Ad

Category: Accidents

रतनगढ़ दुर्गा मंदिर में पहले अफवाह उड़ाई फिर लाठियां चलाई और सौ से ज्यादा श्र्धालू मारे गए अब दोषियों को पकड़ने के बजाये सरकार को कोसा जा रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

या रब्बा मध्य प्रदेश सरकार की ये कैसी बेहयाई है ओये दतिया जिले के रतनगढ़ दुर्गा मंदिर में लाखों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए केवल दो सौ पोलिस वाले ही लगाये गए जिस कारण वहां भगदड़ मच गई और १०० से ज्यादा बेचारे बेकसूर+निर्दोष+माँ के भक्त मारे गए +इससे ज्यादा कुचले गए+रौंद दिए गए | ये सरासर सरकार की नाकामी है इसीलिए इस भाजपाई सरकार को तो तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी वाकई ये त्रासदी दुखद है मानव निर्मित है प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संवेदनाएं प्रगट की है और | दोषियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन एक गल समझ विच नहीं वड रही के कहा जा रहा है के कुछ पोलिस वालों ने पुल टूटने की अफवाह उड़ाई फिर लाठी चार्ज कर दिया लेकिन पोलिस वालों के मुखिया आई जी चम्बल ने साफ़ कर दिया है के उनके सरकारी कर्मचारी ऎसी शर्मनाक हरकत नहीं कर सकते ऐसे में झल्ला सवाल उछालें मार रहा है के पोलिस की वर्दी में कौन थे +उन्हें क्यों + किसने भेजा था क्योंकि एक के साथ एक फ्री का चलन है सो एक प्रश्न और झल्ल्यत दिखा रहा है के केंद्र सरकार के किसी नेता ने बेशक चुनावी आचार संहिता के कारण कोई राहत पॅकेज की घोषणा नहीं की लेकिन इसके साथ ही अफवाह फ़ैलाने वालों की जांच की मांग भी नहीं की| दिग्विजय सिंह+कमल नाथ जैसे सदैव तैयार भाषण बाजों ने प्रदेश सरकार को ही कोसना शुरू कर दिया है |ऐसा क्यॊऒऒऒऒऒऒन है?

60 people were feared killed and over 100 injured in a stampede At Ratangarh Durga Temple

:Nearly 60 people were feared killed and over 100 injured in a stampede today near a temple at Ratangarh in Madhya Pradesh”s Datia district. This caused by rumours that a bridge they were crossing was about to collapse.
As per Police sources Nearly 60 people are feared killed in this stampede and around 100 others injured on This [Sunday] morning at Ratangarh temple in Datia,
. This Figure has also been Published by P T I. A large number of devotees had gathered at the temple, located around 60km from Datia, for Durga Puja festivities on Sunday.
As per sources This stampede apparently occurred after police resorted to a mild lathi charge to control the crowd of devotees moving towards the shrine, on the bridge over Sindh river leading to the temple
file photo

Dr Manmohan Singh reviewed the situations arising due to cyclone Phailin

Prime Minister Dr Manmohan Singh reviewed the situations arising due to cyclone Phailin and directed that all possible assistance should be extended to the State Governments concerned in ensuring the safety and security of the people
Immediately on return from his tour Indonesia., the P M reviewed the situation arising out of the cyclone Phailin. He was briefed by the Cabinet Secretary on the arrangements that have been put in place to deal with the impact of the cyclone. The Prime Minister directed that all possible assistance should be extended to the State Governments concerned in ensuring the safety and security of the people and in relief and rescue operations.Prime Minister Manmohan Singh today directed that all possible assistance be extended to the states which are on alert for cyclone ‘Phailin’ after reviewing the situation soon after his return from an overseas tour.All three wings of Defence Forces are Put On Ready.To Aid the civil powers
Photo caption
[1]The IAF’s latest strategic transport aircraft, the C-17 Globe Master loaded with relief materials including specialist army vehicles and ambulance from bases in central India to Bhubaneswar, ahead of the arrival of cyclone Phailin.

अरविन्द केजरीवाल ने भारी बरसात से बर्बाद हुए दिल्ली के किसानो को मुआवजा देने की मांग की

