Ad

Archive for: November 2020

COVID-19: 20 More Deaths, in Punjab

(Chd,Pb) COVID-19: 20 More Deaths,491 New Cases in PunjabTwenty more COVID-19 deaths in Punjab pushed the toll to 4,358 while 491 new cases took the infection tally to 1,38,485 on Tuesday.
There are 5,038 active COVID-19 cases in the state as of now, according to the bulletin.
The places which reported new coronavirus cases included
Jalandhar (76),
SAS Nagar (75) and
Ludhiana (74).
Fifteen critical patients are on ventilator support while 134 are on oxygen support

पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस की बधाई दी

(नई दिल्ली) पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस की बधाई दी
पी एम ने कहा
“उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।”
उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे।

जो पहाजी को वाइटहाउस की लख लख वधाइयाँ

#उल्लासितडेमोक्रेट
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओये हम ही बनाएंगे फिर से यूएसए को ग्रेट
हसाडे #जोबिडेन और #कमलाहैरिस को कमान सौंप कर देश ने भी यही संदेश दे दिया है ।अब विज़िटर्स का कोई उत्पीड़न नही होगा ।
#झल्ला
स्टेट्स में तो #रिपब्लिकन्स का ही बोलबाला है लेकिन फिर भी जीत तो जीत ही है सो #डेमोक्रेट्स और विशेषकर
#जोपहाजी को #वाइटहाउस की लख लख वधाइयाँ

पत्रकार और ऑडिटर सहित 3 सूचना आयुक्तों ने शपथ ली

(नईदिल्ली)पत्रकार और ऑडिटर सहित 3 सूचना आयुक्तों ने शपथ ली
मुख्य सूचना आयुक्त वाई के. सिन्हा ने आज सूचना आयुक्तों
हीरालाल सामरिया
सरोज पुन्हानी और
उदय महूरकर को पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन केंद्रीय सूचना आयोग में किया गया। इनकी शपथ ग्रहण के बाद अब केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित सूचना आयुक्तों की कुल संख्या 8 हो गई है।
श्री सामरिया पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हैं और सेवानिवृत्त होने से पहले वे भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त थे। उनके पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। इसके अलावा प्रशासन और शासन के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता है।
सुश्री पुन्हानी केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त होने से पहले आईएएएस अधिकारी थीं। वे भारत सरकार में उप-नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (एचआर एवं प्रशिक्षण) का पद संभाल रही थीं। उनके पास मानविकी में स्नातक की डिग्री है। इसके अलावा उन्हें प्रशासन और शासन में विशेषज्ञता हासिल है।
श्री महूरकर एक अनुभवी पत्रकार हैं। केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त की पद पर नियुक्ति से पहले वे एक अग्रणी मीडिया संस्थान में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व में स्नातक किया है। मीडिया में काफी अनुभव उनकी विशेषज्ञता है।

Fake Call Centre Busted,17 Arrested in Delhi

(New Delhi) Fake Call Centre Busted,17 Arrested in Delhi
The Delhi Police has arrested 17 people for allegedly running a fake call centre in Rajputo Garden, duping foreign nationals in the name of Microsoft technical support, All Accused are in the age-group of 22 Years to 35 Years
A total of 2,268 people were duped between October 11, 2019 to November 5, 2020 of USD 1,081,365 (over Rs 8 crore) by them,

WhatsApp Allowed to Roll on Payments Services

(New Delhi)WhatsApp Allowed to Roll on Payments Services
National Payments Corporation of India (#NPCI).Allows #WhatsApp to Roll payments services
In India, WhatsApp – which counts India as its biggest market with over 400 million users – will compete with players like Paytm, Google Pay, Walmart-owned PhonePe and Amazon Pay.
In 2018, the Facebook-owned company had started testing its UPI-based payments service in India, which allows users to utilise the messaging platform to send and receive money.
In June this year, WhatsApp had launched ‘WhatsApp Pay’ in Brazil – making it the first country where the service was widely rolled out.
Interestingly, the approval for WhatsApp came on the same day as NPCI limited a single third party like WhatsApp or its rivals like Google Pay or Walmart’s PhonePe to handle only 30 per cent of overall UPI transaction volumes by putting a cap. This is expected to allay fears of potential monopolisation.
Recently, #PhonePe had announced crossing the 250 million registered user milestone and over 100 million monthly active users (MAU), and had 835 million UPI transactions in October with a market leading share of over 40 per cent.
#Google had 67 million monthly active users in September last year, and on the merchant side, it had over three million active merchant’s data for June 2020. Google Pay has not shared any updated stats since September 2019.
#UPI processed over 2.07 billion transactions in October (worth Rs 3.86 lakh crore), up from over 1.8 billion in the previous month, as per data from NPCI.

