Ad

Archive for: October 2016

पीएम्”मोदी”ने१९८४सिख संहार पीड़ितों को सांत्वना दी:कांग्रेस पर गहरा प्रहार

[नई दिल्ली] प्रधान मंत्री “मोदी” ने १९८४ के जनसंहार के पीड़ित सिखों को सांत्वना दी और कांग्रेस पर गहरा प्रहार किया
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज आल इंडिया रेडियो पर अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” में बोल रहे थे | पी एम् ने भारतीय बिस्मार्क के रूप में पहचान बनाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की ३१ अक्टूबर को मनाये जाने वाली जयंती का उल्लेख करते हुए सिखों की पीड़ा का भी उल्लेख किया |इसके समर्थन में पंजाब के एक सिख का ऑडियो सन्देश भी सुनाया गया |इसी संदर्भ में पी एम् मोदी ने कहा के ३१ अक्टूबर को सरदार वल्लभ है पटेल की जयंती है और महापुरुष की जयंती के दिन ही तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की जघन्य हत्या हुई थी जिसके पश्चात् देश की राजधानी में भी निर्दोष सिखों का कत्ले आम हुआ|
एक तरफ पी एम् ने वल्लभ भाई पटेल और श्रीमती इंदिरा गाँधी दोनों को याद किया लेक्किन श्रीमती इंदिरा की हत्या के पश्चात् सिख संहार पर अफ़सोस भी किया|गौरतलब हे के पंजाब इलेक्शन मोड़ में आ चूका है और सिखों को जख्मों पर मलहम इलेक्शन में वोटों में भी तब्दील हो सकता है
प्रस्तुत है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कुछ अंश:
“आज मेरे प्यारे देशवासियो, कल 31 अक्टूबर, इस देश के महापुरुष – भारत की एकता को ही जिन्होंने अपने जीवन का मंत्र बनाया, जी के दिखाया – ऐसे सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म-जयंती का पर्व है। 31 अक्टूबर, एक तरफ़ सरदार साहब की जयंती का पर्व है, देश की एकता का जीता-जागता महापुरुष, तो दूसरी तरफ़, श्रीमती गाँधी की पुण्यतिथि भी है। महापुरुषों को पुण्य स्मरण तो हम करते ही हैं, करना भी चाहिए। लेकिन पंजाब के एक सज्जन का फ़ोन, उनकी पीड़ा, मुझे भी छू गई: –
“प्रधानमंत्री जी, नमस्कार, सर, मैं जसदीप बोल रहा हूँ पंजाब से। सर, जैसा कि आप जानते हैं कि 31 तारीख़ को सरदार पटेल जी का जनमदिन है।
सरदार पटेल ओ शख्सियत हैं, जिनाने अपनी सारी ज़िंदगी देश नु जोड़न दी बिता दित्ती and ओ उस मुहिम विच, I think, सफ़ल भी होये, he brought everybody together. और we call it irony or we call it, एक बुरी किस्मत कहें देश की कि उसी दिन इंदिरा गाँधी जी की हत्या भी हो गई। and जैसा हम सबको पता है कि उनकी हत्या के बाद देश में कैसे events हुए। सर, मैं ये कहना चाहता था कि हम ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण जो events होते हैं, जो घटनायें होती हैं, इनको कैसे रोक सकते हैं। ”
मेरे प्यारे देशवासियो, ये पीड़ा एक व्यक्ति की नहीं है। एक सरदार, सरदार वल्लभ भाई पटेल, इतिहास इस बात का गवाह है कि चाणक्य के बाद, देश को एक करने का भगीरथ काम, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। आज़ाद हिंदुस्तान को, एक झंडे के नीचे लाने का सफल प्रयास, इतना बड़ा भगीरथ काम जिस महापुरुष ने किया, उस महापुरुष को शत-शत नमन। लेकिन यह भी तो पीड़ा है कि सरदार साहब एकता के लिए जिए, एकता के लिए जूझते रहे; एकता की उनकी प्राथमिकता के कारण, कइयों की नाराज़गी के शिकार भी रहे, लेकिन एकता के मार्ग को कभी छोड़ा नहीं; लेकिन, उसी सरदार की जन्म-जयंती पर हज़ारों सरदारों को, हज़ारो सरदारों के परिवारों को श्रीमती गाँधी की हत्या के बाद मौत के घाट उतार दिया गया । एकता के लिये जीवन-भर जीने वाले उस महापुरुष के जन्मदिन पर ही और सरदार के ही जन्मदिन पर सरदारों के साथ ज़ुल्म, इतिहास का एक पन्ना, हम सब को पीड़ा देता है ।
लेकिन, इन संकटों के बीच में भी, एकता के मंत्र को ले करके आगे बढ़ना है। विविधता में एकता यही देश की ताक़त है।
सिंबॉलिक फोटो