आम आदमी पार्टी[आप]के दिल्ली के लिए मुख्य मंत्री के उम्मीद वार अरविन्द केजरीवाल ने आज बारिश के कारन बर्बाद हुए किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों में किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि पर निर्भर बाहरी दिल्ली के निवासियों के सामने असमय हुई इस वर्षा से रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी ने मटियाला, नज़फगढ़, बवाना व नरेला क्षेत्रो में बरसात के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार चारो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक गरीब किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिस कारण सालभर फसल पर आश्रित रहने वाले हज़ारों परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। बवाना में धान, बाज़रे की फसल को भारी नुकसान हुआ है । वहीं मटियाला विधानसभा क्षेत्र में फसलें पक कर पूरी तरह तैयार थी और कुछ फसलें कट भी चुकी थी ऐसे में बिना मौसम की इस बरसात ने किसानों को बर्बाद कर रख दिया है।प्रवक्ता ने मटियाला के मुकेश कुमार के हवाले से बताया कि किसान दीपावली व शादियों के सीज़न से पूर्व फसलो का काम निपटाना चाहते थे किंतु इस बरसात ने उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इनका कहना है कि मटियाला क्षेत्र में किसानो को प्रति एकड़ 30 हजार का नुकसान हुआ है जिसका नुकसान करोड़ों में बैठता है
आप पार्टी ने दिल्ली सरकार पर बेखबरी का आरोप लगते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार तो इस बात से भी बेखबर है कि दिल्ली में कोई खेती भी है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने बैंकों व प्राईवेट एजेंसियों से कर्जा लेकर फसलों की बुआई की थी, उनके समक्ष इस नुकसान से उबरने का कोई उपाय नहीं है । इसी तरह नज़फगढ़ में सरसों की फसल पूरी तरह खत्म हो गई है, करोड़ो का नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ में तैयार फसल समाप्त हो गई है। नरेला में भी तैयार फसलों पर पूरी तरह पानी फिर गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। पार्टी ने घोषणा की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अन्य प्रदेशों की तर्ज पर दिल्ली में भी किसानों को होने वाले नुकसान के मुआवजे का इंतजाम किया जायेगा। पार्टी का मानना है की दिल्ली सरकार आज तक उक्त क्षेत्रों के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है.

ओवर लोडिंग को रोकने के लिए पटना में गाँधी सेतु के समीप हाई टेक चेक पोस्ट शुरू किया गया

[पटना] ओवर लोडिंग के अभिशाप के विरुद्ध आज गाँधी सेतु उत्तरी भाग स्थित टोल प्लाजा के पास हाई टेक चेक पोस्ट शुरू किया गया |परिवहन और सूचना जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने इस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया और कहा “आओ मिल जुल कर ऎसी फिजा तैयार करें कि देखने वालों को उजाले का अहसास हो”
इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि ओवर लोडिंग के माफिया की संथ गाँठ की शिकायते प्राप्त हो रही हैं यहाँ तक कि सरकारी वाहनों में भी ओवर लोडिंग हो रही है|इसीकारण गाँधी सेतु की स्थिति निरंतर खराब हो रही है|बेशक राजस्व प्राप्ति २५० करोड़ से ९०० करोड़ हो गई है लेकिन ओवर लोडिंग कि बदनामी अभी भी है|
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन +वैशाली के जिलाधिकारी जीतेन्द्र श्रीवास्तव+पोलिस अधीक्षक सुरेश चौधरी+राजेश मीणा+आदि अनेकों गन मान्य उपस्थित थे|

Joint Secretary Arun Kumar Bal ,handling the Agusta Westland scam case,Died this morning

[New Delhi] Joint Secretary in the Defence Ministry, Arun Kumar Bal, died today after suffering a heart attack.As per the reports Bal had gone for a morning walk Where he suffered the heart attack, 52-year-old Bal was one of the key officers handling the Agusta Westland scam case.
The officer is survived by his wife, son, and a daughter.
His body has been sent for post-mortem, 1986-batch West Bengal cadre officer, Bal was holding the important charge of Joint Secretary and Acquisition Manager (Air) in the Ministry .He was looking after all the acquisition projects of the IAF.

स्टेंडिंग कामेडी स्टार कपिल शर्मा का फिल्म सिटी में लगा आलिशान सेट आग में तबाह

[मुंबई]स्टेंडिंग कामेडी स्टार कपिल शर्मा के कामेडी शो के फिल्म सिटी में लगे सेट पर आज अचानक आग लग गई.|आग पर यदपि काबू पा लिया गया मगर सेट पूरी तरह जल कर राख हो गया है|
कलर्स टी वी चैनल पर आने वाले सीरियल कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर आ लग गई| यह सेट मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में है| मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया सेट+ कंट्रोल रूम और मेक-अप रूम जलकर खाक हो गया|
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का यह सेट मुंबई के फिल्म सिटी में है |. गौरतलब है कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के प्रोड्यूसर खुद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं. शो काफी लोकप्रिय है. और अभी तक इसके सेट पर नव जोत सिंह सिद्धूके अलावा अनिल कपूर+रणबीर कपूर+आदि बॉलीवुड की कई हस्तियां अपनी फिल्मो के प्रोमोशन के लिए आ चुकी हैं|शो की शूटिंग नहीं हो रही थी

