Ad

Archive for: January 2016

२०१५ में अतिसुरक्षित कहे जाने वाले आईजीआई एयरपोर्ट से भी सोने की तस्करी में कमी नहीं आई

[नयी दिल्ली]जाते वर्ष २०१५ में अतिसुरक्षित कहे जाने वाले आई जी आई एयरपोर्ट से भी सोने की तस्करी में कमी नहीं आई |बीते सप्ताह में २५ किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया जाना स्वीकार किया जा चूका है|
भारत के अलावा कुछ विदेशी नागरिक भी पकडे गए हैं| आई जी आई एयरपोर्ट पर वर्ष के अंतिम सप्ताह में भी तस्करी का सोना जब्त हुआ|
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.5 करोड़ रूपये का सोना जब्त किया गया है|
कजाकिस्तान के दो नागरिकों सहित पांच लोगों से यह सोना जब्त किया गया।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 25 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है।
पहली घटना में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने करीब 20 वर्षीय कजाकिस्तान के दो नागरिकों को अल्माटी से यहां आने पर रोक लिया।
आईजीआईए के अतिरिक्त सीमा शुल्क अधिकारी विनायक आजाद के अनुसार , ‘‘दोनों पांच-पांच किलोग्राम सोना ले जा रहे थे, जिसे जब्त कर लिया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
सोना तस्करी करने में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दुबई, बहरीन, दोहा और हांगकांग से आने वाले यात्रियों के पास से भी कुछ सोना जब्त किया गया।
‘‘पिछले एक सप्ताह की समयावधि में पांच लोगों को 25 किलोग्राम से अधिक सोना तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया कि जब्त किये गये सोने की कीमत 6.5 करोड़ रूपये आंकी गयी है।
इस सबके अलावा, हवाई अड्डे पर जीपीएस और एलईडी बल्बों में इस्तेमाल किये जाने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जब्त किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये इन सामानों का मूल्य करीब आठ लाख रूपया आंका गया है।

Classmates Build Visitors’ Lounge@Rs10.50 Lakh:Tribute To Brave Pilots Of I A F

[Mumbai] Classmates To Build Visitors’ Lounge :Tribute To Brave Air Force Pilots
Classmates of an Indian Air Force pilot killed during crash of the country’s first multi-purpose civil aircraft and a flight cadet who died in an air crash at the Air Force Academy, have built a visitors’ lounge at their alma mater Sainik School, Satara to pay tributes to them.
The lounge, built at a cost of Rs 10.50 lakh which was contributed by them was handed over to the school at a recent get together of the 1990 batch.
Principal Group Captain S Majumder, who attended the ceremony in presence of the former students’ parents and teachers, thanked the class of 1990 for their gesture towards Wing Commander Dipesh Shah and Flight Cadet Prasad Shendge.
Shah was killed when India’s first multi-purpose civil aircraft Saras which he was flying crashed in the outskirts of Bengaluru in March, 2009.
Shah’s classmate Dipak Thorat recalled that villagers from Seshagiri village near the crash site, had been all praises for the pilots for their presence of mind in skirting three petrol pumps and hundreds of houses in the vicinity before the crash.
Shendge, a Flight Cadet, who was at the Air Force Academy, Dundigul near Hyderabad, was killed when his aircraft Kiran crashed near Bidar in 1994.
Former teachers of Shah and Shendge recalled the pilots as dedicated and sincere students who also excelled in extra-curricular activities like swimming, horse riding and boxing.

तृतीय[ग]+चतुर्थ श्रेणी[घ]की भर्ती के लिए “आज”से साक्षात्कार नहीं

[नोएडा,यूंपी, नयी दिल्ली] तृतीय[सी]+चतुर्थ श्रेणी[डी] की नौकरियों के लिए आज से कोई साक्षात्कार नहीं : प्रधानमंत्री
केंद्र सरकार में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में आज एक जनवरी से कोई साक्षात्कार नहीं होगा। यह घोषणा बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की और युवकों के लिए इसे ‘‘नये साल का तोहफा’’ तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने में बड़ा कदम बताया।
पी एम ने ट्वीट किया, ‘‘कल [१ जनवरी]]से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार को खत्म कर दिया जाएगा। इससे भ्रष्टाचार को खत्म करने में मदद मिलेगी।’’ दिल्ली से मेरठ के लिए 14 लेन के एक्सप्रेस वे की नोएडा में आधारशिला रखने के दौरान इस बाबत घोषणा के तुरंत बाद उनका ट्वीट आया |
नोएडा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज 31 दिसम्बर है, 2015 का अंतिम दिन और कल से 2016 शुरू हो जाएगा.. हम युवकों को अद्भुत तोहफा देने जा रहे हैं जो युवकों को भ्रष्टाचार से मुक्त कर देगा, यह युवकों को किसी पर निर्भर रहने की बाध्यता से मुक्त कर देगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय किया है जिसे कल[१ जनवरी] से लागू किया जाएगा कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘साक्षात्कार को किसी के प्रभाव का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल करने के साधन के तौर पर देखा जाता है। और इस प्रक्रिया में योग्य लोग छंट जाते हैं। इसलिए सरकार ने निर्णय किया है कि कल [१ जनवरी]से नव वर्ष के उपहार के रूप में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

PM Greets Nation On New Year

[New Delhi]PM Greets Nation On New Year 2016
PM Of India Narendra Modi Tweeted
“As the year 2016 begins, my greetings & good wishes to everyone. May 2016 bring joy, peace, prosperity & good health in everyone’s lives”.