Ad

Archive for: April 2021

मोदीभापे !आंखे पथराई ,अश्क सूखे ,अब तो महज लहू ही बहता है

#मोदीभापे
आंखे पथराई ,अश्क सूखे ,अब तो महज लहू ही बहता है
दिल मुरझाया,ख्वाहिश मांगे रुख़्सती,हुक्मरां क्यूँ बहरा हुआ
www.jamosnews.com
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

मोदीभापे !2 गज दूर मुंह छुपाए हैं जो कभी गले मिलते थे तपाक से

#मोदीभापे
#दुर्भाग्य
तुम्हारी हुकूमत में ये क्या अजीब अहमकाना दौर शुरू हुआ
2 गज दूर मुंह छुपाए हैं जो कभी गले मिलते थे तपाक से
जो कभी बार बार बगलगीर हुआ करते थे बात बात पे

मोदीभापे !पुराणों की खींची लकीर के अंधानुकरण को राजनीति नही कहते

#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
पुराणों की खींची लकीर के अंधानुकरण को राजनीति नही कहते
हर मौड़ पर चुनोतिपूर्ण निर्णय लो तो हम पीड़ितों को इंसाफ मिले
www.jamosnews.com
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

कैप्टन अमरिन्दर ने भी पँजांब में बंधुआ मजदूरी पर केंद्र के पत्र पर भड़ास निकाली

(चंडीगढ़,पँजांब)कैप्टन अमरिन्दर ने भी पँजांब में बंधुआ मजदूरी पर केंद्र के पत्र पर भड़ास निकाली
सीएम ने इसे किसानों और पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की एक और साजिश बताया।17 मार्च के केंद्र के इस लेटर पर शिरोमणि अकाली दल बीते दिन आलोचना कर चुका है
आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी खेतों में बंधुआ मज़दूरों के काम करते होने के गंभीर और झूठे दोष लगाकर राज्य के किसानों बारे गलतफहमियां फैलाने के लिए केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है।
इस समूचे घटनाक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने पर खुलासा होता है कि बी.एस.एफ. द्वारा भारत -पाकिस्तान सरहद के पास से पकड़े गए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ सम्बन्धित बहुत ही संवेदनशील जानकारी को अनावश्यक रूप से तोड़-मरोड़ कर निराधार अनुमानों के साथ जोड़ दिया गया जिससे किसान भाईचारे के माथे पर बदनामी का कलंक लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह हकीकत इस तथ्य से और भी स्पष्ट हो जाती है जिसमें कहा गया है कि, ’’केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र की सामग्री के चुनिंदा अंश कुछ अगुआ अखबारों और मीडिया संस्थानों को राज्य सरकार के उचित जवाब का इन्तज़ार किये बिना ही लीक किये गए हैं।’’
वह गृह मंत्री के उस पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें दावा किया गया कि बी.एस.एफ. द्वारा साल 2019 और 2020 में पंजाब के सरहदी जिलों में से 58 भारतीय पकड़े गए थे और बंदी बनाए व्यक्तियों ने खुलासा किया था कि वह पंजाब के किसानों के पास बंधुआ मज़दूर के तौर पर काम कर रहे थे। पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आगे लिखा था, ’’आगे यह भी बताया गया था कि ग़ैर कानूनी मानव तस्करी सिंडिकेट इन भोले -भाले मज़दूरों का शोषण करते हैं और पंजाबी किसान इनसे अपने खेतों में घंटों काम करवाने के लिए इनको नशा देते हैं।’’
आंकड़े देते हुए उन्होंने बताया कि 58 बंदियों में से चार पंजाब के अलग-अलग इलाकों के साथ सम्बन्धित हैं और वह बी.एस.एफ. द्वारा भारत-पाकिस्तान सरहद के नज़दीक घूमते हुए देखे गए थे जबकि तीन मानसिक तौर पर अपाहिज पाए गए। एक परमजीत सिंह निवासी पटियाला जो पठानकोट के पास से पकड़ा गया, पिछले 20 सालों से मानसिक अपाहिज और पकड़े जाने से दो महीने पहले अपना घर छोड़कर गया था। रूड़ सिंह निवासी गुरदासपुर पकड़े जाने वाले दिन से ही इंस्टीट्यूट ऑफ मैंटल हैल्थ, अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया था। एस.बी.एस. नगर का रहने वाला एक और व्यक्ति सुखविन्दर सिंह भी मानसिक रोग का सामना कर रहा है। इसके बाद ये तीनों व्यक्ति स्थानीय पुलिस द्वारा तस्दीक करने के उपरांत उसी दिन इनके परिवारों के हवाले कर दिए गए थे।
हिरासत में लिए 58 व्यक्तियों में से 16 दिमाग़ी तौर पर बीमार पाए गए जिनमें से चार बचपन से ही इस बीमारी से पीडित थे। इनमें से एक बाबू सिंह वासी बुलन्द शहर, (उत्तर प्रदेश) का तो आगरा से मानसिक इलाज चल रहा था और उसके डॉक्टरी रिकार्ड के आधार पर उसे पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बी.एस.एफ. द्वारा पकड़े गए तीन व्यक्तियों की पहचान उनकी मानसिक स्थिति के कारण नहीं की जा सकी। उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिक दशा वाले व्यक्तियों को कृषि के कामों के लिए बंधुआ मज़दूर के तौर पर नहीं रखा जा सकता।

