Ad

Archive for: September 2014

भारतीय प्रधान मंत्री ने ज्ञान के छेत्र में विगत वर्ल्ड लीडर रहने पर जापान में गर्व व्यक्त किया

[टोक्यो]भारतीय प्रधान मंत्री ने 21वीं सदी को ज्ञान की सदी बताया और तक्षिला और नालंदा जैसे संस्‍थानों का उदारहण देते हुए विगत में विश्‍व लीडर होने पर गर्व किया |टीसीएस जापान प्रौद्योगिकी एवं संस्‍कृति अकादमी के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने यह भाव व्यक्त किये
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज टीसीएस जापान प्रौद्योगिकी एवं संस्‍कृति अकादमी का उद्घाटन किया और टीसीएस (टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज) में प्रशिक्षण के लिए भारत जाने वाले छात्रों के पहले बैच को रवाना किया।
यह अकादमी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज और मित्‍सूबिशी कार्पोरेशन का संयुक्‍त उपक्रम है।
छात्रों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी ज्ञान की सदी होगी। उन्‍होंने तक्षिला और नालंदा जैसे संस्‍थानों का उदाहरण देते हुए विगत में भारत के ज्ञान, विरासत और उसके विश्‍व नेतृत्‍व का भी उल्‍लेख किया।
उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि ये छात्र भारत से अच्‍छी यादों के साथ वापस लौटेंगे और भारत के राजदूत बन जाएंगे।
इस समारोह में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पारम्परिक ड्रम भी बजाये इससे पूर्व एक अन्य कार्यक्रम में मोदी बांसुरी भी बजा कर अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi shares a lighter moment with Japanese ceremonial drummers at the inauguration of the TCS Japan Technology and Cultural Academy, in Tokyo, Japan on September 02, 2014.

विदेश में बैठे भाजपाई पी एम पर अटैक करके अपने ही देश की मिटटी पलीद करने पर क्यूँ तुले हो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ले भई अब हसाड़ी कांग्रेस के जांबाज भी आ गए हैं मैदान में |ओये हसाड़ी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने आज भाजपाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर धावा बोल दिया |ओये ये भाजपाई ब्लैक मनी को विदेशी बैंकों से निकलवाने के लिए बढे बढे दावे करते फिरते थे अब इनकी सरकार के १०० दिन पूरे होने पर भी एक धेला तक नहीं आया |ओये ऐसे ही चलाएंगे ये मुल्क को ?ओये हसाडे मुंडे+मुंडियों ने राजनाथ सिंह की उसके अपने घर पर ही मुर्दाबाद करके रख दी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !विदेश में बैठे भाजपाई पी एम पर अटैक करके अपने ही देश की मिटटी विदेशों में पलीद करने पर क्यूँ तुले हो अरे भई दिल्ली में इतने समय के बाद मौसम खुशनुमा हुआ है ऐसे में क्यूँ यहाँ हाय हाय +मुर्दाबाद कर रहे हो और विदेश में बैठे प्रधान मंत्री के माध्यम से अपने ही देश की मिटटी पलीद करने पर तुले हो?लेकिन तुम्हारा भी कसूर नहीं है तुम्हारे नेता ने तो अपने प्रधान मंत्री के भी विदेश में होने पर उनके फरमान को दिल्ली में फाड़ डाला था |

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches Meditation For Peace

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches Meditation For Peace
Head Sant of Science Of Spirituality And Sawan Kripal Ruhani Mission Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches That Meditation Is The Appropriate Tool To Find Peace in a Troubled World
Replying To Question Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Says Technology has knit the world together through the Internet+ social media+television+radio+emails+text messages. Thus, we can get instantaneous news reports of what is happening throughout the globe. On any given day we hear of Natural calamities Like Earthquakes+volcanoes+floods+hurricanes+tornadoes+tsunamis+fires, or people of all ages dying from disease+ accidents+ crime.
Those with a compassionate and sensitive heart feel the pain of the suffering that other people experience. When we feel other people’s pain we suffer. How can we find peace when there is so much sorrow in the world?
Since the purpose of our human life is to realize who we truly are as soul and realize the Divine who created all, we need to stay focused on that goal to achieve it in our lifetime. With time being short, we only have a limited number of years to achieve that goal. Thus, we need to make priorities so that we do not run out of time before we realize the Divine.
One way to do this is to choose wisely how to spend our time. Our first priority should be spending time in meditation. In meditation we find a place of peaceful retreat within us. During that time we are engulfed in bliss and joy far greater than any we know in this world. We are elevated to a place far removed from pain and sorrow.
When we come out of meditation, we are pulsating with loving energy and peace. We then can radiate it to others. We spread that peace by our very presence, bringing calm and relief into the lives of those around us. If each person were to meditate and radiate peace to others, it would not be long before peace would spread and bring relief from pain to people all over the world. While we cannot eliminate global catastrophes and pain in the world, we can bring solace and understanding to help others accept the plight of the world. We can then find peace ourselves in a troubled world and radiate that to others, giving them a balm to soothe their wounds.
Through meditation we can find inner peace and bring about outer peace in the world.
Question Raised Was
How can we find peace when daily the news reports on tragedies and troubles from around the world? We can find a calm retreat within, offering relief from the pains of life through meditation?

