Ad

Archive for: February 2015

Mufti And Modi Two Different Aroused Stars Agreed On CMP For J &K

[NEW Delhi] Modi And Mufti Different Aroused Stars From Jammu And Kashmir To Govern J& K On Minimum Programme :Mufti To Be Sworn In As CM On Ist Day Of Next Month
This Alliance will Crown Mufti as CM Of Jammu and Kashmir State And May Bring Two Different Religion Believers Together Once Again
PDP patron Mufti Mohammed Sayeed today met Prime Minister Narendra Modi ahead of the swearing-in of the PDP-BJP alliance government on Sunday that will see him return as Jammu and Kashmir Chief Minister.
As Per Sources Mufti will head a 25-member cabinet
Mufti Informed the media that Common Minimum Programme (CMP) will be released at 3 PM on March one after the swearing-in ceremony
He Also Said that .Prime Minister Narendra Modi will attend swearing-in ceremony on Sunday in Jammu
Photo Caption
Shri Mufti Mohammad Sayeed meeting the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 27, 2015.

अनिलविज ने पूर्व मुख्यमंत्री हुकमसिंह के पीजीआई रोहतक में इलाज में कोताही के लिए जांच के आदेश दिए

[चंडीगढ़]स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री हुकम सिंह के इलाज में कोताही के लिए जांच के आदेश दिए |चौधरी हुकुम सिंह का कल निधन हो गया |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चौ हुकुम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
सीएम श्री खट्टर ने ट्वीट किया
“चौधरी हुकुम सिंह का निधन हरियाणा के लिए अपूरणीय क्षति है,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक संतप्त परिवार को सबल करें”
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया
“पूर्व मुख्यमंत्री हुकम सिंह जी के देहांत पर गहरा दुःख है ।वह बहुत अच्छे व्यक्ति थे ।मैं उनके मुख्यमंत्री काल में उनके साथ विधायक रहा हूँ”
इसके साथ ही श्री विज ने यह जानकारी भी दी है कि उन्होंने पीजीआई रोहतक के निदेशक को जांच के आदेश दे दिए हैं |पूर्व मुख्य मंत्री हुकुम सिंह की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में ले जाया गया उस समय उन्हें एम्बुलेंस देरी से मुहैय्या करवाई गई और जो एम्बुलेंस मुहैय्या करवाई गई उसमे एटेंटेड डाक्टर नहीं भेजा गया
कहा जा रहा है कि कि हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी हुकुम सिंह[ 89] का इलाज में कोताही के कारण कल निधन हो गया

Barack Obama’s Election Promise For Free Net Neutrality,After 8 Years,Is Fulfilled

[Washington DC]Barack Obama’s Election Promise For Free Net Neutrality Is Fulfilled After 8 Years
The FCC Has voted in favor of a strong net neutrality rule to keep the internet open and free.
In 2007 Then-Senator Barack Obama pledged support for net neutrality to protect a free and open Internet if elected President
Now The FCC has just voted in favor of a strong net neutrality rule to keep the Internet open and free.
President Obama In his Thank you message said
That happened, in part, because millions of Americans across the country didn’t just care about this issue
You stood up and made your voices heard, whether by adding your names to petitions, submitting public comments, or talking with the people you know about why this matters.
Photo
special thank-you message from the President,

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. हुकुम सिंह का रोहतक पीजीआई में इलाज में कोताही के कारण निधन

[चंडीगढ़]हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री चौधरी हुकुम सिंह[ 89] का इलाज में कोताही के कारण आज निधन हो गया
हरियाणा के अस्पतालों में पूर्व मुख्य मंत्री के इलाज में कोताही से आम आदमी के लिए इलाज की सुविधा के दावों पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह लग गया है |वे १९९० में मुख्य मंत्री थे
तमाम दावों के बावजूद सरकारी तंत्र किस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्रियों को ट्रीट करने में कोताही बरतता है इस बात का प्रमाण बुधवार को देखने को मिला |१२ तारिख से भर्ती हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके मास्टर हुकम सिंह को रोहतक पीजीआई से बुधवार को गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। पहले तो उन्हें रोहतक पीजीआई प्रशासन द्वारा एम्बूलेंस मुहैया मुहैय्या करवाने में देरी की गई जब उनके पेट में दर्द ज्यादा बढ़ गया और सांस लेने में तकलीफ बढ़ गई तब उन्हें जो एम्बूलेंस मुहैय्या करवाई गई उसमे अटेंटेंड डाक्टर नहीं दिया गया| चौ. हुकुम सिंह का आज शाम करीब छह बजे निधन हो गया।

