Ad

Archive for: December 2017

Triple[Instant]Talaq BILL Introduced in L S: Justice For Women

[New Delhi]Triple [Instant]Talaq Bill Introduced in L S
A bill to make instant triple talaq illegal and void and awarding a jail term of three years for the husband, was introduced in the Lok Sabha today.
Law Minister Ravi Shankar Prasad introduced the Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, calling it a “historic day” amid opposition to its introduction by members of different parties,
including RJD,
AIMIM,
BJD and
All India Muslim League.
The law is about justice and respect for women and is not about any religion or community, he said, adding that the practice of instant triple has continued despite the Supreme Court order terming it void.
Parliament has to decide whether the victims of triple talaq have fundamental rights or not, he said after some oppositionmembers claimed it violated the fundamental rights guaranteed under the Constitution.
The proposed law would only be applicable on instant triple talaq or ‘talaq-e-biddat’ and give power to the victim to approach a magistrate seeking “subsistence allowance” for herself and minor children.
The woman can also seek the custody of her minor children from the magistrate who will take a final call on the issue.
Under the law, instant triple talaq in any form — spoken, in writing or by electronic means such as email, SMS and WhatsApp — would be bad or illegal and void.
According to the proposed law which would be applicable to the entire country except Jammu and Kashmir, giving instant talaq would attract a jail term of three years and a fine. It would be a non-bailable offence.
File Symbolic Photo
Minister Cleaning

Is L-G Trying to Protect a Corrupt System:Thakur Sisodia On Doorstep Services

[New Delhi] Is L-G Trying to Protect a Corrupt System:Thakur Sisodia On Doorstep Services
Deputy Chief Minister Manish Sisodia today renewed his attack on Lt Governor Anil Baijal, asking whether he was “trying to protect a corrupt system” by returning the AAP government’s proposal for doorstep delivery of public services.
Baijal yesterday returned the Delhi government’s proposal for reconsideration, and Sisodia tweeted that it was a “huge setback” to the efforts to provide a graft-free governance.
The proposal envisages delivery of 40 public services – like driving licences, caste certificates and new water connections – at the doorstep of citizens.
Hitting out at Baijal today, Sisodia wondered whether the L-G should have the power to turn down the decisions of an elected government.
the deputy chief minister said in Press conference that the move would ensure that citizens won’t have to visit a department’s office.
Under the current system, people are required to visit government’s offices once or twice.

ससंद की कार्यवाही के लिये हाँ हाँ करते आज विपक्ष ने “हेगड़े” को लेकर हंगामा कर दिया

[नई दिल्ली] ससंद की कार्यवाही को चलने देने के लिये हाँ हाँ करते करते आज विपक्ष ने “हेगड़े” को लेकर हंगामा कर दिया जिसके फलस्वरूप दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा |बीते दिन तक कांग्रेस के न्रेतत्व में विपक्ष डॉ मनमोहन सिंह पर पी एम् नरेंद्र मोदी के ब्यान को लेकर गतिरोध बनाये हुए था ,लेकिन संसद की कार्यवाही चलने देने के लिए कोई मार्ग तलाशे जाने की वकालत भी करता दिखाई दिया |इससे एक बारगी तो ऐसा लगने लगा था के अब संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने लगेगी लेकिन आज केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को लेकर शोर शराबा शुरू हो गया |हेगड़े ने बीते दिन संविधान को बदलने की पुरजोर वकालत की थी इसीको लेकर विपक्ष ने उनसे माफ़ी या मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की |
.संसद के दोनों सदनों में आज
[लोक सभा में] राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली विधियां
माल और सेवा कर (राज्यों को प्रतिकार)
प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष
[राज्यसभा]भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक-2017 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) विधेयक-२०१७ पर बिजनेस होना था

मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म दिन हैं ,सो तहे दिल से मुबारक

