Ad

Archive for: November 2014

भारत के पीएम ने नेपाल के साथ पड़ौसी धर्म निभाते हुए विकास के लिए”बस”सहित महत्वपूर्ण समझौते किये

The P M Shri N Modi flagging off the Kathmandu-Delhi Direct Bus Service, in Kathmandu, Nepal,

The P M Shri N Modi flagging off the Kathmandu-Delhi Direct Bus Service, in Kathmandu, Nepal,

[काठमांडू,नेपाल ]भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ पड़ौसी धर्म निभाते हुए यहाँ के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण समझौते किये |
राष्ट्रिय ट्रॉमा सेंटर +दोनों देशों में डायरेक्ट बस सर्विस +ट्विन सिटी आदि अनेकों समझौते हुए|
काठमांडू में आज राष्‍ट्रीय ट्रामा सेंटर को औपचारिक रूप से सौंपने और उसके उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में श्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध अब विश्‍वास के इंजन की ऊर्जा से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर से खतरे से जूझ रहे जीवन बचाये जा सकेंगे इसलिए यह दोनों देशों के बीच आशा और मैत्री का अनूठा प्रतीक है।
भारत और नेपाल के प्रधान मंत्री ने काठमांडू से दिल्ली और भारतीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी उसी समय दिल्ली से काठमांडू के लिए बस को झंडी दिखाकर रवाना किया |दोनों देशों से प्रतिदिन कम से कम एक बस चलाई जायेगी। बस में टेलीफोन सुविधा भी दी गई है
प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षर किए गए समझौतों/सहमति आशय पत्रों और आयोजनों की सूची
1]नेपाल पुलिस अकादमी पर सहमति आशय पत्र (एनपीए)
2]नेपाल पुलिस अकादमी की पटिृका का अनावरण
3]पर्यटन पर सहमति आशय पत्र
4]पारम्‍परिक दवाओं पर सहमति आशय पत्र
5]युवा आदान प्रदान पर सहमति आशय पत्र
6]श्री सरोज कुमार पोद्दार अध्‍यक्ष पारादीप फास्‍फेड लिमिटेड, द्वारा चल मृदा परीक्षण वाहन की चाबियां, नेपाल सरकार के कृषि विकास मंत्रालय के सचिव श्री जय मुकुंद खनाल को सौंपा जाना
7]एक अरब अमरीकी डालर ऋण लाइन समझौता
8]मोटर वाहन समझौता (एमवीए)
9]अरूण III के लिए पीडीए पर सहमति आशय पत्र
10]अयोध्‍या–जनकपुर के बीच टविन सिटी समझौता
11]काठमांडू-वाराणसी के बीच टविन सिटी समझौता
12]लुंबिनी-बोधगया के बीच टविन सिटी समझौता
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiled the plaque to inaugurate the National Trauma Centre, at the official handover and inaugural ceremony of the National Trauma Centre, in Kathmandu, Nepal on November 25, 2014.
The Prime Minister of Nepal, Shri Sushil Koirala and the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj are also seen.

6 Month’s Central Government Shifts Own 3 Months Old Policy For CGHS Beneficiaries

[New Delhi] 6 Months Old Central Government Shifts Own 3 Months Old Policy And Reduces Inconvenience To CGHS Beneficiaries
Government Tries To Reduce the Inconvenience Caused To CGHS Beneficiaries By Shifting Own Policy
With a view to plug the loopholes in the system, the Government decided on 25.8.2014 that only CGHS formulary medicines and those approved by Drug Controller General of India (DCGI) in India would be provided to beneficiaries under CGHS. The maximum period of issued medicines was also curtailed to one month instead of three months. It was decided ibid that only listed investigations/treatments at prescribed CGHS rates would be allowed.
The following measures have since been taken to overcome the inconvenience caused to the beneficiaries due to this shift in policy:
[1]The Government decided to adopt formularies of Ex- Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) and Employees State Insurance Corporation (ESIC) also in addition to the existing CGHS formulary.
[2]A technical committee under Chairmanship of Special DG has been constituted to consider inclusion/exclusion of medicines/ investigation/treatment/procedures /implant etc.
[3]A Group of experts has been constituted on 25.9.2014 to review CGHS formulary to avoid denial of essential medicines to CGHS beneficiaries and revising the formulary.
[4] Instructions have also been issued to CMOs In-charge vide Office Memorandum No. 2-2/2014/CGHS/PPT/CGHS-P dated 1.10.2014 to use their discretion to supply essential medicines to CGHS beneficiaries even though they do not figure in the formularies of CGHS/ECHS/ESIC.
[5] The Government also extended further relaxation to the beneficiaries by switching back to the previous arrangement regarding time period of issued medicines i.e. 3 months for chronic disease and 6 months in case of visit abroad.
The Health Minister, Shri J P Nadda stated this in a written reply in the Rajya Sabha here today

