Ad

Archive for: April 2015

SP Culture,in Panchayats,Should Be Put To an End:Prime Mininster

[New Delhi]SP[Sarpanch-pati]Culture,in Panchayats,Should Be Put To an End: Prime Mininster
Prime Minister Of India Narendra Modi Speaking On National Panchayati Raj Day ,Today, called for ending “sarpanch-pati” culture in panchayats, the practice of husbands of women sarpanches exercising undue influence, as he pitched for a leadership role for elected village representatives to alleviate poverty and promote education
The Prime Minister, Shri Modi, today urged Panchayat members to work with a five-year vision with concrete development plans to bring about positive changes in their village. In his remarks the Prime Minister hailed the contribution of women in the functioning of Panchayats across the country, and called for an end to the practice of “husbands of female Sarpanches” – “Sarpanch Pati” – exercising undue influence.
The Prime Minister urged Panchayat members to instil pride about the village. He said this required a firm resolve, rather than any budgetary provision.
He gave some suggestions in this regard, such as
[1]celebrating a birthday of the village. He said issues such as
[2]education of children in the village, and
[3]vaccination for children, should be paid special attention to, by Panchayat members.
[4]The Prime Minister urged Panchayat members to motivate all Government officials in their village to spend at least one hour a week with schoolchildren of the village.
The Prime Minister gave away the Annual Devolution Index (States) Awards, and E-Panchayat Awards, and congratulated the Zila Parishads and Gram Panchayats who were being felicitated on the occasion.
The Union Minister for Panchayati Raj, Chaudhary Birender Singh, and the MoS Panchayati Raj Shri Nihal Chand were present on the occasion.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi presented the State (Devolution Index) Awards and E-Panchayat Awards, at the National Panchayati Raj Day function, in New Delhi on April 24, 2015.
The Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Chaudhary Birender Singh, the Minister of State for Panchayati Raj, Shri Nihalchand and the Secretary, Ministry of Panchayati Raj, Shri S.M. Vijayanand are also seen.

किसान मर रहा परिवार रो रहा,जोरावर लगाये अट्ठास,जीते जी सुध ले न कोई ,मरे पर आसूं बहें जार जार

पोलिस कहे “आप” है चोर “आप”कहे पोलिस चोर कांग्रेस कहे भाजपा है चोर भाजपा कहे कांग्रेस चोर
संसद हो या सड़क चोर खुद ही चोर को कह रहे चोर चोर चोर का शोर मचा चहुँ और, राम!सारे के सारे चोर
किसान मर रहा परिवार रो रहा जोरावर लगाये अट्ठास जीते जी सुध ले न कोई मरे पर आसूं बहाएं जार जार
लाशों के सौदागर लाशों पर करते लाखों की बरसात खाकी हो खादी या फिर हो सूटेड सरकार खोलते सूटकेस
मरा किसान मेरा है सो है लाख ,करोड़ों का लाशों के ये व्यापारी हर लाश पर कहते जाते, वन्स मोर भई वन्स मोर
जीते जी सुध ले नहीं कोई, कुकुरमुत्ते ,दीखते केवल गरीब किसान की दर्दनाक मौत के ही बाद
चहुँ और इन चोरों का मचा घनघोर अंधकार किस और छुपी सच्ची भौर झल्ले किसान को कहाँ मिलेगी ठौर,
चोर चोर के शोर में चोरों की इस चौंध में कब मिलेगी “चमक” विरोधी डोर

SA Woman Failed To Dodge CISF And Caught Red Handed With Narcotics@24 Lakhs

[New Delhi]SA woman Failed To Dodge CISF And Caught Red Handed With Narcotics @24 Lakhs
South African National held at IGI Air port with drugs worth Rs 24 lakh
A 31-year-old South African woman was today held at the international airport for allegedly trying to smuggle out Rs 24 lakh worth narcotic drugs.
The incident occurred last night around 11.40 PM at the Indira Gandhi International Airport (IGIA) when a CISF team spotted the woman exhibiting suspicious behaviour when she arrived at the airport terminal.
The woman, identified as Rachael Zulu, was about to board a flight to Johanesburg when she was intercepted.
Interestingly, Dy Commandant Of CISFHemendra Singh said, the woman was possessing two tickets– one for domestic flight to Mumbai and the other for Johanesburg via Abu Dhabi.
“Zulu showed the Mumbai ticket to gain entry into the terminal as she wanted to evade Customs and other intelligence agencies inside the airport. She planned to cross over to the international departure from inside the domestic flying area but was caught.
“She was chosen for a detailed inspection by security officials and when her baggage was scanned, 9 packets containing over 23.6 kilograms of narcotics were found,”