आम आदमी पार्टी ने रेल बजट को सुधारवादी+लोकलुभावन के बगैर खाली बैग बताया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजट को सुधारवादी+लोकलुभावन के बगैर खाली बैग बताया
रुपये 12,500 करोड़ यात्री सुविधाओं पर खर्च के प्रात्मिक्ता +तरीकों पर सवाल उठाये गए हैं यदपि नई ट्रैन नहीं चलाने से सहमति व्यक्त की गई है फिर भी
“आप” पार्टी के अनुसार बजट में दृष्टि का अभाव है |और रेल कर्मियों को निराश करने वाला है |माल भाड़े में वृद्धि से भारतीय रेल प्रतियोगिता से बाहर हो जायेगे

सुरेशप्रभु ने किराया+नई रेल बढ़ाये बगैर८.५लाख करोड़ का रेलवे बजट दिया:एस यूजुअल ट्रेज़री खुश,विपक्ष निराश हुआ

[नई दिल्ली]भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बिना किराया बढ़ाये साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये का रेल बजट प्रस्तुत किया |हमेशा की तरह सरकार ने इसकी तारीफ़ में पुल बांधे और तत्कालीन वाहवाही के मोह से बच करके पाँच साल की योजना वाला बजट बताया ।जबकि विपक्ष ने निराशा प्रगट की है |
पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के गरीब-से-गरीब मानव से जुड़ा हुआ अर्थतंत्र को गति के साथ सर्वांगीण विकास वाला बजट बताया
उन्होंने दावा किया के इस बजट से नौजवानों को रोजगार मिलेगा कांग्रेस ने बजट को निराशा जनक बताया पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने चंडीगढ़ में मीडिया के समक्ष किराया नहीं बढ़ाने के सरकार के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा के ईंधन की कीमतों में कमी के फलस्वरूप किराया कम किया जाना चाहिए था उन्होंने पी पी पी मॉडल के आधार पर विकास को अपनी सरकार की ही नीति बताया|
सपा प्रमुख ने पुरानी योजनाओं को पूरा करने के संकल्प की प्रशंसा की लेकिन बसप प्रमुख मायावती ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए निराशा प्रगट की है |
रेल बजट 2015-16 के मुख्य बिन्दु
आगामी पांच वर्षों में भारतीय रेल की कायाकल्प के लिए निर्धारित चार लक्ष्य-
ग्राहकों के अनुभव में स्थायी और मापनयोग्य सुधार लाना।
रेलवे को यात्रा का सुरक्षित साधन बनाना।
भारतीय रेलों की क्षमता में पर्याप्त विस्तार करना और इसकी अवसंरचना को आधुनिक बनाना।
भारतीय रेलवे को वित्तीय दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना।
कार्य निष्पादन योजना के लिए पांच महत्वपूर्ण उत्प्रेरक-
मध्यावति योजना को अपनाना
साझेदारी बनाना
·अतिरिक्त संसाधन जुटाना
· पद्धतियों, प्रणालियों, प्रक्रियाओं में सुधार करना और मानव संसाधन को समर्थ बनाना
· शासन व्यवस्था तथा पारदर्शिता मानक स्थापित करना
कार्य योजना के लिए ग्यारह प्रमुख क्षेत्र- सुखद यात्रा का आभास-
साफ-सफाई-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल बनाने के कार्यक्रम पर जोर, 120 स्टेशनों की तुलना में 650 अतिरिक्त स्टेशनों पर नये शौचालय बनाये जाएंगे
· बिस्तर-बिस्तरों के डिजाइन के लिए निफ्ट दिल्ली से संपर्क किया जाएगा, इसके अलावा चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी
· हैल्प लाइन-यात्रियों की समस्याओं का वास्तविक समय के आधार पर निराकरण के लिए अखिल भारतीय चौबीस घंटे सातों दिन हैल्प लाइन नं. 138 की शुरुआत की जाएगी
· टिकट- अनारक्षित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पांच मिनट के भीतर टिकट खरीद सुनिश्चित करने के लिए ऑपेरशन फाइव मिनट।
· खानपान-ई-कैटरिंग की सुविधा और अधिक रेलगाड़ी में बढ़ाई जाएगी
· प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करना- चल टिकट परीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनका उपयोग यात्रियों का सत्यापन और चार्टों को डाउनलोड करने के लिए किया जा सकेगा। एकीकृत ग्राहक पोर्टल तैयार किया जाएगा। एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की जाएगी।
