Ad

Archive for: November 2021

Charges Framed Against Minister Kapil D Agarwal

(Muzaffar nagar)Charges Framed Against Minister Kapil D Agarwal 

Aggarwal is the Minister of State (Independent Charge) in the Uttar Pradesh government. A court here framed charges against Uttar Pradesh minister Kapil Dev Aggarwal in two cases, involving charges of the violation of prohibitory orders and rioting.The court meant to try MPs and MLAs fixed November 23 as the next date of hearing.
The court of Special Judge Gopal Upadhyay farmed charges under Sections 147, 188, 427 and 506 of the IPC. 

भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नाम विभाजनपश्चात विभीषिका पीड़ित का खुला पत्र

Post Partition Horrors सेवा में
श्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी
प्रधान मंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली

विषय :भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नाम विभाजन विभीषिका पीड़ित का खुला पत्र

आदरणीय
विभाजन विभीषिका स्मृतिदिवस की घोषणा के लिए कृपया विभाजन विभीषिका पीड़ित परिवारों का हृदय से प्रेषित धन्यवाद स्वीकार करें ।
विश्व की सबसे बड़ी विभीषिका के साढ़े सात दशकों पश्चात आपने हमारी पीड़ा को महसूस करके सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया।इसके लिए हम हृदय से आपका आभार मानते हैं।आपने ट्विटर और फिर लाल किले की प्राचीर और उसके पश्चात जलियांवाला बाग स्मारक के पुनरद्धार वर्चुअल समारोह में भी हमारी पीड़ा को शेयर किया।इससे हमारे दुखों के प्रति आपकी गंभीर प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है।
माननीय,
सर्व विदित है कि विश्व की इस सबसे बड़ी त्रासदी पर तत्कालिक अनेकों राजनीतिक और साहित्यक पुरोधाओं ने इतिहास से छेड़छाड़ की है जिसके फलस्वरूप हजारों पीड़ितों को उनके हक के रिहैबिलिटेशन/कम्पेनसेशन क्लेम तक लूट लिए गए। उनकी तीसरी पीढ़ी न्याय के लिए आज भी दर दर भटक रही है।मालूम हो कि तत्कालीन भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान से evacuee प्रॉपर्टी के रूप में मुआवजा लिया जा चुका है लेकिन अमानती सरकार द्वारा उस मुआवजे को पीड़ितों तक नही पहुंचाया गया।

जाहिर है इसी कारण वर्तमान पीढ़ी तक विभाजन और उसके पश्चात की विभीषिका के   वास्तविक पृष्ठ इतिहास में नही आ पाए
आपसे कर बद्ध अनुरोध है कि विश्व के सबसे पढ़े त्रासद पलायन और उसके पश्चात मची सियासी लूट पर संसद में शवेत पत्र ला कर कृतार्थ करें धन्यवाद

जगमोहन सबलोक

(विभाजनविभिषिका पीड़ित परिवार का सदस्य)

मोदीभापे !भजपा सरकार में भी विभाजन पीड़ित हिन्दू ही खतरे में हैं

मोदीभापे!

दिल के फफोले

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

भजपा  सरकार में भी विभाजनविभीषिका पीड़ित हिन्दू ही खतरे में हैं

गर बताएं किसने दर्द दिए ,किसने लूटा

तुम्हारे अपने ही तुमसे भी नजरें चुरायेंगे

 PMOPG/E/2016/0125052प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी के अनुसार उनकी पार्टी और सरकार का जनता से सीधा संपर्क/सम्बन्ध है लेकिन #PMO और गृहमंत्रालय के अनुसार मेरी फरियाद 11/2016 में पंजाब सरकार को भेजी गई थी लेकिन पंजाब सरकार के अनुसार वोह आज तक उन्हें नही मिली। तो क्या विभाजन विभीषिका पीड़ित जनता नही है???

मोदीभापे !मानो मुल्क में कानून कहीं नही

#मोदीभापे !

#दिलकेफफोले

#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

पीड़ित की कहीं सुनवाई नही

उपाय कोई सा कारगर नही

नचाई जा रही फरियादें इस तरह

मानो मुल्क में कानून कहीं नही

#रिहैबिलिटेशन /#Compensation क्लेम की लूट

मोदीभापे !समाधि तुम्हारी टूटे बस इसका ही इंतज़ार है

मोदीभापे!

दिलकेफफोले

विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस

हम अपने दिल के फफोले किसे दिखाएं?,

अपने सिसकते दिल की टीस किसे सुनाएं?

गोवर्धन पर्वत से तुम्हारे हाथ कब फारिग हों

समाधि तुम्हारी टूटे बस इसका ही इंतज़ार है

Sidhu Takes Back His Resignation as Pb Cong Chief

(Chd’Pb)Sidhu Takes Back His Resignation as Pb Cong Chief

Fire Brand Congress leader Navjot Singh Sidhu on Friday said he has withdrawn his resignation as Punjab Congress chief, over a month after he took the decision to step down from the post. 

Making the announcement at a press conference here, Sidhu, however, said he will assume charge the day Punjab will get a new Advocate General.
Present AG Deol had represented former DGP Tainted.  Sumedh Singh Saini, who headed the state police six years ago during the incidents of sacrilege and police firing on protesters.
Sidhu asserted that offices of AG and DGP are crucial to take to logical conclusion the issues of Bargari sacrilege and drugs.
He had taken over as the state party chief in July this year.
“The collapse of a man’s character stems from the compromise corner. I can never compromise on Punjab’s future and the agenda for the welfare of Punjab,” he wrote in the resignation letter.
Congress general secretary and former in-charge of Punjab affairs, Harish Rawat had recently said Sidhu would continue as the state party chief.

पंजाबी हिन्दू वोट बैंक के लिए भाजपाई ठेकेदारी पर सिद्धू का हमला

                                                                            झल्ली गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयरलीडर

ओए झल्लेया!देख तो पँजाब में अच्छी खासी दौड़ रही हसाडी सरकार में रौडे डाले जा रहे हैं ।ओए हसाडे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के जुझारू अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ केदारनाथ की शरण मे हैं।और तो और प्रभारी हरीश चौधरी भी उनके संग संग धार्मिक स्थल पर है।

झल्ला

ओए !चतुर सुजाणा !! ये केयर टेकर और भावी मुख्यमंत्री का धार्मिक पर्यटन बेमतलब नही है।इन्होंने पूर्व प्रभारी हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के साथ ही पंजाब में  भाजपा के हिन्दू वोट बैंक की ठेकेदारी पर भी हमला बोल दिया है। इसीलिए सिद्धू ने अपनी हिन्दू  मां और गुरसिख पिता का राज भी खोलना शुरू कर दिया है

 

मोदीभापे !अब तो विग के बाल भी सफेद हो चुके

मोदीभापे !

दिल के फफोले

विभाजनविभिषिका स्मृति दिवस

खेलने की उम्र से लड़ते हुए आया हूँ

अब तो विग के बाल भी सफेद हो चुके

अब इससे बढ़ी सजा और क्या होगी

 जख्मो की खातिर मल्हम नसीब नही