Ad

Archive for: October 2014

सूर्य को अर्घ्य देते समय जीवन में “स्वच्छ भारत”का भी संकल्प लें,छठ पूजा पर पी एम

सूर्य को अर्घ्य देते समय जीवन में “स्वच्छ भारत”का भी संकल्प लें,छठ पूजा पर पी एम
सूर्य देव की ऊर्जा+प्रकाश,राष्ट्र+सब के जीवन को ऊर्जावान बनाते रहें:छठ पूजा पर पी एम
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व के पावन त्यौहार पर सभी को शुभकामनाएं ट्वीट की
“छठ पर्व के पावन त्यौहार पर आप सभी को शुभकामनाएं। सूर्य देव की ऊर्जा और प्रकाश, राष्ट्र को, और हम सब के जीवन को ऊर्जावान बनाते रहें। सूर्य को अर्घ्य देते समय जीवन में स्वच्छता, पवित्रता और प्रकृति में आस्था अपनाने के साथ साथ हम “स्वच्छ भारत” का भी आज संकल्प लें,

सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक के स्ट्रांग रूम में करोड़ों रुपयों की डकैती

[सोनीपत, चंडीगढ़]हरियाण में एक के बाद एक घट रही अपराधिक वारदातों से नई सरकारके लिए मुश्किलें बढ़ने लग गई हैं| फरीदाबाद में पटाखा बाजार में आग की जाँच शुरू भी नहीं हुई कि अब सोनीपत के एक बैंक में करोड़ों रुपयों की डकैती सफल हो गई |दोनों घटनाओं में करोड़ों रुपयों की हानि हुई है |इनदोनो घटनाओं का असर भाजपा पर ही पढ़ना लाजमी है |
पटाखा बाजार में लगी आग की क्षति पूर्ती राज्य सरकार और बैंक की क्षति पूर्ती [आर बी आई] केंद्र सरकार को करना है बेशक इन दोनों घटनाओं में केंद्र और राज्य सरकारों के खजाने हलके होंगे लेकिन फजीहत भाजपा पार्टी की ही होनी निश्चित है | दोनों जगह भाजपा की ही सरकारें हैं |अभी तक प्रदेश में दो प्रमुख दल कांग्रेस और इनेलो द्वारा एक दुसरे पर भ्रष्टाचारी और अपराधी होने के आरोप लगाये जाते रहे हैं |इन दोनों के बीच भाजपा भयमुक्त+स्वच्छ विकास के मुद्दों पर चुनाव जीती है |इस प्रकार की घटनाओं के बावजूद स्वच्छ छवि के मनोहर लाल खट्टर की सरकार का सूचना तंत्र बेहद कमजोर साबित हो रहा है |खट्टर और प्रदेश भाजपा अपने उपदेशक पी एम श्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर अपनी बात जनता तक पहुँचाने और विरोधियों पर हमला करने के लिए मीडिया+सोशल मीडिया को इस्तेमाल में नहीं ला पाये हैं यहाँ तक कि प्रदेश में जिन नौ मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उन्हें मंत्री पद भी नहीं सौंपे जा सके हैं|
बीते दिनों हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के पंजाब नेशनल बैंक PNBके लाकर्स तोड़ कर करोड़ों की नकदी और गहने चुरा लिए गए है ।
सड़क की दूसरी ओर एक खाली पड़े घर से पंजाब नेशनल बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक ढाई फीट चौड़ी सुरंग खोद कर इस वारदात को अंजाम दिया गया
इस डकैती की जानकारी सोमवार सुबह को हुई । जिस पुराने उपेक्षित भवन से सुरंग की खुदाई के काम को अंजाम दिया गया, वहां दो कमरों में मिट्टी भरी पड़ी है।डाकुओं ने गतिविधियों को छुपाने के लिए कमरे की खिड़कियों पर बोर्ड चिपका रखे थे।यहाँ तक कि आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं
एक मोड़ लेकर सुरंग स्ट्रॉन्ग रूम तक है |साढ़े तीन सौ लाकर्स वाला स्ट्रॉन्ग रूम बिखरा पड़ा है |लगभग ८५ लाकर्स में से करोड़ों रुपयों की जेवरात आदि उड़ाए गए हैं |इतनी बढ़ी रकम को पचा पाना किसी छोटे मोटे अपराधी का काम नहीं हो सकता|इतनी लम्बी सुरंग के लिए कम से कम चार पांच लोग हफ़्तों तक लगे रहे होंगें ऐसे में किसी बैंक कर्मी के शामिल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता

Dr.A.Surya Prakash To Chair Prasar Bharti Board For 3 Years

Dr.A.Surya Prakash To Chair Prasar Bharti Board For Three Years
Dr.A.Surya Prakash [ExEditor Of Zee News] has been appointed as Chairman, Prasar Bharti Board for a full term of 3 years,
Three member committee headed by the Hon’ble Vice President, Hamid M Ansari recommended this appointment
Dr.A.Surya Prakash has vast experience of both TV and print media.
He has held key positions in several print and electronic media organizations.
He was Editor, Zee News, a 24-hour TV News Channel; Executive Editor, The Pioneer; India Editor, Asia Times, a business and political daily published from Bangkok and Singapore; Political Editor, Eenadu Group of Newspapers; and Chief of Bureau, Indian Express, New Delhi.
He is also known for his well-researched interventions on national political issues.
He is the Founder-Director of the Film and Media School at the Institute of Integrated Learning in Management, New Delhi and Founder-Director of the Pioneer Media School. He is currently Consulting Editor of the Pioneer and a Distinguished Fellow at the Vivekananda International Foundation, a New Delhi based Think-Tank.
The decision of the committee was communicated by the Hon’ble Vice President.

विद्या नाॅलेज पार्क के 6 सौभाग्यशाली छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के 6 सौभाग्यशाली छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें ई.बी. (ए सब्सिडरी आॅफ डायनामिक वर्टिकल सोल्यूशन्स) ने बी.टैक (सी.एस. एवं आई.टी.) विभाग के छात्रों की क्षमता को परखा और छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ई.बी.(ए सब्सिडरी आॅफ डायनामिक वर्टिकल सोल्यूशन्स)कम्पनी के एचआर अधिकारी अपनी सहयोगी टीम के साथ छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिये आये। चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा लिखित परीक्षा के बाद तकनीकी एवं एच आर साक्षात्कार किया गया।जिसके आधार पर कम्पनी के अधिकारियों ने 6 छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में तारक अग्रवाल+प्रियांशी गोधरा+सम्पदा पपनेजा+आशुष गुप्ता+आशिष कुमार + प्राची शर्मा रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन +डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने आदि ने ने पूरी प्रक्रिया में योगदान दिया।

ITU Conferred GEM-TECH Awards To India Among Seven Countries

[Busan]ITU Conferred GEM-TECH Awards To India Among Seven Countries This Is To Boost Gender Empowerment
Seven outstanding individuals and organizations leading pioneering projects and advocacy linked to harnessing the power of information and communication technologies (ICTs) to boost gender empowerment were honoured this morning as recipients of the first-ever GEM-TECH Awards.
The awards were conferred by ITU Secretary-General Dr Hamadoun I. Touré before some 2,500 delegates at a special ceremony in the morning Plenary session of the ITU Plenipotentiary Conference currently taking place in Busan, Republic of Korea.
The event was introduced by leading Korean TV personality Jie-ae Sohn, a journalist with 25 years’ experience as a correspondent for some of the world’s leading media channels.
Co-organized with UN Women, the GEM-TECH Awards recognize the outstanding achievements of organizations and individuals in the area of gender equality and mainstreaming through information and communication technology (ICT). The launch of the awards in June of this year prompted over 360 nominations from over 70 countries around the world. The awards were open to leading women and men, as well as organizations working in the field of ICT and gender.
The seven GEM-TECH winners are:
Category [1]: applications, content, production capacities and skills for women’s social and political empowerment and links with sustainable development
Winner: UNESCO’s Women in Africa’s History e-Learning project Ethiopia
[2]ICT applications, content, production capacities and skills for women’s economic empowerment and poverty reduction
Winner: iMerit Technology, India
[3] Promoting Women in the ICT sector – initiatives to attract, retain and promote women in the ICT sector and into decision-making roles (public/private sector)
Winner: BCS Chartered Institute for IT United Kingdom
[4] Enabling girls to become ICT creators – initiatives aimed at providing girls with the opportunity to become not just active users, but creators of ICTs and content
Winner: Research Center for Feminist Action (CIPAF) Dominican Republic
[5]Closing the ICT gender gap, ensuring ICT accessibility for women, such as digital literacy training and ensuring affordable and meaningful access to ICTs by women.
Winner: Telecentre.org Foundation Philippines
[6] Efforts to reduce online threats and to build women’s confidence and security in the use of ICTs
Winner: Association for Progressive Communications (APC) South Africa
[ 7] ICT and broadband strategies, policies and frameworks that promote women’s digital empowerment
Winner: Federal Ministry of Communication Technology Nigeria
.