· निगरानी- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पायलट आधार पर मेनलाइन के चुनिंदा सवारी डिब्बों और उपनगरीय गाड़ियों में महिलाओं की डिब्बों में निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाए जाएंगे, ऐसा करते समय उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जाएगा।
· मनोरंजन- साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
· गाड़ी क्षमता में वृद्धि – 24 सवारी डिब्बों के स्थान पर 26 सवारी डिब्बे जोड़ें जाएंगे।
· आरामदायक यात्रा- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का मौजूदा सीढ़ियां, जो यात्रियों के लिए असुविधाजनक हैं को बदल कर उसके स्थान पर यात्रियों के लिए सुविधाजनक सीढ़ियों की व्यवस्था का प्रस्ताव
· स्टेशन सुविधाएं- स्टेशन सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।
रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे के कायाकल्प हेतु अगले पांच वर्षों के लिए चार लक्ष्य निर्धारित किए
· यात्री और माल ढुलाई क्षमता में वृद्धि की जाएगी
· पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांधी सर्किट को बढ़ावा दिया जाएगा
· रेलवे की वार्षिक योजना के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा 40,000 करोड़ रुपये
की बजटीय सहायता
· विदेशी रेल प्रौद्योगिकी सहयोग योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव
· रेलवे में महत्‍वपूर्ण प्रबंधन प्रक्रियाओं और प्रणालियों में सुधार
· रेलवे के योजना बजट के आकार में 52 प्रतिशत की वृद्धि
· रेलवे विशेषज्ञों से परामर्श लेने के लिए वित्‍त व्‍यवस्‍था कक्ष स्‍थापित करेगा
· मुम्‍बई के लिए एमयूटीपी-III शुरू की जाएगी
· रेलवे का 2014-15 के दौरान वित्‍तीय निष्‍पादन
· आरओबी/आरयूबी के निर्माण के लिए वेब आधारित एप्‍लीकेशन शुरू किया गया
· भारतीय रेलवे के कायाकल्‍प के लिए रेल मंत्री द्वारा पांच सूत्री कार्य निष्‍पादन रणनीति का निर्धारण
चल टिकट परीक्षकों के लिए हैंड हैल्‍ड टर्मिनल्‍स का प्रावधान
साधारण श्रेणी के सवारी डिब्‍बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा
चुनिंदा शताब्‍दी गाडि़यों पर ऑन बोर्ड मनोरंजन सुविधा उपलब्‍ध होगी
रेलवे मौजूदा लेखा प्रणाली में बदलाव के लिए कार्यदल का गठन करेगा
· रेलवे वेंडर इंटरफेस मैनेजमेंट सिस्टम को डिजिटल बनाएगा
· यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए हैल्प लाइन नं. 138 चौबीस घंटे कार्य करेगा
· स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के लिए काम करेगा रेलवे
· बिस्तरों के डिजाइन, गुणवत्ता और स्वच्छता को बेहतर बनाएगा रेलवे
· महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए निर्भया निधि का उपयोग करेगी रेलवे
· रेलवे परिचालन और व्यवसायिक कुशलता के उच्चतम मानक सुनिश्चित करेगा
· 2015-16 के लिए नौ वर्ष में सर्वश्रेष्ठ 88.5 प्रतिशत परिचालन औसत का प्रस्ताव
· रेल बजट 2015-16 के 9 मुख्य क्षेत्र
· यात्री भाड़े में कोई बढ़ोत्तरी नहीं
· अनारक्षित श्रेणी की टिकट खरीद सुगम बनाने के लिए “ऑपरेशन फाइव मिनट”
· भिन्न रुप से सक्षम यात्रियों के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रियायती ई-टिकट ‘रक्षा यात्रा प्रणाली’ विकसित, वारंट समाप्त
· ई-कैटरिंग में सर्वोत्तम खाद्य श्रृंखलाओं को शामिल किया जाएगा
· रेल बजट में अधिक राजस्व और उपयुक्त निवेश सुनिश्चित करने तथा प्रणाली के संकुलन को कम और लाइन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रावधान
· गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान के समय के लिए ‘एसएमएस’ अलर्ट
· चुनिंदा मार्गों पर सुरक्षा चेतावनी प्रणाली और गाड़ियों की टक्कर से बचाव की प्रणाली