पटाखों की आग से २ की मृत्यु और ७ घायल

[बरेली,यूपी ] पटाखों की आग से २ की मृत्यु और ७ घायल|बरेली के हरदासपुर सिरौली मार्किट में सजे पटाखों की दुकानों में आज सुबह आग लग गई,जिसमे शकील[४५]+गप्पू[२७]की मृत्यु हो गई जबकि ७ अन्य घायल हो गए |बीते दिन महाराष्ट्र के ओरंगाबाद में भी १५० स्टाल स्वाह हो गए थे |बीते वर्ष हरियाणा के फरीदाबाद में पटाखों के बाजार में आग लग गई थी जिसमे करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ था

PM Modi”Celebrates Diwali at Border,Connects Nation With Soldiers

Prime Minister Modi” Celebrates Diwali at China Border And Connects Nation With Soldiers
P M Narendra Modi celebrates Diwali with jawans, people, near India-China border in Himachal Pradesh
The Prime Minister Of India Narendra Modi, today visited Sumdo near the India-China border, in Kinnaur district of Himachal Pradesh, to celebrate Diwali with the jawans.
He interacted with jawans from the ITBP and the Indian Army, and offered sweets to them.
Addressing the jawans, he said he had been visiting armed forces personnel every year on Diwali since 2001.
He mentioned the tremendous response from people across the country, to his appeal for sending messages to soldiers as part of the #Sandesh2Soldiers campaign.
The Prime Minister said that giving One Rank One Pension @Rs 10 K Crores to ex-servicemen was a promise that he had made, and he was happy that he had been able to fulfil it.
The Chief of Army Staff, Gen. Dalbir Singh, was present on the occasion.
While returning from Sumdo, the Prime Minister halted briefly at a nearby village – Chango. He exchanged Diwali greetings, interacted with the people there, and offered sweets to children.

अखिलेश के जनता दरबार में वीपीआई के कारण मची भगदड़ से छह घायल

[इटावा,लखनऊ,यूपी]अखिलेश के जनता दरबार में वीपीआई के कारण मची भगदड़ से छह घायल |उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के अपने पारिवारिक सैफई में आयोजित जनता दरबार में मची भगदड़ से घायल छह लोगों में एक कन्नौज जिला पंचायत हेड भी है |दिवाली में पारिवारिक मनमुटाव दूर करने के लिए एकत्रित हो रहे सत्तारूढ़ यादव परिवार के अपने सैफई में यह दुर्घटना घटी है|प्राप्त जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगा था |मुख्य मंत्री को अपनी व्यथा सुनाने और सहायता की आस लगाए बढ़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हुए थे लेकिन कुछ लोगों के प्रवेश के पश्चात् ही, सुरक्षा कारणों से, मुख्य द्वार बंद करा दिया गया
तभी वहां एक वी आई पी के वहां को प्रवेश कराने के लिए गेट खोल गया तो जनता का रैला प्रवेश के लिए उमड़ पड़ा |इस प्रशासनिक चूक से वहां बहगड्ड मच गई और छह लोगो घायल हो गए |कुछ मीडिया कर्मियों को भी हल्की चोटें आई है

Ashok Chawla Is Now Non-Executive Chairman of Yes Bank

[New Delhi]Ashok Chawla Takes Over as Non-Executive Chairman of Yes Bank
Former finance secretary and Competition Commission of India chairman Ashok Chawla has taken charge as Non-Executive Chairman of Yes Bank from Sunday.
Chawla took over after non-executive part-time Chairperson Radha Singh completed her tenure as the bank’s director on Saturday
,”Ms Radha Singh, ceases to be Director at the close of business on October 29, 2016.”
A former IAS officer, Singh was non-independent director on the bank’s board since April 2008 and was appointed chairperson in 2014.

PM Of India “Modi”Greets On Auspicious Dhanteras

PM Of India “Modi”Greets On Auspicious Dhanteras
The Prime Minister, Narendra Modi, has greeted the nation on the auspicious occasion of Dhanteras.
P M Said “धनतेरस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। Greetings on the auspicious occasion of Dhanteras,” As per Hindu Mythology Dhanteras Is Festivals Of Wealth which is Observed on Dhanvantri
Dhanvantri Is Worshiped on the Occasion of Trayodashi
In India And Nepal[Tihar]
Rishi Dhanvantri is considered to be the teacher of all physicians+originator of Ayurveda

