Ad

Archive for: March 2015

दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोग मरे:सीएम के काफिले ने भी एक को कुचला

[चंडीगढ़]दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोग मरे:सीएम के काफिले ने भी एक को कुचला
हरियाणा में दो विभिन्न दुर्घटनाओं में छह लोगों के कुचले जाने के समाचार हैं |इनमे से एक सड़क दुर्घटना सीएम के काफिले के कारण हुई है
करनाल के तरौड़ी[ Taraori] में ३० वर्षीय एक युवक की उस असमय मौत हो गई जब सीएम मनोहर लाल खट्टर के मोटर काफिले की एक गाडी ने उसे कुचल दिया |पोलिस स्टेशन में इस विषय में ऍफ़आईआर संबंधी जानकारी प्राप्त नही हुई न ही अभी तक कोई मुआवजे की घोषणा ही हुई है
इसके आलावा यमुनानगर में पांच लोग मारे गए |
सड़क से फिसलकर एक कार के एक पेड़ से टकरा जाने के कारण आज सुबह पांच युवकों की मौत हो गई । यह घटना यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर किजाराबाद के नजदीक हुई बताई गई है ।
कार में सवार युवक मुजाफतपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे |

योगेन्द्र खुजिया रहे खुद की दाढ़ी आज कल केजरीवाल की मूंछ से पहुँच जो हो गई दूर

योगेन्द्र खुजिया रहे खुद की दाढ़ी आज कल
केजरीवाल की मूंछ से पहुँच जो हो गई दूर
दिल्ली के चुनावी मंथन से निकले दो रत्न अनमोल
इन्हें मिला बाबा जी का ठुल्लु माखन खाए कोई और
कढ़े नियमों की सीख से”आप”में विपदा भारी
, चंद दिनों की सत्ता फिर से छन्दों में उतरी जाये
नमक नमक से सौ गुनी, राजनीती कर ली जाये
रक्त चाप कम हो अपना, दूसरे का बढ़ता जाये
नमक जरा सा बना कर गांधी ने अंग्रेज दिए भगाए
नमक तोड़ो कानून की धज्जियां आज उड़ती जाएँ
गांधी नमक सांसदों के घर घर फ्री में बंटता जाये
बोरो में भर नमक यादव सांसदों के घर भिजवाये
दिए घरों भिजवाये ये कैसी रची लीला योगेन्द्र महान
सांसदों को तो लगी नहीं उलटे “आप”ही तिल मिलाए
प्रशांत हुए अशांत मुंबईकर”राम”की लीला कीनी लीक
केजरीवाल को ही दे बैठे पार्टी के कढ़े नियमों की सीख
कढ़े नियमों की सीख से हुई कुछ ऐसी विपदा भारी
चंद दिनों की सत्ता फिर से छन्दों में ही गाइ जाये

मुफ़्ती ने संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु की फांसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू किया

मुफ़्ती ने संसद पर हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु की फांसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू किया
मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने अपने कटु आलोचक को घेरने के लिए कांग्रेस को उसके अपने दाव से ही घेरना शुरू कर दिया |जम्मू कश्मीर की नई नवेली सरकार के घटक पीडीपी ने केंद्र सरकार से आतंकी और संसद हमले के साजिशकर्ता अफजल गुरु के शव के अवशेष मांग लिए हैं
दिल्ली की तिहाड़ जेल में 9 फरवरी 2013 में अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाया गया था। उसके मृत शरीर को अलगाववादियों का नायक बनने से रोकने के लिए जेल के अंदर ही दफना दिया गया था।उस समय को केंद्र में यूपीए की सरकार थी |
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी संरक्षक और मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के पाकिस्तान और आतंकियों को सराहे जाने के विवादास्पद बयान से उत्साहित पीडीपी के विधायकों ने सोमवार को अफजल गुरु के शव के अवशेषों को सौंपे जाने की मांग की।गुपचुप फांसी और फिर फिर शव को दफनाए जाने की प्रक्रिया पर रोष प्रगट किया गया है |
गौरतलब है कि कुछ साल पहले अफजल गुरु की सजा माफ करने का प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में भी लाया गया था
यह पीडीपी का शुरू से ही स्टैंड रहा है |पी डी पी द्वारा अफजल गुरु के शव के अवशेष व अन्य सामान को उसके परिजनों को सौंपने के लिए हरसंभव प्रयास करने का यकीन दलिया जाता रहा है राज्यसभा के चुनाव में गुलाम नबी आजाद की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने अफजल गुरु को फांसीका मुद्दा उठाया था
अब नई सरकार के बनते ही कांग्रेस और उसकी सहयोगी रही नेशनल कांफ्रेंस ने पीडीपी और भाजपा को घेरना शुरू कर दिया यहां तक कि लोक सभा की कार्यवाही भी बाधित की गई| मालूम हो कि प्रदेश में शांति बहाली के लिए मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने पत्रकारों के एक उत्तर में अलगाव वादियों और पाकिस्तान को बदअमनी नहीं फ़ैलाने के लिए धन्यवाद दे दिया था जिसके लेकर कांग्रेस ने लोक सभा में उग्र तेवर दिखलाये |अब पी डी पी ने अफजल गुरु का मुद्दा उठा कर कही न कहीं कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है

Two Grey Tehsildars Arrested From Dy Collector’s Office With Bribe Of Rs 1 Lakh

[Mumbai]Two Grey Tehsildars Arrested From Dy Collector’s Office With Bribe Of Rs 1 Lakh
Two Deputy Tehsildars were today caught while allegedly accepting a bribe of Rs 1 lakh
These Deputy Tehsildars Were issuing an order of asking people to vacate their shanties for a redevelopment project,
Pravin Patil[53] and Anil Bhoir [52] were arrested from their office in suburban Malad after they accepted the bribe.
The revenue officials were posted in Anti-Encroachment and Eviction Department at Deputy Collector’s office

खेल संगठनों के लिए वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करना हुआ अनिवार्य

[नई दिल्ली]खेल संगठनों के लिए वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करना हुआ अनिवार्य
आईओए एवं एनएसएफ अपनी वेबसाइटों पर अपनी गतिविधियों की जानकारी को अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलम्‍पिक संघ (आईओए) एवं राष्‍ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को कहा है कि वे अपनी वेबसाइटों पर अपनी गतिविधियों के बारे में स्‍वैच्‍छा से संज्ञान लेते हुए जानकारियां अपलोड कर दिया करें। आईओए एवं एनएसएफ को लिखे एक पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि इन निर्देशों को भारतीय राष्‍ट्रीय खेल विकास कोड, 2011 का भी एक हिस्‍सा बना दिया गया है।
कई सारी एनएसएफ की वेबसाइटों पर यह जानकारी नहीं डाली गई है इसलिए आम लोगों और साझेदारों के लिए यह उपलब्‍ध नहीं है। पत्र में कहा गया है कि हाल के भारतीय बैडमिंटन संघ बनाम केन्‍द्र सरकार मामले में दिल्‍ली के माननीय उच्‍च न्‍यायालय ने एनएसएफ द्वारा आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी न दिए जाने को गंभीरता से लिया है |इसलिए न्‍यायालय ने 24 दिसम्‍बर, 2014 को जारी अपने आदेश में कहा कि यह एक उपयुक्‍त मामला है जिसमें भारत सरकार उस तरीके की जांच कर सकती है जिसमें एनएसएफ काम कर रहा है।
इसलिए, एनएसएफ एवं आईओए के कामकाज के बारे में साझेदारों को सूचनाएं उपलब्‍ध कराने के दौरान एनएसएफ के कागज़ी काम को कम करने के लिए फैसला किया गया है कि आज के बाद से आवश्‍यकतानुसार 23 बिन्‍दु वाली सूचना को आईओए एवं संबंधित एनएसएफ की वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया जाएगा।
इन सारी सूचनाओं को अधिक से अधिक 01.04.2015 तक वेबसाइट पर उपलब्‍ध करा दिया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्‍त, एक पखवाड़े में कम से कम एक बार, नियमित रूप से वेबसाइट को अपडेट करना चाहिए।

Govt.Not to Privatize Airports But Still Adamant For Operation Of 4 Through PPP

Govt.Has No Proposal to Privatize Airports But Still Adamant For Operation Of 4 Air Ports Through PPP. AAEU Has already given a call for strike against this decision
Presently, there is no proposal to privatize airports in the country. However, Government of India has initiated the process for undertaking operation, management and development of Chennai, Kolkata, Ahmedabad and Jaipur airports through Public Private Partnership (PPP).This is based on the recommendations of Task Force on Financing Plan for Airports during 12th Five Year Plan period,Which was set up by erstwhile Planning Commission,Airport Authority Employees Union Has already given a call for strike, on 11 march,against this decision.
Airports Authority of India (AAI) has issued Request for Qualification documents on December 30, last year. The Government has asked AAI management to evolve a mechanism for protection of the interests of the employees deployed at the above four airports.
Minister of State for Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma in a written reply in Lok Sabha today.Informed that
his Ministry has framed a draft Civil Aviation Policy which provides, inter-alia, listing of AAI and Pawan Hans Helicopter Ltd. in the Stock Exchanges.

