Ad

Archive for: August 2018

न्यूज चैनल की महिला पत्रकार से अश्लील हरकत :सीएम को ट्वीट

[नोएडा,यूपी]न्यूज चैनल की महिला पत्रकार से अश्लील हरकत :सीएम को ट्वीट
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 के समीप एक मनचले ने महिला पत्रकार के साथ अश्लील हरकत किया।
स्थानीय पोलिस के अनुसार ,महिला पत्रकार सेक्टर तीन स्थित एक न्यूज़ चैनल में काम करती है
महिला पत्रकार की सूचना पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है
पीड़िता ने ने पुलिस पर त्वरित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित कई लोगों को ट्वीट किया है।

DMK Chief Stalin’s Mother Dayalu Ammal Hospitalised

[Chennai,TN]DMK Chief Stalin’s Mother Dayalu Ammal Hospitalised
Dayalu Ammal is widow of M Karunanidhi
She is mother of DMK New Chief MK Stalin
Dayalu Ammal, has been admitted to the Apollo Hospitals
As per information, she was hospitalised late last night, a statement is likely to be issued later in the day.

अमर ने आजम को ललकारा:३० अगस्त को जायेंगे रामपुर

[लखनऊ,यूपी] अमर ने आजम को ललकारा :३० अगस्त को जायेंगे रामपुर
समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को आज चुनौती देते हुए कहा कि वह 30 अगस्त को खां के गृह जनपद रामपुर जाएंगे, उनमें हौसला हो तो अपना इरादा पूरा कर लें।
सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘‘आजम खां ने जिस तरह मेरी बेटियों को तेजाब से नहलाने की धमकी दी है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं 30 अगस्त को उनके जिले रामपुर जा रहा हूं। अगर उनमें दम हो तो वह मेरी कुरबानी ले लें और मेरी बेटियों को छोड़ दें।’’
उन्होंने दावा किया कि खां ने एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उनकी बेटियों के लिये धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘‘हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा।‘‘

सिद्धू ने फिर मर्यादा लाँघि,पंजाब असेंबली में पीटीसी चैनल के विरुद्ध अपशब्द कहे

[चंडीगढ़,पंजाब]सिद्धू ने फिर मर्यादा लाँघि पंजाब असेंबली में एक टीवी चैनल के विरुद्ध अपशब्द कहे | मानसून सेशन के अंतिम दिन आज गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी पर जस्टिस रंजीत सिंह की रिपोर्ट पर चर्चा हुई |कांग्रेस के अनेकों वक्ताओं ने पिछली सरकार के सी एम प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल को घेरने का बहरपुर प्रयास किया | बिक्रम जीत सिंह मजीठिया के अनुसार डिफेन्स में बोलने के लिए शिरोमणि अकाली दल को केवल १४ मिनट्स का समय दिया गया |इसी के विरोध में अकाली दल ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करके भवन में ही अपनी सामांतर कार्यवाही प्रारम्भ की जिसका सीधा प्रसारण पी टी सी द्वारा किया गया जिसे बोखला कर नवजोत सिंह सिद्धू ने इस चैनल को अकाली दल का भौंकने वाला कुत्ता कह डाला और चैनल के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की

शाहजहांपुर की बस पलटी ,एक की मौत दर्जन घायल

[नोएडा,यूपी]शाहजहांपुर की बस पलटी ,एक की मौत दर्जन घायल
दो की हालत नाजुक
थाना दादरी क्षेत्र के लोहारली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे- 91 पर आज सुबह दिल्ली आ रही शाहजहांपुर रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बिजली के खंभे से टकराती हुई हाईवे से करीब 20 फीट नीचे पलटते हुए गिर गई।
घायलों को दादरी व ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतक का नाम रामकुमार (36 वर्ष) बताया गया है

DMK ,Unanimously Adopts “Stalin”Era

[Chennai,TN]DMK ,Unanimously Adopts “Stalin”Era
MK Stalin [49] is unanimously elected as DMK President He is 2nd President Of This Southern Party
As per DMK Party General Secretary K Anbazhagan Stalin Is Elected President Unanimously .
Stalin is one of Karunanidhi’s son ,He has been a four time MLA in Tamil Nadu Assembly.He has been one time Dy CM Of This Sourthen State
Stalin Is Political Heir Of Giant M Karunanidhi
Now the issue of succession of Party Between Stalin and his Brother Alagiri ,may Cease
file photo

