Ad

Category: Accidents

रेलवे के विभिन्न विभागों ने उत्तराखंड की सहायतार्थ अपने मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे को साड़े तीन करोड़ रुपये के चेक दिए

रेलवे मंत्रालय के विभिन्न विभागों ने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ अपने मंत्री मल्लिकार्जुन खडगे को ३५७७७५४४ के चेक भेंट किये |
[१] आई आर सी ओ[ IRCO ]==के आर. के टंडन ने अपने सहयोगियों सहित ५००००० रुपये का चेक भेंट किया
[२]आई आर सी ओ एन [ IRCON ]से मोहन तिवारी ने अपने सहयोगियों सहित१२५००००० रुपयों का चेक दिया
[३]आर आई टी ई एस[ RITES ]से राजीव मेहरोत्रा ने अपने सहयोगियों सहित ३२७५५४४ रुपये दिए
[४]आर वी एन एल [ RVNL ]से अरिमंद्रा कुमार नेअपने सहयोगियों सहित १००००००० रुपयों का योगदान दिया
[५]आई आर ऍफ़ सी [ IRFC ]से राजीव दत्त ने अपने सहयोगियों सहित५०००००० रुपयों का चेक दिया

डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने उत्‍तराखंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए 20,000 सौर लालटेन की स्‍वीकृति दी

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने उत्‍तराखंड में बाढ़ पीड़ितों के लिए 20,000 सौर लालटेन की स्‍वीकृति दी
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने केन्‍द्र से 4.4 करोड् धनराशि की वित्‍तीय सहायता की स्‍वीकृति दी है ताकि उत्‍तराखंड में बाढ़ पीडितों में 20,000 सौर लालटेन बांटे जा सकें। इन सौर लालटेनों का पूरा खर्चा मंत्रालय वहन करेगा। प्रत्‍येक लालटेन की लागत लगभग 2200 रूपये है। इस योजना का कार्यान्‍वयन उत्‍तराखंड की नवीकरणीय ऊर्जा एजेन्‍सी वहन करेगी।
15 जून को उत्‍तराखंड में आपदा आने के तुरंत बाद केन्‍द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री फारूख अब्‍दुल्‍ला ने अपने मंत्रालय में अधिकारियों को यह आदेश दिया था कि वे उत्‍तराखंड प्रशासन से पता लगाएं कि उनका मंत्रालय किस प्रकार राहत कार्यों में सहायता कर सकता है। उत्‍तराखंड सरकार से सौर लालटेनों की मांग किए जाने पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इन्‍हें उपलब्‍ध कराने की तुरन्‍त स्‍वीकृति दी।
दूर-दराज के क्षेत्रों और ऐसे क्षेत्रों में जो बिजली ग्रिड से कट चुके हैं, सौर लालटेन बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। गांववासी न केवल अपनी दिनचर्या को सुचारू रूप से चला पायेंगे – कई स्थितियों में जंगली जानवरों से भी अपने को बचा सकेंगे।
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय हमेशा से ही आपदा ग्रस्‍त क्षेत्रों में सौर लालटेन का सौ फीसदी खर्चा वहन करता आया है। वर्ष 2009-10 के दौरान पश्चिम बंगाल में आए ‘आइला’ से ग्रस्‍त लोगों में जो 14000 सौर लालटेन बांटे गए थे उनका पूरा खर्चा मंत्रालय ने वहन किया था; लेह में वर्ष 2010-2011 के दौरान आए आई अचानक बाढ़ से पीड़ितों के बीच 1000 सौर लालटेन बांटे गए और सिक्किम में वर्ष 2011-2012 के दौरान आए भूचाल पीड़ितों के बीच 14,900 सौर लालटेन बांटे गए थे- इन सभी का पूरा खर्चा मंत्रालय ने वहन किया था।

वेस्‍टर्न कोलफील्‍ड लिमिटेड ने उत्‍तराखण्‍ड में राहत और पुनर्वास उपायों के लिए 6,06,47,945 का योगदान किया