डाॅ आरसी सिंह को नेपाल में प्राईड आॅफ इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड

[मेरठ]डा. सिंह ‘‘प्राईड आॅफ इंटरनेषनल एजुकेषन एक्सीलेंस’’ पुरस्कार से सम्मानित|
बागपत रोड स्थित विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ आर सी सिंह को ’’प्राईड आॅफ इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया |नेपाल में दिया गया यह अवार्ड नेपाल के सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं उपलब्धियों के लिए दिया गया है |
भारत के ग्लोबल अचीवर्स फाउंडेशन की ओर से द्वितीय भारत-नेपाल मित्रता शिखर सम्मेलन का आयोजन काठमांडू (नेपाल) के एवरेस्ट होटल में किया गया। इस अवसर पर ’’भारत-नेपाल मित्रता और आर्थिक सहयोग’’ विषय पर नेपाल के सूचना और प्रसारण मंत्री डाॅ मिहेन्द्र रिजाल, भारत के पूर्व राजनयिक डाॅ वी बी सिंह सोनी, नेपाल के सांसद श्री इच्छा राज तमांग, पूर्व सांसद श्री जगन्नाथ खाटीवाडा एवं बिहार के भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की उप-कुलपति डाॅ पद्म्जा झाॅ ने अपने विचार व्यक्त किए। ।
डाॅ सिंह की इस उपलब्धि पर विद्या नाॅलेज पार्क के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, वाइस चेयरमैन श्री प्रदीप कुमार जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ जैन, कार्यकारी निदेशक श्री विशाल जैन, डारयेक्टर जनरल डाॅ जे आर भट्टी एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। डाॅ सिंह ने अपनी इस उपलब्धि से संस्थान का गौरव बढ़ाया है तथा दूसरे शिखकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।

किसानो की मदद के लिए फ़िलहाल टाले जा सकने वाले विकास कार्यों को स्थगित कर दिया जाये

[नई दिल्ली]किसानों की बर्बादी पर मीडिया में बेशक आजकल राजनितिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। म्यूजिकल चेयर के गेम में आरोप प्रत्यारोप को एक दूसरे के पाले में धकेला जा रहा है |किसानों की समस्यायों को हल करने के लिए कांग्रेस और “आप” पार्टी रैलियों का सहारा ले रही हैं |मगर वास्तव में संसद में स्थगन प्रस्ताव लेकर भी चर्चा को टालने के प्रयास हो रहे हैं |
कांग्रेस और भाजपा “आप” पार्टी पर निशाने साध रही है”आप”बेचारी भाजपा को कोसने में लगी हुई है|
इस सबके बावजूद संसद के दोनों सदनों में चर्चा जारी है जिससे लगता कि उम्मीद अभी बाक़ी है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं किसानों की पीड़ा में सहभागी बनते हुए समस्या के निदान के लिए सांसदों से सहयोग की अपील की है|चूंकि समस्या पुरानी है बेटे केंद्र और राज्यों की सरकारों के संकीर्ण दृष्टिकोण के परिणाम स्वरूप हैं| इसके बावजूद यदि चाह हो तो राह भी निकल ही आती है|और चाह राजनीतिक हो तो राह निकलनी भी आसान हो जाती है|
आशा है कि अधिकतर सांसदों के सहयोगी रवैय्ये से सकारात्मक रास्ता निकल सकता है चूंकि पीएम ने सुझाव मांगें है और ये सुझाव राजनितिक दलों द्वारा दिए जाने हैं ऐसे में जाहिर हैं सुझाव राजनीती की चाशनी में लिपटे हुए ही होंगें।
झल्ले की अराजनीतिक सोच के अनुसार समस्या वाले प्रदेशों में टाले जा सकने वाले विकास के कार्यों को फ़िलहाल स्थगित करके उस धन से पीड़ित किसानों की तात्कालिक मदद कर दी जाये क्योंकि अन्नदाता बचेगा तभी तो जनमानस भी बचेगा

प्रधानमंत्री ने किसानों की पीड़ा में सहभागी बनते हुए किसानों के कष्टों के निदान के लिए सभी से सुझाव मांगें

