Ad

Archive for: December 2015

सरकारी कर्मचारी को मारने पर बसपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ नामजद मुकद्दमा

[बलिया,उप्र] सरकारी कर्मचारी को मारने पर बसपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ नामजद मुकद्दमा
पूर्व मंत्री घूरा राम के खिलाफ बिजली विभाग के एक कर्मचारी को मारने पीटने के मामले में आज नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।घूरा राम बीएसपी के नेता हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारी राजेश पान्डेय ने बसपा नेता घूराराम के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है
कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग के कार्यालय के सामने घूरा राम का भी घर है। इस कार्यालय में बिजली बिल जमा होता है। बिजली बिल जमा करने आये लोगों ने अपना दो पहिया वाहन घूरा राम के घर के सामने खडा कर दिया था। इससे नाराज घूरा राम ने राजेश की कथित रूप से आज पूर्वान्ह पिटाई कर दी।
बसपा नेता घूरा राम जिले के रसडा क्षेत्र से विधायक व मायावती सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं।
An FIR has been filed against a BSP leader and former minister for allegedly beating up a power department employee in city’s Kotwali area here today, police said.
The complaint was lodged against BSP leader Ghura Ram, on the complaint of the department’s employee Rajesh Pandey and further action is being initiated, Superintendent of Police, Anis Ansari said.
The former minister has his house in front of power department office in Kotwali area. The incident was triggered by people queuing up outside his house and parking their two-wheelers in front of it, following which the BSP leader allegedly beat Pandey and also abused him, police added.
Ghura Ram was BSP MLA from Rasra and a minister in the Mayawati government.
Ram, when contacted, said the FIR has been filed to “sully his image”.
“Vehicles were parked before my house and I had merely told Rajesh Pandey about the same,” Ghura Ram said, adding, a fake case has been filed against him out of “vendetta”.

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्थाओं के कारण लोगों से अच्छे दिन दूर हुए

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्था

प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्था

[मेरठ]प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक लोन मेले में अव्यवस्थाओं के चलते लोगों से अच्छे दिन दूर हुए |
भाजपा द्वारा जिमखाना मैदान में आज प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण मेले का आयोजन किया गया|
मैले में भारी भीड़ उमड़ी|भाजपा नेताओं का जमावड़ा भी था| इस लाभकारी योजना का उद्घाटन केन्द्रीय उद्योग राज्यमंत्री संतोष गंगवार के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष+मेरठ के लाडले विधायक डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया।
यह मेला दो दिन तक चलेगा जिसका समापन केन्द्रीय लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्र करेंगे।
इस योजना के अंतर्गत ५०००० रुपये तक का लोन दिया जाना है जिसके लिए बंधक गारंटी की फॉर्मेलिटी की आवश्यकता नहीं है|
सम्भवत इसीलिए ऋण की इस योजना के फार्म पाने के लिये लोगों में गुत्थम-गुत्था भी होती देखी गई|
ऋण मेले में अपेक्षा से अधिक भीड होने के फलस्वरूप फार्म कम पड गये और फार्म पाने के लिये छीना-झपटी तक हुई|अनेक लोग निराश जाते दिखाई दिए

१० लाख से अधिक आय वाले परिवार को एलपीजी पर सब्सिडी नही

[नई दिल्ली]१० लाख से अधिक आय वाले परिवार को एलपीजी पर सब्सिडी नही|
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार
यदि पिछले वित्त वर्ष में उपभोक्ता या उसके पति/पत्नी की कर योग्य आय 10 लाख रुपए से अधिक थी तो उसे एलपीजी सब्सिडी लाभ नहीं मिलेगा
देश में अभी 16.35 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं। पहल योजना(डीबीटीएल) के लागू होने के साथ सब्सिडी सीधे तौर पर 14.78 करोड़ उपभोक्ताओं को अंतरित की जा रही है ।
सरकार द्वारा संपन्न लोगों से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील के उत्तर में अब तक 57.50 लाख उपभोक्ताओं ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है । ‘गीव इट अप’ अभियान से बचाई गई सब्सिडी का उपयोग ‘गीव बैक’ अभियान के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को नए कनेक्शन देकर किया जा रहा है ।
इससे गरीब घरों में केरोसिन , कोयला , लकड़ी ईंधन, उपला जैसे परंपरागत ईंधनों की जगह स्वच्छ ईंधन पहुंचेगा और गरीबों को स्वास्थ्य के खतरों से मुक्ति मिलेगी ।
हालांकि अनेक उपभोक्ताओं ने स्वयं सब्सिडी छोड़ी है , लेकिन यह महसूस किया जा रहा है कि उच्च आय वर्ग के लोगों को बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर दी जाए। इसलिए सरकार ने वैसे उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी लाभ नहीं देने का निर्णय लिया है जिनकी पिछले वित्त वर्ष में कर योग्य आय आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत 10 लाख रुपए से अधिक थी ।
फोटो कैप्शन
पी एम एल पी जी बाँटते हुए
फाइल फोटो