Commitment to Peace is Intrinsically Ingrained In Our DNA:Indian Prime Minister

Indian P M In his Special Lecture at the University of the Sacred Heart,Says “Commitment to peace is Deeply ingrained in the DNA of Indian society. This commitment is far above international treaties or processes.”
Indian P M Narendra Modi Invited Japan To Work Together “Like a Lamp in the Dark.
He Said India and Japan should focus on shared values of democracy, development and peace.
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi, has said that commitment to peace and non-violence is ingrained in the DNA of the Indian society. He was responding to questions from students after delivering a special lecture at the University of the Sacred Heart in Tokyo.
In reply to a question on how India could enhance the confidence of the international community as a non-NPT state, the Prime Minister said this commitment to peace that was intrinsic to Indian society, has significance far above any international treaties or processes. India is the land of Lord Buddha, who lived for peace, and spread the message of peace across the world, he said, adding that India had won its freedom through non-violent means. For thousands of years, India has believed in the principle of Vasudhaiva Kutumbakam – the whole world is our family, Shri Narendra Modi said. When we consider the whole world as our family, how can we even think of doing anything that would harm or hurt anyone, he said.
In response to another question, the Prime Minister called for India and Japan to focus on shared values of democracy, development, and peace, saying this effort would be similar to lighting a lamp in the dark. Illustrating his point, the Prime Minister said an intelligent person would fight darkness in a room not with a broom, sword or blanket, but with a small diya (earthen lamp). “If we light a lamp, we need not be scared of darkness,” the Prime Minister said.
Replying to a question on environment, the Prime Minister said India had, for centuries, a tradition of dialogue (sanvaad) with nature. People in India think of the whole universe as their family, the Prime Minister said, saying that children call the moon their uncle, and rivers are addressed as “Mother.” He asked the assembled students if they felt “climate change” was a correct terminology. He said that human beings had actually changed their “habits” leading to strife with nature. This strife with nature had caused problems, the Prime Minister said. He referred to a book – “Convenient Action” – that he had written on the subject, and invited students to read it online, if they were interested.
The Prime Minister invited the students to ask him questions on social media, saying he would be happy to answer them, and adding that he and Japanese Prime Minister Shinzo Abe were friends online as well.
Earlier, addressing the students at this all-women University, the Prime Minister said that if we have to understand different societies across the world, two things are important – their education system and their art and culture, which is why he had come to their University. Referring to the position held by women in Indian tradition and culture, he said that India had the concept of Goddesses, unlike most parts of the world, where God is usually referred to only as a Father. He also mentioned initiatives he had taken for education of the girl child while he was Chief Minister of Gujarat.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi delivering the address at the University of Sacred Heart, in Tokyo, Japan on September 02, 2014.

मध्य प्रदेश परिषद की एक सीट के लिए २२ सितम्बर को उपचुनाव

मध्य प्रदेश राज्य परिषद की एक सीट के लिए २२ सितम्बर को चुनाव कराये जायेंगे |यह सीट कप्तान सिंह सोलंकी दवारा २७ जुलाई को खाली की गई
है|इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली दवारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि ११ सितम्बर है |जबकि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि १५ सितम्बर है |चुनाव आयोग दवारा जारी कार्यक्रम निम्न है
[1] Issue of Notification=================04th September , 2014 ( Thursday )
[2] Last date of making nominations=========11 September, 2014 ( Thursday)
[3]Scrutiny of nominations================12th September, 2014 (Friday)
[4] Last date for withdrawal of candidature=== 15th September, 2014 (Monday)
[5] Date of Poll======================22th September, 2014 (Monday)
[6]Hours of Poll======================9:00 A.M. to 4:00 P.M.
[7]Counting of votes==================22th September , 2014 (Monday) at 5:00 P.M
[8]Date before which election shall be completed==============26th September , 2014 (Friday)

नन्हे मुन्ने छात्रों को कठपुतलियों की लोक कला के माध्यम से शिष्टाचार सिखाया

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों ने लोककला कठपुतली के विषय में जानकारी प्राप्त की
गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कठपुतली शो का आयोजन किया गया |जिसे देख कर छात्र तो छात्र शिक्षिकाएं भी हँसी से लोटपोट हुई |
कक्षा नर्सरी से 5 तक के छात्रों और उनकी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों को साँपो का नृत्य+सेठ-सेठानी की कहानी+घोडे के करतब+कृष्ण के भजन + राजस्थानी लोकगीतों के माध्यम से शिष्टाचार व भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी गई। बच्चों को बताया गया कि परिवार, विद्यालय और समाज में किस प्रकार का आचरण व्यवहार कराना चाहिए। बच्चों ने ज्ञान के साथ-साथ कठपुतली नृत्य का आनन्द भी उठाया। इसके अलावा बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि कठपुतली किस प्रकार बनाई व नचाई जाती है। इस कार्यक्रम का उदेश्शय बच्चों को उनकी सास्कृतिक विरासत से रुबरु कराना था। प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने कार्यक्रम के माध्यम से दी गई शिक्षा को प्रेरणादायी बताया।

V P Interacts With Differently Abled Children from UMEED Of AFWWA

[New Delhi ]V P Interacted With Differently Abled Children from UMEED Of AFWWA Vice President Meets Differently Abled Children from UMEED Of AFWWA And Wished them Good Success
The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari and Smt. Salma Ansari today met the differently abled children from ‘UMEED’, a Vocational Training Centre run under the aegis of Air Force Wives Welfare Association (AFWWA) today.
The Vice President and Smt. Ansari interacted with the children and wished them good success in their future.
The Centre was established on 1st September, 2005 by AFWWA to empower the differently abled children with vocational training so as to make them contributing citizens of the society rather than being looked upon as a burden.

नरेंद्र मोदी ने जापान के व्यापारियों को कहा कम एंड मेक इन इंडिया:निप्पॉन किडनरेन लंच

[टोक्यो]उदार प्रतिक्रिया से अविभूत भारतीय प्रधानमंत्री ने जापान के व्यापारियों को अनेको सुविधाएँ देने का आश्वासन दिया
जापान के वाणिज्य और उद्योग चैम्बर एवं जापान-भारत व्यापार सहयोग समिति-निप्पॉन किडनरेन द्वारा आयोजित दोपहर के भोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कुशल व्यापारी की भांति भाषण दिया और कम मेक इन इंडिया की तर्ज पर वहां के व्यापारियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया|
इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जापान के निवेश प्रस्तावों में सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन विशेष प्रबंधन दल का गठन किया जाएगा |
श्री मोदी ने सामरिक रणनीति पर भी विचार व्यक्त करते हुए चीन की विस्तारवादी नीति के विरुद्ध विकास वादी भारत और जापान को एक जुट होने का आह्वाहन भी किया उन्होंने कहा कि जापान और भारत को विस्तारवाद की वैश्विक प्रवृत्तियों के बीच विकासवाद के लिए एक ताकत बनना चाहिए|
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज घोषणा की कि जापान के वित्तीय प्रस्तावों में मदद करने के लिए सीधे प्रधानमंत्री के कार्यालय के अधीन एक विशेष प्रबंधन दल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापार प्रस्तावों की समीक्षा के लिए जापान द्वारा चयनित दो नामजद व्यक्ति निर्णय लेने वाले दल का हिस्सा होंगे।
उन्होंने उल्लेख किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शायद उनका जापानी व्यापार जगत के साथ बहुत महत्वपूर्ण संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि वह सुशासन, व्यापार सुविधा और नीतियों को सरल बनाने की नीतियों के महत्व को समझते हैं। उन्होंने जापान के व्यवसायियों और निवेशकों को अनावश्यक देरी समाप्त करने के लिए नीति संचालित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। अपनी सरकार के पहले सौ दिनों की पहल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को सरल बनाने के कदम की व्यापक सराहना हुई है। वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही में 5.7 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि से एक बड़ी सकारात्मक भावना का सृजन हुआ है। भारत और जापान दोनों देशों की सरकारों को मिले स्पष्ट जनादेश से राजनीतिक स्थिरता पैदा हुई है और इससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत कौशल विकास के लिए जापानी मॉडल का अनुसरण करे, ताकि इसके जनसांख्यिकीय लाभ से कुशल कामगारों की वैश्विक आवश्यकता को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रबंधन के जापानी सिद्धांतों को शुरू करने का कदम उठाने की पहल उन्होंने ही की थी।
जापान के व्यवसायियों से भारत में निवेश करने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-जापान संबंधों को न केवल व्यापार बल्कि इससे आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी होगी। लेकिन आश्चर्य व्यक्त किया कि यह कैसे दिखेगी। इस सदी के लोगों की उम्मीद को पूरा करने के लिए भारत और जापान को बड़ी भूमिका निभानी होगी।
विकास वाद बनाम और विस्तार वाद के दृष्टिकोण की रूप रेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत और जापान को दुनिया को बुद्ध की राह दिखानी चाहिए और विकास के लिए एक शक्ति के रूप में कार्य करना चाहिए। उनके साथ भारत के व्यापार जगत की कौन-कौन सी हस्ती जापान आई है इस बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी लोग भारत को आगे ले जाने में भागीदार हैं। अब भारत और जापान को एशिया और विश्व अपनी भागीदार निभानी चाहिए।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi delivering the keynote address at Business Luncheon, in Tokyo, Japan on September 01, 2014.