अखिलेश ने मुलायम के बगैर ही यश भारती सम्मान से 73 हस्तियों को नवाजा

[उत्तर प्रदेश.लखनऊ ]अखिलेश ने मुलायम के बगैर ही यश भारती सम्मान से 73 हस्तियों को नवाजा|इस बढे आयोजन में मुलायम सिंह यादव की अनुपस्थिति से परिवार और पार्टी का विवाद गहराता दिखाई दिया |
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साहित्य, समाजसेवा, चिकित्सा, फिल्म, विज्ञान, पत्रकारिता, हस्तशिल्प, संस्कृति, शिक्षण, संगीत, नाटक, खेल, उद्योग और ज्योतिष क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 73 हस्तियों को आज यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया लेकिन इस आयोजन में उनके पिता और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अनुपस्थित रहे|
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह पुरस्कार उनके पिता सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 1994-95 में शुरू किया था। पिछली सरकार [बसपा सरकार] ने यश भारती सहित सभी पुरस्कारों और सम्मानों पर रोक लगा दी थी, जिसे सपा सरकार ने फिर से शुरू किया।
पुरस्कार पाने वाले नामचीन लोगों में
बेगम हमीदा हबीबुल्लाह [समाजसेवा],
बशीर बद्र [उर्दू शायर]
संतोष आनंद [फिल्म गीतकार]
केवल कुमार [संगीत निर्देशक]
नसीरूददीन शाह [अभिनय]
पंडित विश्वनाथ [शास्त्रीय संगीत]
सौरभ शुक्ला [अभिनय, लेखन],
मोहम्मद असलम वारसी [कव्वाली]
पीयूष चावला [क्रिकेट]
साबरी बंधु [कव्वाली]शामिल हैं।
पुरस्कार के रूप में 11 लाख रूपये का चेक, शाल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

मिस्त्री के आरोप पर केंद्र ने एयरएशिया इंडिया की नैतिकता को रडार पर लिया

[नयी दिल्ली] मिस्त्री के आरोप पर केंद्र ने एयरएशिया इंडिया की नैतिकता को विजिलेंस रडार पर लिया |
नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि वह टाटा समूह के ‘बख्रास्त’ चेयरमैन साइरस मिस्त्री द्वारा एयरएशिया इंडिया के बारे में दी गयी कथित जानकारी से जुड़े मुद्दों पर बराबर निगाह रखे हुए है और उसके संज्ञान में कार्रवाई योग्य कोई बात आती है, तो उस पर कदम उठाया जाएगा। एयरएशिया इंडिया में टाटा समूह भी भागीदार है।
नागर विमानन सचिव आर एन चौबे के अनुसार इस विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी का इंतजार हैं|
लेकिन उन्होंने फिलहाल किसी भी जानकारी से इंकार किया है |
मिस्त्री ने एयरएशिया के साथ टाटा समूह के विमानन क्षेत्र के संयुक्त उद्यम में ‘नैतिकता संबंधी’ चिंता जताते हुए आरोप लगाया है कि फॉरेंसिक जांच में 22 करोड़ रु के धोखाधड़ी वाले लेनदेन का खुलासा हुआ है। यह लेनदेन भारत और सिंगापुर में ऐसी इकाईयों के साथ किया गया है जिनका अस्तित्व ही नहीं था।
मिस्त्री को सोमवार को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया गया।
उनका स्थान उनके पूर्ववर्ती रतन टाटा ने लिया है। मिस्त्री की पारिवारिक कंपनी शापोरजी पल्लोनजी निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और यह टाटा समूह के सबसे बड़े शेयरधारकों में है।

राजस्थान के 88 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण

[जयपुर,राजस्थान]राजस्थान के 88 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण
राजस्थान सरकार ने बीती रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सचिव+अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी स्तर के 88 अधिकारियों का स्थानान्तरण संबंधी आदेश जारी कर दिया
आदेश में राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी
डॉ प्रतिभा सिंह को नई दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त,
महेन्द्र सोनी को नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव, स्टेट मोटर गैराज विभाग,
उमरदीन खान को संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक :ख: विभाग,
रामदेव गोयल को राजस्व अपील, अधिकारी सवाई माधोपुर,
मेघराज सिंह रतनू को उपायुक्त :प्रशिक्षण: एवं पदेन अतिरिक्त निदेशक :स्वच्छ भारत मिशन:, पंचायती राज विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मुकेश चौधरी को केन्द्रीय विधि राज्य मंत्री पी पी चौधरी के निजी सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

वरिष्ठ आईऐएस बसंत प्रताप सिंह होंगे मध्य प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी

[भोपाल,एम् पी] वरिष्ठ आईऐएस बसंत प्रताप सिंह होंगे मध्य प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी
श्री सिंह ३१ अक्टूबर को सेवानिवृत हो रहे एनॉनटी दे सा [Anonty DeSa] का स्थान १ नवम्बर से लेंगे |वर्तमान में श्री सिंह गृह विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं