Ad

Archive for: December 2017

BJP Retains Rupani and Adjust Nitin Patel as Dy CM

BJP Retains Rupani and Adjust Nitin Patel as Dy CM
Vijay Rupani is elected Chief Minister unanimously
As per Finance Minister Arun Jaitely ,This decision to elect @vijayrupanibjp as the Chief Minister and @Nitinbhai_Patel as the Deputy CM has been taken unanimously and in presence of BJP leaders:

Assamese CM Sonowal Welcomes Media Criticism

[Guwahati,Assam] Assamese CM Sonowal Welcomes Media Criticism
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal today welcomed media criticism on his government’s performance and urged journalists to help him in his fight against corruption.
C M distributed one-time ex-gratia of Rs 5 lakh each to the next of kin of 32 journalists at the event, organised by the state Information and Public Relations Department.
Sonowal said that his government was grateful to the media for helping him in his campaign against corruption
He said.,No amount of schemes or allocation of funds can bring about ‘parivartan’ (change) unless the entire system – from the Chief Minister’s Office to the Panchayat office – is corruption free,

.

.

बसपा के बीएस-फोर का सपा में हुआ विलय

[लखनऊ,यूपी] बसपा के बीएस-फोर का सपा में हुआ विलय
बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति (बीएस-फोर) का आज समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय हो गया।
सपा में शामिल बीएस-फोर के संस्थापक पूर्व मंत्री आरके चौधरी के अनुसार ‘‘भाजपा ने वर्ष 1993 में सपा और बसपा का गठबंधन तुड़वाया था। वह एक अच्छा प्रयोग था। उस वक्त वह खुद बसपा में थे। आज वह और उनका पूरा संगठन [बी एस ४ ]सपा में शामिल हो रहा है।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश भी सपा में शामिल हो गये।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सपा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब जमीन से जुड़े लोगों में नया विश्वास भरकर सरकार के गलत कार्यों के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगे।’’

Prez Kovind Receives Credentials from Envoys of 4 Nations

[New Delhi] Prez Kovind Receives Credentials from Envoys of 4 Nations
President Of India Shri Ram Nath Kovind today received credentials from the envoys of four nations, including Myanmar,
The envoys who presented their credentials were
Moe Kyaw Aung, ambassador of Myanmar,
Dinah Grace Akello, high commissioner of Uganda,
Clemencia Forero-Ucros, ambassador of Colombia,
and Adam Burakowski, ambassador of Poland,

Going Year 2017 Saw “Acche Din” Of Congress Specially In Punjab& Gujrat

Rahul Gandhi[New Delhi] Year 2017 Saw Acche Din Of Congress Specially In Punjab& Gujrat
Acche Din slogan was given by PM Narendra Modi but now going year witnesses Acche din of his opponent Congress .
Congress Got Cleaned chit in 2G Scam case in CBI Special court .Party’s Ex CM Of Maharashtra Ashok Chavan got huge Relief in Adarsh Scam In Maharashtra High Court.
Party Got New President In Rahul Gandhi and saved party face In Gujrat , Won Three Local Bodies In Punjab
This year saw Congress storming to power in Punjab ,Putting up its second best performance after 1992, the Congress won 77 seats in the 117-member Assembly while the SAD-BJP alliance was relegated to third spot with 18 seats.
.After guiding the party to victory, 75-year-old Amarinder Singh was sworn-in as the state’s 26th chief minister along with nine ministers, including Navjot Singh Sidhu and Manpreet Singh Badal.
The winning streak of the Congress continued during the Gurdaspur Lok Sabha bye-election and civic polls.
After assuming charge, Amarinder Singh took over 100 decisions including announcing the end to VIP culture by deciding to stop use of red and other coloured beacon lights, besides a two-year ban on foreign travel of all ministers.
His government also announced the formation of a Special Task Force (STF) under the leadership of ADGP Harpreet Sidhu to tackle the drug menace.
C M decided not to hold any political conference during Shaheed Jor Mela at Fatehgarh Sahib to respect the sanctity of the event.He is taking full hearted participation In The Celebration Of 350th anniversary of the 10th Guru at Patna Sahab in Bihar .
Navjot Singh Sidhu’s continuation as a celebrity-judge in a TV show also came under cloud during the year. However, Punjab’s Advocate General did not find any conflict of interest between Sidhu’s office as state cabinet minister and his work on television shows.
After the Gurdaspur Lok Sabha seat fell vacant following the death of actor and politician Vinod Khanna in April, Congress put up its senior leader Sunil Jakhar who handed down a crushing defeat to BJP candidate Swaran Salaria from the constituency which was considered as a stronghold of the saffron party.
The stubble burning issue also attained political overtones when Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal sought a meeting with Amarinder Singh to discuss it.But Amarinder Singh refused to meet the AAP leader while asking him to refrain from trying to “politicise” such a serious issue and sought intervention of the Centre to resolve crop residue burning problem.
In another step He has given go-ahead to creation of Directorate of Environment & Climate Change. This will also improve system of granting environmental clearances and hence promote industrial development.
In the later part of the year, Punjab Police claimed to have solved targeted killing cases including the sensational murder of RSS Jagdish Gagneja with the arrest of five accused including a British national. The state police blamed Pakistan’s spy agency ISI for hatching a conspiracy to destabilise the state.
On the vexed Sutlej Yamuna Link (SYL) canal issue, Amarinder Singh sought its resolution through negotiations with Haryana even as the opposition party in Haryana INLD vowed to undertake digging of the canal.
However, several leaders of the party were stopped from marching into Punjab in month of February.