कोल फील्‍ड इंडिया लिमिटेड़ [ CFIL ]की एक सहायक कंपनी वेस्‍टर्न कोलफील्‍ड लिमिटेड[ WCL ] ने उत्‍तराखण्‍ड में राहत और पुनर्वास उपायों के लिए 6,06,47,945 का योगदान किया। कर्मचारियों से स्‍वैच्छिक योगदान के रूप में एकत्रित की गई राशि का डिमांड ड्राफ्ट डब्‍ल्‍यूसीएल के मुख्‍य प्रबंध निदेशक श्री डी सी गर्ग द्वारा ट्रेड यूनियन, ऑफीसर्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों और श्री एस के श्रीवास्‍तव, सचिव, कोयला मंत्रालय एवं श्री नरसिंहा राव, चैयरमेन, सीआईएल की उपस्थिति में आज केन्‍द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जयसवाल के सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर कोयला मंत्री ने डब्‍ल्‍यूसीएल के इस श्रेष्‍ठ प्रयास की सराहना की और उन्‍होंने कहा कि सीआईएल [ CIL ]और दूसरी कोल कंपनियां दिखा चुकी हैं कि वह लोगों की सहायता करने के अवसर पर खडी हो सकती हैं। हाल ही में सीआईएल और बीसीएल ने भी उत्‍तराखण्‍ड राहत उपायों में क्रमश 50 करोड़ और 27 करोड़ का योगदान किया है।

आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने उत्‍तराखण्‍ड में १० हजार मकान निर्माण का ऐलान किया

आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने उत्‍तराखण्‍ड त्रासदी में ध्‍वस्‍त हुए मकानों के पुननिर्माण में मदद करने के लिए १० हजार मकान निर्माण का ऐलान किया है|इसके लिए [१]आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड[२] हुडको[३] भवन सामग्री [४] प्रौद्योगिकी संवर्धन परिषद[५] बीएमटीपीसी [६] हिंदुस्‍तान प्रिफैब लिमिटेड-एचपीएल की सहायता ली जायेगी|
आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॅा. गिरिजा व्‍यास ने मीडिया के साथ बातचीत में यह बात कही कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान रूडकी के विशेषज्ञों को भी टीम में शामिल कर इसे और सशक्‍त बनाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि यह टीम शनिवार और रविवार को प्राकृतिक आपदा ग्रस्‍त उत्‍तराखण्‍ड का दौरा कर हानि का जायजा लेगी।
डॅा. व्‍यास ने कहा कि सभी प्रभावित नगर पालिकाओं/ अधिसूचित क्षेत्रीय परिषदों में आपदा ग्रस्‍त क्षेत्रों को फिर से विकसित करने के लिए ,राजीव आवास योजना के अधीन लाकर, गरीबों के नष्‍ट हुए मकानों को फिर से बनाने में मदद की जा सकती है | उन्‍होंने कहा कि राजीव आवास योजना के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा दस हजार मकान पुनर्निमित किए जाएंगे। 18 से 20 वर्षों के लिए तीन हजार करोड़ रूपये का दीर्घकालीन सुलभ ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्‍वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना/ राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-एनयूएलएम भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के माध्‍यम से शहरी क्षेत्रों में आजीविका के लिए प्रशिक्षण और स्‍व रोजगार के लिए मदद देगा। मंत्रालय ने भारत सरकार के विभिन्‍न योजनाओं तथा फंडों के माध्‍यम से आवासों के निर्माण के काम के समन्‍वय का भी प्रस्‍ताव रखा है तथा बाढ़ और चट्टान खिसकने से प्रभावितों के लिए पुनर्वास कार्यों के लिए 1.25 करोड़ रूपये प्रदान किए हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके मंत्रालय तथा संबंधित कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयों के सभी कर्मचारियों ने उत्‍तराखण्‍ड में राहत के लिए अपने एक दिन का वेतन सौंपा है।

कुकिंग कोल् इंडिया ने उत्तराखंड सी एम् फंड के लिए २० करोड़ की राहत राशि का चेक पी एम् फंड की मार्फ़त भेजा