Govinda and Akshay Test Positive for Covid 19

(Mumbai) Govinda and Akshay Test Positive for Covid 19
Actor Govinda and Akshay have tested positive for the novel coronavirus and are under home quarantine,
The 57-year-old Govinda has “mild symptoms” and is following necessary protocol.
As per His wife Sunita Ahuja,”He (Govinda) tested positive today morning. His symptoms are absolutely mild. There’s nothing to worry about. He is quarantining at home and taking precautions,”
Govinda was last seen on the big screen in the 2019 comedy “Rangeela Raja”.
Earlier in the day, superstar Akshay Kumar and “Bandish Bandits” actor Ritwik Bhowmik also tested positive for COVID-19. Akshay has tweeted about this Infection
On Saturday, Mumbai reported 9,108 new cases of coronavirus, the highest spike in a single day.

मोदीभापे !पीड़ित के दिन बदलने वाला सूरज कब निकलेगा

#मोदीभापे
आखरी इंसान तक रोशनी पहुंचाने का वायदा था
पीड़ित के दिन बदलने वाला सूरज कब निकलेगा
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/20125052

PM Modi Greets People on Easter

(New Delhi)PM Modi Greets People on Easter
Prime Minister of India Narendra Modi greeted people on the occasion of Easter on Sunday.
“Greetings on Easter! On this day, we remember the pious teachings of Jesus Christ. His emphasis on social empowerment inspires millions across the world,” he tweeted.
Easter is celebrated by Christians all over the world in belief of the resurrection of Jesus Christ.

मोदीभापे !नजरेकरम फर्माओ तो पीड़ित का मरना आसान हो जाये

#मोदीभापे
हमारी पीढ़ी भी गुजर जायेगी यूंही खाली हाथ
नजरेकरम फर्माओ तो मरना आसान हो जाये
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052

अरे वोह तो मुर्दों में से जी उठा !होलेलुइय्या !! हैप्पी ईस्टर

(नई दिल्ली)अरे वोह तो मुर्दों में से जी उठा !हैप्पी ईस्टर
“भगवान ईसा मसीह के पुनरूज्जीवन दिवस के प्रतीक, ‘ईस्टर’के पावन अवसर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं । प्रेम, शांति, करुणा और क्षमा के माध्यम से मानवता की मुक्ति के पथ को आलोकित करने वाले प्रभु ईसा
सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समरसता लेकर आए।”
फ़ाइल फ़ोटो

CS Asks DCs to Increase Covid Testing to 60,K PerDay

(Chd,Pb)CS Asks DCs to Increase Covid Testing to 60,K PerDay
Around 80 per cent of Covid cases in Punjab in this second wave have been found infected with UK strain . Chief Secretary Ms Vini Mahajan on Saturday ordered to vaccinate all persons above 45 years of age within this month.
She directed the Administrative Secretary in-charge of each district to oversee the planning and response system.
Chairing a high-level meeting to review the Covid vaccination and management in the state, Chief Secretary
directed all deputy commissioners, police commissioners and district police chiefs to focus on reducing the mortality rate and make efforts to increase the contact tracing, testing as well as to enhance the vaccination drive exponentially to take Punjab out of the present critical situation.