मुफ़्ती ने मुफ्त में ही मीडिया और मिरासियों को मरा हुआ मुद्दा दे दिया

[जम्मू]पुरानी कहावत है कि सर मुंडाते ही ओले पढ़े जी हाँ यह कहावत फ़िलहाल जम्मू कश्मीर में बनी भाजपा और पीडीपी की नवनवेली सरकार पर फिट बैठ रही है यहाँ थोड़ा सा अंतर है एक ओले तो स्वयं मुख्य मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने आंमत्रित किये तो दूसरी और प्रकृति ने भी बारिश बरपा कर जम्मू कश्मीर के रास्ते बंद कर दिए
पीडीपी और भाजपा के बीच ६० दिनों तक ना नकुर करते हुए भी आखिरकार हाँ हो ही गई |जनता पार्टी कि सरकार की तरह ही धारा ३७० पर भाजपा नरम हुई तो अफस्पा को पीडीपी ने भविष्य पर छोड़ दिया|
रविवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन हो गया। भाजपा ने जनता पार्टी में अपने विलय के इतिहास को दोहराते हुए यहां अपने राजनितिक और वैचारिक विरोधी के साथ गठबंधन बनाने में सफलता प्राप्त कर ही ली |इस सरकार में भाजपा के अपने नौ मंत्री सहित जम्मू से प्रोफ.डॉ निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री बनाये गए हैं |महिला विधायक प्रिया सेठी को भी शपथ दिलाई गई|
यहांतक सब कुछ व्यवस्थित चला |विधायकों ने ईश्वर गॉड+अल्लाह+खुदा के नाम पर हिंदी+उर्दू+इंग्लिश और डोगरी भाषाओं में पद भार ग्रहण किया |
लेकिन यह खुशगवार स्थिति शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फीकी पड़ गई
पीसी में सरकार का साँझा न्यूनतम कार्यक्रम बताया गया |बेहद सयम बरतते हुए भी मुफ़्ती साहब ने मुफ्त में ही मीडिया को मरा हुआ मुद्दा दे दिया
एक सवाल के जवाब में मुफ्ती ने राज्य में चुनावी माहौल बनाने का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादियों को भी दे दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पार के लोगों ने माहौल को चुनाव के लायक बनाने में सहयोग दिया। अलगाववादी भी चाहते हैं कि राज्य में लोकतांत्रिक ढांचा बहाल हो।
अफस्पा हटाने के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि राज्य में शांति कायम करना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अफस्पा हटाने के लिए समयसीमा तय नहीं है। नए सीएम के अनुसार, सेना, सुरक्षाबल उनका निर्देश मानेंगे +सेना के कब्जे वाली जमीन हकदारों को मिलेगी |सेना स्कूल बनाएगी|
उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की प्रक्रिया शुरू होने के संकेत भी दिए |यदपि सीएम मुफ़्ती ने राज्य में विकास के लिए साम्प्रदाइक सद्भाव बनाने +पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने+अलगाव वादियों को साथ लेने की बात भी कही |भ्र्ष्टाचार के खात्मे के लिए अरविन्द केजरीवाल की स्टिंग कार्यप्रणाली पर भी टिपण्णी की मगर पाकिस्तान+अलगाववादियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी नहीं करने के लिए दिया गया धन्यवाद वायरल हो गया |कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए |कहा जाता है कि विपत्ति एक साथ नहीं आती सो मीडिया और विपक्ष की मार के पश्चात बरसात ने भी कहर ढा दिया |जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाला सड़क मार्ग फ़िलहाल बंद हो गया है
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi congratulating Shri Mufti Mohammad Sayeed after swearing-in as Jammu and Kashmir Chief Minister, at Jammu University, in Jammu and Kashmir on March 01, 2015.
The Governor of Jammu and Kashmir, Shri N.N. Vohra and other dignitaries are also seen.

J

पेट्रोल के दाम दस बार गिराने पर भी भाजपा को दिल्ली में क्यूँ नहीं उठाया ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हमने महंगाई को कंट्रोल किया पेट्रोल के दाम दस बार गिराये तब तो किसी ने पीठ नहीं थपथपाई अब ओनली तीन रुपये बढ़ाये तो हाय हल्ला मचाया जा रहा है |ओयेहसाडे होम मिनिस्टर ठाकुर राज नाथ सिंह साहब ने भी सुल्तान पुर से फरमा दिया है कि हमने साढ़े सतरह रुपये घटाए थे अब तीन रुपये बढ़ने में कौन सी बढ़ी बात है

