Ad

Archive for: January 2017

५ असेम्बलियों की ६९०सीटों के लिए चुनावोँ की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू

[नयी दिल्ली]५ राज्यों में चुनावोँ की घोषणा के साथ ही संवैधानिक चुनावी आचार संहिता लागू हो गई
नए विकास के नाम पर गुलाबी को काला करने वाले जादूगरों के सीने पर सांप लौट रहे हैं क्योंकि
[१[अब किसी भी तरह के वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं होगी
[२] किसी तरह के वादे नहीं होंगें
[३ ]किसी भी योजना या परियोजना की आधारशिला नहीं रखी जायेगी
[४]सरकार में कोई तदर्थ नियुक्ति भी नहीं होगी
[5]प्रचार सामग्री भी नहीं टंगेगी
निर्वाचन आयोग के अनुसार उप्र में सात चरणों में मतदान होगा
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 11 फरवरी से लेकर आठ मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा ।
वहीं, पंजाब और गोवा में एक ही दिन चार फरवरी को मतदान होगा तथा
उत्तराखंड में 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे ।
मणिपुर में दो चरणों में चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी ।
पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा चार और आठ मार्च को मतदान होगा ।
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के कुल 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले चुनाव में 16 करोड़ से अधिक लोग भागीदारी करेंगे । इसके लिए निर्वाचन आयोग 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाएगा । इन मतदान केंद्रों की संख्या 2012 के चुनाव में बनाए गए मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक है

डिजिधन मेले में हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की

kalraj-mishr[मेरठ,यूपी]डिजिधन मेले में प्रत्येक वर्ग के हजारों लोगों ने कैशलेस ट्रांसक्शन की जानकारी हासिल की
सी सी एस यूनिवर्सिटी में आयोजित विशाल डिजिधन मेले में ५०० से अधिक बैंक एकाउंट्स खुलवाए गए
और १५० लोगों के आधार कार्ड बनाये गए |४० विभिन्न स्टालों में छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय और गाढ़ी लुहार भी कैशलेस अभियान से जुड़ते दिखाइ दिए |
एस बी आई के स्टाल पर बड्डी [Buddy ]के प्रति जानकारी लेने वालों की भीड़ अधिक रही| मशहूर भारोत्तलक मल्लेश्वरी औए आईऐएस टॉपर ई रा सिंघल भी उपस्थित थी
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र शहर में होते हुए भी,[सम्भवत आचार सहिंता के कारण],कार्यक्रम में नहीं आये| दिनेश अरोरा ने विचलित हुए बगैर मंच से कार्यक्रम को चलाया |

Khehar Sworn in as 44th Chief Justice of India:1st Sikh CJI For 7 Months

[New Delhi]Senior Most Khehar Sworn in as 44th Chief Justice of India:1st Sikh CJI
Justice Jagdish Singh Khehar, who led the five-judge constitution bench in the Supreme Court which had struck down the controversial NJAC Act for appointment of judges, was today sworn in as the 44th Chief Justice of India.
President Pranab Mukherjee administered the oath of office and secrecy to Justice Kehar at the Darbar Hall of Rashtrapati Bhawan.
Khehar took oath in the name of God in English at the ceremony where the Opposition was conspicuous by its absence.
Then CJI, T S Thakur had last month recommended the name of Justice Khehar, the senior-most judge of the Supreme Court, to be his successor.
Justice Khehar, 64, will be the first Chief Justice from the Sikh community. Justice Thakur demitted office yesterday.
Justice Khehar will hold the tenure for over seven months till August 27.
Besides heading the bench in NJAC matter, Justice Khehar has also headed a bench which had set aside the imposition of President’s rule in Arunachal Pradesh in January.
He was a part of the bench which sent Sahara chief Subrata Roy to jail while hearing the matter relating to the refund of money invested by people in his two companies.
Justice Khehar also headed a bench which recently gave a significant verdict holding that the principal of ‘equal pay for equal work’ has to be made applicable to those engaged as daily wagers, casual and contractual employees who perform the same duties as the regulars.
While the turf war between the judiciary and the executive over the appointment of judges for higher judiciary has intensified, Justice Khehar on the occasion of Constitution Day on November 26 had responded to the tirade from Attorney General Mukul Rohatgi by saying the judiciary was working within its “lakshmanrekha”.