प्राकृतिक आपदा से त्रस्त उत्तराखंड के मंत्री की दावत में पिस्तौल की गोलियां चली:दो नेता घायल

प्राकृतिक आपदा से त्रस्त उत्तराखंड के नेताओं के ठाठ में कोई कमी नहीं आई है | प्रदेश के एक मंत्री के निवास पर चल रही दावत में एक विधायक ने ही गोलियां चला दी और दो नेताओं को घायल कर दिया| कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास पर चल रहे डिनर के दौरान पिस्तौल की गोलियां चल गई जिससे सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पिस्टल से चलाई गई गोलियों से दो कांग्रेसी नेता घायल हो गए हैं ।
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर मंगलवार को कांग्रेसी विधायकों का डिनर आयोजित किया गया था। इसी दौरान विधायक चैंपियन वहां पहुंचे और अपनी
फायरिंग की जिसमे देहरादून के कांग्रेसी नेता विवेकानंद खंडूड़ी + हरिद्वार के रवींद्र सैनी घायल हो गए। घटना की ऍफ़ आई आर के दर्ज़ होने की कोई पुष्ठी नहीं हो पाई है|

मुजफ्फर नगर में कोई नई वारदात नहीं होने से कुछ शान्ति है ,कर्फ्यू में ढील बढाई जा रही है लेकिन सिसायत गरमा रही है

मुजफ्फर नगर में कोई नई वारदात नहीं होने से शांति प्रक्रिया प्रग्रिती पर है इसीलिए कर्फ्यू में ढील की अवधि बढाई जा रही है लेकिन अब छेत्र में सिसायत गर्माने लग गई है| प्रदेश में सत्तारुड समाज वादी सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए मुजफ्फर नगर की तुलना गुजरात के गोधरा काण्ड से की जाने लगी है| सपा से निष्काषित और अमर सिंह के करीबी सांसद ज्याप्रदा[अभिनेत्री] ने तो प्रदेश सरकार को जमीनी हकीकत से ही अंजान बताया है | कर्फ्यू में ९ घंटे की ढील दी गई है|

communal Riots IN U P

communal Riots IN U P

भाजपा और रालोद ने अपने प्रभावी छेत्रों में शांति व्यवस्था के लिए दौरा कार्यक्रम बनाये लेकिन प्रशासन ने कोई रिस्क लिए बगैर रालोद सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री चौ. अजित सिंह के अलावा भाजपा के १२ विधायकों को भी मुजफ्फर नगर जिले के सीमा से ही वापिस लौटा दिया| चौ अजित सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तुलना भाजपा के नरेन्द्र मोदी से करने में देर नही लगाईं|प्रदेश के अपने काबिना मंत्री और वरिष्ठ नेता मो. आजम खान ने अपने वोट बैंक को बचने की खातिर अपनी ही सरकार को तेवर दिखने शुरू कर दिए
मुलायम सिंह यादव ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए गोधरा [२००२] के दंगों और मुजफ्फर नगरकी हिंसा में समानता को ख़ारिज कर दिया|
मो आजम खान को स्पष्ट कह दिया है के या तो वोह पार्टी के साथ रहें अन्यथा इस्तीफा दे सकते हैं|
मुजफ्फर नगर की इस हिंसा से चुनावी ध्रुवि करण प्रभावित होने लग गए हैं| यहाँ विकास को दरकिनार रख कर साम्प्रदाइक द्रष्टि हावी होने लग गई है| इस छेत्र में मुस्लिम और जाटों का प्रभाव है |जाटों के नेता अपने छेत्र तक में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं जबकि अधिकांश मुस्लिमो का सपा से मोह भंग होने लग गया है| जाहिर है जाटों का रुझान हिन्दू वादी भाजपा की तरफ हो सकता है और मुस्लिम वोट बैंक भी अपने लिए किसी नई राजनीतिक विकल्प की सोच सकते हैं

निर्जन बोर वेल्‍स और ट्यूब वेल्‍स[गड्डों] में बच्‍चों के गिरने संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा संशोधित दिशा निर्देश जारी किये गए हैं

