Ad

Archive for: January 2015

ऐऐपी वाले अपनी आईऐसी की साथी किरण बेदी को जितवा क्यूँ नहीं देते:अन्ना की इज्जत भी बची रहेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों की नंगई तो देखो |कैसे नंगई से किरण बेदी को हरवाने के लिए दिल्ली के दंगल में उतार दिया ओये हसाडे सामने भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराई हुई है।किरण बेदी के साथ धोखा किया जा रहा है। उनके ही नेता उनका पत्ता साफ करना चाह रहे हैं।

झल्ला

ओ मेरे चतुर बाबू साहब ये किरण बेदी साहिबा तो इंडिया अगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के समय से ही आप लोगों की सहयोगी रही हैं तो फिर आप लोग ही क्यूँ नहीं उन्हें हार से बचा लेते ?और जीत का सेहरा उनके सर बाँध देते ?इससे अन्ना बाबू राओ हजारे की बची खुची इज्जत भी बची रहेगी

सचिव सुजाता सिंह विदेश मंत्रालय से आउट राजदूत एस जयशंकर इन

[नई दिल्ली ] अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर को रात अचानक सुजाता सिंह को हटाते हुए उनके स्थान पर नया विदेश सचिव नियुक्त कर दिया गया। 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर की सेवानिवृत्ति में केवल दो दिन का समय बचा था । वह कल यहां विदेश सचिव का पदभार संभालेंगे और नियमों के अनुसार उनका कार्यकाल दो साल का होगा। पिछले वर्ष अमेरिका में राजदूत नियुक्त किए जाने से पूर्व जयशंकर चीन में भारत के राजदूत थे ।
विदेश सचिव सुजाता सिंह ने बुधवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह पर अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है।सुजाता सिंह को कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का करीबी माना जाता है
जयशंकर 31 जनवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे थे।सम्भवत इसीलिए सुजाता का इस्तीफा दिलवाया गया। सुजाता के कार्यकाल में करीब 8 महीने बाकी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयशंकर का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा था और उसके बाद वह विदेश सचिव नहीं बन पाते। विदेश सचिव बनने के बाद अब उनको दो साल का अतिरिक्त कार्यकाल मिल जाता है ।
जयशंकर यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले साल भी विदेश सचिव की दौड़ में सबसे आगे थे।

कांग्रेस+ऐऐपी ने झुग्गी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने को पक्के विकसित मकान देने के वायदे किये

[नई दिल्ली]कांग्रेस+ऐऐपी ने झुग्गी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने के पक्के विकसित मकान देने के वायदों के साथ वोट मांगे|
“आप” और कांग्रेस ने आज दिल्ली के झुग्गी झोपडी वासियों को नारकीय जीवन से निकालने के दावे किये |कांग्रेस और “आप” पार्टी ने झुग्गी झोपडी बस्तियों के स्थान पर पक्के पूर्ण विकसित माकन देने का वायदा किया है|
दिल्ली विधान सभा के लिए चुनावों की घोषणा हो चुकी है इसीलिए दिल्ली फतह के लिए भाजपा+कांग्रेस+”आप”पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबिला होता दिख रहा है |
बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलगांधी ने मलिन बस्तियों में रोड शो निकाला था, जिसमे अपार जनसमूह उमड़ा और कांग्रेस में एक नई स्फूर्ति का प्रवाह हुआ |उससे अभिभूत होकर राहुल गांधी ने सबको मकान दिलाने का वायदा किया|राइट तो शेल्टर नाम से किये इस वायदे को आगे बढ़ाते हुए आज कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की रूप रेखा प्रस्तुत की |
श्री माकन ने घोषणा की है के झुग्गी झोपडी के स्थान पर ही पक्के मकान बनाये जायेंगे और बस्ती की आवश्यकतानुसार मलिन बस्तियों को विकसित किया ,जिसके लिए एक अलग फण्ड बनाया जाएगा |जमीन का मालिकाना हक़ परिवार की वरिष्ठ महिला के नाम किया जाएगा|
उधर “आप” पार्टी ने बताया है के अल्प आय वर्ग के लिए मकान योजना के लिए दिल्ली में ही 200 एकड़ जमीन पहले से ही खाली पड़ी है|
इसे लेकर एएपी ने ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कम लागत के आवास और निर्माण के लिए इस भूमि का उपयोग करने का वादा किया और कांग्रेस और भाजपा पर मात्र वोट बैंक के रूप में मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का शोषण करने का आरोप भी लगाया