मुलायम होंगे कठोर या खांसते रह जायेंगे?या फिर कोई दावँ नया दिखलायेंगे??

मुलायम होंगे कठोर या खांसते रह जायेंगे,या फिर कोई दावँ नया दिखलायेंगे
सपा की साइकिल का अब क्या होगा ,ट्यूब बचेगी या टायर तबाह होगा
पहिया कौन सा कौन लेकर भागेगा,सपा की साइकिल का अब क्या होगा
चैन स्नैच होगी या पैडल कोई टूटेगा ,हैंडल किसके हाथों अब टूटेगा
कॅरियर पर लदा माल किसका होगा ,चचा भतीजे में से कौन हैंडल लूटेगा ,
मुलायम होंगे कठोर या खांसते रह जायेंगे,या फिर कोई दावँ नया दिखलायेंगे
भुआ या भगवा के हाथों सत्ता गवाएंगे ,सपा की साइकिल का अब क्या होगा?

डिजिटल हो जाईये!आधार कार्ड+बैंक अकाउंट मिलेंगे:यूनिवर्सिटी में कल डिजिधन मेला

[मेरठ,लखनऊ]डिजिटल हो जाईये! आधार कार्ड बनेंगे+बैंक अकाउंट भी खुलेंगे:यूनिवर्सिटी में कल डिजिधन मेला[ Digi Dhan Mela ]
भारत सरकार के विमुद्रीकरण[ डिमोनेटाइजेशन] के प्रति आमजन को
प्रोत्साहित व पुरुस्कृत करने,
डिजीटल भुगतान के विकल्प बताने,
प्रक्षिशित करने के उद्देष्य से
4 जनवरी को सी सी एस यूनिवर्सिटी के सुभाष चन्द्रबोस प्रेक्षागृह में डिजी धन मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे बैंकों द्वारा प्रक्षिशण भी दिया जाएगा।
आधार कार्ड बनवायें जायेंगे व बैंक अकाउंट भी खुलवायें जायेंगे।
उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक+
एम एस एम ई मंत्रीकलराज मिश्र +
संजीव बालियां आदि उपस्थित रहेंगे

जलियांवाला काण्ड का बदला लेने वाले उधम सिंह का वंशज चपरासी की नौकरी के लिए धरने पर

amritsar[नई दिल्ली] शहीद उधम सिंह का वंशज चपरासी की नौकरी के लिए धरने पर
ऐसे समय में जब राष्ट्रीय बहस में राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर जोर है, तब महान क्रांतिकारी उधम सिंह के प्रपौत्र पंजाबसरकार से चपरासी की नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने करीब 10 साल पहले उन्हें यह नौकरी देने का वादा किया था।
हालांकि कांग्रेस सरकार की ओर से किया गया यह वादा पूरा नहीं सका क्योंकि राज्य में कांग्रेस पार्टी करीब 10 साल से सत्ता से बाहर है। उधम सिंह की बड़ी बहन आस कौर के प्रपौत्र जग्गा सिंह द्वारा शिरोमणि अकाली दल और भाजपा सरकार से बार..बार अपील किए जाने का अभी कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारतीय स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में खूनी दिवस के दौरान उधम सिंह वहां उपस्थित थे। बाद में करीब 21 साल बाद उन्होंने लंदन में माइकल ओ ड्वायर की हत्या कर इस नरसंहार का बदला लिया था। जलियांवाला बाग में कत्लेआम के समय माइकल ओ ड्वायर ही पंजाब का गवर्नर था ।
बाद में उधम सिंह को हत्या के आरोप में लंदन में फांसी दे दी गयी थी।
जग्गा सिंह इस समय अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बेहद गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। इसके अलावा उन्हें 60 वर्षीय पिता जीत सिंह की देखभाल भी करनी पड़ती है। वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं।
तीस वर्षीय जग्गा सिंह दसवीं तक पढ़े हैं और 2,500 रपये मासिक की तनख्वाह पर संगूर की एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके पत्रों पर ध्यान देंगे।
सिंह अब इस कड़ाके की और धुंध भरी सर्दी में अपने विरोध को यहां जंतर मंतर तक ले आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता के गलियारों में उनकी आवाज जरूर सुनी जाएगी।
हालांकि अभी तक केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा अथवा पंजाब में सत्तारूढ़ शिअद-भाजपा से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है