पिछले दिनों मेने राष्ट्रीय नेताओं द्वारा अपनी पार्टी की वेब साईट के बजाय प्राईवेट सोशल साईट ट्विटर के माध्यम से शाब्दिक युद्ध छेड़ा हुआ है आज में सरकारी वेबसाईट का उदहारण देना चाहता हूँ और यह आशा करता हूँ की सम्बंधित मंत्रालय इसका अवलोकन करके स्थिति को स्पष्ट करेंगे|
पहली खबर कोयला मंत्रालय से सम्बंधित है| उत्‍तराखंड आपदा राहत के लि‍ए 20 करोड़ रुपए का अंशदान शीर्षक से रिलीज की गई इस राष्ट्रीय सूचना को इस प्रकार तैयार/अपलोड किया गया है|
भारत सरकार के उपक्रम भारत कोकिंग कोल लि‍मि‍टेड (बीसीसीएल)[ BCCL ] ने उत्‍तराखंड के आपदा पीड़ि‍तों की राहत के लि‍ए मुख्‍यमंत्री के आपदा राहत कोष में 20 करोड़ रुपए का अंशदान कि‍या है।बीसीसीएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध नि‍देशक श्री टी.के.लाहड़ी [ T K Lahiry, ]और सीआईएल के अध्‍यक्ष श्री एस. नरसिं‍ह राव[ S. Narsing Rao,] ने आज अपने वि‍भाग के मंत्री श्रीयुत श्रीप्रकाश जायसवाल को इस राशि‍के चैक प्रस्‍तुत कि‍ए और उनसे अनुरोध कि‍या कि‍इन्‍हें प्रधानमंत्री के राहत कोष में दे दि‍या जाए, ताकि‍उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री की सहायता कोष में इसे भेजा जा सके।
बीसीसीएल के सभी श्रमि‍क संघों और बीसीसीएल प्रबंधन ने 02 जुलाई, 2013 को सर्वसहमति‍से प्रधानमंत्री राहत कोष में उत्‍तराखंड पीडि‍तों की सहायता के लि‍ए अपना एक दि‍न का वेतन देने का फैसला कि‍या था। यह राशि‍लगभग सात करोड़ रुपए बैठती है।
ऊपरी तौर पर इसे देखने में कोई खराबी या गलती नही दिखती मगर दोबारा गौर से देखने में दिखाई देता है कि उतराखंड के मुख्य मंत्री के राहत कोष के लिए २० करोड़ रुपये का चेक दिया गया हैं| राष्ट्रीय उपक्रम के अधिकारियों ने अपने मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल को यह चेक देते हुए कहा कि इसे प्रधान मंत्री के राहत कोष में दे दिया जाए ताकि इसे मुख्य मंत्री राहत कोष में भेजा जा सके|बात यहाँ ही खत्म नही होती अंग्रेजी की रिलीज के अनुसार अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि इस चेक को प्रधान मंत्री तथा मुख्य मंत्री के राहत कोष में दे दिया जाए|
उत्तराखंड और केंद्र में एक पार्टी की सरकार है| ऐसे में पी एम् की मार्फ़त सी एम् राहत कोष में राशि भेजने की आवश्यकता समझ से परे हैं|अब राशि चेक में है ऐसे में पहले यह पी एम् के राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करवाई जायेगी उसके पश्चात ही इसे उत्तराखंड के सी एम् के फण्ड में ट्रांसफर कराया जाएगा| इसीपूर्व इस मंत्रालय के एक अन्य विभाग सी आई एल ने ५० करोड़ रुपयों की राहत राशि सीधे मुख्य मंत्री राहत कोष में भेजी है| अब चेक को पहले पी एम् के फंड में जमा करवाया जाएगा उसके बाद ही इसे मुख्य मंत्री के राहत कोष में ट्रांसफर किया जाएगा| सरकारी कार्यों की रफ़्तार जग जाहिर हैं| एक राजनीतिक प्रश्न भी उठता है कि क्या कोयला मंत्रालय को सी एम् फंड पर भरोसा नही हैं इस निष्कर्ष पर पहुँचना अभी जल्द बाजी होगी क्योंकि उतर अभी प्रतीक्षित है| पी एम् राहत कोष से पहले हीएक हजार करोड़ रुपयों की राहत की घोषणा की जा चुकी है |

“आप” की दिल्ली में केंडीडेट संतोष कोली को एक कार ने गाजिआबाद में गंभीर रूप से घायल किया: ह्त्या की साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी[आप]की कर्मठ कार्यकर्ता [आर टी आई एक्टिविस्ट] संतोष कोली एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं| आप पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने इसके पीछे हत्या का षड्यंत्र बताया है| इससे पहले भी संतोष पर दो एटैक हो चुके हैं|
बताया गया है कि आप पार्टी कि कार्यकर्ता संतोष और कुलदीप एक मोटर बाईक पर मात्र ४० कि मी की रफ़्तार से उत्तर प्रदेश के गाजिआबाद में एक खाली सड़क पर जा रहे थे इसी बीच पीछे से आ रही एक त्रीव गति की कार ने टक्कर मार दी | और संतोष को गंभीर रूप से घायल करके गायब हो गई| यशोदा अस्पताल में संतोष जन्म, मृत्यु में झूल रही हैं|इससे पूर्व ब्रजलाल पर को भी उत्तर प्रदेश में कार से कुचल दिया गया था| संतोष सीमापुरी से “आप “:की केंडीडेट हैं

चिरंजीवी ने उत्तराखंड में नष्ट हो चुके पर्यटन की आधारभूत संरचना को खड़ा करने के लिए १०० करोड़ और दिए

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के . चिरंजीवी[K Chiranjeevi ] ने उत्तराखंड में नष्ट हो चुके पर्यटन की आधारभूत संरचना को [ Tourist Infrastructure ]पुनः खड़ा करने के उद्देश्य से १०० करोड़ के विशेष वित्तीय पॅकेज का ऐलान किया है|यह पूर्व में घोषित ९५ करोड़ के पॅकेज के अतिरिक्त है| विशेष रूप से चार धाम की यात्रा के रूट्स पर टूरिस्ट सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी|इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिरंजीवी ने एम् पी एल ऐ डी फंड्स से एक करोड़ रुपये दिए हैं|
उत्तराखंड के मुख्य मंत्री को हानि का आंकलन करने की सलाह दी गई है| जिसके पश्चात पॅकेज रिलीज किया जाएगा|

स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड में विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ तीन जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमें भेजी

स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा उत्‍तराखंड में विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ निम्न ताजा कदम उठाये गए हैं
[१]केंद्र की तीन जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमें उत्‍तराखंड में तैनात की गई हैं।
[२] इन टीमों ने 23.6.2013 को प्रधान सचि‍व (स्‍वास्‍थ्‍य) को रि‍पोर्ट कि‍या। आठ अति‍रि‍क्‍त टीमें तैयार रखी गई हैं जो अल्‍प सूचना पर तैनात की जा सकती हैं।
बताया गया है कि सभी प्रभावि‍त जि‍लों में एनआरएचएम[NRHM ]की समन्‍वि‍त रोग नि‍गरानी कार्यक्रम से जुड़ी जि‍ला इकाइयां स्‍वास्‍थ्‍य नि‍गरानी व्‍यवस्‍था चला रही हैं। [३] दावा किया गया है कि

डायरि‍या

के शुरूआती लक्ष्‍ण मि‍लने पर हरि‍द्वार (अलवलपुर), उत्‍तरकाशी (उड़वी) तथा रूद्रप्रयाग (चंद्रपुरी) में रोग पर प्रारंभि‍क अवस्‍था में ही काबू पा लि‍या गया है लेकिन प्रभावि‍त जि‍लों से जल जनि‍त+ खाना+ हवा+ प्रत्‍यक्ष रूप से होने बाली बीमारि‍यों की सूचना के विषय में की भी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की गई है।
· मंत्रालय से जारी दिशा निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय की तीन उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍यां देहरादून में राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य अधि‍कारि‍यों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य की स्‍थि‍ति‍की समीक्षा करेंगी।
· [अ] मच्‍छरों के काटने से होने वाली बीमारि‍यों से नि‍पटने के लि‍ए राष्‍ट्रीय मच्‍छर जनि‍त बीमारी नि‍यंत्रण कार्यक्रम के एक वि‍शेषज्ञ को राज्‍य सरकार को दि‍या गया है।
· [आ] राज्‍य सरकार ने 60 दवाओं और गैर औषधि‍सामग्रि‍यों की सप्‍लाई करने का अनुरोध कि‍या है। तीन ट्रक मेडि‍कल सप्‍लाई की जा चुकी है।
· [इ] राज्‍य के अनुरोध पर स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय 10,00,000 क्‍लोरि‍न की गोलि‍यां मंगा रहा है।
· [ई] इंडि‍यन रेड क्रास सोसायटी ने राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय से दो सदस्‍यों की टीम 19 जून से उत्‍तरकाशी में तैनात की है और एक अन्‍य टीम पि‍थौरागढ़ में तैनात है। मुख्‍यालय से एक उच्‍चस्‍तरीय टीम रेड क्रास की राज्‍य शाखा के साथ राहत कार्य का जायजा और तालमेल के लि‍ए राज्‍य में गई है।
· [उ] इंडियन रेड क्रास सोसायटी ने 7 ट्रक सामग्री भेजी है। इसमें टेंट, फैमि‍ली पैक, कि‍चेन सेट, कंबल तथा लालटेन आदि‍हैं।
· [ऊ] इंडि‍यन रेड क्रास सोसायटी के जरि‍ए शवों को लाने के लि‍ए 1100 बैग का प्रबंध कि‍या गया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परि‍वार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से 500 अति‍रि‍क्‍त बैग का प्रबंध कि‍या गया है।
·

उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के लिए जे. एम्. सिंधिया का पॉवर सेक्टर २५ करोड़ का यौगदान करेगा

पॉवर मिनिस्टर ज्योत्रिदितिया एम् सिंधिया[ Jyotriditya M Scindia ] ने पॉवर सेक्टर के पी एस यूं [ POWER sector PSUs ] को विपदाग्रस्त उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के लिए २५ करोड़ रुपयों की राशि मुहैय्या करवाने को कहा है| मंत्रालय +sii एम् डी और पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग[ PSUs ] के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ एक मीटिंग में यह ऐलान किया गया|श्री सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में आई त्रासदी से सड़के+स्कूल+ पुल+और अन्य संसाधन नष्ट हो गए हैं | प्रदेश और देश के विकास के लिए उन्हें पटरी पर लाना जरुरी है |इसीलिए पॉवर सेक्टर के ९ पी एस यूं [१] एन टी पी सी==१० करोड़ [२]पी जी सी आई एल==५ करोड़ [३]एन एच पी सी==१ करोड़ [४]टी एच डी सी == १ करोड़ [५]एस जे वी एन=१ करोड़ [६] पी ऍफ़ सी ===३ करोड़ [७]आर ई सी==२ करोड़ [८] डी वी सी== १ करोड़ [९]एन ई ई पी सी ओ== [१ करोड़ ] मिल कर २५ करोड़ रुपयं का यौगदान करेंगे| स्टेट गोवरंमेंट से सलाह करके प्रोजेट्स का सलेक्शन किया जाएगा|

,

भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे

 भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे

भाजपा ने उत्तराखंड विपदाग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६ लाख रुपये भेजे

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा ] ने उत्तराखंड के विपदा ग्रस्तों की सहायतार्थ नए अंदाज में १०५ टन सामग्री और ५६६६९९४ रुपये भेजे | लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों पर लगे पार्टी के झंडे उतरवा दिए और ट्रकों की कान्वई को झंडी दिखाने के बजाय हाथ जोड़ कर रवाना किया | भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बताया कि राहत राशि की यह पहली किश्त है और इसके अलावा चार ट्रक सामग्री और भेजी जानी हैइसके लिए ट्रकों कि व्यवस्था की जा रही है| उन्होंने बताया कि मात्र तीन दिनों में ही पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने १४ जिलों से यह राहत सामग्री एकत्रित है और अभी लगभग १० लाख रुपये और एकत्रित करके भेजे जाने हैं|
पार्टी राष्ट्राध्यक्ष राज नाथ सिंह ने एक दिशा निर्देश जारी किया है जिसके अनुसार राहत सामग्री को रवाना करते समय झंडी दिखने का समारोह नही किया जाये इससे मानवीय भावनाएं आहत होती है|एक तरह से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा द्वारा झंडी दिखा कर भेजी गई राहत सामग्री के जवाब में यह कदम उठाया है |इसके साथ ही श्री सिंह ने उत्तराखंड की राष्ट्रीय आपदा को राजनीती मुद्दा नही बनाये जाने की अपील भी की है|उन्होंने सोशल साईट पर ट्विट करके कहा है के अगर कोई उकसाता भी है तो भी राष्ट्रीय आपदा पर शांत रह कर राजनीती नही करनी चाहिए The BJP appeals to party workers not to politicise uttraakhand tragedy. Even if you are instigated by others stay calm and composed.