Nation Pays Tribute To Punjab Kesari+Lala Lajpat Rai on His Birth Anniversary

Nation Pays Tribute To Immortal Martyr Freedom Fighter Punjab Kesari Lala Lajpat Rai on his Birth Anniversary
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley+ the Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu+the Minister of State for Development of North Eastern Region (I/C), Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy, Department of Space, Dr. Jitendra Singh + other dignitaries paid tributes to Lala Lajpat Rai on his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on January 28, 2015 Prime Minister Narendra Modi And CM Of Haryana Manohar Lal Khattar Tweeted Tribute To Immortal Soul Of Lala Ji
Lala Lajpat Rai,Popularly Known As Punjab Kesari was an Indian Punjabi author and politician who is chiefly remembered as a leader in the Indian fight for independence from the British Raj.He was also associated with activities of Punjab National Bank and Lakshmi Insurance Company in early stages. He sustained serious injuries by the police when leading a non-violent protest against the Simon Commission and died less than three weeks later.
Lala Lajpat Rai was born on 28 January 1865 in Dhudike (now in Moga district, Punjab) & had his initial education in Government Higher Secondary School, Rewari (now in Haryana, previously in Punjab) He was a devotee of Arya Samaj and was editor of Arya Gazette, which he set up during his student time He Became Member of Indian National Congress, and started taking part in political agitation in the Punjab,
Lajpat Rai lived in the United States, but he returned to India in 1919 and in the following year led the special session of the Congress Party that launched the nonco-operation movement. Imprisoned from 1921 to 1923, he was elected to the legislative assembly on his release
In 1928, the British government set up the Commission, headed by Sir John Simon, to report on the political situation in India. The Indian political parties boycotted the Commission, because it did not include a single Indian in its membership, and it met with country-wide protests. Lajpat Rai led silent march in protest against it. The superintendent of police, James A. Scott, ordered the police to lathi charge the protesters and personally assaulted Rai Despite being injured, Rai subsequently addressed the crowd and said that “I declare that the blows struck at me today will be the last nails in the coffin of British rule in India He did not fully recover from his injuries and died on 17 November 1928 Bhagat Singh vowed to take revenge and joined other revolutionaries,
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley, the Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu, the Minister of State for Development of North Eastern Region (I/C), Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy, Department of Space, Dr. Jitendra Singh and other dignitaries paid tributes to Lala Lajpat Rai on his birth anniversary, at Parliament House, in New Delhi on January 28, 2015.

२१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का पीएम ने किया आग्रह:एनसीसी रैली

[नई दिल्ली]अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का पीएम ने किया आग्रह
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों का आह्वान किया कि वे 21 जून को पहले अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्‍य में देशभर में एक शानदार समारोह का आयोजन करें।
एनसीसी रैली के अवसर पर देशभर के कैडेटों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे आग्रह किया कि वे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जुट जायें, जिससे पूरी दुनिया को एक मजबूत प्रेरणादायक संदेश पहुंच सके।
पीएम ने कहा कि योग अब पूरे विश्‍व में फैल चुका है और चूंकि योग हमारे देश में उदित हुआ, इसलिए हमें विश्‍व को बताना है कि योग एक संतुलित और समर्थ मानव की रचना के लिए बहुत जरूरी है।
कैडेटों द्वारा स्‍वच्‍छ भारत अभियान को समर्पित एक झांकी के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका आरंभ 125 करोड़ भारतीयों में स्‍वच्‍छता के प्रति झुकाव पैदा करने के लिए किया गया है। उन्‍होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे स्‍कूलों और गांवों में इस विषय में जागरूकता पैदा करें। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत एक तरह से मातृभूमि की सेवा भी है।
प्रधानमंत्री ने पिछले एक महीने के दौरान कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। बालिका कैडेट की बहुत संख्‍या में भागीदारी को देख कर उन्‍होंने गणतंत्र दिवस को याद करते हुए कहा कि पूरी परेड एक तरह से ”स्‍त्री शक्ति” का समारोह था। उन्‍होंने कहा कि देशवासियों को यह संदेश मिल गया है कि रानी लक्ष्‍मीबाई और जीजा माता आज प्रत्‍येक गांव और प्रत्‍येक परिवार में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर से कैडेट यहां आये हुए हैं और वे एक लघु भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद और महात्‍मा गांधी जैसे महान व्‍यक्तियों ने भी भारत की अस्मिता को समझने के लिए देशभर की यात्रा की थी। उन्‍होंने कहा कि देश की विविधता को समझने के लिए पूरे देश में घूमना आवश्‍यक है और कैडेटों को यह अवसर मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एनसीसी रैली को देखकर उन्‍हें अपने बचपन के दिन याद आ गए जब वे स्‍वयं एक एनसीसी कैडेट थे, हालांकि एक कैडेट के रूप में उन्‍हें दिल्‍ली आने का अवसर न‍हीं मिला था। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्‍य में, जिसका अंग यह रैली है, दिल्‍ली आगमन के लिए चुने जाने हेतु कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। अपने सम्बोधन में श्री मोदी ने एन सी सी से जुड़े रहे अनेकों प्रतिभाओं का उल्लेख किया और गॉर्ड ऑफ़ आनर का निरिक्षण भी किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi inspecting the Guard of Honour, during the Prime Minister’s NCC Rally, in New Delhi on January 28, 2015.

“बराक”ने भारत को एनएसजी सदस्यता दिलाने का आश्वासन क्या दिया कि पेटों में मरोड़ उठने लगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानियों के पेट में फिर से मरोड़ उठने लग गए |ओये हसाडे नए नए बने मितर श्री बराक ओबामा ने हसाडे सोणे भारत को न्यूक्लीयर सप्लाई ग्रुप की सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सीट दिलवाने का आश्वासन क्या दे दिया इन पाकिस्तानी सरताज अजीज ने साउथ एशिया में अस्थिरता +नॉन प्रोलीफेरशन रजीम की कमजोरी की दुहाई देनी शुरू कर दी ओये हसाडे भले के लिए कुछ होने जा रहा है तो इनके ठिढ में पीड क्यूँ होने लगी है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी ने क्या सोचा था कि सरताज बना बैठा अजीज क्या बहुत खुश होगा शबाशी देगा क्यूँ? अरे भापा जी जब से मुल्क आजाद हुआ है तभी से पाक कि तरफ से ऐसी रिकॉर्ड मेकिंग नापाक हरकतें होती रहती हैं इसीलिए सोचो नहीं सतर्क रहो और सीधे सीधे चलते रहो

भांगड़ा नाचा शाहरुख़ गाया जैसा ओबामा बन के भरमाईये

मैंने कहा सुनिए वोह बोली हठिये
हम बोले अब तो मान भी जाईये
बोली ओबामा बन के तो भरमाईये
क्यूँ अब मोदी से काम नहीं चलेगा?
ओबामा भांगड़ा नाचा शाहरुख़ गाया
बोली मोदी भी ओबामा का दीवाना है
फिर ये तो ठहरा घर का ही जोगी जी
ओनली बाहर का ही सिद्ध कहाता है

PM Salutes Immortal Freedom Fighter Lala Lajpat Rai on his Birth Anniversary

[New Delhi]PM Salutes Immortal Freedom Fighter Lala Lajpat Rai, on his Birth Anniversary
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi has saluted Punjab Kesari Lala Lajpat Rai, on his birth anniversary.
PM Has Tweeted
“Punjab Kesari Lala Lajpat Rai was a unique personality who was ahead of his time. I salute this proud son of India on his birth anniversary”,

Suffering From”Mirage” “AAP”Remembers Janlokpal+Swaraj+Governance On Mobile

[New Delhi]Suffering From”Mirage” “AAP”Remembers Janlokpal+Swaraj+Governance On Mobile AAP Party Supremo Sh Arvind Kejriwal Has fallen in a trap of bondage of own karmas. Like a Thirsty Deer He Sees the Shiny False Water and Tries to Quench his Thirst by it. He Runs for a Short Distance to Drink Water Till a Point the Water Disappears
Upanishadas,+Rishis have given a metaphor “Mrigtrishna”For This Situation Which Is Translated As “Mirage”
. BJP Being Hindu Minded Party So Shifting The Mirage From Dr Harshvardhan To Jagdish Mukhi To Satish Upadhyay &Now To Dr Kiran Bedi
As a Result Of Which He Is Suffering From Delhiite Dizziness+ Giddiness
AAP Party Has Reversed To Their Birth Cause Delhi Janlok Bill
Aam Aadmi Party Has Declared That They Will Pass Delhi Jan Lokpal Bill after Coming to Power.
All Public Officials (including the Chief Minister, Ministers and MLAs) of the Delhi Government Shall fall Within the Purview of the Investigation. Public Officials of Delhi will be Required to Furnish an Annual Declaration of Assets.
Any Undeclared Assets will be Liable for Confiscation.
. The Delhi Lokpal will have the Power to Initiate Investigations and Prosecution against those Charged with Corruption. Citizens’ Charter would be Introduced in all Government Offices in Delhi.
Whistle Blowers will be Provided Protection and Awarded for their Contribution towards Creating a just System.
Apart From This Swaraj Bill Has Been Promised
After Coming To Power For 49 Days Important Phones Of Party Leaders+Ministers Were Either Changed Or Put Off Or Attended By Another Persons Now It Is Promised That Delhi Govt Will Be On Mobile Phones

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने भारत और अमेरिका के डीएनऐ में “विविधता में एकता” का अहसास कराया

नई दिल्ली।अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा बाइक पर “ताजमहल” देखने की हसरत और वापिसी की ख्वाहिश लिए सऊदी अरबिया के लिए रवाना हो गए |
एयर फ़ोर्स वन पर सवार होने से पहले ओबामा ने सीरी फोर्ट में हजारों लोगों के दिल में सीधे कामयाब दस्तक दी |अथिति प्रेजिडेंट ने भारत के पी एम श्री नरेंद्र मोदी और स्वयं के जीवन कि समानताओं का जिक्र करते हुए दोनों देशों के डीएनऐ में “विविधता में एकता का” अहसास कराया |
नमस्ते से शुरू करके भारतीय प्रतिभाओं का उल्लेख करके महान विभूतियों के आदर्शों को मान्यता दे कर अपने संवाद को जय हिन्द के साथ पूर्ण करके खूब तालियां बटोरी|
राष्ट्रपति ओबामा अपनी दूसरी भारत यात्रा में भारतीयों का दिल जीत कर भारत से रवाना हो गए।सम्भवत यह पीएम श्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकन मेडिसन स्क्वायर शो का उत्तर था
दोपहर दो बजे उनके विशेष विमान एयरफोर्स वन ने पालम हवाई अड्डे से उड़ान भरी। प्लेन में सवार होने से पहले ओबामा दंपति ने हाथ जोड़कर नमस्ते किया और फिर विदाई ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर विदाई संदेश भी दिया।
इससे पहले तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन ओबामा, पत्नी मिशेल के साथ सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर सिरी फाेर्ट ऑडिटोरियम पहुंचे। उन्होंने ‘नमस्ते’ कह कर अपना संबोधन शुरू किया और गणतंत्र दिवस समाराेह में शामिल होने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया।ओबामा ने भारतीय विविधता को दुनिया के लिए मिसाल बताया । यहां ज्यादातर लोग 35 साल से नीचे हैं। युवा ही हैं जो देश की तस्वीर बदल सकते हैं। मैं अमेरिकी लोगों की दोस्ती लेकर आया हूं।
‘इंडिया एंड अमेरिका: द फ्यूचर वी कैन …टूगेदर’ विषय पर एक सभा को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं।पिछली बार मैंने रोशनी के पर्व दीवाली को मुंबई में सेलिब्रेट किया था, बच्चों के साथ भांगड़ा डांस किया था। अफसोस, इस बार डांस नहीं कर सका। ओबामा ने बताया कि उन्होंने व्हाइट हाउस में पहली बार दिवाली मनाई।
ओबामा ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी के अहिंसा का जिक्र किया। उन्होंने विवेकानंद के करीब 100 साल पहले हुई शिकागो यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा कि विवेकानंद ही अमेरिका में हिंदुत्व और योग लेकर आए |
भारत को शाहरूख खान+मिल्खा सिंह+मैरी कॉम पर गर्व है। भारत में टैलंट की कमी नहीं है। ओबामा ने कैलाश सत्यार्थी की भी जमकर तारीफ की।
संबोधन के आखिर में ओबामा ने कहा कि हम सब एक ही बगिया के खूबसूरत फूल हैं। हम भारत पर भरोसा करते हैं। हम आपके सपने साकार करने में आपके साथ हैं। आपका पार्टनर होने का गर्व है।ओबामा ने महिला शक्ति की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में महिला को नेतृत्व करते हुए देखकर खुशी हुई। विंग कमांडर पूजा ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर गर्व और ताकत का उदाहरण है।
ओबामा ने कहा कि मेरी भी दो बेटियां हैं। हम अपनी बेटियों को मजबूत और सशक्त बनाएंगे। आगे बढ़ने के लिए बेटियों और बहनों को समान अधिकार के साथ-साथ मौके भी देने होंगे, क्योंकि वे इसकी हकदार हैं। अगर महिलाएं सफल हैं तभी देश कामयाब है। अमेरिका में महिलाओं को समान अवसर देने की कोशिशें की जा रही हैं।मेरे दादा केन्या में ब्रिटिश आर्मी में कुक थे। जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे जैसे कई लोग दुनिया के कई हिस्सों में वोट नहीं कर सकते थे।
हम ऐसे देशों से हैं जहां एक कुक का बेटा राष्ट्रपति और चाय वाले का बेटा पीएम बन सकता है। भारत और अमेरिका के लोग मेहनती हैं। हम जैसे देश संपूर्ण नहीं, कई चुनौतियां हैं।
ओबामा ने बताया कि मैं और मिशेल बड़े परिवार से नहीं थे। अमेरिका ने हमें बहुत कुछ दिया। भारतीय भाई-बहनों! हम परफेक्ट देश नहीं हैं। हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। हममें कई समानताएं हैं
माहौल को हल्का करते हुए उन्होंने हिंदी फीचर फिल्म डीडीएलजे का डॉयलाग “बढे बढे देशों में” बोलने की भी कोशिश की।
बराक ओबामा दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार करने के इच्छुक थे, लेकिन सऊदी अरब जाने की वजह से उनका आगरा दौरा रद्द हो गया है। ताजमहल प्रोग्राम कैंसिल होने की वजह जाहिर तौर पर सऊदी अरब जाने को लेकर होना बताया जा रहा है।