[नयी दिल्ली]मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म दिन हैं ,सो तहे दिल से मुबारक
‘मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग खान [ग़ालिब] के दीवानों को उनके महबूब शायर के जन्म दिन की तहे दिल से मुबारक|
1797 की 27 दिसंबर को जन्मी इस अजीम शख्सियत की “मजार” को दिल्लगी करने वाले ऐरागिरे सिरफिरों का ही सहारा रह गया है
मिर्ज़ा के अल्फाजों में
“उस अंजुमन-ए-नाज़ की क्या बात है ‘ग़ालिब’
हम भी गए वाँ और तिरी तक़दीर को रो आए”
“एक हंगामे पे मौक़ूफ़ है घर की रौनक़
नौहा-ए-ग़म ही सही नग़्मा-ए-शादी न सही”
पिछले हफ्ते मुझे मिर्ज़ा के संग्राहलय +मजार और हजरत निजामुद्दीन की दरगाह जाने का मौका मिला
यकीन उस समय भी जो चहलपहल या गहमागहमी थी उसका रुख और पीठ केवल निजामुद्दीन की दरगाह की तरफ ही थी |मिर्ज़ा के दीवाने अपने महबूब मरहूम शायर की बेनूरी पर आंसू ही बहा रहे थे| हमें सरकारों से कोई उम्मीद नहीं महज एक पत्थर लगा कर अपना फर्ज पूरा कर लेते हैं हमें तो गिला उनसे हैं जो बस दीवाने हैं|
मिर्ज़ा ग़ालिब ने बरसों पहले अपने आप को बहुत खूब बयां किया था और आज उनकी 220वीं सालगिरह के मौके पर भी यह शेर उतना ही प्रासंगिक है।‘‘हैं और भी दुनिया में सुख़न-वर बहुत अच्छे, कहते हैं कि ‘ग़ालिब’ का है अंदाज़-ए-बयाँ और’’। शायद इसीकारण उनके कलाम आज भी इंसानी सरहदों को पार कर चुके हैं
शेर-ओ-शायरी के सरताज कहे जाने वाले और उर्दू को आम जन की जुबां बनाने वाले ग़ालिब को उनकी सालगिरह के अवसर पर गूगल ने एक खूबसूरत डूडल बना कर उन्हें खिराज-ए-अकीदत पेश की है।
ग़ालिब मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के बड़े बेटे को शेर-ओ-शायरी की गहराइयों की तालीम देते थे। उन्हें वर्ष 1850 में बादशाह ने दबीर-उल-मुल्क की उपाधि से सम्मानित किया।
ग़ालिब ने 11 वर्ष की उम्र में शेर-ओ-शायरी शुरू की थी। तेरह वर्ष की उम्र में शादी करने के बाद वह दिल्ली में बस गए। उनकी शायरी में दर्द की झलक मिलती है और उनकी शायरी से यह पता चलता है कि जिंदगी एक अनवरत संघर्ष है जो मौत के साथ खत्म होती है।
पुरानी दिल्ली में उनके घर को संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है

नॉएडा में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले:

[नॉएडा ,बरौला,यूपी] नॉएडा में दो नाबालिग बहनों के शव उनके घर के बाहर पेड़ से लटके मिले|
अभागी बहनों की पहचान निशा [१४]लक्ष्मी के रूप में हुई है|प्राप्त जानकारी के अनुसार निशा स्कूल में पढ़ाई कर रही थी जबकि उसकी बहन प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थी | स्थानीय पुलिस द्वारा हॉनर किलिंग के ऐंगल से जांच को आगे बढ़ाते हुए पिता कुलभूषण से पूछताछ कर रही है |शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है

Anil Still “Jhakaas” Even After Sixty:Happy B’Day

[Mumbai] Anil Still Sexy Even After Sixty:Happy B’Day
Actor Anil Kapoor, who turned 61 on December 24, celebrated his birthday with the cast and crew of his upcoming film “Race 3”.
The veteran actor posted on Twitter a photo him offering cake to his co-actor and film’s lead Salman Khan at the mini party organised on the sets.
“Who says an on-set birthday has to be boring! My birthday was made extra special by the Salman Khan Films and Tips teams! Thank you all for your love and wishes!” Kapoor wrote on Twitter.
Apart from Salman and Anil, “Race 3”, directed by Remo D’Souza, also features Bobby Deol, Jacqueline Fernandez, Daisy Shah, Saqib Salem and Freddy Daruwala.