पटाखा स्वदेशी मार्का ना हुआ तो समझो आपके हाथ में विदेशी हाथ

#उत्तेजित पडौसी
ओए झल्लेया! हसाडे गवांडी ने ‘#होली है ” कहते हुए मेरे महमानों के नए कपड़ों पर रंग फैंक दिया और हंसते हुए भाग गया
अब दिवाली आ रही है तो क्या में सज्जनता से “डिंग डिंग #दिवाली” है कहते हुए उन सज्जन पर एक आध #पटाखा फैंक सकता हूँ
#झल्ला
पटाखा स्वदेशी मार्का हो तो ठीक होगा वरना तो आपके हाथ को विदेशी आतंकवादी का हाथ समझा जा सकता है

यूपी में सदियों से चल रही फायदेमंद दुकानें ही बन्द कराने पर उतर आए

#आक्रोशितभारतीय
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओए मुल्क में धार्मिक सौहार्द पैदा करने के लिए मथुरा के मन्दिर में नमाज और बागपत की मस्जिद में भजन होने लगे तो धर्म और समाज के ठेकेदारों के मरौड उठने लगे गए
#झल्ला
आप तो यूपी में लोगों की सदियों से चल रही फायदेमंद दुकानें ही बन्द कराने पर उतर आए ।ऐसे में मरौड श्रोड उठने स्वाभाविक ही हैं

पंजाब सरकार की हठधर्मी के चलते 2225 माल गाड़ियों का संचालन स्थगित

(दिल्ली,चंडीगढ़) पंजाब सरकार की हठधर्मी के चलते 2225 माल गाड़ियों का संचालन स्थगित
पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन अभी भी जारी है और राज्य सरकार गाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी लिखित में नही दे रही सो
आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाली 2225 से अधिक माल गाड़ियों का अभी तक संचालन नहीं हुआ, इससे होने वाले नुकसान के पहले से ही 1200 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है
रेल मंत्रालय ने पटरियों की सुरक्षा तथा रेलवे गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के मद्देनजर स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को 26 अक्टूबर को पत्र लिखा था
पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं को लाने और लेजाने वाली सभी रेलगाड़ियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
पंजाब क्षेत्र में किसानों ने 24 सितंबर, 2020 को रेल पटरियों और स्टेशनों को बाधित करना शुरू किया था और 1 अक्टूबर, 2020 के बाद यह आंदोलन पूरे पंजाब में फैल गया जिसकीवजह से पंजाब के फिरोजपुर डिविजन में सम्पूर्ण रेलगाड़ी संचालन प्रभावित हुआ और अम्बाला, दिल्ली तथा बीकानेर डिविजन में इसका आंशिक तौर पर असर हुआ। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने 22 अक्टूबर से मालगाड़ियों की सशर्त आवाजाही को अनुमति दी लेकिन इसके 2 दिन बाद संचालन और सुरक्षा कारणों से इसे फिर रद्द करना पड़ा क्योंकि अमृतसर, नाभा, फिरोजपुर मोगा, जान्दिया और भटिण्डा में अनेक स्थानों पर रेल पटरियों को बाधित कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दर ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में दिया धरना

(नयी दिल्ली)मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिन्दर ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में दिया धरना
कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ “सौतेला” व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जंतरमंतर पर धरना दिया।
पंजाब से कांग्रेस के विधायकों और सांसदों नेभी धरने में शिरकत की
लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस, पंजाबी एकता पार्टी के विधायक सुखपाल खैरा और शिरोमणि अकाली दल (डी) के विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा भी शामिल हुए।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी को धरने में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया क्योंकि दिल्ली में उनकी सरकार ने किसानों को बचाने के लिए संशोधन विधेयक पारित नहीं किये।
कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि केंद्र द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि कानून किसानों के हितों के विरोधी हैं और कार्पोरेट घरानों के हित में हैं।
हालांकि केंद्र ने जोर दिया है कि नए कानून किसानों के हित में हैं।