पाकिस्‍तान जब तक आतंकवाद बंद नहीं करता तब तक सार्क में भी बातचीत नहीं:राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री ने सार्क में पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार की वार्ता से इंकार किया|
अफवाह हो या कोई गलतफहमी का समाचार केंद्र सरकार खंडन करने में देर नहीं लगाती इसीलिए सरक देशों के सम्मलेन में पाकिस्तान के साथ वार्ता सम्बन्धी बीते दिन छपे समाचार का आज गृह मंत्रालय ने खंडन कर दिया |
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान के गृहमंत्री के साथ काठमांडू में द्विपक्षीय वार्ता की खबर का खंडन किया|
बीते दिन समाचार पत्रों में यह प्रकाशित हुआ था कि केन्‍द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह सार्क सम्‍मेलन से अलग पाकिस्‍तान के समकक्ष मंत्री से मुलाकात करेंगे |भारतीय गृह मंत्री ने इस समाचार को गलत और मनगढंत बताया है।
गृहमंत्री का मानना है कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती। जब तक पाकिस्‍तान आतंकवाद और हिंसा बंद नहीं करता तब तक उसके साथ बातचीत संभव नहीं है। [फाइल फोटो]

चीन ने पहले हसाडे कश्मीर[POK] में अतिक्रमण किया अब द.चीन सागर में तेल निकालने भी नहीं दे रहा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भारतीय तेल कंपनी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये चीन अपनी दादा गिरी कब छोड़ेगा ? देख तो वियतनाम ने अपने समुद्र में तेल निकलने के लिए हमें पांच ब्लॉक क्या दे दिए चीन ने तो उस छेत्र में अपनी छावनी ही बनानी शुरू कर दी ऊपर से उनका मीडिया हिंदी चीनी भाई भाई का नारा लगाता हुआ कह रहा है कि जापान ,इंडिया और चीन में दरार डाल रहा है|ओये ऐसा कहीं होता भी है?

झल्ला

भापा जी चीन ने पहले हसाडे कश्मीर[POK] में अतिक्रमण किया अब द.चीन सागर में तेल निकालने भी नहीं दे रहा ये तो बढ़ी नाइंसाफी है
चीन ने तो हसाडे कश्मीर [ POK ]के एक बढे हिस्से में अतिक्रमण किया हुआ है वहां आये दिन कभी पुल और कभी रोड तो कभी बिजली घर बनाने की घोषणाएं करता रहता है आप तो ओनली वियतनाम के हिस्से वाले समुद्र में वियतनाम के कहने से ही तेल निकालने जा रहे हो कोई बात नहीं अब तो फिलीपींस ने भी आपके इस कदम का समर्थन कर दिया है सो हो जाओ शुरू शुभम शीघ्रम