“आप” के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन

[चंडीगढ़,पंजाब]”आप” के खैरा और चीमा के धड़ों ने पंजाब विधानसभा में उठाये गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी नहीं किया एक दूसरे का समर्थन |इस स्तर में केवल दो दिन ही बुसिनेस होना है जिसमे से “आप” का एक दिन इनके असहयोग में ही निकल गया
आप पार्टी की अंदरूनी लड़ाई अब विधानसभा पहुंच चुकी है
दोनों गुटों ने उनके द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन नहीं किया।
आप के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा के नेतृत्व वाले बागी गुट ने धरोहर महाराजा रणबीर क्लब में बार खोलने की संगरूर जिला प्रशासन की कथित योजना का विरोध किया।
इन्होने शून्यकाल में सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर सरकार विरोधी नारे लगाए जबकि दिली समर्थित नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व वाले 12 अन्य विधायक अपनी अपनी सीटों पर बैठे रहे।
विधायक एच एस फूलका चीमा गुट के साथ संसदीय कार्य मंत्री ब्रहम महिन्द्रा के एक अनुरोध का विरोध करने के लिए सदन में अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचे। इस दौरान फूलका ने बागी गुट से समर्थन का अनुरोध किया लेकिन बागी गुट ने उनका साथ नहीं दिया।
गौरतलब है कि खैरा को जुलाई में विपक्ष के नेता के पद से हटाए जाने के बाद से आप में संकट पैदा हो गया है|खैरा के साथ ९ विधायक बताये जा रहे हैं

Karnataka CM Kumaraswamy Gets Acquitted in Land Scam Case

[Bengaluru] Karnataka CM Kumaraswamy Gets Acquitted in Land Scam Case
A special Lokayukta court acquitted Karnataka Chief Minister H D Kumaraswamy today in a case of alleged illegal de-notification of a government land in 2007, when he headed the JD(S)-BJP coalition government.
In his order, judge D B Patil said he did not find any proof to establish Kumaraswamy’s guilt in the case.
Kumaraswamy, who now leads a Congress-Janata Dal (Secular) coalition government, had filed a petition seeking dismissal of the case contending that there was no proof to establish that he had de-notified the land.
Kumaraswamy as the chief minister in October 2007 de-notified 3.8 acres of land in Thanisandra village, which had been acquired by the Bangalore Development Authority for formation of residential sites in Arkavathy Layout.

Youth Shot Dead at a Liquor Vend -Ludhiana Crime

[Ludhiana,Pb]Youth Shot Dead at a Liquor Vend -Ludhiana
A 35-year-old Varinder Singh Dhammu of Krishna Nagarin Moga.was shot dead at a liquor vend following a scuffle between two groups in Shaheed Bhagat Singh Nagarhere
He was a close relative of Manjit Dhammu, an independent councillor in Moga
The man was taken to DMC Hospital, where he was declared dead
Varinder Singh was having alcohol with his friends last night when a scuffle broke out between two groups

BJP AllY “Sangma” Defeats Congress in Tura ,Meghalaya, ByPoll

[Shillong] Meghalaya Chief Minister Sangma Defeats Congress in Tura By election
Meghalaya CM+NPP president Conrad K Sangma today won the South Tura by-election by defeating his nearest Congress rival Charlotte W Momin by over 8,400 votes
With Sangma’s win the National People’s Party has levelled its tally at 20 with the opposition Congress in the 60-member Meghalaya Assembly.
The NPP is heading a six-party Meghalaya Democratic Alliance (MDA) government in the state.
The NPP president secured a total of 13,656 votes of the 22,200 plus total votes polled in South Tura. His closest rival of the Congress, Charlotte W Momin, got 8,421 votes,
Besides the NPP, the MDA also has the support of the BJP (2), NCP (1) along with the regional parties – United Democratic Party (7), the Peoples Democratic Front (4), the Hill State Peoples Democratic Party (2) and 2 Independents.