निर्जन बोर वेल्‍स और ट्यूब वेल्‍स[गड्डों में ] में बच्‍चों के गिरने संबंधी घातक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा संशोधित दिशा निर्देश[ एहतियाती उपायों के मद्देनजर] जारी किये गए हैं| जिसके अंतर्गत निर्जन कुओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाना और खुदाई करने वाली एजेंसियों को भू-जल, जन-स्‍वास्‍थ्‍य, नगर-निगम, निजी ठेकेदारों से यह प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है कि बोर वेल, ट्यब वेल को ऊपर तक पूरी तरह भर दिया गया है आवश्यक होंगे|
उच्‍चतम न्‍यायालय ने निर्जन बोर वेल्‍स और ट्यूब वेल्‍स में छोटे बच्‍चों के गिरने संबंधी घातक दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एहतियाती उपायों के संबंध में सिविल रिट याचिका संख्‍या 36,2009 के मद्देनजर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
२००९ में दायर एक सिविल रिट याचिका संख्‍या 36,2009 में ये दिशा-निर्देश दिए गए हैं:-
(1) जमीन में बोर वेल्‍स, ट्यूब वेल्‍स की खुदाई से संबंधित कोई भी काम करने से पहले भू-स्‍वामी को उस क्षेत्र के संबद्ध अधिकारी को लिखित रूप में कम से कम 15 दिन पहले सूचित करना होगा। इन अधिकारियों में जिलाधिकारी, जिलाधीश, ग्राम पंचायत का सरपंच, कोई भी संवैधानिक प्राधिकारी, भू-जल विभाग, जन स्‍वास्‍थ्‍य, नगर निगम के संबंधित अधिकारी हैं।(2) सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी क्षेत्र की सभी ड्रिलिंग एजेंसियों का पंजीकरण जिला प्रशासन, संवैधानिक प्राधिकारी के कार्यालय में अवश्‍य होना चाहिए।
(3) खुदाई किए जाने वाले स्‍थान पर खुदाई कार्य के दौरान विस्‍तृत विवरण वाला साइन बोर्ड लगाना, जिसमें
(अ) ड्रिलिंग एजेंसी का पूरा पता-ब्यौरा
(ब) एजेंसी, बोर वेल के मालिक का पूरा पता
(4) खुदाई स्‍थल के चारों तरफ कंटीले तारों की बाड़ लगाना या कोई अन्‍य पर्याप्‍त अवरोधक लगाना, शामिल है।
(5) खुदाई स्‍थल के चारों तरफ 0.50X0.50X0.60 मीटर परिधि के सीमेंट-कंक्रीट प्‍लेटफार्म का निर्माण।
(6) कुएं के चारों तरफ वेल्डिंग स्‍टील प्‍लेटस लगाना या पाइपों को चारों तरफ नट एवं बोल्‍ट से पूरी तरह ढकना।
(7) पंप की मरम्‍मत के दौरान, ट्यूब वेल को खुला नहीं छोड़ा जाना चाहिए।
(8) खुदाई कार्य पूरा होने के बाद गड्ढ़ों एवं अन्‍य स्‍थानों का भराव।
(9) निर्जन बोर वेल्‍स को नीचे से ऊपर तक मिट्टी, रेत, पत्‍थरों या चट्टानी टुकड़ों से भरना।
(10) खुदाई कार्य पूरा होने के बाद संबंधित स्‍थान को उसी तरह किया जाना चाहिए जैसा वह खुदाई से पहले था।
(11) जिलाधिकारी को इस बात की पुष्टि का अधिकार दिया जाए कि उपरोक्‍त दिशा-निर्देश का पूरा पालन किया जा रहा हैं तथा संबंधित केंद्रीय/राज्‍य एजेंसियां इन बोर वेल्‍स-ट्यूब वेल्‍स की समुचित निगरानी कर रही हैं।
(12) जिला/ब्‍लॉक/ग्राम स्‍तर पर बोर वेल्‍स-टयूब वेल्‍स की खुदाई का ब्‍यौरा, इस्‍तेमाल किए जाने वाले कुओं की संख्‍या, निर्जन एवं खुले पाए गए बोर वेल्‍स/ट्यूब वेल्‍स की संख्‍या, पूरी तरह भू-स्‍तर तक भरे गए निर्जन बोर वेल्‍स/ट्यूब वेल्‍स की संख्‍या का विवरण जिला स्‍तर पर रखा जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपरोक्‍त निगरानी कार्य ग्राम सरपंच अथवा कृषि विभाग के कार्यकारी अधिकारी द्वारा पूरा करना है। शहरी क्षेत्रों में इन कार्यों का जिम्‍मा कनिष्‍ठ अभियंता अथवा भू-जल, जन-स्‍वास्‍थ्‍य, नगर-निगम के संबंधित अधिकारी पर होगा।
(13) अगर किसी भी चरण में कोई भी बोर वेल, ट्यूब वेल निर्जन छोड़ दिया जाता हैं तो इसकी खुदाई करने वाली एजेंसियों को भू-जल, जन-स्‍वास्‍थ्‍य, नगर-निगम, निजी ठेकेदारों से यह प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है कि बोर वेल, ट्यब वेल को ऊपर तक पूरी तरह भर दिया गया है। संबंधित एजेंसी, विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा निर्जन कुओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाना हैं। इस तरह की सारी सूचनाएं जिलाधिकारी अथवा ब्‍लाक विकास अधिकारी के कार्यालय में संकलित की जानी है।