Ad

Archive for: October 2014

मल्‍लि‍का-ए-गज़ल पद्मश्री बेगम अख्तर की याद में स्मारक सिक्के जारी

[नई दिल्ली]मल्‍लि‍का-ए-गज़ल पद्मश्री बेगम अख्तर की स्मृति में १०० रुपए और ५ रुपयों के स्मारक सिक्के[ Commemorative Coins] जारी किये गए |
बेगम अख्‍तर के जन्‍म सदी समारोह आज से शुरू हो गए हैं। एक समारोह में केन्‍द्रीय संस्‍कृति‍ मंत्री श्रीयुत श्रीपद नाइक ने 100 रुपए और 5 रुपए के स्‍मारक सि‍क्‍के जारी कि‍ए। इस मौके पर दादरा गायि‍का डॉ. रीता गांगुली + ठुमरी गायक शशांक शेखर तथा गज़ल गायि‍का श्रीमती प्रभाती मुखर्जी ने प्रभावशाली कार्यक्रम पेश कि‍ए।
अख्‍तर बाई फैजाबादी को आम तौर पर बेगम अख्‍तर नाम से जाना जाता है। इनका जन्म अक्‍तूबर 07, 1914 –और देहावसान अक्‍तूबर 30, १९७४ को हुआ |
वह भारतीय शास्त्रीय गायन[ Hindustani classical music ]+ गज़ल+दादरा + ठुमरी की प्रसिद्द गायि‍का थीं। उन्‍हें गायि‍का के रूप में संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार प्रदान कि‍ए गए और मरणोपरांत भारत सरकार ने उन्‍हें पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्‍मानि‍त कि‍या।
उन्‍हें मल्‍लि‍का-ए-गज़ल का खि‍ताब भी प्रदान कि‍या गया। इस प्रति‍भाशाली गायि‍का के 100 वर्ष की होने पर भारत सरकार ने इस मौके को यादगार बनाने का फैसला कि‍या। इस उद्देश्‍य से एक राष्‍ट्रीय समि‍ति‍ गठि‍त की गई है जि‍सके अध्‍यक्ष केन्‍द्रीय संस्‍कृति‍ मंत्री हैं। यह समि‍ति‍ वर्ष भर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी।
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार बेगम अख्‍तर के सम्‍मान में दि‍ल्‍ली+लखनऊ+हैदराबाद+भोपाल + कोलकाता में कार्यक्रम आयोजि‍त कि‍ए जाएंगे।
उनकी कृति‍यों के वेब-पोर्टल, डीज़ि‍टाइज़ेशन/ डॉक्‍यूमेंटेशन इत्‍यादि‍ तैयार कि‍ए जाएंगे और प्रदर्शनि‍यां, प्रकाशन, वि‍चार गोष्‍ठि‍यों का आयोजन कि‍या जाएगा तथा युवा कलाकारों को छात्रवृत्‍त‍ियां‍ दी जाएंगी।शकील की रचना “ऐ मोहब्बत तेरे नाम पे “आज भी लोगों की जुबान पर है
फोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik releasing a set of commemorative coins of Rs.100 and Rs.5, at the inaugural function of Centenary Commemoration of Begum Akhtar, in New Delhi on October 07, 2014.
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh is also seen.

हरियाणा वि स की ९० सीटों के लिए १३५१ में से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय

[नई दिल्ली]हरियाणा वि स की ९० सीटों के लिए १३५१ में से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय |
हरियाणा विधानसभा के लिए १५अगस्त को होने जा रहे चुनाव में कुल १३५१ उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला होगा इनमे से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय हैं और 297 पंजीकृत राजनीतिक दलों (राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त को छोड़कर)से हैं| ९० सीटों की विधान सभा के लिए १०९ महिलायें मैदान में हैं |
इन चुनावों में १२ एन अार आई सहित कुल ६३१८५७७ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे |
शरद पवार की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा |मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र============76-बादशाहपुर -एसी (316567) है जबकि सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र=========70-नारनौल- एसी===(126804)बताया गया है |
चुनाव आयोग दवारा जारी आंकड़ें निम्न हैं
क्रम संख्‍या.====मद=================================आंकड़े
[1]===========कुल मतदाता===========================पुरूष =====8737116
महिलाएं ===7479439
सेवा – =====102022
================================================एनआरआई मतदाता – 12 (पहले ही शामिल )
——————————
================================================ कुल – 16318577
[2]============विधानसभा क्षेत्रों के प्रकार=============================================सामान्‍य : 73
अ जा : 17
ज जा: शून्‍य
—————
कुल: 90 मतदाता क्षेत्र
[3]===========कुल उम्‍मीदवारों की संख्‍या============================1351
[4]==========विधानसभा क्षेत्र जहां 15 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं=================30
[5]==========विधानसभा क्षेत्र जहां 31 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं================शून्‍य
[6]==========महिला उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या==========================109
[7]==========नाम एवं संख्‍या विधानसभा क्षेत्र जहां उम्‍मीदवारों की अधिकतम संख्‍या है======== 57-भिवानी एसी(31 उम्‍मीदवार)
[8]==========उन विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या एवं नाम जहां न्‍यूनतम उम्‍मीदवारों की संख्‍या है====12-शाहबाद एसी एवं 79-नूह एसी(7उम्‍मीदवार)
[9]=========पार्टीवार उम्‍मीदवारों की सूची====भाजपा=================================================90
बसपा=================================================87
सीपीआई===============================================14
सीपीएम================================================17
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस====================================== 90
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)==================================0
इनेलो (भारतीय राष्‍ट्रीय लोकदल)=================================88
हजकां (बीएल)=============================================65
पंजीकृत राजनीतिक दल(राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त को छोड़कर)====297
निर्दलीय==================================================603
कुल====================================================1351
[10]==============================मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र============76-बादशाहपुर -एसी (316567)
[11]========================== मतदाताओं के अनुसार सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र=========70-नारनौल- एसी===(126804)
[12]
तैनात किए गये सामान्‍य, व्‍यय, पुलिस एवं जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्‍या
सामन्‍य पर्यवेक्षक – 46
व्‍यय पर्यवेक्षक – 21
पुलिस पर्यवेक्षक – 5
जागरूकता पर्यवेक्षक 10
सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक 16357
[13]====तैनात किये गये मतदानकर्मी (लगभग)===================70,000 (लगभग)
[14]====मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या=============================16357
[15.]
चुनाव के दौरान इस्‍तेमाल की जाने वाली इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्‍या
कंट्रोल यूनिटें – 18320
मतदान यूनिटें – 24000
(लगभग संख्‍या )

Indian Visas to US Nationals ,Normally,Is Now for 10 years

[new Delhi] Indian Visas to US Nationals Will Normally be Given for 10 years.Merger Of PIO + OCI Schemes Is In Progress
Instructions ,For Which, have been issued to Embassies and Consulates that unless there are exceptional circumstances, visas to US nationals should normally be given for 10 years.
This Step Shows that Indian Government moves swiftly to implement PM’s announcements in the USA on Consular and Visa issues
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, made a number of announcements on consular and visa issues during his address at the Madison Square Garden in New York City on September 28th, 2014.
The Union Government has moved swiftly to implement these announcements.
[1]According to a Gazette notification issued on September 30th, 2014, all PIO cards are now valid for the lifetime of the cardholder, instead of 15 years. This effectively fulfils the Prime Minister`s announcement that PIO cardholders would enjoy a lifelong visa to India.
[2]Further, following the Prime Minister`s announcement that PIO cardholders would be exempt from police reporting, the Ministry of Home Affairs has issued instructions through the same Gazette notification dated September 30th, that PIO cardholders would not be required to report to a police station even if their visit to India exceeds 180 days.
[3]Fulfilling yet another announcement made by the Prime Minister, instructions have been issued to Embassies and Consulates that unless there are exceptional circumstances, visas to US nationals should normally be given for 10 years.
[4]Systems are in place to introduce visa on arrival for US tourists in October itself.
[5]The Ministry of Home Affairs is working on a new scheme that will merge the PIO and OCI schemes

संसद ने अभी तक राजनीती से प्रेरित विज्ञापनों को रोकने वाला सॉफ्टवेयर डीऐवीपी में अपलोडेड नहीं किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

पीड़ित करदाता

ओये झल्लेया !आये दिन हसाडे जेबों पर डाका डाल कर नेता गण ओनली पार्श्व में पढ़े अपने नेताओं की फोटो दिखाने के लिए ही हर तरफ मोटे मोटे विज्ञापन छपवा रहे हैं |माननीय सुप्रीम कोर्ट की उच्चस्तरीय कमेटी ने बिलकुल ठीक कहा है कि सरकारी विज्ञापनों से राजनीती को दूर रखा जाना चाहिए|ओये प्रो एन आर माधवन ने तो यहां तक कह दिया है कि इन विज्ञापनों में हसाडे से वसूले जा रहे टैक्स का खुले आम दुरूपयोग हो रहा है|ठीक है भई अगर विज्ञापन देना जरूरी हो तो प्रेजिडेंट+पीएम+राजयपाल+मुख्य मंत्री की फोटो लगा दो लेकिन यहाँ तो हाशिये पर आये हुए माननीय मुलायम सिंह यादव+श्रीमती सोनिया गांधी आदि आदि की फोटो भी सरकारी खर्चे से ही छपवाई जा रही है |पुण्य आत्माओं की जयंती आदि पर तक में भी जिसे देखो अपनी और अपनों की फोटो चमकाने पर तुला है |अरे बाबा अगर जरूरी हो तो इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री किस लिए बनाई गई है|एक विज्ञापन दो और राष्ट्र की श्रद्धा व्यक्त कर दो