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने किसानों की पीड़ा में सहभागी बनते हुए किसानों के कष्टों के निदान के लिए सभी से सुझाव मांगें
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोक सभा में किसानों की पीड़ा में सहभागी बनते हुए इसके निदान के लिए सभी से सुझाव मांगें
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि कई वर्षों से, किसानों की आत्महत्या, समग्र देश के लिए चिंता का विषय रहा है। समय समय पर, हर सरकार ने, उनसे जो भी संभव हुआ, करती रही है। कल की घटना[गजेन्द्र की आत्महत्या] के कारण पूरे देश में जो पीड़ा है, उसकी अभिव्यक्ति सदन के भी सभी माननीय सदस्यों ने की है। पीएम ने इस पीड़ा में सहभागिता दर्शाते हुए कहा कि “यह हम सब का संकल्प रहे, हम सब मिल कर के, इस समस्या का समाधान कैसे ढूंढें” उन्होंने कहा कि समस्या बहुत पुरानी है, समस्या बड़ी व्यापक है, और उसे उस रूप में लेना पड़ेगा। जो भी अच्छे सुझाव होंगे उसे ले करके चलने के लिए सरकार तैयार है। किसान की ज़िंदगी से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती। इंसान की ज़िंदगी से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती। और इसलिए, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार की तरफ से जो जानकारी देनी थी वह आपको दी है, लेकिन मैं, इस सदन की पीड़ा के साथ अपने आप को जोड़ते हुए.कहना चाहता हूँ हम सबको सोचना होगा कि हम कहाँ गलत रहे, वो कौनसे गलत रास्ते पर चल पड़े, वो कौनसी कमियां रही, पहले क्या कमियां रही, पिछले दस महीनों में क्या कमियां रही, यह सबका दायित्व है। लेकिन किसानों की इस समस्या के समाधान का रास्ता हमको खोजना है, और इस विषय पर खुले मन से, जो भी सुझाव आये, ज़रूर बताये जाएँ |किसान को असहाय नहीं छोडा जा सकता |मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता|कोई न कोई हल अवश्य निकल कर आएगा |

Much Talked CFL Bulbs May Lead To Health Hazard So Dispose of Carefully:Power Minister

Much Talked CFL Bulbs May Lead To Health Hazard So Dispose Of Carefully:Ministry of Power
Expired CFL May Lead To Health Hazards This is informed By Power Minister In Lok Sabha Today
CFL bulbs contain mercury which is a hazardous element if disposed of carelessly. The expired/used CFL bulbs thrown into Municipal Solid Waste (MSW) dumpyards may lead to health hazards because of mercury and its compounds. This was stated by Sh. Piyush Goyal, Minister of State (IC) for Power, Coal & New and Renewable Energy in a written reply to a question in the Lok Sabha today. The Ministry of Environment, Forests and Climate Change had constituted a Task Force to evolve a policy on “Environmentally Sound Management of mercury in Fluorescent Lamps”. A Technical Committee, constituted by this Task Force, had prepared “Guidelines for Environmentally Sound Mercury Management in Fluorescent Lamps Sector”. The Minister Said that
These guidelines prescribe the best practices at various levels such as at manufacturers’ level and include aspects relating to mercury consumption, process technology, raw mercury distillation, on-site storage, treatment, recycling, disposal of mercury bearing wastes and mercury spill management,

अनिल विज ने भी गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे”आप”निर्देशित”पीपली[लाइव]बताया”

