Ad

Archive for: October 2018

Samachar Plus CEO Umesh Sharma Arrested in Extortion Case

[Ghaziabad,UP]Samachar Plus CEO Umesh Sharma Arrested in Extortion Case
Umesh was arrested from his Ghaziabad residence after raids were conducted at his office in Noida and residence in Ghaziabad
Samachar Plus channel, which has operations in Uttarakhand and Uttar Pradesh, was in the news in 2016 when it did a sting operation of the then Chief Minister Harish Rawat purportedly showing him negotiating a deal to bribe disgruntled MLAs and buy their support ahead of a floor test in the state assembly.
Sharma has been taken to Dehradun

देवर ने बलात्कार किया और इमाम खाविंद ने पीड़िता को दे दिया तलाक

[मुजफ्फरनगर,यूपी] देवर ने बलात्कार किया और इमाम खाविंद ने पीड़िता को दे दिया तलाक
दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम के भाई ने मुजफ्फरनगर के धानदेड़ा गांव में अपनी भाभी से कथित तौर पर बलात्कार किया। बाद में महिला के पति ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया।
रविवार को घटे इस अपराध में महिला ने आरोपी का विरोध किया तो ससुराल में ही उसे पीटा गया और उसका बलात्कार किया गया।
पीड़िता का इमाम पति घर पर नहीं था।
पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
घटना के बाद इमाम ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया।
उनका निकाह पिछले वर्ष ही हुआ था।

School Teacher Sunita Of Bawana, Shot Dead

[New Delhi]School Teacher Sunita Of Bawana, Shot Dead
A 41-year-old school teacher Sunita, a resident of Bawana village.was shot dead by unidentified assailants in Delhi on Monday,
The woman was rushed to Maharishi Valmiki Hospital where she was declared brought dead

Ravi Shanker Prasad Hits Out at Tharoor Over Shiv Linga Remarks

[New Delhi]Ravi Shanker Prasad Hits Out at Tharoor Over Shiv Linga Remarks
The BJP’s this reaction came a day after Tharoor reportedly claimed an unnamed RSS source had told a journalist that Prime Minister Modi was like a scorpion sitting on a Shiv Linga who cannot be removed by hand or hit with a chappal (slipper).
Prasad said while he would not like to comment on Tharoor’s remarks “against whom a charge sheet has been filed in a murder case”, but he would like to know where Rahul Gandhi, who claims to be a Shiv Bhakt, stands on the issue.
Tharoor had made these remarks Saturday while speaking at the Bengaluru Literature Festival on his recently launched book “The Paradoxical Prime Minister: Narendra Modi And His India”.

सुखबीर बादल ने अजनाला के विरुद्ध नीवांसोगौरां”का प्रदर्शन किया

[चंडीगढ़,जालंधर, अमृतसर]अकाली दल के अध्यक्ष #सुखबीरसिंहबादल ने नए असन्तुष्ट टकसाली रत्न सिंह अजनाला की उग्रता के जवाब में जो “नीवांसोगौरां” के उपदेश का प्रदर्शन किया और वरिष्ठ नेता के विरुद्ध विनम्रता से यह कहते हुए इनकार कर दिया के अजनाला उनके बुजुर्ग हैं और वे[सुखबीर] खुद उनके पास जा सकते हैं|अजनाला सीनियर हैं यदि कहेंगे तो एसऐडी की अध्यक्षता छोड़ने को भी तैयार हैं |गौरतलब हे के कांग्रेसी केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शुरू से ही टकसाली नेताओं को बादलों के विरुद्ध उकसा रहे हैं
और चीफ मिनिस्टर कैप्टेन अमरिंदर सिंह एस जी पी सी से बादलों के वर्चस्व को खत्म करने की मुहीम छेड़े हुए हैं| सम्भवत इसीलिए
टकसाली अकाली रत्न सिंह अजनाला के भी बादल परिवार के खिलाफ सुर बुलंद होने लगे हैं
इसके एक दिन पश्चात् स्थिति को संभालने के प्रयास में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने धार्मिक स्थल से पत्रकारों के समक्ष कहा के अजनाला उन परिवार के बजुर्ग सदस्य हैं अगर कहेंगे तो वह अपनी प्रधानी छोड़ने को भी तैयार हैं |सुखदेव सिंह ढींडसा+रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा भी बादलों का साथ छोड़ चुके हैं बादल ने इस नाराजगी को दूर करने के लिए शीघ्र टकसाली नेताओं से बातचीत करने के भी संकेत दिए
बीते दिन टकसाली अजनाला ने बादल पर परिवारवाद बढ़ाने के आरोप लगते हुए कहा था के वर्करों के बजाय राज्य और केंद्र में पुत्र +पुत्रवधु को ही मंत्री पद दिए गए |इसे लेकर उन्होंने माझा+मालवा+दोआबा में अकाली बचाओ मुहीम छेड़ने की चेतावनी दी है

मुजफ्फरनगर में धारा १४४ [Prohibitory orders]

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] मुजफ्फरनगर में धारा १४४ [Prohibitory orders]
त्योहारों के इस सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए क्रिमिनल प्रोसीजर [CrPC] की धारा १४४ लगा दी गई है | सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के अनुसार कोतवाली+नई मंडी+और सिविल लाइंस एरिया में २१ दिसंबर तक चार व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होने पर भी पाबंदी रहेगी

Madan Lal Khurana Passed Away:PM “Modi”Condoles

[New Delhi]Madan Lal Khurana Passed Away:PM “Modi”Condoles
Madan Lal Khurana[82] passed away Saturday after a prolonged illness
He is survived by his wife, a son and two daughters.
His another son Vimal Khurana had died recently due to Cardiac arrest
Khurana was the chief minister of Delhi from 1993 to 1996 and
was appointed the governor of Rajasthan in 2004.
He had suffered a brain haemorrhage about five years ago and was ailing since then”He breathed his last at around 11 pm at his Kirti Nagar residence .
Khurana had a key role in strengthening BJP in Delhi and was popular as the ‘lion of Delhi’,
Prime Minister Narendra Modi Tweeted
Anguished by the passing away of Shri Madan Lal Khurana Ji. He worked tirelessly for the progress of Delhi, particularly towards ensuring better infrastructure. He distinguished himself as a hardworking and people-friendly administrator, both in the Delhi government and Centre.
Shri Madan Lal Khurana Ji will always be remembered for the manner in which he strengthened the BJP in Delhi. He made unwavering efforts towards serving the post-partition refugees in Delhi. My thoughts and solidarity with his family and supporters.Former Delhi chief minister
Post your comments

गाजियाबाद को मॉडल सिटी बनाने के लिए दो प्रवेश द्वार बनेंगे

[मेरठ,गाजिआबाद]गाजियाबाद को मॉडलसिटी बनाने के लिए दो प्रवेश द्वार बनेंगे
आयुक्त सभागार में गाजियाबाद नगर निगम की अवस्थापना विकास निधि व 14वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यो की स्वीकृति के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया
आयुक्त अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में आहत इस बैठक में जिलाधिकारी गाजियाबाद रितु माहेश्वरी ने बताया कि जनपद गाजियाबाद को माॅडल सिटी बनाने के लिए केपीएमजी संस्था को नियुक्त किया गया है।
अवस्थापना निधि के स्वीकृत कार्यो में
09 करोड़ रूपये से गाधीनगर स्थित पार्क में भूमिगत दो तल पार्किंग का निर्माण,
दो करोड़ रूपये से नगर निगम की सीमा पर दो प्रवेश द्वार बनाने,
2.10 करोड रूपये से भौवापुर से उदयगिरि टाॅवर की ओर आरसीसी नाला निर्माण,
95 लाख रूपये से कौशाम्बी में सीमान्त विहार की आन्तरिक क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार कार्य,
5.50 करोड़ रूपये से संजय नगर में बिजली घर मैनापुर तक की सड़क का निर्माण कार्य आदि है।
नेहरू नगर में आॅडिटोरियम, सिटीजन क्लब, स्वीमिंगपुल एवं पार्किंग निर्माण कार्य के 06 करेाड़ रूपये के अन्य कार्यो को थर्ड पार्टी जांच कराने की शर्त पर स्वीकृति दी गयी।

Tariq Anwar ,After 18 Yrs, Joins Congress Hand

[New Delhi]Tariq Anwar ,After 18 Yrs, Joins Congress Hand .Now He May Rise Congress In Bihar
Nearly a month after quitting the Nationalist Congress Party, Tariq Anwar today joined the Congress
Anwar along with his supporters met Gandhi at his Tughlaq Lane residence and was welcomed into the party fold,
The former MP from Katihar Lok Sabha constituency would make a formal announcement of his joining the Congress party later in the day,

समृद्ध जीरकपुर में अग्निशमन विभाग ही नहीं है :डेराबस्सी पर ही भरोसा

{चंडीगढ़,पंजाब} समृद्ध जीरकपुर में अग्निशमन विभाग ही नहीं है :डेराबस्सी पर ही भरोसा |मोहाली जिले के इस सेटेलाइट टाउन में
भीषण आग लगने पर भी दमकल के लिए अपनी तहसील डेराबस्सी पर ही निर्भर रहना पढता है|
यहां बढ़ी संख्या में बैंक्वेट हाल है इसी लिए इस छेत्र को वेडिंग कैपिटल भी कहा जाता है | यहाँ स्वभाविक रूप से आतिशबाजी कुछ ज्यादा ही होती है |इसके अलावा बलटाना को जाती हुई मुख्य सड़क को फर्नीचर मार्किट के नाम से भी पुकारा जाता है|इन दोनों व्यवसाईक प्रतिष्ठानों में आग लगाने की हमेशा संभावना बनी रहती है |
बताते चले के २८ अप्रैल २०१६ को तत्काली उपमुख़्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा जीरकपुर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं देने की घोषणा की गई थी
स्थानीय व्यापारियों का आरोप है के समय समय पर विशेषकर त्योहारों में उगाही के लिए डेरा बस्सी के दमकल विभाग वाले आते हैं और जाँच के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित करते हैं | आग लगने पर डेराबस्सी के दमकल विभाग पर ही निर्भर रहना पढता है |तहसील से दमकल के आने तक टैक्सपैयर्स का भारी नुक्सान हो चूका होता है