Ad

Archive for: February 2023

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’के लिए 4800 करोड़ रु

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'के लिए 4800 करोड़ रु

The Union Minister for Information & Broadcasting, Youth Affairs and Sports, Shri Anurag Singh Thakur

(नयी दिल्ली)वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम'के लिए 4800 करोड़ रु  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वित्त वर्ष
 2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये
 के परिव्यय के साथ केंद्र प्रायोजित ''वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम''
 को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार चार राज्यों और उत्तरी सीमाओं पर एक केंद्र शासित प्रदेश
 में बुनियादी ढांचे के विकास और आजीविका के अवसर पैदा होंगे। यह कार्यक्रम लोगों को सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने मूल स्थानों
 पर रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, इस प्रकार सीमा की सुरक्षा
में सुधार होगा।

ब्रिटेन की महारानी कैमिला के मुकुट में कोहिनूर नहीं होगा

ब्रिटेन की महारानी कैमिला के मुकुट में कोहिनूर नहीं होगा

ब्रिटेन की महारानी कैमिला के मुकुट में कोहिनूर नहीं होगा

(लंदन) ब्रिटेन की महारानी कैमिला के मुकुट में कोहिनूर
 नहीं होगा  ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने 6 मई को पति किंग चार्ल्स तृतीय के साथ अपने राज्याभिषेक समारोह के लिए भारत द्वारा दावा किए गए विवादास्पद औपनिवेशिक काल के कोहिनूर हीरे के बिना एक मुकुट चुना है, बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है। राज्याभिषेक के लिए कैमिला की क्वीन मैरी क्राउन की पसंद का मतलब है कि इसमें केवल दुनिया के सबसे बड़े कटे हुए हीरों में से एक की प्रतिकृति हो सकती है, क्योंकि मूल अब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां - एलिजाबेथ द क्वीन मदर के मुकुट को सुशोभित करता है। महल ने मंगलवार को कहा कि क्वीन मैरी क्राउन को 6 मई को
समारोह के लिए लंदन के टॉवर में प्रदर्शन से हटा दिया गया है, जिसमें दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने वाले गहने हैं।

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौली

#घड़ोली #घरोली#

पंजाबी समाज में शादी के समय घरौलीपंजाबी समाज में शादी के समय भी नेचर के महत्व को स्वीकार करने की अनेक प्रथाएं हैं, ऐसे ही #घरोली है, शादी के समय हल्दी लेपन के पश्चात लोक गीतों के गायन के साथ नाचते गाते पवित्र स्थल से जल लाकर वर/वधु को स्नान कराया जाता है और सकारात्मकता का संचार किया जाता है ,पारिवारिक रिश्तों में मजबूटी के लिए घरोली भर कर लाने का दाईत्व घर की बहू को सौम्पा गया है और सास भी बदले में बहू को उपहार प्रदान करते हैं ,बताते चलें कि पंजाब में पांच नदियों का आशीर्वाद होने के बावजूद अनेकों रिमोट इलाके पानी की कमी को अभिषिप्त रहे इसिलिए दूर दराज से पानी लाना पड़ता था ,

न्यायमूर्ति(सेवानिवृत्त)एस अब्दुल नज़ीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया

(नई दिल्ली)न्यायमूर्ति(सेवानिवृत्त)एस अब्दुल नज़ीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया ,इसके अलावा दो राज्यपाल का इस्तिफा मंजूर हुआ और चार नए राज्यपाल बनाएं 

i) लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, वाईएसएम (सेवानिवृत्त) की अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(ii) श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की सिक्किम के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(iii) श्री सी.पी. राधाकृष्णन की झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(iv) श्री शिव प्रताप शुक्ल की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रुप में नियुक्ति

(v) श्री गुलाब चंद कटारिया की असम के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(vi) श्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर की आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(vii) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन की छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रूप में नियुक्ति

(viii) छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके की मणिपुर के राज्यपाल रुप में नियुक्ति

(ix) मणिपुर के राज्यपाल श्री ला गणेशन की नागालैंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(x) बिहार के राज्यपाल श्री फागू चौहान की मेघालय के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(xi) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की बिहार के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(xii) झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस की महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति

(xiii) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) श्री बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) की लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्ति

 

रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले

रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले
लहू , खून या ब्लड ये सभी नाम उस एक पदार्थ के है जो मानव जीवन के लिए एक अति आवश्यक वरदान है, इस का दान महादान है क्योंकि एक दानकर्ता चार जीवनियों को बचा सकता है , एक यूनिट रक्त से चार कंपोनेंट्स ( BRnc+Plazma+Platelets+Jambo pack)
निकाल कर चार मरीजों की जान बचा सकते हैं,
जनता भी जागरूक हो रही है सो ब्लड डोनेशन कैम्प्स लग रहे, स्वयं सेवी संस्थाएं ब्लड बैंक खोल कर समाज सेवा को समर्पित है,
रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले आई एम ए की मेरठ इकाइ  के ब्लड बैंक ने ही बीते वर्ष 9 कैंप लगा कर 4066 यूनिट रक्त कलेक्ट किया और इस्मे से 7944 अवयव बनाए गए
लेकिन दुर्भाग्य से इस नितांत आवश्यक पदार्थ की मांग के अनुरूप  किफ़ायती आपूर्ति नहीं हो पा रही जिस पर विचार आवश्यक है, आए दिन निशुलक रक्तदान शिविर लगाये जाते हैं ,उसके बावजूद माँग से आधा ही कलेक्शन होता है ,इसी कारण इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी होती है,जो जीवन की रक्षा के बजाए जीवन खतरे में डाल सकते हैं ,इसीलिये कहा जाता है कि ब्लड बैंक से ही ब्लड  लिया जाना चाहिए
 अधिकरित बैंक से खून की एक यूनिट  कम से कम 1300/- में मिलती है, वही सरकार ब्लड बैंक में रिप्लेसमेंट भी जरूरी है,
ब्लड बैंक का कहना है कि इसकी कीमत घटाई जा सकती है बशरते सरकार इसके उपकर्णो पर टैक्स हटा दे ,  सुन कर आश्चर होता है  ,अटपटा लगता है कि
रक्त दान महादान,अधिकृत को ही दे,सुरक्षित से ही ले खून के लिए बैग /थेली पर भी जीएसटी लगता है,

पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी

(नयी दिल्ली) पिछले साल 2,25,620 भारतीयों ने देश की नागरिकता छोड़ी राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया पिछले साल 2,25,620 सहित 2011 के बाद से 16 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि 2015 में अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या 1,31,489 थी, जबकि 2016 में 1,41,603 और
 2017 में 1,33,049 लोगों ने इसे छोड़ा था।

पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

(नई दिल्ली)पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला पी एम मोदी ने राज्य सभा में पानी पी पी  कर सीना ठोक कर कांग्रेस को धो डाला 

पी एम मोदी ने आज राज्य सभा में पानी पी पी  कर और अपना सीना  ठोक कर कांग्रेस को धो डाला ,इस तैजस्वी भाषा के पश्चात सदसयों ने भाव विभोर होकर खड़े होकर अपने नेता का अभिवादन किया,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर दे रहे थे, मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष लगतार शोर शराबे से विघ्न डालने का प्रयास करता रहा, ऐसे में मोदी ने भाषा के दौरे ही अपने शबद बन कांग्रेस के झंडे के नीचे  विपक्ष की तरफ मोड़ दिए।

मोदी ने कहा की गांधी नेहरू परिवार के नाम देश में 600 से अधिक राष्ट्रीय उद्यम हैं, कांग्रेस के राज्य में ही राज्यों की चुनी हुई सरकारों को हटाई गई, (356)अनहोने कांग्रेस समर्थक पार्टियों को आइना दिखा ते हुए कहा ,जिनकी सरकारें तोड़ी आज वही स्वार्थ कांग्रेस के साथ खड़े हैं, इसी बीच जब विपक्ष का शोर बढ़ा तब प म ने सीना ठोक कर  कहा, देखा एक अकेला में सब पर भारी पड़ रहा है, इसे पूर्व उन्हें छुटकी लेते हुए कहा ।  हम पर दोष है कि हमने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहर लाल  नेहरू को भुला दिया मगर नेहरू के बाद उनके परिवार ने ही नेहरू के बजाए गांधी का नाम अपना लिया

 

 

 

अमेरिका के लिए वीजा बैकलॉग को कम करने को सिफ़ारिश लागू

(वाशिंगटन)अमेरिका के लिए वीजा बैकलॉग को कम करने को सिफ़ारिश लागू अमेरिका ने वीजा संबंधि राष्ट्रपति आयोग की सिफारिशों को लागू किया इस्मे वीजा बैकलॉग को कम करने के लिए भारत के
 बाहर अमेरिकी राजनयिक मिशन खोलने जैसे कदमों का सुझाव है, भारत उन बहुत कम देशों में से एक था जहां कोरोनोवायरस
 से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बड़ी तेजी देखी गई। वीजा नियुक्ति में देरी से उन छात्रों और आगंतुकों के लिए भारी
 समस्याएँ पैदा हो रही हैं, जिनकी अमेरिका में अध्ययन करने और
 देश की यात्रा करने की योजना है।

पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका

(इस्लामाबाद) पाक ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत यात्रा से रोका द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध के अंदरूनी हिस्सों से बच्चों और महिलाओं सहित विभिन्न हिंदू परिवार मंगलवार को धार्मिक यात्रा के लिए वीजा पर भारत जाने के लिए वाघा सीमा पहुंचे। 
हालांकि, पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें मंजूरी नहीं दी क्योंकि
 वे उचित कारण नहीं बता सके कि वे भारत क्यों जाना चाहते हैं,

अब कान्हा की नगरी मथुरा में कार के नीचे शव घसीटा गया

(मथुरा)अब कान्हा की नगरी मथुरा में कार के नीचे शव
 घसीटा गया दिल्ली में कंझावला कांड के कुछ सप्ताह बाद यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में एक
 व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका शव करीब 10 किलोमीटर तक एक कार के नीचे घसीटा गया। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के चालक को तभी शव का पता चला
 जब एक टोल प्लाजा कर्मचारी ने मंगलवार सुबह उसे अलर्ट किया
 और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक (मथुरा ग्रामीण) त्रिगुण के अनुसार "चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी कार को जब्त कर लिया गया है।"