूदान भूमि साढ़े तीन लाख भूमिहीन परिवारों के बीच हुकी है लेकिन उस भूमि पर दखल कब्ज़ा पर प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं याहन तक कि प्रदेश सरकार पर उदासीनता के भी आरोप लगते रहे हैं

अरुण जेटली की मधुमेह के लिए प्लांड लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया सफल

वित्त मंत्री अरुण जेटली [ 61 ]ने मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए प्लांड लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया PlannedElectiveLaparoscopic Procedureकरवाई।भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया सफल रही। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली को कल मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सर्जरी से पहले उनके कुछ परीक्षण किए गए थे।डॉ प्रदीप के चौबे जेटली का इलाज कर रहे हैं
जेटली मधुमेह के रोगी होने के बावजूद वित्त और रक्षा के मामलों में लगातार सक्रीय हैं और बजट से लेकर सीमाओं पर सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं |जेटली पिछले कुछ सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं। पार्लियामेंट में बजट भाषण देते समय भी उनकी तबियत ख़राब हो गई थी और कल भी उन्हने पेट दर्द की शिकायत हुई
फाइल फोटो