Post your comments

यूपीए ने अपने स्वयं के भारत रत्न “सचिन” को खेल पर ही संसद में बोलने नहीं दिया

[नयी दिल्ली]यूपीए ने अपने स्वयं के भारत रत्न “सचिन” को खेल पर ही संसद में बोलने नहीं दिया
यूपीए ने अपनी हुकूमत के दौरान जिस भावना से अवार्ड्स बांटे उसका मुजाहिरा आजकल संसद में बखूबी हो रहा है |
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को स्वयम #भारतरत्न देने वाली यूपीए ने सचिन तक को संसद में खेल पर ही बोलने नही दिया
यूपीए राज्यसभा में बहुमत होने के फलस्वरूप सदन को आज भी चलने नहीं दिया |
अपने खुद के ही बनाये भारत रत्न सचिन को 10 मिनट्स तक हाउस में खड़े भी रखा|
सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा २ जी घोटाले पर दिए गए निर्णय से उत्साहित यूपीऐ आज कल राज्यसभा में लगातार दबाब बनाने में व्यस्त है जिसके फलस्वरूप राज्य सभा की कार्यवाही रौजाना बाधित हो रही है
वर्तमान गतिरोध पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित टिप्पणी
को लेकर है| कांग्रेस के सदस्य पी एम् से माफ़ी मगवाने पर अड़े है जबकि भाजपा और चेयर के अनुसार पी एम् ने डॉ मनमोहन सिंह पर ब्यान गुजरात चुनावों के दौरान राज्यसभा के बाहर दिया था इसीलिए माफ़ी का सवाल ही पैदा नहीं होता ||कहने को कांग्रेस ने आज गतिरोध समाप्त करने के लिए मध्यमार्ग खोजे जाने की बात कही लेकिन होहल्ला जारी रखा |नतीजतन चेयर में बैठे वेंकैय्या नायडू ने सदन की कार्यवाही २७ दिसंबर तक स्थगित कर दी |
सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी के मामले में गतिरोध का मुद्दा उठाया। आजाद ने कहा कि गतिरोध को दूर करने के लिये बनी समिति की अब तक सिर्फ एक बैठक ही हुयी है। आज सप्ताह का आखिरी कामकाजी दिन है और फिर अवकाश के मद्देनजर गतिरोध दूर करने के प्रयास भी लंबित ही रहेंगे। इसलिये गतिरोध दूर होने तक सदन की कार्यवाही स्थगित की जाये।
इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने सदन स्थगित करने की मांग कर रहे कांग्रेस के सदस्यों से बैठक चलने देने का अनुरोध करते हुये कहा कि गतिरोध दूर करने के लिये दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल रही है और उन्हें विश्वास है कि कोई न कोई हल निकल आयेगा। गोयल ने कहा ‘‘कांग्रेस के सदस्य सदन की बैठक चलने दें…जनता सब देख रही है।’’ इस पर सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष भी चाहता है कि सदन में चर्चा हो और विधेयक पारित हों, लेकिन गतिरोध दूर होने तक सदन की कार्यवाही स्थगित करनी चाहिये।
नायडू ने अपने स्थान से बैठक को स्थगित करने की मांग कर कांग्रेस सदस्यों से कहा कि कल भी इसी मुद्दे पर हंगामे के कारण सचिन तेंदुलकर को बोलने नहीं दिया गया, यह सदन की मर्यादा के लिये उचित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों से यह स्पष्ट करने को कहा कि उनकी मांग गतिरोध दूर करने की है या सदन को स्थगित करने की।
शोरगुल नहीं थमने पर नायडू ने सदन की कार्यवाही 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।
सप्ताहांत के कारण 23-24 दिसंबर को बैठक नहीं होगी जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अवकाश रहेगा। 26 दिसंबर को सदन की बैठक नहीं होने का निर्णय पहले ही किया जा चुका था।
उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी को लेकर उच्च सदन में गतिरोध बना हुआ है। हालांकि गत मंगलवार को सदन की कार्यवाही सामान्य ढंग से चली तथा चर्चा के बाद दो विधेयकों को पारित किया गया।
कांग्रेस इस मुद्दे पर पहले प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग कर रही थी किन्तु बाद में उसने अपने रूख में कुछ नरमी लाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर सदन में आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि मनमोहन भी उच्च सदन के सदस्य हैं

पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों का मेरठ में विरोध

[मेरठ,यूपी] पाकिस्तान में सिखों पर हो रहे अत्याचारों का मेरठ में विरोध,प्रदर्शन
राष्ट्रीय सिख सांगत की मेरठ महानगर इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमे पाकिस्तान के सिखों में व्याप्त भय का निराकरण कराये जाने की अपील की गई है |गौरतलब हे के पिछले दिनों अखबारों में छपी खबरों के अनुसार पाकिस्तान में रह रहे सिख समुदाय पर अत्याचार किये जा रहे हैं और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है

Working Women Allowed Overstayal Of Maternity Leave

[New Delhi]Working Women Allowed Overstayal Of Maternity Leave
As per the Maternity Benefit (Amendment) Act, 2017, it has been made mandatory for the establishments employing 50 or more employees to provide crèche facility, either separately or along with common facilities within a prescribed distance.
This information was given by Shri Santosh Kumar Gangwar, Union Minister of State (I/C) for Labour and Employment in written reply to a question in Rajya Sabha today

तहलका के तरुण तेजपाल की याचिका खारिज

[पणजी,गोवा] तहलका के तरुण तेजपाल की याचिका खारिज
बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की उस याचिका को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने एक पूर्व महिला सहयोगी द्वारा लगाए गए बलात्कार और अन्य आरोपों को खारिज करने का आग्रह किया था।
न्यायमूर्ति नूतन सरदेसाई ने तेजपाल की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। तेजपाल पर 2013 में गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है।
मापुसा की जिला अदालत पहले ही तेजपाल के खिलाफ (यौन उत्पीड़न+बलात्कार+महिला पर अधिकार या वर्चस्व की स्थिति में मौजूद पुरुष द्वारा महिला के साथ बलात्कार) के तहत आरोप तय कर मुकदमा शुरू कर चुकी है।

कांग्रेस ने विरूष्का की विदेश में शादी पर भाजपाई नेता के ब्यान पर कटाक्ष किये

[नई दिल्ली] कांग्रेस ने विरूष्का की विदेश में शादी पर भाजपाई नेता के ब्यान पर कटाक्ष किये

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज कटाक्ष करते हुए कहा के अब तो शादी स्थल का चयन करने से पूर्व भी भाजपा की इजाजत लेनी होगी
गौरतलब हे के हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली Tuscanyमें शादी की है जिसे लेकर भाजपा के विधायक गुना पन्नालाल शाक्य ने रिकॉर्ड मेकर क्रिकेटर विराट कोहली और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का को देश द्रोही तक बता डाला