Ad

Archive for: September 2016

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज 177 गैस कनेक्शन बांटे

[मेरठ,यूपी]प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आज १७७ गैस कनेक्शन बांटे
सिविल लाइन्स स्थित बैजल भवन में आयोजित वितरण समारोह में १७७ निर्धन महिलाओं को एल पी जी कनेक्शन दिए गए
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (एम.डी.)के सहायक प्रबंधक सेल्स (एलपीजी)-नितेश भार्द्वाज के अनुसार
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत १७७ गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे।
मुख्य अथिति भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को जरूरी कागज पूर्ण करने के पश्चात उन्हे मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।

Man With a Blade Nabbed at V V V I P John Kerry’s Hotel

[New Delhi]Man With a Blade Nabbed at V V V I P John Kerry’s Hotel
A 53-year-old carrying a blade was detained by the police after he tried to create nuisance at the hotel where @US Secretary of State @JohnKerry is staying,
Uday Ratra, a resident of Haryana, was booked after he entered into a scuffle with the police and the hotel security staff in the lobby of the five-star hotel last evening,
As per Police,”Uday is mentally unstable.
The hotel staff informed Sarojini Nagar police station and the police rushed to the spot and apprehended him before he could create further trouble.
Police, however, said that the man has a history of creating nuisance when foreign dignitaries are here.
Even the US Embassy had informed us in advance on August 1 that he might create nuisance.
The Canadian Embassy had also written about him once.
Kerry, who was on a three-day visit, yesterday postponed his departure from India by at least two days. US officials said the visit has been extended to enable Kerry to travel to China for G-20 Summit this weekend

केजरीवाल डैमेज कंट्रोल में जुटे ,कहा मूल्यों से समझौते के बजाए तो मर जाना पसंद करूंगा

[नयी दिल्ली] केजरीवाल डैमेज कंट्रोल में जुटे ,कहा मूल्यों से समझौते के बजाए तो मर जाना पसंद करूंगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी “आप “की छवि सँभालने के लिए स्वयम उतरे |उन्होंने अपने बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को जम कर लताड़ा
केजरीवाल ने कहा के संदीप कुमार ने उन मूलभूत मूल्यों के साथ ‘‘धोखा’’ किया है जिनके साथ “आप” कभी समझौता नहीं कर सकता है।
उन्होंने भ्रष्टाचार समेत ऐसे सभी गलत मामलों के प्रति ‘‘उदासीनता’’ बरतने के लिए विरोधी पार्टियों को भी आड़े हाथों लिया।
वीडियो संदेश में केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि “आप” के नियम कायदों को भूलने से तो अच्छा वे मरना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम खुद उन पर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होता है।
उन्होंने कहा, ‘‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आप में भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है।
बीती रात केजरीवाल ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री तथा सामाजिक कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अपनी मंत्रिपरिषद से एकाएक बर्खास्त कर दिया था। गौरतलब हे के नौ मिनट का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें महिला कल्याण मंत्री संदीप एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।अभी तक आप पार्टी के ग्यारह मंत्रियों पर कानूनी गाज गिर चुकी है संदीप कुमार १२ वें दागी मंत्री साबित हुए हैं |

Absconding Murderer Jaiveer Arrested

[New Delhi]Absconding Murderer Jaiveer Arrested .A Reward Of Rs 25000 Was Declared On His Arrest
Crime Branch has arrested a dreaded and desperate criminal Jaiveer @ Monu (30 yrs) Of New Delhi, who was wanted in two sensational murder cases
During the course of interrogation, he disclosed that he is wanted in two murder cases of PS Chhawla. He also disclosed that on 24/08/16, he alongwith his associates Lala, Sumit, Sombir had robbed a Hyundai i-20 car from a person on gunpoint near Dhankot, Gurgoan. Recently, he had also robbed a Hyundai Vernacar from the area of PS Chhawla with the help of his associates.
As per Ravindra Yadav Joint Commissioner ,The robbed Hyundai i-20 car has been recovered on his instance.
He was initially arrested in 2011 in an attempt to murder case in Jhajjar, Haryana. He has further disclosed that he was planning to kill family members of opposite party with the help of his associates and wanted to figure in top 10 criminals of Delhi. : –
Police Recovered:
1]One robbed Hyundai i-20 car.
2].One 9 MM pistol (made in USA) alongwith 5 live cartridges.

