Ad

Category: Accidents

डॉ मन मोहन सिंह ने फाइलिन तूफान राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने फाइलिन तूफान राहत के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की हैयह राशि ओडिसा+आंध्र प्रदेश में पुनर्वास के लिए दिए जायेंगे |
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में फाइलिन तूफान के असर और उसके बाद भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुए नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
प्रधानमंत्री ने राहत और पुनर्वास के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए 1000 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की है।
इन राज्यों के लिए कुल सहायता को अंतर-मंत्रालय केंद्रीय दल की मौके पर आकलन के बाद दी गई रिपोर्ट पर विचार करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक व्यक्ति के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000/- रुपये की अनुग्रह सहायता मंजूर की है।

Aircraft Of AirForce MIG 29 Crashed today, Pilot Escaped Safely

Aircraft MIG 29 Crashed near Jamnagar today ,Pilot Escaped Safely ,
One MiG 29 aircraft of the IAF crashed near Jamnagar airbase on 08 Nov 2013 at about 1129 hrs. The pilot, who was airborne on a routine flying training sortie, ejected safely. There is no reported damage on the ground to any civil life or property.
As per P T I A Court of Inquiry has been ordered to investigate into the cause of the accident.

पूर्व विधायक समर पाल सिंह की हसनपुर चूना भट्ठी के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई

[मेरठ] पूर्व विधायक[भाजपा नेता] समरपाल सिंह की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। समरपाल सिंह हरित प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के साथ ही रालोद सुप्रीमो और सिविल एविएशन मिनिस्टर चौधरी अजित सिंह के [कभी]बेहद करीबी भी थे ।
समरपाल सिंह सोमवार को मेरठ के आवास विकास कालोनी मंगलपांडे नगर स्थित अपने आवास से सुबह साढ़े तीन बजे अपनी स्कार्पियो गाड़ी से चालक उपेन्द्र जाखड़ + आशीष के साथ सिसौली स्थित अपने पोल्ट्री फार्म गए जहाँ से वापस लौटते समय प्रात: करीब पांच बजे हसनपुर चूना भट्ठी के पास उनकी गाड़ीसड़क के बीच में रोड़ी से भरे ट्रक में जा घुसी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने समरपाल व उनके चालकों को गाड़ी की खिड़की काटकर निकाला, लेकिन तब तक समरपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी थी।पूर्व विधायक समर पाल सिंह की मृत्यु पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई
दोनों चालकों को मंगलम अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उपेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।पोस्ट मार्टम के पश्चात सूरजकुंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा। समरपाल सिंह की केवल अब 12 साल की एक बेटी ही है।
समरपाल तीन बार रालोद से बरनावा (बागपत) के विधायक रह चुके हैं।

Dr Man mohan Singh Expressed Deep Sorrow Over the Loss of lives in Mehabub nagar Bus Inferno

Dr Man mohan Singh Has Expressed Deep Sorrow over the loss of lives in the Mehabubnagar bus Inferno
The Prime Minister has expressed sorrow over the loss of lives in the bus accident today in Mehabubnagar, Andhra Pradesh.
He has extended his heartfelt condolences to the bereaved families and has wished a speedy recovery to those injured .
Forty persons were charred to death as the private luxury bus they were travelling in burst into flames after its fuel tank caught fire in Palem village in Mahbubnagar district in the wee hours today.
As Per The Sources ILL Fated Passengers were apparently asleep when the tank exploded around 100km from Hyderabad and were trapped inside the bus.Seven persons Including driver and conductor manage to escape .

P M sanctioned Rs.2 lakh each For The Victims Of stampede In Datia District, Madhya Pradesh.

The Prime Minister Dr Manmohan Singh had expressed his deep anguish over the loss of lives in the stampede on 13-10-2013 at Ratangarh Mata Temple in Datia District, Madhya Pradesh.
The Prime Minister has since, after clearance from the Election Commission of India, sanctioned an ex-gratia of Rs. 2 lakh each to the next of kin of the deceased and Rs. 50,000/- each to the seriously injured persons from the Prime Minister`s National Relief Fund.