विद्या नाॅलेज पार्क के 6 छात्रों का लाॅगइन एट सोलूशन्स द्वारा कैंपस सलेक्शन

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के 6 छात्रों का लाॅगइन एट सोलूशन्स द्वारा कैंपस सलेक्शन
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लाॅगइन एट सोलूशन्स कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये आई। एम.बी.ए.और पी.जी.डी.एम के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लाॅगइन एट सोलूशन्स के एचआर अधिकारी की सहयोगी टीम द्वारा सामूहिक चर्चा एवं साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने 06 छात्रों को चयन किया। चयनित छात्रों में एम.बी.ए. विभाग की [१]अंजली अग्रवाल, [२]अपूरवा सचान,[३] साक्षी कंसल, [४]पूजा आरोड़ा, [५]सन्नी रस्तोगी + पी.जी.डी.एम. विभाग की [६]मोनीका रानी रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया।

ध्रूमपान को हतोत्साहित करने के लिए खुली या एकल सिगरेट की बिक्री अब संज्ञेय अपराध होगा

[दिल्ली]खुली या एकल सिगरेट की बिक्री अब संज्ञेय अपराध होगा|
ध्रूमपान को हतोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा खुली या एकल सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है|
मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल ने अन्य बातों के साथ-साथ खुली या एकल सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने+तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम कानूनी उम्र बढ़ाने+सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन निषेध एवं व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण के विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) के विभिन्‍न प्रावधानों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माना या दंड राशि बढ़ाने के साथ-साथ ऐसे अपराधों को संज्ञेय अपराध बनाने की सिफारिश की है।
मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और अन्‍तर-मंत्रालय परामर्श के लिए एक मसौदा नोट मंत्रिमंडल के लिए परिपत्रित किया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया

[नई दिल्ली] शारदा चिट घोटाले में फंसी टीएमसी ने संसद के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट का प्रयास किया
शारदा चिट फंड घोटाले में फंसी टीएमसी ने आज संसदीय कार्यवाही में व्यवधान डाला और पार्लियामेंट के अंदर और बाहर विदेशों में ब्लैकमनी की तरफ ध्यान डाइवर्ट करने का प्रयास किया | इन्होने प्रश्नकाल को स्थगित करके विदेशों में ब्लैक मनी पर चर्चा करने की मांग की| इनके साथ जे डी यूं +सपा+कांग्रेस के सांसद भी दिखाई दिए |गौरतलब है के शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई टी एम सी सांसदों की संलिप्तता पाई गई है और ममता बनर्जी तक भी आंच पहुँच रही है |
आज सुबह [मंगलवार]संसद के दोनों [लोकसभा+राज्य सभा] सदनों की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही पश्चिमी बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस [TMC] के सांसदों ने कालाधन के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।
टीएमसी सांसदों ने काला धन वापिस लाने सम्बन्धी नारे लिखी काली [बढ़ी] छतरियों को खोल कर व्यवधान पैदा किया | टीएमसी सांसद प्रश्नकाल को स्थगित कर ब्लैक मनी पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे थे | लोकसभा की स्पीकर एस महाजन ने इनकी मांग को खारिज कर दिया।

United States 24th Secretary Of Defense ,Republican Chuck Hagel Steps Down

[Washington DC] United States 24th Defense Secretary ,Republican Chuck Hagel Steps Down
Secretary of Defense Chuck Hagel announced today that he would be stepping down from his position overseeing the Department of Defense. Hagel, He served in the Army during Vietnam, Out Going Secretary is the 24th Secretary of Defense.
Speaking from the State Dining Room of the White House, President Obama noted that Secretary Hagel has helped to oversee a significant period of transition for both the Pentagon and the country:
President Obama Said “The draw-down in Afghanistan, the need to prepare our forces for future missions and tough fiscal choices to keep our military strong and ready. Over nearly two years, Chuck has been an exemplary Defense Secretary, providing a steady hand as we modernized our strategy and budget to meet long-term threats, while still responding to immediate challenges like ISIL and Ebola. Thanks to Chuck, our military is on a firmer footing, engaged in these missions and looking ahead to the future”.
Democrat President also spoke on Republican Secretary Hagel’s military background, and what it meant for his time at the Department of Defense. “He understands our men and women like few others, because he’s stood where they stood, he’s been in the dirt and he’s been in the mud, and that’s established a special bond, the President said. “He sees himself in them and they see themselves in him. And their safety, their lives, have always been at the center of Chuck’s service.”
After the President thanked the Secretary for his service and his friendship, Hagel reflected on his service from the podium:
As the President noted I have today submitted my resignation as Secretary of Defense. It’s been the greatest privilege of my life; the greatest privilege of my life to lead and most important, to serve — to serve with the men and women of the Defense Department and support their families.
Chuck Hagel Is United States Secretary of Defense, since February 2013. He served as United States Senator from Nebraska from 1997 to 2009.

