Ad

Archive for: April 2018

“Like” App Launches Super Power Editor

[NewYork] Like App Launches Super Power Editor
LIKE App, launches its game-changing Super Power editing feature.
which allows users to manipulate the natural elements around them and control natural phenomena, and use their Super Powers to save the day or wreak havoc. The feature offers a series of advanced, breathtaking AR effects at a level never before incorporated into a commercial application.
LIKE App developers tracked millions of human body movements and classified the most frequently used gestures. Based on the scenario of these movements, LIKE App matches them with the most popular power effects that have only been seen in Hollywood movies.

दलित उत्पीडन के नाम पर असंवैधानिक विरोध प्रदर्शन

BharatBand

BharatBand

[दिल्ली,चंडीगढ़]दलित उत्पीडन के नाम पर जो असंवैधानिक विरोध प्रदर्शन हो रहा है उससे ना केवल खुफिया तंत्र की कमी वरन राजनितिक दलों में मौके को भुनाने की वासना भी बेहद खल रही है|
भारत बंद के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से सुरक्षात्मक कदम उठाने, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और लोगों के जीवन तथा संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा जरूर है लेकिन इसके बावजूद देश भर में हिंसा को तांडव हुआ उससे न केवल आंदोलन की भावना परप्रश्न चिन्ह लगा वरन सरकारी और जन साधारण की संपत्ति के स्वाह होने बहुमूल्य ९ जीवन नष्ट किये जाने पर भी राजनितिक दलों द्वारा एक दूसरे पर दोषारोपण की अग्नि प्रज्वलित करके हाथ सेंकने से उनकी निष्ठां भी घेरे में आ गई है|
एस/एसटी अधिनियम मुद्दे पर बंद के आह्वान के मध्यनजर हुई हिंसा के प्रति सुरक्षात्मक उपाय कराने में खुफिया तंत्र फेल साबित हुआ है ,चूँकि जो बची खूची सीआईडी +सीबीआई +आर्मी एंतेलिजेंस हे उससे राजनितिक आंकडे सही कीए ज़ाते है
जिम्मेदार कांग्रेस और वाम दलों ने भी हिंसा को रोकने में गाँधीवादी कदम उठाने के बजाय केवल आरोप प्रत्यारोप के आसान मार्ग को ही चुना |
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब ने ही केंद्र से केन्द्रीय बलों की मांग जरूर की और केंद्र सरकार के अनुसार उन्हें वह मुहैय्या भी करवाई गई इसके बावजूद भाजपा शासित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी जानमान का नुकसान हुआ | शायद यहां भी योगी सरकार राज्य सभा में मिली जीत से अतिउत्साह में भारत बंद की गंभीरता को भांपने में सफल नहीं हुई |
पंजाब में जरूर एक दिन पूर्व ही सतर्कता बरतते हुए बस एवं मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी गई शिक्षण संस्थाओं को बंद करा दिया गया |यहाँ तक के CBSE के पेपर भी स्थगित करवा दिए गए |बेशक कांग्रे शासित इस राज्य में अपने केंद्रीय न्रेतत्व के भारत बंद के आह्वाहन को सफल बनाने को यह कदम उठाया गया लेकिन यह कारगार साबित हुआ |
सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर राज्य के कुछ हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला।

1.72 Lakh Patents Waiting For Disposal

[New Delhi]1.72 Lakh Patents Waiting For Disposal .Patent offices working in Delhi, Chennai, Kolkata and Mumbai
Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP) has taken multipronged approach to increase disposal of patent applications. The pendency of patent applications at examination stage has come down from 2.04 lakh as on 31st March 2017 to 1.72 lakh as on 28th of February this year.
This information was given by the Minister of State of Commerce and Industry, C R Chaudhary, in a written reply in the Lok Sabha today.
He said that 6235 applications were examined in February 2018 as against 3925 during the corresponding period during last year.
The Minister informed that the manpower has been augmented for examination and disposal patent applications, 495 Examiners of Patents and Designs have been recruited and 84 new posts of Examiners and 95 posts of controllers have been sanctioned for patent offices.