मोदी भापे!कांग्रेस ने’आप’+कीर्ति को कॉंग्रेसकोल से जोड़ा है ये गठजोड़ आसानी से नहीं टूटेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपा चैयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये हसाडे अरुण जेटली साहिब को बिना सबूतों के ही डीडीसीऐ घोटाले में घसीटा जा रहा है|इतनी जिल्लत सहने के बावजूद कीर्ति आज़ाद ढीठ बन कर सीबीआई की जाँच मांग रहे हैं और अरविन्द केजरीवाल बेशर्मी से माफ़ी मांगने से इंकार कर रहे हैं |ओये सूत न कपास और इन तीनों की चल रही हैं लट्ठम लट्ठा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी!कांग्रेस ने “आप” और कीर्ति को जिस आज़ाद कॉंग्रेसकोल से जोड़ा है वोह गठजोड़ आसानी से नहीं टूटेगा

Obama,Holidaying In Hawaii,Will Deliver His Report Card To Congress on Jan12

[Washington DC] Obama,Holidaying In Hawaii,Will Address His Last State of Union on Jan 12
President Obama to Address his Last State of the Union on Jan 12.At Present He Is Spending His Holidays In Hawaii.
US President Barack Obama would deliver his last State of the Union Address to the Congress on January 12.
Obama, who is currently on his year-end vacation in Hawaii, announced this in an email to his supporters yesterday.
“I’ve got 12 months left to squeeze every ounce of change I can while I’m still in office. And that’s what I intend to do,” he wrote.
Sent through his ‘Obama for America’ organisation, Obama, the 44th US President, indicated that he would use the occasion to highlight the achievements of his presidency to a joint session of the US Congress.
“We’ve done a lot of remarkable things together this year, and it’s because of committed citizens like you that this country keeps moving forward. You keep proving the cynics wrong,” he said.
“When we took office, we were losing nearly 750,000 jobs a month. But over the last 69 months, our businesses have created more than 13.7 million new jobs — the longest streak of private-sector job growth on record — and the unemployment rate is down to 5 per cent,” Obama, who was first elected President in 2008 and then in 2012, wrote.
For the first time more than 90 per cent of Americans are now covered, and more than 17 million people have gained health insurance under Obamacare. Insurance companies can’t discriminate against people with pre-existing conditions, or charge women more just for being women, he said.
Affordable healthcare reform is one of the key achievements of his presidency, which comes to end in January 2017.
Stating that America is now leading by example on climate change, Obama said, “The Clean Power Plan will cut carbon pollution from power plants by 32 per cent by 2030. We’ve cut our oil imports by more than half, while doubling clean energy production from wind, solar, and geothermal — creating steady sources of good jobs that can’t be outsourced.”
“Even as our economy is growing, America has cut our carbon pollution overall more than any other advanced nation on Earth. And we just helped secure the most ambitious global climate agreement in history,” said the US President.
“These are your accomplishments, and that’s what I want to celebrate with you on January 12. As long as you’re out there organising, on whatever issue you’re organising around, America has a bright future ahead,” Obama said.

वढेरा का एयरपोर्ट्स पर टंगा वीआईपी छींका गिराया ,अब उसे भी रातब फ़ैलाने का मौका मिल गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया! छाज बोले तो समझ में आता है लेकिन यहां तो छन्नी भी चीखे मारने लग गई |ओये मुल्क के रॉयल दामाद “रोबर्ट वढेरा” ने समाज सेवा का एक भी कार्य नही किया और अब हसाडे सम /विषम की क्रान्तिकारी योजना का विरोध करने पर उत्तरआये हैं| ओये सिर्फ ये लोग ओनली आईपी बनने के लिए प्रदुषण नियंत्रण जैसी ज्वलनंत समस्या के लिए भी पाखण्ड चला रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! वढेरा का एयरपोर्ट्स पर टंगा वीआईपी छींका गिराया ,अब उसे भी रातब फ़ैलाने का मौका मिल गया
आप लोगों ने कोस कोस कर रोबर्ट वढेरा का एयरपोर्ट्स पर टंगा वीआईपी स्टेटस छींका गिरा दिया|अब उन्हें भी मौका मिल ही गया रातब फ़ैलाने का