साउथचीन महासागर में चायनागिरी को धत्ता बताकर वियतनाम निकलवाएगा भारत से ३ ब्लॉक्स से तेल

Narendra Modi meeting the Vietnamese Delegation, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan,[नई दिल्ली]साउथचीन महासागर में चायनागिरी को धत्ता बताकर वियतनाम निकलवाएगा भारत से ३ ब्लॉक्स से तेल
आज का नवीनतम घटना क्रम चीन महासागर में स्वामित्व का दावा कर रहे चीन को परेशान करने वाला हो सकता है|
भारत और विएतनाम में दक्षिण चीन सागर में और अधिक तेल निकालने पर समझौता हो सकता है| गौरतलब है कि चीन द्वारा सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ़ विएतनाम के हिस्से के इस सागर छेत्र में अपने स्मावित्व का दावा किया जा रहा है |अब इस छेत्र में तेल निकालने के लिए भारत की विएतनाम+जापान से नजदीकियां बढ़ रही है और वियतनाम के प्रधान मंत्री न्गूयें टन डुंग आज कल [Nguyen Tan Dung] भारत आये हुए हैं | इन दोनों देशों में साउथ चीन सागर में तेल निकालने के लिए महत्वपूर्ण समझौता हो सकता है |
पीटीआई ने विएतनाम के पी एम के हवाले से यह कहा है कि चीन के विरोध के बावजूद वियतनाम भारतीय जहाज़ों को साउथ चीन सागर में जाने की इजाजत और सहूलियत देगा| ओ एन जी सी की विदेश लिमिटेड शाखा वियतनाम के साउथ चीन सागर में २-३ ब्लॉक्स में कार्य शुरू कर सकता है|
वियतनाम के पी एम अपनी पत्नी मेडम तृण थन्ह कैम [ Madame Tran Thanh Kiem ]के साथ आये हैं |
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम से आये अपने समकक्ष Nguyen Tan Dung का परम्परागत स्वागत भवन में किया पीएम श्री मोदी ने वियतनाम के डेलिगेशन से मुलाकात की
विएतनाम के के पी एम ने परम्परागत गार्ड आफ ऑनर Guard of Honour]का निरीक्षण भी किया
]फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Prime Minister of Socialist Republic of Vietnam, Mr. Nguyen Tan Dung, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 28, 2014.

.

सीएम खट्टर,हरियाण में रेवड़ियां बांटने वाले एक्स सीएम हुडडा के आखिरी हुक़ुमों की,हद तय करेंगे

चंडीगढ़]सीएम खट्टर,हरियाण में एक्स सीएम हुडडा के रेवड़ियां बांटने वाले आखिरी हुक़ुमों की, हद तय करेंगे
अपने उपदेशक पी एम नरेंद्र मोदी के साथ कदम ताल करते हुए हरियाणा के नए मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हुड्डा सरकार के हुक़ुमों की निष्पक्षता से जांच कर ही इनकी ह्द तय करने की घोषणा कर दी है | चूंकि अभी तक मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों को पोर्ट फोलियोस नहीं बांटे जा सके हैं इसीलिए हुड्डा से लाभान्वित हुए भू माफियाओं को हड़काने के लिए फिलहाल यही पर्याप्त है| नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रीय राजनीती में कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की बात कहते हैं
सी एम श्री खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद उन्होंने बताया कि पिछली सरकार की जनहित में की गई घोषणाएं जांचने और परखने के बाद ही लागू की जाएंगी । पक्षपात के उजागर मामले कानून के अनुसार ही डील किये जायेंगे
गौरतलब है के कांग्रेस के एक्स सी एम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हारने से पहले निम्न कुछ निर्णय लेकर लाभ की रेवड़ियां बांटने का काम किया था
रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की विवादित जमीन डील में महत्वपूर्ण निर्णय दिया गया था
इसके अलावा :
[1]पुलिस समेत सभी श्रेणी के कर्मचारियों को पंजाब के समान पेंशन और वेतनमान।
[2]अनुबंधित Contract कर्मचारियों की मृत्यु पर तीन लाख रुपये का मुआवजा।
[3]बुजुर्गो, निशक्तों+निराश्रित+विधवाओं को मासिक पेंशन 1500 रुपये।
फाइल फोटो