मेरठ में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ८ लुटेरे गिरफ्तार ,२ अभी भी फरार

[मेरठ,यूपी] इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ८ लुटेरे गिरफ्तार ,२ अभी भी फरार |
इनके कब्जे से रिलायंस जिओ से लुटे गए करोड़ों रुपयों के अत्याधुनिक उपकरण भी बरामद हुए हैं|मेरठ क्राइम वरंच और ब्रह्म पूरी थाना द्वारा संयुक्त रूप से चलाये गए अभियान में ६ अगस्त को लुटे गए गए उपकरणों के आलावा ऊरध में प्रयोग की गई वेगनआर भी बरामद हुई है|गिरफ्तार अभियुक्त बिहार ,दिल्ली और उत्तराखंड के निवासी बताये गए हैं |
इन शिक्षित युवाओं ने कंपनी के गार्ड को बंधक बना कर आर एस पी और राऊटर लुटे थे | पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई

Swachhta Pakhwada Culminated In Department of Youth Affairs

[New Delhi]Swachhta Pakhwada Culminated In Department of Youth Affairs
A special cleanliness awareness drive was organized by the Department of Youth Affairs, Ministry of Youth Affairs and Sports to mark the successful completion of the ‘Swachhta Pakhwada’.
NSS volunteers and other youth were out in large number on the streets of the Capital to convey the message of Swacchta to general public through placards and action on ground. Secretary Deptt. of Youth Affairs Rajeev Gupta encouraged the NSS volunteers and students from different educational institutes on the occasion.
Deptt. of Youth Affairs organized Swacchta Pakhwada from 16th August to 31 August, 2016 all over the country in which a day-wise schedule of activities was chalked out for the NSS volunteers and youth clubs of NYKS.
The programmes included seminars and pledge on ‘Swachhta’, cleaning of campuses of educational, health and welfare institutions, public places and public statues, door to door campaign about swachhta and making the village ODF (Open Defecation Free), rallies, Quiz competitions, street plays etc
Photo Caption
The Secretary (Youth Affairs), Rajeev Gupta with NSS Volunteers for the special cleanliness awareness drive in Delhi,

५० लाख भारतीय कौशल को विकसित करने के लिए केंद्र खर्चेगा १०००० करोड़ रुपये

[नई दिल्ली]५० लाख भारतीय कौशल को विकसित करने के लिए केंद्र खर्चेगा १०००० करोड़ रुपये
सरकार ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए अधिसूचना जारी की |
सरकार द्वारा जारी इस राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत 2019-20 तक 50 लाख प्रशिक्षुओं के लक्ष्य के साथ 10,000 करोड़ रुपये के खर्च का लक्ष्य रखा गया है।
देश में कुशल मानव शक्ति को विकसित करने के लिए प्रशिक्षुता प्रशिक्षण सबसे कुशल तरीका माना जाता है। इसके अंतर्गत उद्योग आधारित, प्रशिक्षण उन्मुख+प्रभावी + कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमिता नीति, 2015 भी भारत में कुशल मानव शक्ति तैयार करने में प्रशिक्षुता को प्रमुख घटकों में से एक के रूप देखती है। इस नीति के अंतर्गत 2020 तक देश में अवसरों में दस गुना तक वृद्धि करने के लिए उद्योग सहित एमएसएमई के साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव है।
इसमें एक प्रशिक्षु को दिए जाने वाले कुल वजीफे का 25 % भारत सरकार द्वारा सीधे नियोक्ताओं को दिया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि एक ऐसी योजना बनाई गई है जिसमें प्रशिक्षुओं को जोड़ने के लिए नियोक्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इसके अलावा, इसमें बुनियादी प्रशिक्षण को समर्थन दिया गया है जो प्रशिक्षुता प्रशिक्षण का एक आवश्यक हिस्सा है।यह योजना पूरे देश में प्रशिक्षुता पारिस्थितिकी तंत्र को प्रेरित करेगी