Army’s Command Hospitals Of Pune+Lucknow Received Ist &2nd Best Hospital Trophies

[New Delhi]Command Hospitals Of Pune And Lucknow Declared Best Ist And 2nd Army Hospitals.
The Raksha Mantri’s Trophy and citation for the Best Service Hospital and 2nd Best Service Hospital in the Armed Forces Medical Services were presented by Defence Minister Shri Manohar Parrikar today.
The awards were received by Maj Gen T K Saha,
Commandant, Command Hospital (SC) Pune for Best and
Maj Gen A K Das, Commandant of Command Hospital (CC) Lucknow for the 2nd Best Service Hospital at a ceremony in the Defence Ministry, which was attended by the Chief of Army Staff+Defence Secretary and other important service and civilian dignitaries.
The Raksha Mantri’s Trophy was instituted in 1989 to create a healthy competition among the Command Hospitals of the Army and its equivalent Hospitals in the Navy and Air Force.
Photo Caption
The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar, the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, the Senior Officers of AFMS and the MoD in a group photograph, at the Trophies presentation ceremony, in New Delhi on February 26, 2015.

Arunachal Pradesh Needs Five Air Links:CM Ready To Compensate Private Airliners

[Itanagar,AP]Arunachal Pradesh Needs Five Air Links:C M Ready To Compensate Private Airliners
Arunachal Pradesh CM Nabam Tuki ,Yesterday,said that efforts were on to air link the state by fixed-wing aircrafts with advanced landing airports at Aalo+Pasighat+Tezu+Ziro +Mechuka likely to be made operational this year.
“I have moved the Centre and assured private airliners interested to operate from the state to compensate their losses in case of inadequate passengers,”C M Was inaugurating the Frank finn Institute of Air hostess Training

संसद के बजट सत्र में विपक्ष ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित कराई

[नई दिल्ली]संसद के दोनों सदनों में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विपक्ष ने कार्यवाही स्थगित कराई |लोक सभा मे कांग्रेस के न्रेतत्व में इकट्ठा हुए विपक्षी दलों ने
बीते दिन वाक्आउट किया था |उसके पश्चात आज सुबह की कार्यवाही में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैय्या नायडू ने अपने कथन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं है और विपक्ष का पूरा सम्मान किया जा रहा है| लेकिन श्रीमती सोनिया गांधी की उपस्थिति में मलिकार्जुन खड़गे की कमान में समूचा विपक्ष नायडू से माफ़ी मंगवाने पर अड़ गया | सदस्य शोर शराब करते हुए वेल में आ गए जिसके फलस्वरूप ग्यारह बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया|आज देश की रेल सबंधी बजट पेश किया जाना है|
राज्य सभा में भी कमोबेश यही स्थिति रही यहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मदर टेरेसा संबंधी बयान को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

जमीन वापिसी आंदोलन से कांग्रेस की अपनी सियासी जमीन वापिसी के लिए लड़ाई शुरू

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हारे हुए कांग्रेसी तो लगता है कि पागल ही हो गए हैं |अरे भूमि अधिग्रहण पर देश को गुमराह करने के लिए दिल्ली में मुट्ठी भर कांग्रेसी किसान इकट्ठा कर लिए और हसाडे लोकप्रिय नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी को देने लग गए गालियां यहां तक कि पांच रुपये में खाना खिलने का दावा करके खुड्डे लाइन लगे हुए अभिनेता+नेता राज बब्बर ने सोणे मोदी के लिए तू तड़ाक का प्रयोग कर डाला शायरी में माहिरी दिखाते हुए अहमद पटेल+दिग्विजय सिंह+अजय माकन+जयराम रमेश सरीखे नेताओं ने भी नहीं रोका

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी इस जमीन वापिसी आंदोलन के जरिये कांग्रेस अपनी सियासी जमीन वापिस लेना चाह रही है और इस फ़िल्मी लड़ाई में हमेशा की तरह खलनायक ही शुरू में हावी रहेगा बाद में तू कांग्रेस के एक मात्र नायक आ जायेंगे और सब कुछ फाड़ कर ठीक ठाक करलेंगे