Ad

Archive for: January 2019

Inspector Posted at Ludhiana EOW PolicelineTrapped With Bribe @ Rs 20K

[Ldh,Chd,Pb]Ludhiana Inspector Trapped With Bribe @ Rs 20K
Asst Sub Inspector Mohinder Singh (1514) was nabbed red handed on the complaint of Rachpal Singh Pali of village Lohara, Ludhiana.
As per The complainant accused ASI was demanding Rs 50,000 to help him a complaint case and the deal was struck at Rs. 40,000.

हर हर गंगे+नहीं रहे गंदे+सभी हुए चँगे+डटे रहो नंगें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई उत्तेजित चेयर लीडर

औए झल्लेया ! ये कांग्रेसी तो अब हसाड़े धर्म आस्था पर भी कुठाराघात करने लग गए |देख तो ये शशि थरूर ने क्या अपमानजनक ट्वीट कर दिया |
“गंगा भी स्वच्छ रखनी है
और पाप भी यहीं धोने हैं।
इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की!”

झल्ला

हर हर गंगे
नहीं रहे गंदे
सभी हुए चँगे
डटे रहो नंगें

3 Extortioner Journalists+Police Inspector Arrested in Noida

[Noida,UP] 3 Extortioner Journalists+Policeman Arrested in Noida
A police inspector and three journalists were arrested on charges of bribery and extortion
[1]”Manoj Kumar Pant, SHO of Sector 20 police station, and journalists
[A]Sushil Pandit,
[B]Udit Goyal and
[C]Raman Thakur
were arrested yesterday,”
As per Senior Superintendent of Police (SSP) Vaibhav Krishna four were caught red-handed while taking the bribe or extortion money of Rs 8 lakh at the Sector 20 police station.
“They were extorting money from a call center owner in the name of removing the latter’s name from an FIR registered in November 2018,”
A Mercedes car has also been seized from the possession of one of the journalists
A .32 bore pistol was seized from the possession of another journalist,
Meanwhile, Additional SHO of Sector 20 police station, Jaiveer Singh, has been suspended for his alleged involvement in the case,

Capt Govt Starts Taxing Punjabis By Doubling Registration Fee of Sale Deeds

[Chd,Pb]Capt Govt ,Without waiting Budget Session,Starts Taxing Punjabis By Doubling Registration Fee of Sale Deeds
Capt Led Punjab government on Tuesday doubled the registration fee of documents related to sale deeds.
This decision was taken at a meeting of the state cabinet presided by Chief Minister Capt Amarinder Singh
The fee for all registrable documents except leases has been increased from Rs 200 to Rs 400, while the fee for registration of power of attorney has been hiked from Rs 2,000 to Rs 4,000,
The Cabinet also passed a proposal of the Local Government Department for release of funds to the tune of Rs 298.75 crore to Urban Local Bodies (ULBs) for infrastructure development under the Urban Environment Improvement Programme (UEIP).

Punjab Budget’s Ten Dayer Session in the Assemly from Feb 12

[Chd,Pb]Punjab’s Budget Session in the Assemly from Feb 12
The Budget Session of the Punjab Assembly will be held here from February 12 to 21 and the annual budget for 2019-20 will be presented on February 18,
A decision to this effect was taken at the cabinet meeting held under the chairmanship of Chief Minister Amarinder Singh
The session will commence with the Governor’s address on February 12, while budget estimates for the year 2019-20 would be presented before the House on February 18,

राज बोर्ड की परीक्षाओं की निगरानी के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ,होगी वीडियोग्राफी

[जयपुर]राज बोर्ड की परीक्षाओं की निगरानी के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ,होगी वीडियोग्राफी
शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड शनैः-शनैः सरकारी विद्यालय वाले परीक्षा केन्द्राें पर स्थायी रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना को मूर्त रूप प्रदान करे।
बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल के अनुसार
बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षाएं 7 मार्च को प्रारम्भ होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगी और
सैकण्डरी परीक्षाएं 14 मार्च को प्रारम्भ होकर 28 मार्च को समाप्त होगी। बोर्ड की परीक्षाओं में इस वर्ष 20 लाख 14 हजार 886 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गये है। इनमें सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 8 लाख 80 हजार 432, सैकण्डरी परीक्षा में 11 लाख 24 हजार 185, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 345 तथा प्रवेशिका परीक्षा में 6 हजार 924 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया किके अनुसार इन परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 5 हजार 584 परीक्षा केन्द्र बनाएं गये हैं जो गत वर्ष की तुलना में 107 अधिक है। 59 परीक्षा केन्द्रो को संवेदनशील और 31 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी और सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 4 हजार 712 परीक्षा केन्द्रो के प्रश्न-पत्रों पर पुलिस थानों में, 328 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस चौकी पर और शेष परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र जिला कोषागार में रखे जाएंगे।

मोदी भापे! न्यूनतम आय वाला पेपर आउट हो गया ,राहुल ने सॉल्व भी करा लिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

औए झल्लेया !ये राहुल गाँधी ने क्या नया जुमला छोड़ दिया ? औए राजस्थान+मध्य प्रदेश+छतीससगढ़ में किसानों का कर्जा तो माफ़ करा नहीं पाए अब सबको न्यूनतम आय की गारंटी दे रहे हैं |औए इस योजना के लिए एक लाख करोड़ रु आएंगे कहा से?

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी १ मैंने तो सुना है के आप लोग भी बजट में यश जुमला छोड़ने वाले थे | अबतो पेपर आउट हो गया | और राहुल गाँधी ने पासिंग मार्क्स वाला महत्वपूर्ण प्रश्न को सॉल्व भी करा लिया | अब ढूंढते रहो पेपर लीक गैंग+पेपर सॉल्वर गैंग नहीं तो बजट पेपर को दोबारा तैयार करवा लो

एमरजेंसी काल के एक और पुरोद्धा “जुझारू” जार्ज फर्नांडीज़ नहीं रहे

[नई दिल्ली] एमरजेंसी काल के एक और पुरोद्धा जुझारू जार्ज फर्नांडीज़ नहीं रहे | बीते सालों से फर्नांडीज अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे
सोशलिस्ट जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को निधन हो गया।फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रक्षा एवं रेल मंत्री रहे
मंत्री रहे थे। वह 88 साल के थे। इनके जीवन से जुडी दो महत्वपूर्ण घटनाएं उल्लेखनीय हैं |
[१]श्रीमती इंदिरा गाँधी के कार्यकाल में लगाईं गई एमरजेंसी का इन्होने घोर विरोध किया जिसके फलस्वरूप अनेकों नेताओं के साथ इन्हें भी जेल में डाल दिया गया था|एमरजेंसी के पश्चात् जब चुनाव हुए तो पोलिंगबूथों पर जॉर्ज की मृत्यु की खबर फ़ैल गई |बताया गया के जेल में इन्हें मार डाला गया |तत्कालीन जनता दल के समर्थक बाहोंपर काली पट्टी लगाए घुमते दिखाई दे रहे थे|इसका चुनावों में जनता दल को लाभ भी मिला
[२]जॉर्ज रक्षा मंत्री रहे इनके कार्यकाल में ही न्यूक्लियर विस्फोट किया गया
इन्ही के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने कारगिल में युद्ध छेड़ा |
इसके आलावा इन्हें बदनाम करने के लिए ताबूतों में रिश्वतखोरी के आरोप भी लगाए गए

राहुल ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी

[रायपुर]राहुल ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी
राहुल गाँधी ने सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी दी |किसान आभार सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने न्यूनतम आय की गारंटी के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक खाते में पैसे डालने का भी आश्वासन दिया| श्री गांधी ने दावा किया के अभी तक विश्व भर में किसी भी देश ने यह गारंटी प्रदान नहीं की है |भारत में यह प्रथम बार शुरू की जाएगी|उन्होंने कहा के प्रतिमाह एक निश्चित धन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पहुंचाई जाएगी |

Pb Info & Publication Deptt Secures 3rd Prize on 26th Jan:CM Congratulates

[Chd,Pb] Pb Info & Publication Deptt Secures Third Time 3rd Prize on 26th Jan:CM Congratulates
Tripura secured the first position while Jammu & Kashmir got the second spot for their tableaus
Punjab Information and Public Relations Department has secured third prize for the Punjab tableau at the national Republic Day celebrations.
The state’s tableau,was highlighting the historic Jallianwala Bagh massacre, CM Capt Amarinder Singh termed the tableau as a humble tribute to the centenary commemoration of Jallainawala massacre in April 2019, and said the prize would go a long way in imbibing the spirit of nationalism and patriotism amongst the younger generation.
The award was conferred by Union Defence Minister Nirmala Sitharaman at New Delhi and was received by Secretary Information & Public Relations Gurkirat Kirpal Singh, who was accompanied by Director Anindita Mitra. Notably, the department had also been awarded third position in 1967 and in 1982.