एयर कंडीशनरों के लिए तो नई स्टार रेटिंग कार्यप्रणाली लेकिन चीनी कंप्रेशरों का कोई हिसाब नहीं

[नई दिल्ली] एयर कंडीशनरों के लिए तो नई स्टार रेटिंग कार्यप्रणाली घोषित लेकिन चीनी कंप्रेशरों का कोई हिसाब नहीं|
भारत में एयर कंडीशनरों के लिए नई स्टार रेटिंग कार्यप्रणाली की घोषणा की गई है लेकिन चीन से आ रहे कंप्रेशरों का कोई हिसाब नहीं है|भारत में उत्पाद बेच रही ब्लू स्टार सरीखे बहु राष्ट्रीय कंपनियां अपने वाटर डिस्पेंसरों में भी चीनी कंप्रशर लगा कर बेच रही हैं ,जिनका न कोई हिसाब है और नाही मेंटेनेंस की गारन्टी |#BlueStar
यहां तक के ऐसे कंप्रेशरों की घोषित गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं |
हद तो यह है के बेचने के पश्चात् गारंटी पीरियड में भी अपने उत्पाद को पहचानने से इनकार कर दिया जाता है|अभी हाल ही में एक ऐसे ही एक प्रोडक्ट को कंपनी खुद ट्रैक नहीं कर पाई ,,इसीलिए मेंटेनेंस देने से मना कर दिया गया|
गौरतलब हे के चीन के उत्पाद सस्ते हो सकते हैं लेकिन पर्यावरण फ्रेंडली नहीं कहे जा सकते और बिजली की खपत भी नियंत्रण से बाहर ही रहती हैजाहिर है बेहिसाबी आयात से ना केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की नीति को धक्का लगता है वरन विदेशी मुद्रा विदेश जाती है|यहां तक के ब्लैक मनी के धंदे को भी नकारा नहीं जा सकता |आईएसईईआर के नियमोँ के भी खिलाफ है |Blue Star
@ISEER एयर कंडीशनरों की ऊर्जा दक्षता को मापता है, जो भारतीय मौसम संबंधी आंकड़ों के आधार पर 24 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच के बाह्य तापमान पर प्रदर्शन के भारांक औसत पर आधारित होगा।
मालूम हो के ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (बीईई) ने एयर कंडीशनर (एसी) के लिए भारतीय मौसमी ऊर्जा दक्षता अनुपात #ISEER(आईएसईईआर) नामक एक नई स्‍टार रेटिंग कार्यप्रणाली की घोषणा की है।
भारत में उच्‍च तापमान में होने वाले परिवर्तन को इस नव विकसित रेटिंग कार्यप्रणाली में समाहित किया गया है और इसी के अनुसार एयर कंडीशनरों की रेटिंग की गई है लेकिन
चीन के कंप्रेशरों की रेटिंग भी जरुरी है |

प्र मं “मोदी” ने रियो2016पैरालिम्पिक्‍स के लिए चयनित भारतीय प्रतिभागियों को शुभ कामनाये दी

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री ने रियो 2016 पैरालिम्पिक्‍स के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभ कामनाये दी
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितम्‍बर से शुरू हो रहे रियो 2016 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनायें दी है।
अपने संदेश में उन्‍होंने कहा है कि सितम्‍बर से शुरू हो रहे रियो 2016 पैरालिम्पिक्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हमारे खिलाडि़यों के लिए भारत के लोग उत्‍साह से भरे हैं।
हम सभी रियो 2016 पैरालिम्पिक्‍स के लिए अपने खिलाडि़यों को शुभ-कामनायें देते हैं। मुझे विश्‍वास है हमारे खिलाड़ी अपना सर्वोत्‍तम योगदान करेंगे और हमें उपलब्धि पर गर्व होगा