रक्षा लेखा विभाग की छावनी स्थित आवासीय कालोनी में शनि देव के विग्रहों को खंडित किया गया

[मेरठ]रक्षा लेखा विभाग की छावनी में स्थित आवासीय कालोनी में शिव मंदिर के ताले तोड़ कर शनि देव के विग्रहों को खंडित किया गया |इससे छेत्रिय लोगों में जबरदस्त नाराजगी है| आज प्रात जब मंदिर क्र पंडित ॐ प्रकाश शर्मा जी ने प्रवेश किया तो यह देख कर वाक् रह गए कि शनि देव को खंडित किया गया है और मंदिर के ताले भी टूटे पड़े हैं| उन्होंने इसकी जानकारी एसोशियेशन के अध्यक्ष राकेश मलिक को दी मलिक ने रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों को बताया |
इसके पश्चात आस पास के लोग बड़ी संख्या में पहुँचने शुरू हो गए|छेत्र वासियों ने बताया कि मेरठ में सरकारी कालोनियों में यह सबसे बड़ी कालोनी है मगर यहाँ देखभाल और रख रखाव के नाम पर केवल खानापूरी ही की जा रही है जगह जगह दीवार टूटी है और असामाजिक तत्वों का भी आवागमन जारी रहता है| गौर तलब है कि यह कालोनी सी डी ऐ विभाग कि है और इसका रख रखाव के लिए एम् ई एस विभाग को पैसा दिया जाता है| कालोनी में प्रवेश करते ही कूड़े के ढेर और भवनों पर निकलते पेड़ व्यवस्था कि पोल खोलते नजर आते हैं

दतिया भगदड़ में मारे गए यूं पी के लोगों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दो-दो लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रतन गढ़ माता मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए उत्तर प्रदेश के श्रधालुओं के परिजनों को मुख्य मंत्री ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है |
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज रतन गढ़ माता मंदिर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होंने दिवंगत हुए यूं पी के लोगों के परिजनों को २-२ लाख रुपयों की सहायता राशि का एलान भी किया

Dr Man Mohan Singh announced Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased in the cyclone Phailin

The Prime Minister Dr Man Mohan Singh reviewed the impact of Cyclone Phailin and the damage caused by it in Odisha+ Andhra Pradesh + other areas and announced an ex-gratia assistance of Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased
[2]. The Prime Minister is relieved to learn that, even though Cyclone Phailin was a very severe cyclonic storm, the loss of life has been contained to a very large extent because of the preventive measures taken in advance. However, the Prime Minister noted with distress the extensive damage to property, crops and livestock that has resulted from the cyclone. The Prime Minister expressed his sympathies for those who have lost their near and dear ones or have lost their houses, crops or livestock.
[3]. The Prime Minister complimented the efforts of the state authorities, district and police administration in all the affected districts, relief workers at the state and district levels, the officers and staff of the National Disaster Management Authority, the National Disaster Relief Force and the Indian Meteorological Department, for the preventive measures they took which resulted in containing the effects of the cyclone on human life.
[4]. The Prime Minister announced an ex-gratia assistance of Rs.2,00,000 to the next of kin of each of the deceased and Rs.50,000 to those seriously injured in the cyclone, from the Prime Minister’s National Relief Fund.
Photo Caption
An aerial view of flood-affected area in Balasore, Odisha.

खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

रेल यात्री

ओये झल्लेया शुक्र है आज तो बाल बाल बच गए |ओये अच्छे खासे राजधानी एक्सप्रेस से न्यू दिल्ली आज रहे थे कि असम के मोरिगांव जिले में धरमतुल रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुँचते ही डब्बे में हाहाकार मच गई कच्ची पक्की नीद से जाग कर देखा तो पैंट्री कार में आग लगी हुई थी|ओये यारा ये रेलवे वाले आये दिन किसी न किसी बहाने से किराया बढ़ाते जा रहे हैं लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए कोई इन्तेजाम नहीं कर रहे अब देखो खाने के दाम बढ़ा दिए और इनकी नालायकी के कारण पैंट्री कार में आग लग गई |