New LG New Problem –Baijal Seeks Action Against Fake Twitterites

[New Delhi]New LG New Problem –Imposters on Twitter .Baijal Seeks Action Against Fake Twitterites
A day after Delhi LG Anil Baijal’s office sought action against his imposters on Twitter, the microblogging site Twitter has suspended five such accounts while “legal action” has also been initiated,
Police have also written to Twitter seeking log details of these accounts. They had done so much before the Lt Governor’s directions came,
“We had already asked Twitter to close the fake accounts operating in LG Anil Baijal’s name before the directions came from his office,” As per Delhi Police .
“As soon as the information about the accounts came to notice, Twitter is requested to close them.
Several of these fake handles, active since Baijal was appointed to the post on December 28, were putting out misleading posts critical of Chief Minister Arvind Kejriwal and his government.
On January 1, the LG’s office made its Twitter debut with the handle being @LtGovDelhi. Over 2,600 people are following it as of now.

फल+फूल बाग़ प्रेमियों के लिए खुशखबरी!राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन आज से खुलेगा

[नई दिल्ली]फल+फूल के बागों के प्रेमियों के लिए खुश खबरी! राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन आज से खुलेगा
राष्‍ट्रपति निलयम गार्डन 03 से 10 जनवरी, 2017 तक खुलेगा
राष्‍ट्रपति निलयम बोलारम, सिकंदराबाद के गार्डन आम जनता के भ्रमण के लिए 03 से 10 जनवरी, 2017 तक प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुलेंगे।
राष्‍ट्रपति निलयम के गार्डन में
लैंडस्केप गार्डन,
हर्बल गार्डन,
नक्षत्र वाटिका,
मौसमी फूल पौधे और
मुख्‍य भवन के चारों ओर गमलों में लगाए गए पौधों का प्रदर्शन तथा
आम,
चीकू,
अनार,
अमरूद,
आंवला,
नारियल
के फलों के बाग शामिल हैं।
फाइल,सिंबॉलिक, फोटो
मुग़ल गार्डन में प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी

Kejriwal,Eyeing On Pb,Serves LANGAR At Takht Patna Sahib

[Patna,Bihar]Kejriwal Serves LANGAR At Takht Patna Sahib
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal served food at the ‘langar’ organised for the devotees who arrived from across the world to celebrate the birth anniversary of Guru Gobind Singh.
Arvind Kejriwal today paid obeisance at Takht Harmandir Sahib during the ongoing ‘Prakash Parv’ and later, called on his Bihar counterpart, Nitish Kumar.
Kejriwal paid a visit to Harmandir Sahib which is connected to Guru Gobind Singh, the 10th Sikh Guru.
Kejriwal’s Patna visit during ‘Prakash Parv’ assumes significance as his party is eyeing to do well in the upcoming Punjab Assembly election.
The two leaders were closeted in a room for about 15 minutes.

Dr Preeti Sudan Takes Over Secretaryship Of DFPD

[New Delhi]Dr Preeti Sudan Takes Over Secretaryship Of DFPD. Website Of the Department still Needs Updation
Ms. Preeti Sudan assumes charge as Secretary, Department of Food and Public Distribution
Ms. Preeti Sudan, IAS (Andhra Pradesh: 1983) today assumed charge as Secretary, Department of Food and Public Distribution in the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution on superannuation of Ms. Vrinda Sarup (IAS). Prior to her appointment, Ms. Preeti Sudan has served in various capacities in the Union Ministries/Departments including Ministry of Women and Child Development and Ministry of Defence.
During a career span of more than 33 years Ms. Sudan has served in various capacities in his cadre state of Andhra Pradesh. She served in various department including Revenue Department, Disaster Management Department, Health and Family Welfare, Finance, Seeds/Agriculture Corporation.
Ms. Preeti Sudan has done M.Phil. in Economics. Ms. Sudan is proficient in Hindi, English, Punjabi and Telugu.

****

AK