झल्ला

ठीक है सेठ जी दस बार दाम गिराने पर भी लोगों ने आप को दिल्ली में नहीं उठाया |आपकी यह पीड़ा समझी जा सकती है

प्राकृतिक आपदा के लिए बेचारे चाय बेचने वाले मोदी के सर के बचे खुचे बाल तो मत नौचों

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आसमान भी कैसे कैसे रंग दिखलाता है इसने मौसम को कैसा मोड़ दे दिया कल से बरसे ही जा रहा है |अमरीका में बर्फ गिर रही है यह तो समझ में आता है लेकिन हसाडे मैदानी इलाकों में भी इस बेमौसम हुई बरसात से तिलहन+गेहूं+आलू +दलहन फसलों की बर्बादी की आशंका हो चली है। ओये हसाडे उत्तराखंड+पंजाब+हरियाणा के खड़े खेतों में बड़ा नुकसान हो रहा है और ये मोदी सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ठीक है आपके उत्तराखंड को सहायता चाहिए मिल जाएगी मगर प्राकृतिक आपदा के लिए बेचारे चाय बेचने वाले मोदी के सर के बचे खुचे बाल तो मत नौचों|

हरियाणा में नमक बाँट रहे योगेन्द्रयादव को उन्ही की”आप”पार्टी द्वारा नमक में लगाने की ख़बरें आने लगी

[नई दिल्ली]हरियाणा में सांसदों को नमक चटाने में लगे योगेन्द्र यादव को उन्ही की “आप” पार्टी द्वारा नमक में लगाने की ख़बरें आने लग गई है
पार्टी के आंतरिक लोकपाल की असलियत की पोल खोलने के एवज में योगेन्द्र यादव को पार्टी से निकाला भी जा सकता है |आम आदमी पार्टी ने सत्ता प्राप्त होने के पश्चात अपने कार्यछेत्र को केवल दिल्ली तक ही सिमित कर लिया है |इससे सरकार में गिनती के ही नेताओं को मंत्री पद मिला है अन्य नेताओं की महत्वकांक्षाएं कही न कहीं स्वाभाविक उछाल मारती रहती हैं |
कुमार विश्वास+आशुतोष+योगेन्द्र यादव आदि अकसर इसे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट प्रगट भी करते रहे हैं|आशुतोष ने तो सरकार बनने के तत्काल पशचात ही स्वयं को पॉलिटिक्स के लिए अयोग्य तक बता दिया |इसके आलावा अरविन्द केजरीवाल के इंकार किये जाने के उपरान्त भी योगेन्द्र यादव ने हरियाणा की राजनीती में दखल देना शुरू किया |लोक सभा के चुनावों में हुई अपनी हार को पचा नहीं पाने का गम उन्हें लगातार सालता आ रहा है सम्भवत इसीलिए उन्होंने यहांके ग्रामीणों के नाम पर राजनीती शुरू कर दी और सांसदों में खाद के खाली थेले+ नमक बांटने शुरू कर दिए |इस अभियान में भी वो ज्यादा समर्थन या भीड़ नहीं जुटा पाये |योगेन्द्र यादव मीडिया चैनलों की सुर्खियां पहले भी बटोरते रहे हैं और वोह अभी भी बदस्तूर जारी है |
इससे पूर्व शांति भूषण+प्रशांत भूषण+विनोद बिन्नी+शाजिया इल्मी+एस एस धीर आदि भी पार्टी में शक्तिशाली एक वर्ग विशेष के खिलाफ विरोध जता चुके हैं |पार्टी फण्ड फ्रॉड+टिकट बिक्री आदि के आरोप लगे हैं |
पार्टी की छह महिला विधायक चुने जाने के बावजूद एक भी महिला को मंत्री नहीं बनाये जाने पर भी नाराजगी जाहिर की जा आरही है |
दिल्ली में ७० में से ६७ सीटें जीत कर ऐतिहास बनाने वाली आम आदमी पार्टी में सत्ता में आने के बाद से ही आपसी मतभेद और टूट के लक्षण दिखने लगे हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य योगेंद्र यादव को पार्टी को निकाले जाने की खबरों के बीच पार्टी के आंतरिक लोकपाल व पूर्व एडमिरल एल रामदास की चिट्ठी से एक नया विवाद पैदा हो गया है।
एडमिरल रामदास की चिट्ठी बम ने पार्टी में चल रहे आंतरिक कलह को सतह पर ला दिया है।
रामदास ने एक व्यक्ति एक पद की बात पर अपनी राय जाहिर करते हुए अरविन्द केजरीवाल द्वारा सी एम और पार्टी संयोजक के दो पदों पर सवाल खड़ा किया है