कांग्रेस+लेफ्टिस्ट+सपाई+”आप”जानते है क्यूँ हार रहे है मगर पानी पी पी कर ठीकरा मीडिया के सर ही फोड़ रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित चिंतक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये चुनावी हार ने इन आप+कांग्रेसियों के साथ सपाई और वाम पंथियों का भी दिमाग ख़राब करके रख दिया है| आम आदमी पार्टी के हाथो से झाड़ू तो पहले ही भाजपा के नरेंद्र मोदी ले उड़े थे अब बचे खुचे कांग्रेसियों का एक धड़ा लोक सभा में हार का ठीकरा राहुल गांधी के कमजोर+हाल्फ माइंडेड न्रेतत्व पर फोड़ कर अपने हाथ को ही कमजोर करने पर तुला है | और तो और ये लेफ्टिस्ट सीता राम येचुरी ने अपने ही नेता प्रकाश करात की कांग्रेस विरोधी नीतियों पर हंसिए+हथोड़े चलाने शुर कर दिएओये ऐसे कैसे चलेगी देश की राजनीती ?

झल्ला

भापा जी आप जी ने बिलकुल सच कहा आप+कांग्रेस+लेफ्टिस्ट+सपाई जानते है हार क्यूँ हुई मगर पानी पी पी कर ठीकरा मीडिया के सर फोड़ रहे हैं |ये आप+कांग्रेस+लेफ्टिस्ट आदि आदि अंदर खाने जान चुके हैं कि लोक सभा और राज्यों में उनकी करारी हार हो चुकी है लेकिन मानने को तैयार नहीं हो रहे |अब देखो इनके साथ सपाई भी भाजपाई जीत के लिए मीडिया को ही कोस रहे हैंजबकि इन सपाइयों ने मीडिया में विज्ञापनों में सबको पीछे छोड़ रखा है

First Lady Michelle Inspires Students For Completion Of Graduation for Today’s Economy

First Lady Michelle Inspires Students For Completion Of Graduation for Today’s Economy
First Lady Of U S A Michelle Obama , will Answer Questions on Education.
White House excitedly to announced that next Monday, November 3, First Lady Michelle Obama will take to Tumblr for the first time to answer questions on education.
The Q&A is part of her Reach Higher initiative, which aims to inspire every student to take charge of their future and complete their education past high school.
So Students can Ask the First Lady their questions on education.
Michelle Believes that high school diploma just isn’t enough for .today’s economyThat’s why the First Lady is working to rally the country around President Obama’s “North Star” goal — that by 2020, America will once again have the highest proportion of college graduates in the world.
Beginning at 4:00 p.m. ET on Monday, November 3, the First Lady will answer questions on WhiteHouse.Tumblr.com.

लो जी कर लो बात चाय की चुस्कियों में ही केंद्रीय मंत्रियों ने १०० दिन का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेस चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये ये भाजपाई पी एम मोदी अब माननीय सांसदों को दिवाली मिलन पर भी ओनली चाय पर ही टरकाने लग गए ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम के टाइम पर तो डिनर से कम बात ही नहीं होती थी|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण महंगे डिनर को निगलने के चक्कर में गरीबों के लिए खाक चर्चा होती होगी अब तो चाय की चुस्कियों के साथ मंत्रियों ने १०० दिन का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत कर दिया वैसे झल्लेविचारनुसार नरेंद्र भाई दमदार दास मोदी का खानदानी पेशा तो चाय ही है इसीलिए चाय की मशहूरी भी तो जरूरी है