Ad

Archive for: February 2015

SAD-BJP Alliance Reverted Political Scenario,Wrested Supremacy In Punjab’s Civic Polls

[Chandigarh]SAD-BJP Alliance Reverted Political Scenario,Wrested Supremacy In Punjab’s Civic Polls .In The Lok Sabha Elections AAP Party Snatched Four Seats From This Ruling Coalition But Civic Polls have reversed the Political Scenario
These Elections Would Provide More Strength To Capt Amrinder Singh In The Congress Party
shiromani akali dal [SAD]-bhartiya janata party[BJP] Alliance has Regained Supremacy In Punjab’s Civic Polls
SAD-BJP Old alliance swept the civic polls in Punjab by winning 1,161 seats out of results declared in 2,037 wards
Chief Minister of Punjab and supremo of SAD Parkash Singh Badal Claimed this verdict as mandate in favour of “pro-people” and “development oriented policies” of the state government.
Out of 2,037 wards in 122 municipal councils and Nagar Panchayats,
Kitty Distribution Is As Under
[1]SAD wrested control on 813 wards
[2] BJP won 348 wards

भारतीय मूल के रवि चौधरी को फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के २१०० संघीय कर्मचारियों की कमान

वाशिंगटन [डीसी] भारतीय मूल के रवि चौधरी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में २१०० संघीय कर्मचारियों की कमान
श्री रवि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं |इन्हें फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन[एफएए] के एक अहम पद पर नियुक्त किया गया है।
वायु सेना केपूर्व अधिकारी श्री रवि को नौ विभिन्न क्षेत्रों में उड्डयन संचालन की देखरेख और क्रियान्वयन का प्रभार सौंपा गया है।
जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी से शिक्षित श्री रवि पर एफएए में क्षेत्रीय एवं केंद्रीय संचालन के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करते हुए 28.8 करोड़ डॉलर के बजट को क्रियान्वित करने और देशभर के नौ क्षेत्रों में 2100 से ज्यादा संघीय कर्मचारियों का नेतृत्व करने कार्यभार होगा

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में अभी तक सीएम का धन्यवाद ही हुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो मजा ही आ गया अरे योग गुरु बाबा राम देव हरियाण के ब्रांड एम्बेसडर बन गए |अब म्हारे हरियाणा में भी चारों और योग करते हुए दिखाई देंगे|जड़ी बूटियों के पेड़ लगेंगे |आयुर्वेद के सेवन से सभी हेल्दी होंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी बात तो थारी बिलकुल सोलह आने सच्ची और अच्छी है लेकिन झल्ले दी अपनी मत है सोच है|अब आप ही बताओ आपजी के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डेढ़ महीने पहले पातंजलि गए थे |
वहां दो दिन तक टिके भी रहे और बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बना कर ही मुड़ लौटे लेकिन आप जी के ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आज धन्यवाद ट्वीट किया है|अर्थार्त डेढ़ महीने में ओनली धन्यवाद ही हुआ है अरे भापा अब क्या सोचते हो? अब तो सफेदी धारी अन्ना बाबू राव हज़ारे और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रैली में मार्केट डाउन दिख रही है इसीलिए भगवा धारी योग गुरु का उपयोग शुरू कर दो टूरिज्म में भी लाभ कमाओगे

दिल्ली की”आप”सरकार ने मेनिफेस्टो का पालन करते हुए बिजली और पानी सस्ता किया

[नई दिल्ली]दिल्ली की आम आदमी पार्टी[आप]सरकार ने मेनिफेस्टो का पालन करते हुए बिजली और पानी सस्ता किया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज दिल्लीवासियों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी और 400 यूनिट तक आधी दरों पर बिजली देने की घोषणा कर दी |३६ लाख परिवारों को १ मार्च से इसका लाभ मिलेगा |
जिन परिवारों में बिजली की खपत 401 यूनिट भी होगी, तो उन्हें पूरा बिल भरना होगा।बिजली के 36 लाख उपभोक्ता परिवारों को लाभ होगा। वहीं, मुफ्त पानी से 18 लाख परिवारों को फायदा होगा।

PM Of India,Valuing&Strengthening Middle East Relations,Greets Kuwait On National Day

[New Delhi]India’s PM,Valuing&Strengthening Middle East Relations,Greets Kuwait On National Day
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has greeted the people of Kuwait on their National Day.
Sh Modi Has Tweeted
“Greetings to people of Kuwait on their National Day. We value our close relations with Kuwait and look forward to strengthening them further”,
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has also extended his greetings and felicitations to the Amir and people of the State of Kuwait on the last eve

मोदी भापे!भूअधिग्रहण के लिए एक्सपर्ट रोबर्ट वढेरा जी की सेवायें लेलो कांग्रेस खुश हो जाएगी और किसान भी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई यार देख तो हमने जनता की भलाई के लिए भूमि अधिग्रहण बिल क्या ले आये ये अन्ना से लेकर अरविन्द केजरीवाल ने सड़क और और आनंद शर्मा ने संसद में हंगामा बरपा कर दिया न तो सड़क पर निकल पा रहे है और न ही संसद में कोई काम ही कर पा रहे हैं |अरे भईग्रामणी इलाकों में सड़के+पुल बनाने+गरीबों के लिए मकान बनाने +रक्षा मंत्रालय के लिए ही तो जमीन अधिग्रहित की जानी वहां हमने अपने महल थोड़े ही खड़े कर लेने हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि कांटे को काँटा ही निकालता है इसीलिए जमीन अधिग्रहण में एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा +अशोक गहलोत+डीएलऍफ़ और रोबर्ट वढेरा की विशेष्ज्ञ सेवायें क्यूँ नहीं ले लेते इससे कांग्रेस और किसान दोनों खुश हो जायेंगे

केंद्र सरकार की जांच में फल-सब्जियों में प्रतिबंधित कीटनाशक अवशेष नहीं मिले

[नई दिल्ली] केंद्र सरकार को फल-सब्जियों में प्रतिबंधित कीटनाशक नहीं मिले |
फल-सब्जियों को जल्दी पकाने के लिए कैल्शियम कारबाइड और ऑसिटोसीन जैसे विषैले तत्वों के इस्तेमाल की खबरे आये दिन मीडिया की सुर्खियां बनती है लेकिन सरकार की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है |लोकसभा में कृषि राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालयान ने यह जानकारी आज दी।
गौरतलब है के कृषि मंत्रालय ‘राष्ट्रीय स्तर पर कीटनाशक अवशेषों पर निगरानी’ कार्यक्रम चला रहा है। जिसकेअंतर्गत फल-सब्जियों के नमूने एकत्रित किये जाते हैं और उनमें कीटनाशक अवशेषों की मौजूदगी की जांच की जाती है।
इस कार्यक्रम के तहत इकट्ठा किये गये नमूनों में अब तक प्रतिबंधित कीटनाशकों के कोई भी अवशेष नहीं मिले हैं।
हालांकि मीडिया में फल-सब्जियों को जल्दी पकाने के लिए कैल्शियम कारबाइड और ऑसिटोसीन जैसे विषैले तत्वों के इस्तेमाल की खबरे आई हैं।
खाद्य सुरक्षा और मानदंड नियमों के तहत कारबाइड गैस द्वारा कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों की बिक्री प्रतिबंधित है। लेकिन मंत्री के अनुसार कम घनत्व वाले एथलीन गैस को बाहर से इस्तेमाल करते हुए फलों को पकाना हानिकारक नहीं है।मंत्री ने दावा किया है के खाद्य सुरक्षा आयुक्त इन नियमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है और वे इन नियम कानूनों पालना पर कड़ी निगरानी रखते हैं।

5 Private Airlines,including Profit Making Indigo,to Pay Dues Worth Over Rs 664 Crores to AAI

[New Delhi]5 Private Airlines,including Profit Making Indigo,to Pay Dues Worth Over Rs 664 Crores to AAI
Five private carriers,including Profit Making Indigo,had to pay dues worth over Rs 664 crore to the Airports Authority of India (AAI) at the end of December 2014.
The four others are Vijay Malya’s Grounded King Fisher And SpiceJet+GoAir+Jet Group .
Payment of Dues by Private Airlines
The details of amount/dues to be paid to the Airports Authority of India (AAI) by major private airlines as on 31.12.2014 (provisional) are as follows:
Name of the airlines==Dues======Security Deposit
(Rs. in crores)
[1]Jet Group=========28.07
[2]Spice Jet=========236.53
[3]Indigo============ 45.73
[4]Go Airlines========44.04
[5]Kingfisher=172.69 + *137.27 *penal interest
Penalty of RS 137.27 Has also been booked Against Kingfisher
Airports Authority of India (AAI) has issued notices to the Spice Jet and Go Airlines Only to clear their pending dues. Security Deposit Of These Airlines Is Much Less Then Dues.
. Ajay Singh has become the promoter of Spicejet after acquiring the entire 58.46 % stake from the Marans.
Since the original promoter of SpiceJet, is now back at the helm as part of a revival plan that would also be seeing a capital infusion of Rs 1,500 crore into the low-cost carrier. and Shares of this airline rose over one per cent to Rs 24.So they have started paying back to its creditors .Co has cleared its major outstanding dues related to Income Tax (TDS) payments,
Source :Agencies

Government Denies Any Proposal For Privatization Of Ailing Air India

[New Delhi]Government Of India Denies Any Proposal For Privatization Of Ailing Air India. Minister Of Civil Aviation rather Willing To Improve Performances Of National Carrier.
Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju Pusapati said today that The Government is planning to set up an expert panel to find ways to improve Air India’s performance
With Regards to Privatization Of Air India Minister Said that there is no such proposal for consideration
Minister informed Parliament that Setting up of an expert committee to suggest ways to further improve the performance of Air India is under consideration,In April 2012, the government had approved a turnaround as well as financial restructuring plans for the carrier.

Indian StatesToGet10%Hike in Share of Divisible Pool,Central taxes:Haryana Thanks PM

[Chandigarh]Indian States To Get 10% Hike in share of Divisible Pool Of central taxes: M L Khattar, Calling It cooperative federalism ,Has Welcomed This Decision. Share of Divisible Pool Of central taxes For States Now Raised From 32% To 42%
Indian Government has accepted the 14th Finance Commission’s recommendations for a substantial hike in share of states in central taxes and asked them to tailor make schemes as per their needs,
Prime Minister Narendra Modi[Today]said . In a letter to all Chief Ministers,that the states are free to change Centrally Sponsored Schemes and plan the course of their development.Eleven States Are Also Categorized as Financially Weak States
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar hailed This Centre’s move of accepting the 14th Finance Commission’s recommendations for a substantial hike in share of states in central taxes.
Thanking Prime Minister Narendra Modi, Sh Khattar said that the acceptance of recommendation of transfer of 42 % of divisible pool to the states including taxes, grants, etc, was in the true spirit of cooperative federalism.khattar