Jaya Amma’s Niece Deepa’s Office Pelted Stones

[Chennai,TN]Jaya Amma’s Niece Deepa’s Office Pelted Stones
Deepa told reporters that the incident took place around 12.30 AM when a group of persons pelted stones at the office of her MGR Amma Deepa Peravai at T Nagar

Deepa has filed a complaint with Mambalam Police and a probe is on

Punjabi Adampur Coldest at 3.7 C

[Chandigarh,Pb] Punjabi Adampur Coldest at 3.7 C
Adampur in Punjab today continued to reel under intense cold while most other places in the state as well as the neighbouring Haryana remained under the grip of biting chill.
As per MeT Department official ,Cold weather conditions also prevailed in Amritsar, where the minimum temperature settled at 5.4 deg C,
In Haryana, Hisar was the coldest place recording a low of 6.1 deg C while Karnal recorded a low of 6.5 deg C.
Ambala and Sirsa recorded respective minimum temperature of 8.3 deg C and 6.6 deg C.

CISF Takes Over UIDAI Data Centres For Security Cover in Bengaluru

[New Delhi]CISF Takes Over UIDAI Centre For Security Cover in Bengaluru
An armed squad of 80 CISF commandos has taken over full security of the all-important and sensitive UIDAI data centre in Bengaluru, the repository of the Aadhaar data, to protect it against any possible terror strike or threat.
The CISF has been guarding the facility since December 2014 as part of a temporary duty and the government has now regularised its deployment and granted it the status of a full unit under protection.
Bengaluru is the hub of major electronic and Information Technology (IT) companies of the country and is always under constant threat from anti-national elements,
The December 2005 terror attack on the Indian Institute of Science (IISc), Bengaluru was an example of these kinds of serious security threats to various establishments in the region

दिल्ली सरकार ने मृत व्यक्ति के भी करवादिए ऑटो ट्रांसफर:स्वराज अभियान

[नई दिल्ली]दिल्ली सरकार ने मृत व्यक्ति के भी करवाये ऑटो ट्रांसफर:स्वराज अभियान
स्वराज इंडिया ने “आप” पर परमिट ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कानून में बदलाव की मांग की|
स्वराज इंडिया के अनुसार दिल्ली सरकार ने ऑटो चालकों के स्वरोजगार योजना को व्यापार बनाया है
स्वराज इंडिया ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली सरकार पर ढेरों आरोप लगाए |
इनके अनुसार फ्रेश परमिट ब्लैक मार्किट में ₹3,15,000/- से ₹3,25,000/- में बेचा जा रहा है। खुलेआम परमिट की ट्रेडिंग के कारण ₹188000 का ऑटो लगभग ₹525000 में बेचा जा रहा है
जबकि सर्वोच्च न्यायालयके आदेशानुसार परमिट ट्रेडिंग अपराध है
स्वराज इंडिया के महासचिव नवनीत तिवारी ने बताया कि बुराड़ी ट्रासंपोर्ट अथॉरिटी में वीआईपी ट्रांसफर के नाम पर अवैध रूप ऑटो के लाइसेंस ट्रांसफर किये जा रहे है। उन्होंने ने बताया कि एक मृत व्यक्ति छोटे लाल जिसकी मृत्यु 2011 में ही हो गयी थी और जिसके नाम एक ऑटो DL1RG-0504 था उस ऑटो को बुरारी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के MLO राजेश कुमार मीना के कार्यकाल में गाडी को 2016 में किसी अन्य आदमी के नाम गैर क़ानूनी तरीके से ट्रांसफर कर दिया गया। इसी तरह से सैकड़ों मामलों दिल्ली के बुराड़ी ऑथोरिटी में हुए है। जिसे लोकल भाषा मे वीआईपी ट्रासंफर के नाम से जाना जाता है।
पार्टी सचिव सुरेंद्र कोहली ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि बुराड़ी ऑथोरिटी में किये गए अवैध ट्रांसफर की गंभीरता से जांच की जाये और दोषियों पर सख्त कार्यवाही किया जाए।
स्वराज इंडिया मांग करता है कि इस अवैध परमिट ट्रेडिंग को रोकने के लिए सरकार सेल्फ ड्राविंग स्कीम लागू करे। सरकार सेल्फ ड्राइविंग स्कीम और किसी विपरीत परिस्थियों में ऑथॉरिज़ेड पर्सन्स की स्कीम लागू कर दे स्वतः ही परमिट ट्रेडिंग रुक जाएगी