“Wo Kaun Thi” Is No More: Fringe Hair styled Sadhana Dies at 74

[Mumbai]”Wo Kaun Thi” Is No More :Sadhana Dies
Veteran actress Sadhana Shivdasani, known for films like
“Wo Kaun Thi”
“Mera Saaya”,
and “Waqt”,
died today after a brief illness. She was 74.
Sadhana, who is credited for introducing the fringe hairstyle in Indian film industry, passed away at a private hospital
Her body was taken to her residence in suburban Mumbai where Bollywood personalities, including her former colleague and friend Waheeda Rehman, went to pay their last respects.
Sadhana was admitted to a suburban hospital last year for a lesion in her mouth and underwent a surgery.
Born in 1941 in a Sindhi family, she was named after her father’s favourite actress Sadhona Bose.
Her father and actor Hari Shivdasani were brothers. Hari’s daughter is actress Babita Kapoor.
Sadhana was the only child and and her mother home-schooled her until she was eight. In 1955 she played a chorus girl in the song “Mur mur ke na dekh mur mur ke” in Raj Kapoor’s “Shree 420”. She made her full-fldged film debut in the first ever Sindhi film “Abana”.
Some of her memorable films include “Love in Simla”, “Hum Dono”, “Ek Musafir Ek Hasina”, “Asli-Naqli”, “Mere Mehboob” and “Woh Kaun Thi”.

व्यवस्था से उग्र सैंकड़ों किसानो ने१८वर्ष पूर्व अधिकृत३५०बीघा भूमि को कब्जाया

[मुज़फ़्फ़रनगर,यूपी ]व्यवस्था से उग्र सैंकड़ों किसानो ने १८ वर्ष पूर्व अधिकृत ३५० बीघा भूमि पर कब्ज़ा किया |यह भूमि सुजुरु विलेज में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए ली गई थी | भारतीय किसान यूनियन (BKU) के लीडर राकेश टिकैत के न्रेतत्व में सैंकड़ों किसान इकट्ठा हुए |और खाली पढ़ी भूमि पर कब्ज़ा जमा कर गेंहूँ बीजने की प्रक्रिया प्रारम्भ की | १९९७ में यमुना पोलूशन जल निगम यूनिटके लिए ३५० बीघा भूमि अधिकृत की गई थी|इसके लिए सरकार ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया था लेकिन बताया जा रहा है के अभी तक सुपात्र किसानों को मुअावजा नही दिया गया हैं |और न ही प्लांट निर्माण कराया गया है

“आप” ने मात्र अराजकता फ़ैलाने के लिए ही”एक्ट”के विरुद्ध आयोग गठित कर दिया?डीडीसीऐ

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे सी एम अरविन्द केजरीवाल साहिब ने डी डी सी ऐ घोटाले की जांच के लिए भरी असेंबली में जांच आयोग को पारित करायाऔर अब ये उपराज्यपाल नजीब जंग अरुण जेटली को बचाने के लिए हसाडे असेंबली में पास कराये गए गोपाल सुब्रामियम आयोग को ही असंवैधानिक बता रहे|कहा जा रहा है के कमीशन आफ इन्क्वायरी एक्ट के अनुसार दिल्ली की सरकार को आयोग गठन करने की इजाजत नहीं है हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान “आप” ने मात्र अराजकता फ़ैलाने के लिए ही “एक्ट”के विरुद्ध आयोग गठित कर दियाक्या ?
आप ये कहना चाहते हो के कमीशन आफ इन्क्वायरी एक्ट की जानकारी आपलोगों को नहीं है और आपने डी डी सी ऐ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोग गठित कर दिया तो आप लोग सत्ता सुख भोगने के काबिल ही नही हो और अगर जानबूझ कर अराजकता फैला रहे हो तो भी आपकी जगह विपक्ष में ही होनी चाहिए

PM Greets On Christmas+Congratulates Pak Navaz+ Bharat Ratn Atal B Vajpai

[New Delhi]PM Greets On Christmas+Congratulates Pak Navaz+ Vajpai On Their Birthday
Prime Minister Narendra Modi Greets On Christmas And From Navaz To Atal On Their Birthdays
.PM Remembers Pt Madan Mohan Malavia Also
PM Tweeted
“I wish the Prime Minister of Pakistan, Mr. Nawaz Sharif on his birthday and pray that he remains in wonderful health”.
” Birthday greetings to our beloved Atal ji. We salute this great personality who provided exceptional leadership to India at a crucial time.”
“On Pandit Madan Mohan Malaviya’s birth anniversary, we remember with pride his long lasting contribution to our Nation.”
Photo Caption
Indian And Pak PM In Russia