[चंडीगढ़]अनिल विज ने भी गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे”आप”निर्देशित”पीपली[लाइव]बताया”
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने आम आदमी पार्टी[आप ] की कल की रैली में मारे गए किसान गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे “आप” निर्देशित “पीपली[लाइव] बताया”
श्री विज ने जंतर मंतर पर गजेन्द्र की मौत पर सवाल उठाते हुए पुछा है के कहीं यह आम आदमी पार्टी द्वारा निर्देशित आमिर खान की फिल्म” पीपली [लाइव]” का नया संस्करण तो नहीं ? अनिल विज आजकल सोशल साइट ट्वीटर पर ज्यादा सक्रिय हैं और आये दिन विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं |प्रदेश में केबिनेट मंत्री बनते ही श्री विज अस्पतालों में छापे मार कर चर्चा में आते रहे हैं लेकिन आज कल ट्वीटर के माध्यम से राजनीती में अधिक सक्रीय हैं |
“आप” पार्टी भी आज कल हरियाणा में पैर पसारने के लिए किसानों के मुद्दे पर प्रदेश में भाजपा की सरकार पर निशाने साधने में जुटी है |इसके अलावा इस दुखद प्रकरण में अपनी असफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार और उसके अधीन पोलिस विभाग पर निशाना साधा जा रहा है|
गौरतलब है के आम आदमी पार्टी [आप] की जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक राजस्थान के गजेन्द्र नामक किसान ने फांसी लगाली।
रैली में उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे।इस किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।वह जंतर-मंतर पर आप नेताओं की मौजूदगी में पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से खुद को फांसी लगा ली।” जिसके बावजूद लगभग ७४ मिन्ट्स तक रैली बदस्तूर जारी रही जिसके चलते आप” पार्टी पर असंवेदनशील होने के आरोप भी लग रहे हैं

Disheartened Farmer Hanged Himself But Favorite Blame & Inquiry Games Only Are Started

[New Delhi]Another Disheartened Farmer Gajendra Singh Hanged Himself Now Favorite Blame And Most Favorite Inquiry Games Are Started
Distressed Farmer from Rajasthan Hanged Himself in front of entire Delhi Govt at Jantar Mantar Now Favorite Blame &Inquiry Games Are Started .This farmer was suffering financial crises but instead of providing healing touch ,every one is Busy To en cash the Land Acquisition Bill .Just like a musical chair game BJP+AAP+CONGRESS are kicking blame boll into another Arena AAP Party is also not seen with any different ideology
Delhi Police have registered an FIR against unknown persons in connection with the alleged suicide of a Rajasthan-based farmer during a rally of Aam Aadmi Party and probe has been handed over to the Crime Branch.
Meanwhile, police have said that no written permission was given to the rally till the end and they had appealed to the organisers to change the venue from Jantar Mantar to a spacious place Ramlila ground.
Describing the suicide of a farmer at his rally venue as “extremely sad incident”, Face Savior Chief Minister Arvind Kejriwal ordered a magisterial inquiry into the matter.
Delhi Government has asked District Magistrate of the area (New Delhi District) to probe into the entire incident.
The government will await the inquiry report before any further reaction.
A distressed farmer from Rajasthan committed suicide in full public view in the presence of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, who came under attack for “utter insensitivity” in going ahead with his rally.
The incident triggered a blame game among political rivals with demands being made that a case of murder be filed against AAP which had organised a rally against the Centre’s land acquisition ordinance.
PM Narendra Modi today said he was “deeply shattered” and “disappointed” over the suicide by a farmer and told the farming community not to consider themselves alone.

राहुल गांधी को अभी तीर चलाने के लिए उचित समय और लक्ष्य की प्रतीक्षा करना सीखना होगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब की बार तो मजा ही आ गया ओये हसाडे सोणे उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में लगातार दूसरी बार भाजपाइयों की बोलती बंद कर दी |राहुल गांधी जी ने पहले किसानो की भूमि छीने जाने का पुरजोर विरोध किया और अब नेट न्यूट्रेलिटी के नाम पर नवजवानों से इंटरनेट दूर करने की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया|ओये राहुल जी ने साबित कर दिया है के किसानो की भूमि छीन कर और नेट न्यूट्रेलिटी ला कर उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाया जा रहा है | अब तो संसद में भी राहुल जी को जबरदस्त तालियां मिल रही है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी वाकई आपजी के नेता जी के नए तीरों के घेरे बढ़ते जा रहे हैं लेकिन यह भी स्वीकार कर लो की अभी राहुल गांधी को और ज्यादा कंसंट्रेशन करने की जरूरत है क्योंकि राहुल ने नेट न्यूट्रेलिटी पर बोलते बोलते नरेंद्र मोदी की तुलना रूस के असफल मिखाइल गोर्बाचोव से करनी शुरू कर दीऔर जरा सा विरोध होने पर टॉपिक को बदल भी दिया |इससे इतना महत्वपूर्ण +उपयोगी +घातक बाण व्यर्थ चला गया |झल्ले विचारानुसार अवकाश से लौटे राहुल गांधी के तरकश में अनेकों तीर होंगें मगर तरकश से तीर निकाल कर चलाने के लिए उचित समय और लक्ष्य की प्रतीक्षा करना सीखना होगी