झल्ला

भापा जी रोना तो आप जी बिलकुल जायज है लेकिन संसद ने अभी तक डीऐवीपी में राजनीती से प्रेरित विज्ञापनों को रोकने वाला सॉफ्टवेयर अपलोडेड नहीं किया है |
ये जो सरकारी नियामक डीए वी पी है इसके दिमाग में सार्वजानिक उद्देश्य और राजनीती से प्रेरित विज्ञापन का अंतर समझने वाला सॉफ्टवेयर अपलोडेड ही नहीं है और झल्लेविचारानुसार इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए संसद का कानून जरूरी है |कहने का भाव है किये वाली भैंस भी जाएगी गहरे पानी में |

ईद उल अजहा की सबको दिली मुबारक बाद

ईद उल अजहा की सबको दिली मुबारक बाद |जमोस न्यूज़ डॉट कॉम परिवार की जानिब से सभी मुस्लिम भाई बहनों को ईद की मुबारक |
क़ुरबानी के जज्बे के साथ मनाया जाने वाला ईद उल अजहा का यह मुक़द्दस त्यौहार समाज में आस्‍था+निष्‍ठा+ भाईचारा+ सेवा की भावना को लाये | राष्‍ट्र और विश्‍व में शांति+प्रगति+समृद्धि के लिए दुआ है

लोक सभा सचिवालय के कर्मियों ने एक दिन का वेतन पी एम राहतकोष में दान किया

लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दान किया
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन
लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
उन्होंने प्रधानमंत्री को लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से 14 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

आपके “गांधी”तो आप के साथ ही है और नोटों वाले गांधी को आप से भला कौन छीन सकता है?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई|
देख तो ये भाजपाई पी एम नरेंद्र मोदी हसाडे दिल्ली के तख्त को छीनकर अब हसाडे महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी को भी छीने जा रहा है|
भाई इन्होने सरदार वल्ल्भ भाई पटेल को हथियाने के लिए हाथ पावँ मारे तो हमने कहा चलो कोई बात नहीं बच्चे हैं खेलने दो लेकिन यार अब तो इन्होने हसाडे जड़ों से जुड़े महात्मा गांधी पर ही हाथ डाल दिया और कह रहे हैं कि हम कांग्रेसी तो ओनली नोटों पर छपे गांधी को ही चाहते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान क्यूँ हो रहे हो हलकान ?माननीय आपके दोनों “गांधी”तो आप के साथ ही है और नोटों वाले गांधी को आप से ,भला, कौन छीन सकता है?

Indian Prime Minister Narendra Modi Tweeted Happy Eid-ul-Zuha[Bakrid Eid]

Indian Prime Minister Shri Narendra Modi Says Happy Eid
P M greeted the nation on the occasion of Eid-ul-Zuha, wishing that the festival strengthens spirit of harmony and compassion in the society.
Shri Modi ,ahead of the Muslim festival,Tweeted “Best wishes on Eid-ul-Zuha,”
“May this festival strengthens the spirit of harmony and compassion in the society”
File Photo

गीता मर्मज्ञ मोदी भापे की,सांगली में,शिवसेना पर शब्दबाण नहीं चलाने की कसम कुछ हजम नहीं हो रही

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड़ वाले को|हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने न्यूज़ ट्रेडर्स को करारा जवाब दे दिया है |ओये आये दिन कहा जा रहा है छापा जा रह है कि महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ जब गठबंधन टूट गया तो भी मोदी जी शिव सेना के विषय में मौन क्यूँ है ?इन का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के सांगली की चुनावी सभा में मोदी जी ने एलानिया कह दिया है कि शिव सेना के समर्थक बाबा साहेब बाल [स्वर्गीय]ठाकरे जी को श्रद्धांजलि+आदरांजलि के सवरूप इन चुनावों में शिव सेना के विरुद्ध कुछ नहीं बोलेंगे |

झल्ला

चतुर होते जा रहे मेरे सेठ जी मोदी गीता मर्मज्ञ हैंइसीलिए कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दिया गया उपदेश उन्हें कंठस्थ ही होगा|इसके बावजूद अपनो के विरुद्ध “राजनीतिक” युद्ध में शब्दबाण नहीं चलाना कुछ हजम नहीं हो रहा |झल्लेविचारानुसार अंदर ही अंदर +कहीं न कहीं +कोई न कोई खिचड़ी जरूर पकी है

Eid-ul-Zuha[Eid]Mubarak:VP of India M.Hamid Ansari

[NewDelhi] Vice President Greets Citizens on
The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has greeted the Countrymen the auspicious occasion of Eid-ul-Zuha.
In his message, V P has said that this festival, symbolizes the spirit of supreme sacrifice Which promotes peace+love +compassion in the society.