आज़मखान ने दावते वलीमा में नालों की सफाई का हुकुम नाजिल करके कर्ज उतार दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे जनाब आज़म खान साहब ने मेरठ के नालों की सफाई के लिए नगर निगम को फरमान जारी कर दिया है ओये अब सफाई कर्मियों की फौज लगा दी जाएगी |अब नालों में सिल्ट तो क्या एक तिनका भी नहीं रहेगा |बेशक अब नालों में बहते पानी में अपना चेहरा देख लेना |

झल्ला

ओ मेरे चतुर पहलवान जी शादी में केबिनेट मंत्री की शिरकत को सरकारी दौरे में तब्दील करने के लिए ये सियासी पैंतरे जरुरी होते हैं वैसे आज कल मेरठ के शहर डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई और कैंट के सत्यपाल अग्रवाल आदि भाजपाई विधायक गण भी नहर+नदी+नालों +नुक्कड़ों की सफाई के लिए फोटो खिचवाते दिखने लगे हैं इसीलिए झल्लेविचारानुसार खान साहब ने भीदावते वलीमा में अपने कर्तव्य की औपचारिकता निभा दी |अगर नाले साफ हो गए तो श्रेय मंत्री जी को अगर नाले साफ़ नहीं हुए,जैसी की उम्मीद है,तो विधान सभा में पावँ रखने के लिए जमीन तो मिल ही जाएगी

Manohar Lal Khattar To Find Out Underground Water Availability in Haryana

[Chandigarh]Chief Minister Khattar To Find Out underground water availability in Haryana .
Chief Minister Of Haryana Sh.Manohar Lal Khattar today announced a fresh survey of the areas in Haryana declared as ‘dark zone’, regions with depleting groundwater, to find out the exact underground water availability in the state.
Khattar said lift system would be streamlined for optimum utilisation of available water and added that river issues with neighbouring states would also be taken up through dialogue.
Source Agency

मुलायम सिंह यादव+आज़म खान मेरठ आये और एक घंटे तक बिना कोई विवाद पैदा किये लौट गए

MS YADAV IN MEERUT[मेरठ]सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और केबिनेट मंत्री आज़म खान आज मेरठ आये तक़रीबन एक घंटा रहे मगर बिना कोई विवाद पैदा किये लौट गए अवसर था उनके विधायक शिक्षाविद गुलाम मौहम्मद की पुत्री के निकाह का |नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने आज मुलायम सिंहयादव और उनके सबसे शक्तिशाली और रामपुर शो के रचियेता आजम खान भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने मेरठ आये थे |
समाजवादी पार्टी के सिवालखास से विधायक गुलाम मौहम्मद की बेटी के निकाह समारोह में भाग लेने मेरठ आये सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज मीडिया के कैमरों के सामने तो आये मगर मीडिया के सवालों से बचते रहे |mulayam singh yadav in meerut
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समारोह की ही बात की। फैज-ए-आम इंटर कालेज में सड़क मार्ग से कार द्वारा पहुंचे प्रदेश में सरकार के मुखिया श्री यादव ने दुल्हन को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद उन्हें वैवाहिक जीवन की बधाई दी। और शगुन का लिफाफा थमाया |
मीडिया से तो बस इतना ही कहा कि वह निकाह समारोह में केवल दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिये यहां पर आये है।
लगभग एक घंटा वहां रहने के पश्चात वे कार से दिल्ली के लिये रवाना हो गये।इनके प्रशंसकों की भीड़ को नियंत्रित करने में पोलिस ऑफिसर्स भारी मशक्त करते देखे गए |
डीआईजी रेंज रमित शर्मा+एसएसपी ओंकार सिंह आदि सभी हाजिर रहे |नौशे मियां हेलीकाप्टर पर सवार होकर दुल्हन को विदा करने आये थे

दृष्टिहीन क्रिकेट टीम आज रात विश्‍व कप दृष्टिहीन प्रतियोगिता के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी:शुभकामनाएं

[नई दिल्ली]भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को विश्‍व कप दृष्टिहीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं |
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार+सर्बानंद सोनोवाल ने आज एकदिवसीय विश्‍व कप दृष्टिहीन क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने वाली भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने टीम के लिए 10 लाख रूपये की सहायता राशि दी है।
यह विश्वस्तरीय प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका में होगी।
श्री शेखर नायक के नेतृत्‍व में 17 सदस्‍यों का दल आज देर रात को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा।
इस दल में तीन अधिकारी भी शामिल किये गए हैं ।
दोनों मंत्रियों ने कहा कि टीम के साथ न केवल भारत सरकार की बल्कि पूरे देश की शुभकामनाएं हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि एकदिवसीय विश्‍व कप को जीतने के लिए टीम अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Chemicals and Fertilizers, Shri Ananthkumar and the Minister of State for Youth Affairs and Sports (Independent Charge), Shri Sarbananda Sonowal felicitated the Indian team for Blind Cricket, before the team proceeds to Blind Cricket ODI World cup in South Africa,
in New Delhi on November 24, 2014.