झल्ला

भापा जी आप जी भी अजीब अजीब गल्लां करने लग पए हो| खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?ओ जी खाने के दाम बढ़ाये तो खाना भी तो देंगे के नहीं |अब सुरक्षा के लिए तो आपसे कोई फीस नहीं ले रहे इसीलिए जी सुरक्षा कैसी?हाँ एक बात की गारंटी है कि अगर कोई मर मरा गया होगा तो दो तीन लाख रुपये की इमदाद जरूर मिल जायेगी घबराओ नही इसके लिए बहुतेरे फंड्स हैं|

फिलिन की फैलाई तबाही से पीडितो को उबारने के लिए सेना के सभी अंग मुस्तैदी से जमे

फिलिन तूफान[ cyclone Phailin ] का प्रभाव बेशक कम हो गया है लेकिन अपने पीछे तबाही फैला गया है जिससे पीड़ितों को उभारने के लिए सेना के सभी अंग मुस्तैदी से जमे हुए हैं|
भारतीय वायुसेना ने आज पूर्वी वायु कमान एयरबेस बैरकपुर से चार एम आई-17 वी 5 हेलीकॉप्‍टर उड़ीसा के बालासोर तथा चांदीपुर से सटे इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए भेजे हैं।

Navy divers carrying rescue & relief materials after being off loaded from Aircraft, at Chandipur near Balasore, Odisha.

Navy divers carrying rescue & relief materials after being off loaded from Aircraft, at Chandipur near Balasore, Odisha.


इन इलाकों में रात भर वर्षा होने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। प्रभावित इलाकों में रेमुना, धर्मपुर तथा बदपाल हैं। इन क्षेत्रों में राज्‍य प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए खाने के लगभग 15,000 पैकेट गिराए गए। चार उड़ानों में 5.5 टन की सामग्री गिराई गई। एम आई-17 वी 5 हेलीकॉप्‍टरों के जरिए भारतीय जल सेना के गोताखोर भी उन इलाकों में गए जो जल से भर गए हैं। बालासर और चाँदीपुर के गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों से इन गोताखोरों को हेलीकॉप्‍टर से लाया गया है।
थल सेना ने भी राहत और बचाव कार्य के लिए बालासोर में एक कालम तैनात किया है। गोपालपुर से कार्य कर रहा सेना का इंजिनियरिंग कार्यबल सोमवार को सबेरे छतरपुर के पीथल गांव की ओर बढ़ा। यह स्‍थान गंजाम से 100 किलोमीटर पश्चिम में है।
उड़ीसा में भारतीय सेना की त्‍वरित मेडिकल टीम भी तैनात की गई है
The super cyclone Phailin affected people being treated by the Air Force special medical team, at Behrampur, Odisha.

The super cyclone Phailin affected people being treated by the Air Force special medical team, at Behrampur, Odisha.


भारतीय वायुसेना का 37 सदस्‍यीय त्‍वरित चिकित्‍सा दल फिलिन तूफान के बाद चिकित्‍सा आपदा से निपटने के लिए असम के जोरहाट से उड़ीसा पहुंचा। इसमें एक सर्जन, एक निश्‍चेतक (एनेस्‍थेटिस्‍ट) तथा एक महिला चिकित्‍सा अधिकारी हैं। इस दल के साथ दो नर्सिंग अधिकारी तथा अन्‍य पारामेडिकल कर्मी हैं।
दल का नेतृत्‍व कर रही डॉक्‍टर स्‍केवर्डन लीडर लवनीत कौर ने कहा कि हमने हर स्थिति से निपटने की तैयारी की है।
शल्‍य चिकित्‍सा विशेषज्ञ विंग कमांडर एस वी कुलकर्णी ने बताया कि हमारी टीम ने घायल 30 मरीजों का ईलाज किया, इनमें अधिकतर बच्‍चे और महिलाएं थीं।
भारतीय वायुसेना ने आपदा स्थित से निपटने के लिए 1999 में बंगलौर, जोरहाट तथा हिंडन में त्‍वरित मेडिकल टीम का गठन किया था। अब यह दल बहरामपुर से भुवनेश्‍वर चला गया है
फोटो कैप्शन [१]Relief packets being dropped from a plane in a locality after heavy rains in the aftermath of super cyclone Phailin, in Balasore, Odisha.